इन दिनों अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) 21 अक्टूबर को ‘‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’ में प्रीमियर होने को लेकर काफी उत्साहित है. तो वहीं उनकी इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें- टेरेंस लुईस ने नोरा फतेही के साथ की ऐसी हरकत, इंस्टाग्राम पर सामने आई असलीयत
यह फिल्म मुंबई के अनाथ बच्चों पर बनी है, जिन्हें केवल एक नंबर के नाम से अनाथालय में जाना जाता है और वह रोजाना जेबकतरी करके अपना जीवन चलाते हैं. फिल्म में इन जेबकतरे बच्चों के सरगना बने हैं सागर (इमरान हाशमी), जो हमेशा इंग्लिश में बात करते हैं. फिल्म की कहानी तब मोड़ लेती है, जब इन जेबकतरों में से एक लड़का पचपन (रिजवान शेख ) एक मध्यम वर्गीय परिवार के इंसान का पैसा चुरा लेता है. अपने पैसे चोरी हो जाने के सदमें में वह इंसान ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देता है. इसके बाद पचपन उस आदमी के घर जाता है, जहां उसे उस आदमी की लड़की उमा (धनश्री पाटिल) से प्यार हो जाता है. इसके बाद वह लड़का उस परिवार की मदद करने की ठान लेता है, उसके इस मकसद के आड़े उसकी गैंग के लोग ही आ जाते हैं.
फिल्म ‘‘हरामी’’ (Harami )के ट्रेलर से आभास होता है कि फिल्म ‘‘स्लमडॉग मिलियनेयर’’ (Slumdog Millionaire) की ही तर्ज पर फिल्म ‘‘हरामी’’ में भी कठोर वातावरण को यथार्थवादी व किरकिरे तरीके से प्रस्तुत किया गया है. ट्रेलर से यह भी पता चलता है कि कठोर होते हुए भी सागर यानी कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अंदर अभी भी सहानुभूति का भाव बाकी है.
‘‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’ में फिल्म ‘‘हरामी’’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ दर्शकों के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. इन पुरस्कारों को क्रमषः ‘न्यू क्यूरेंट्स अवार्ड’, ‘किम जीसोक अवार्ड‘ और ‘केएनएन ऑडियंस अवार्ड’ के नाम से जाना जाता है, जो प्रतिष्ठित समारोह में मुख्य प्रतियोगिता के लिए चुनी गई फिल्मों के लिए दिए जाने वाले सबसे अच्छे पुरस्कार हैं.
ये भी पढ़ें- ‘मुंबई सबको अपना लेती है’ – साधना सिंह
श्याम मदीराजू लिखित और निर्देशित फिल्म ‘‘हरामी’’ (Harami) अंतर्राष्ट्रीय पटल पर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की वापसी है. इससे पहले वह 2014 के ऑस्कर विजेता निर्देशक डेनिस स्टैनोविच के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘‘टाइगर्स’’ में अभिनय कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके हैं.
अमरीकन कंपनी ‘‘जर्म कलेक्टिव’’ के साथ ही इसका सह निर्माण इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की कंपनी ‘इमरान हाशमी फिल्मस’’ ने भी किया है. ब्रेंट मैडॉक और प्रवेश सिंह राजपूत, पॉल फिग, सनी खन्ना और नवीन शेट्टी कार्यकारी निर्माता हैं. फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा रिजवान शेख, धनश्री पाटिल, हर्ष राजेंद्र राणे, आशुतोश गायकवाड़, मछिन्द्र गाडकर, सार्थक दुसाने, मनीश मिश्रा, यश कांबले, आदित्य भगत दीक्षा निशा और आदिल खान जैसे कलाकारों के अहम किरदार हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई वजह