इन दिनों अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) 21 अक्टूबर को ‘‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’ में प्रीमियर होने को लेकर काफी उत्साहित है. तो वहीं उनकी इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें- टेरेंस लुईस ने नोरा फतेही के साथ की ऐसी हरकत, इंस्टाग्राम पर सामने आई असलीयत
यह फिल्म मुंबई के अनाथ बच्चों पर बनी है, जिन्हें केवल एक नंबर के नाम से अनाथालय में जाना जाता है और वह रोजाना जेबकतरी करके अपना जीवन चलाते हैं. फिल्म में इन जेबकतरे बच्चों के सरगना बने हैं सागर (इमरान हाशमी), जो हमेशा इंग्लिश में बात करते हैं. फिल्म की कहानी तब मोड़ लेती है, जब इन जेबकतरों में से एक लड़का पचपन (रिजवान शेख ) एक मध्यम वर्गीय परिवार के इंसान का पैसा चुरा लेता है. अपने पैसे चोरी हो जाने के सदमें में वह इंसान ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देता है. इसके बाद पचपन उस आदमी के घर जाता है, जहां उसे उस आदमी की लड़की उमा (धनश्री पाटिल) से प्यार हो जाता है. इसके बाद वह लड़का उस परिवार की मदद करने की ठान लेता है, उसके इस मकसद के आड़े उसकी गैंग के लोग ही आ जाते हैं.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल