टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट-सई की दूरियां मिट रही है. तो दूसरी तरफ पाखी को जलन हो रही है.
ऐसे में पाखी, भवानी के कान भरने में लगी है. शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी किसी भी हाल में विराट और सई को अलग करना चाहती है. लेकिन शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. भवानी सई की क्लास लगाएगी. वह कहेगी कि सई को जल्द से जल्द विराट के बच्चे की मां बनना होगा.
ये भी पढ़ें- आदित्य से सारे रिश्ते खत्म करेगी इमली, छोड़ देगी त्रिपाठी हाउस!
View this post on Instagram
ये बात सुनकर सई हैरान हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई भवानी की ये इच्छ पूरी कर पाएगी. क्या सई विराट के बच्चे की मां बनेगी? तो वहीं दूसरी तरफ पाखी सई से पहले मां बनने की प्लानिंग करेगी ताकि वो भवानी की फेवरेट बहू बन जाए.
ये भी पढ़ें- अनुपमा के घर में खुशियों ने दी दस्तक तो पारितोष कहेगा अपनी मां को अय्याश
View this post on Instagram
शो में आपने देखा कि विराट और सई निनाद और अश्विनी के सालगिरह पर शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं. उन्होंने निनाद और अश्विनी के लिए एक कैंडिल लाइट डिनर का भी इंतजाम किया है. ये सब देखकर निनाद और अश्विनी इमोशनल हो जाते हैं. तो दूसरी तरफ पाखी भवानी को सई के खिलाफ भड़काती है.