इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘हरामी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, पढ़ें खबर

इन दिनों अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) 21 अक्टूबर को ‘‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’ में प्रीमियर होने को लेकर काफी उत्साहित है. तो वहीं उनकी इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया.

 

View this post on Instagram

 

My thousand yard sexy stare or could just be me creepily peeping into my neighbours house 🤓 p.s that cup had nothing in it.

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

ये भी पढ़ें- टेरेंस लुईस ने नोरा फतेही के साथ की ऐसी हरकत, इंस्टाग्राम पर सामने आई असलीयत

यह फिल्म मुंबई के अनाथ बच्चों पर बनी है, जिन्हें केवल एक नंबर के नाम से अनाथालय में जाना जाता है और वह रोजाना जेबकतरी करके अपना जीवन चलाते हैं. फिल्म में इन जेबकतरे बच्चों के सरगना बने हैं सागर (इमरान हाशमी), जो हमेशा इंग्लिश में बात करते हैं. फिल्म की कहानी तब मोड़ लेती है, जब इन जेबकतरों में से एक लड़का पचपन (रिजवान शेख ) एक मध्यम वर्गीय परिवार के इंसान का पैसा चुरा लेता है. अपने पैसे चोरी हो जाने के सदमें में वह इंसान ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देता है. इसके बाद पचपन उस आदमी के घर जाता है, जहां उसे उस आदमी की लड़की उमा (धनश्री पाटिल) से प्यार हो जाता है. इसके बाद वह लड़का उस परिवार की मदद करने की ठान लेता है, उसके इस मकसद के आड़े उसकी गैंग के लोग ही आ जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

#Harami first look

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

फिल्म ‘‘हरामी’’ (Harami )के ट्रेलर से आभास होता है कि फिल्म ‘‘स्लमडॉग मिलियनेयर’’ (Slumdog Millionaire) की ही तर्ज पर फिल्म ‘‘हरामी’’ में भी कठोर वातावरण को यथार्थवादी व किरकिरे तरीके से प्रस्तुत किया गया है. ट्रेलर से यह भी पता चलता है कि कठोर होते हुए भी सागर यानी कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अंदर अभी भी सहानुभूति का भाव बाकी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने जा रही हैं साउथ फिल्मों की ये हॉट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

#harami trailer out now !! @mad_n_shy #haramitrailer

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

‘‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’ में फिल्म ‘‘हरामी’’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ दर्शकों के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. इन पुरस्कारों को क्रमषः ‘न्यू क्यूरेंट्स अवार्ड’, ‘किम जीसोक अवार्ड‘ और ‘केएनएन ऑडियंस अवार्ड’ के नाम से जाना जाता है, जो प्रतिष्ठित समारोह में मुख्य प्रतियोगिता के लिए चुनी गई फिल्मों के लिए दिए जाने वाले सबसे अच्छे पुरस्कार हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मुंबई सबको अपना लेती है’ – साधना सिंह

श्याम मदीराजू लिखित और निर्देशित फिल्म ‘‘हरामी’’ (Harami) अंतर्राष्ट्रीय पटल पर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की वापसी है. इससे पहले वह 2014 के ऑस्कर विजेता निर्देशक डेनिस स्टैनोविच के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘‘टाइगर्स’’ में अभिनय कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके हैं.

अमरीकन कंपनी ‘‘जर्म कलेक्टिव’’ के साथ ही इसका सह निर्माण इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की कंपनी ‘इमरान हाशमी फिल्मस’’ ने भी किया है. ब्रेंट मैडॉक और प्रवेश सिंह राजपूत, पॉल फिग, सनी खन्ना और नवीन शेट्टी कार्यकारी निर्माता हैं. फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा रिजवान शेख, धनश्री पाटिल, हर्ष राजेंद्र राणे, आशुतोश गायकवाड़, मछिन्द्र गाडकर, सार्थक दुसाने, मनीश मिश्रा, यश कांबले, आदित्य भगत दीक्षा निशा और आदिल खान जैसे कलाकारों के अहम किरदार हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई वजह

शूटिंग शुरू होने से पहले ही रुक गई जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की ये फिल्म, जानें क्या रही वजह

निर्माता व निर्देशक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने ऐलान किया था कि वह 15 जुलाई से हैदराबाद स्थित रामोजी राव स्टूडियो में अपनी फिल्म “मुंबई सागा” (Mumbai Saga) की शूटिंग शुरू कर देंगे. इस शूटिंग में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और जॉन अब्राहम (John Abraham) जैसे कलाकारों के साथ 30 क्रू मेंबर्स जाने वाले थे. लेकिन अचानक राष्ट्रीय स्तर पर और आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस (Corona Virus) की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा ने सोशल मीडिया पर किया बेबी बंप शेयर, Photo हुई वायरल

सूत्र बताते हैं कि बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वयं जॉन अब्राहम ने ऐसा करने से मना कर दिया जो कि इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं. इसी बात को कबूल करते हुए संजय गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने शूटिंग शुरू करने के लिए सारी तैयारियां कर ली थी. लेकिन अचानक एक दिन में तीस हजार के करीब कोरोना संक्रमित की संख्या जाहिर होते ही हमने पुनः विचार किया और हैदराबाद जाकर शूटिंग करने के इरादे बदल दिए.

अब संजय गुप्ता अपनी फिल्म “मुंबई सागा ” की शूटिंग मुंबई में ही 15 अगस्त से करने की योजना बना रहे हैं. इस संबंध में फिल्म के निर्माता व निर्देशक संजय गुप्ता ने खंडाला में अपने फार्म हाउस से इंटरव्यू देते हुए कहा- “हमारे लिए कलाकारों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. हम किसी भी इंसान की जिंदगी के साथ रिस्क नहीं ले सकते. इसलिए अब हमने तय किया है कि हैदराबाद की बजाए मुंबई में ही 15 अगस्त से “मुंबई सागा” की शूटिंग शुरू की जाए, जिसमें जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी भी हिस्सा लेंगे. लेकिन यह तारीख भी बदल सकती है. हम मुंबई के एस्सेल स्टूडियो, फिल्म सिटी स्टूडियो अथवा महबूब स्टूडियो में शूटिंग की इजाजत के लिए कोशिश करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- जल्द ऑन एयर होने जा रहा है इंडियन आइडल 12, क्या नेहा और आदित्य की फिर से होगी लव स्टोरी शुरू?

हमें 14 दिन स्टूडियो के अंदर यानी कि इन डोर शूटिंग करनी है और 10 दिन स्टूडियो के बाहर शूटिंग करनी है. अब हम महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप फिल्म सिटी स्टूडियो के संचालक के पास  शूटिंग की इजाजत के लिए आवेदन करने वाले हैं. वहां से हमें जैसे ही इजाज़त मिलेगी वैसे ही तारीख तय कर हम शूटिंग शुरू कर देंगे. हमने हमने अपनी तरफ से अपने प्रोडक्शन की सारी तैयारियां और योजना बना रखी है. लेकिन शूटिंग शुरू होने की असली तारीख इजाज़त मिलने के बाद ही तय होगी.”

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की बहन शाहीन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी तो लिया ये बड़ा फैसला

 

View this post on Instagram

 

Flight for #Chehrein last schedule : Delhi , Poland . I need a gas mask for one and a thick north face jacket for the other .

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें