भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सभी एक्टर्स पर भारी हैं एक्टर अवधेश मिश्र, पढ़ें खबर

बीता दो दशक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए स्वर्णिम साबित हुआ है. इन 20 सालों में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन एक्टर्स नें इंट्री की है और सफलता का परचम लहराया है. अगर देखा जाए तो आज के दौर में भोजपुरी एक्टर्स भोजपुरी बेल्ट के साथ-साथ दूसरी जगहों पर भी काफी पॉपुलर हो रहें हैं. इनकी फैन फोलोविंग का ही कमाल है की आज भोजपुरी एक्टर्स बिग बॉस (Bigg Boss), द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा बन रहें हैं.

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया खेसारीलाल यादव का ये गाना, देखें Video

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को यह सफलता किसी एक एक्टर या ऐक्ट्रेस की बदौलत नसीब नहीं हुई है. इसमें डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, कोरियोग्राफर, सहित कैमरा और तकनीकी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अगर देखा जाए तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh), दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’), यश कुमार (Yash Kumar), अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu), प्रदीप पाण्डेय (Pradeep Pandey), शुभम तिवारी (Shubham Tiwari), सहित दर्जनों नाम हैं जिनकी फैन्स की संख्या लाखों में हैं. वहीं अगर ऐक्ट्रेस की बात की जाए तो रानी चटर्जी (Rani Chatterjee), मोनालिसा (Monalisa), आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), शुभी शर्मा (Shubhi Sharma), अंजना सिंह (Anjana Singh), रिंकू घोष (Rinku Ghosh), पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde), पूनम दूबे (Poonam Dubey), यामिनी सिंह (Yamini Singh), कनक यादव (Kanak Yadav), गुंजन पन्त (Ganjan Pant), सहित दर्जनों नाम हैं जो इस समय टॉप पर हैं.

 

View this post on Instagram

 

#awdheshmishraofficial #goodmorningfriends #loveuall❤️❤️❤️😘😘😘

A post shared by Awdhesh Mishra (@awdheshmishraofficial) on

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाई भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, हॉट फोटोज से फैंस का लूटा दिल

अगर हम भोजपुरी में निगेटिव रोल में सबसे पॉपुलर एक्टर्स की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर अवधेश मिश्रा का नाम आता है. इसके अलावा देव सिंह, संजय पाण्डेय,सुशील सिंह, अनूप अरोरा मनोज सिंह टाइगर, विनोद मिश्र, सी पी भट्ट, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, जैसे तमाम नाम है जो बड़े एक्टर्स की तरह ही पसंद किये जाते रहें हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों जो नाम सबसे ऊपर हैं वह है निगेटिव रोल से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अवधेश मिश्र का. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जो सभी रोल में फिट बैठतें हैं. आज के दौर में अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में  बदलाव की एक नई कहानी लिख रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

#awdheshmishraofficial #goodevening❤️😘 #loveuall❤️❤️❤️😘😘😘

A post shared by Awdhesh Mishra (@awdheshmishraofficial) on

अवधेश मिश्र नें जब भोजपुरी फिल्मों में नेगेटिव रोल से अपने कैरियर की शुरुआत की थी तो वह अपने रोल में ऐसे ढल जाते थे की भोजपुरी बेल्ट की महिला दर्शक इनके नेगेटिव रोल को लेकर गालियाँ देती थी. ऐसे में उन्होंने खुद को एक ही रोल से निकलनें की शानदार कोशिस किया और बीते वर्षों में उन्होंने कई ऐसे रोल किये जिसके जरिये वह दर्शकों के दिलों में ऐसा जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. जो शायद आज तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के किसी एक्टर्स और ऐक्ट्रेस को नसीब नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- ट्रेलर रिलीज के बाद विवादों से घिरी भोजपुरी फिल्म “पांचाल”, देखें Video

बीते सालों में उनके दवारा किये सीरियस रोल नें भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की एक नई कहानी लिखी है अगर देखा जाए निगेटिव रोल में उनके द्वारा फिल्म “ज्वालामंडी एक प्रेम कहानी” में किये गए ज्वालाबाई नाम के किन्नर के खतरनाक लुक नें खूब वाहवाही बटोरी थी. वहीं वह मै सेहरा बांध के आउंगा, डमरू, राजतिलक, मेरी जंग मेरा फैसला, पत्थर के सनम,बार्डर, आवारा बलम जैसी दर्जनों सफल फिल्मों में अपने रोल से भोजपुरी बेल्ट में छा गए. भोजपुरी सिनेमा के सफल फिल्मों में गिने  जाने वाले  ‘विवाह’ से वह लोगों के दिलों में उतर गए थे. पूरी तरह से इस पारिवारिक फिल्म में उन्होंने अपने रोल को पूरी तरह से जीवंत कर दिया था .

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कराया 18 किलो के लहंगे में फोटोशूट, Photos देख फैंस के उड़े होश

अगर हम उनके हाल में बन कर तैयार फिल्मों की बात करें तो अनलॉक के दौरान उनकी दो फिल्मों के ट्रेलर रिलीज के बाद भोजपुरी गलियारे में यह चर्चा होने लगी है की भोजपुरी सिनेमा में दूर-दूर तक कोई उनका पीछा करने वाला नहीं हैं. यह दोनों फ़िल्में पराग पाटिल के निर्देशन में बनाई गई हैं.  17 जुलाई को दोस्ताना (Dostana) का ऑफिशियल ट्रेलर एंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी (Enterr10 Music Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर  रिलीज किया गया था. इस फिल्म में वह एक बूढ़े बाप के रोल में ट्रेलर में छा गए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में में एक्टर प्रदीप पाण्डेय चिंटू (Pradeep Pandey “Chintu”) को उतनी सराहना नहीं मिली है जितनी अवधेश मिश्र को मिली है.

अब एक बार फिर 15 अगस्त को रिलीज किये गए “सइयां हमार कलाकार बा”( Saiyan Hamar Kalakar Baa) के ट्रेलर को लौंच किया गया है. इस फिल्म के पूरे ट्रेलर में अवधेश मिश्र (Awadhesh Mishra) ही छाये हुए हैं जब की फिल्म में उनके साथ अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) भी मुख्य भूमिका मे हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक शहनाई वादक की भूमिका निभाई है. इन दिनों वह जितना फिल्मों में हिट होते जा रहें हैं वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग भी दिनों दिन बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इस नए भोजपुरी गाने ने 3 दिन में किए 5 मिलियन व्यूज पार, देखें Video

प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्म Dostana का ट्रेलर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी हीरो मानें जानें वाले प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘दोस्ताना’ (Dostana) का ट्रेलर एंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी (Enterr10 Music Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लौंच कर दिया गया है जो रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है और महज तीन दिनों में ही 1 मिलियन व्यूज तक पहुंच गया है. अभी पिछले हफ्ते इस फिल्म का फर्स्ट लुक लौंच किया गया था जिसमें इसके पोस्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों खेसारीलाल यादव ने मुंबई पहुंच कर मांगी प्रशंसकों से माफी, देखें Video

इस फिल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) को बाप बेटे के रिश्तों की खूबसूरत कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है जिसमें अवधेश मिश्रा एक डाकिये के रोल में नजर आ रहें हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा की कमाल की ऐक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) एक डाक्टर के रूप में नजर आ रही हैं. बाप बेटे के रिश्तों पर बनी इस फिल्म में निर्देशक पराग पाटिल (Parag Patil) ने जान फूंक दी है. फिल्म के ट्रेलर को ही देख कर दर्शकों के आंखों में आंसू आ जाता है.

ट्रेलर को देख कर भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा है “कमाल का ट्रेलर है, दर्शकों को तौलिया लेकर इस फिल्म को देखना पड़ेगा. आज जब इस हाई फाई जनरेशन के दौर में जहां एक बाप और बेटे में कॉम्युनिकेशन गैप बढ़ रहा है वहीं निश्चित इस फिल्म को देखने के बाद बाप और बेटे की बीच की दूरियां खत्म हो जाएंगी. उन दोनों में दोस्ताना हो जाएगा ऐसा मुझे विश्वास हैं.”

ये भी पढ़ें- क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी ने किए कई अहम खुलासे

एक दर्शक नें लिखा है अभी तक हम मां के रिश्तों पर बहुत सारी फिल्में देख चुके है पर अभी तक बाप बेटे की दोस्ती पर शायद एक भी फिल्म मैंने नही देखी है अगर देखी भी होगी तो मुझे याद नही है, मदर इंडिया बनी पर फादर इंडिया नहीं बनी, दोस्ताना के रूप में इस फिल्म का ट्रेलर देखा मज़ा आ गया.”

एक दर्शक नें लिखा है की “अवधेश मिश्रा भैया का और चिंटू बाबू का अभिनय वाह… वो अपने चरित्र को बखूबी निभाकर एक बार फिर से एक्शन सुपर स्टार साबित करेंगे. भोजपुरी फिल्मों के ताकत बनकर उभरेंगे. गज़ब की जोड़ी है चिंटू और अवधेश भैया की. कमाल की स्टोरी राकेश त्रिपाठी और डायरेक्शन के बारे में तो जितनी तारीफ करूँ पराग पाटिल जी का वो कम है. एक नॉन भोजपुरिया आदमी जो मराठी कल्चर से बिलांग करता हो और वो भोजपुरी कल्चर के बारे भाषा के बारे में भोजपुरी बोलता हो और उसके ऊपर से दर्जनों अच्छी फिल्मो जा निर्देशन करता हो और संघर्ष जैसी आफ बिट विषय पर फिल्में बनाकर इतिहास रच देना कंही न कही ये पराग पाटिल जी अपनी ज़बरदस्त मेहनत है.

इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शकों के मिल रहे रिस्पांस को लेकर यह अंदाज लगाया जा रहा है की यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में आई सबसे हिट फिल्म साबित होगी. इस फिल्म के निर्माता भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने फ़िल्म मेकर प्रदीप सिंह (Pradeep Singh)और प्रतीक सिंह (Prateek Singh) हैं जब की निर्देशक पराग पाटिल (Parag Patil) और लेखक राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) हैं. संगीत ओम झा (Om Jha) तो गीत राज कुमार आर पाण्डेय (Raj Kumar R. Pandey), अजित मंडल (Ajeet Mandal), सुमित सिंह चंद्रवंशी (Sumit Singh Chandravanshi), श्याम देहाती (Shyam Dehati) का है. छायांकन (DOP) साहिल जे अंसारी (Sahil J Ansari) नें किया है. जबकि संकलन संतोष हरावडे और एक्शन दिलीप यादव का है.

ये भी पढ़ें- सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

यह फिल्म यशी फिल्म्स अभय सिन्हा एवं चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रस्तुत तथा वर्ल्ड वाईद फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. फिल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पाण्डेय चिंटू, अवधेश मिश्रा, काजल राघवानी, रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta), प्रीति सिंह (Priti Singh),  संजय पाण्डेय (Sanjay Pandey), देव सिंह (Dev Singh), बालेश्वर सिंह (Baleshwar Singh), संजीव मिश्रा ( Sanjeev Mishra), अरुण सिंह (Arun Singh), रोहित सिंह ‘मटरू’( Rohit Singh Matru), सुबोध शेठ( Subodh Seth), यादवेंद्र यादव ( Yadvendra Yadav) है.

Bhojpuri स्टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘दोस्ताना’ का रिलीज हुआ फर्स्ट लुक, देखें Photo

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Film Industry) इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. यही वजह है की भोजपुरी फिल्मों की स्क्रिप्ट और फिल्मांकन में ख़ासा बदलाव देखनें को मिल रहा है. अनलॉक-2 के दौरान मिली छूट को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री में फिर से उम्मीदें जगने लगी हैं जिसके चलते पूरी तरह बन कर तैयार फिल्मों के रिलीजिंग की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के चॉकलेटी हीरो माने जाने वाले प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) की आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना’ (Dostana) का फर्स्ट लुक जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की इस जोड़ी पर जान छिड़कते थे फैंस, दोनों को पति-पत्नी मानने लगे थे लोग

आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना’ (Dostana) के फर्स्ट लुक में प्रदीप पांडे चिंटू ( Pradeep Pandey Chintu) भोजपुरी फिल्मों के गॉड फादर माने जाने वाले अभिनेता अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) को अपनी पीठ पर बैठाये हुए है. जो भोजपुरी बेल्ट के लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. पारिवारिक एवं समाजिक परिवेश की कहानी पर बनी इस फिल्म के पोस्टर की सराहना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स नें भी की है.

 

View this post on Instagram

 

#awdheshmishraofficial #goodmorningfriends #loveuall❤️❤️❤️😘😘😘

A post shared by Awdhesh Mishra (@awdheshmishraofficial) on

Bhojpuri Film Industry के जानें माने एक्टर संतोष श्रीवास्तव (Santosh Srivastav) ने अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है दोस्तों बिना शेयर किए नही रहा गयाकमाल का पोस्टर है जिसमें एक बेटे द्वारा अपने पिता को अपने कंधे पर रखकर ले जाया जा रहा है.. जब बेटा बड़ा हो जाता है तो पिता की सारी जिम्मेदारियां उस बेटे के कंधे पर होती है. लेखक भाई राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने बहुत अच्छी फिल्म लिखी हैऔर निर्देशक पराग पाटिल को सचमुच ऐसे कॉन्सेप्ट पर फिल्में बनाने में महारत हासिल है.
जब वर्सेटाइल और मल्टी टैलेंटेड एक्टर अवधेश मिश्रा जी हों तो वाकई चरित्र में अपने आप ही जान पड़ जाती है लगता है कि ये चरित्र उन्ही के लिए ही लिखा गया है. चिंटू…. चिंटू के बारे में क्या लिखूं.. विरासत में अभिनय मिला है कमाल की टाइमिंग है चिंटू की.. मैंने इनकी फिल्में देखी है फिल्मो का भविष्य है सुपर स्टार चिंटू ..ऐसी फिल्में बननी चाहिए जरूर बननी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुसाइड को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नया खुलासा, हैरान हो जाएंगे फैंस

 

View this post on Instagram

 

#awdheshmishraofficial #goodmorningfriends #loveuall❤️❤️❤️😘😘😘

A post shared by Awdhesh Mishra (@awdheshmishraofficial) on

इस फिल्म के निर्माता भोजपुरी फिल्मों के जाने माने फिल्म मेकर प्रदीप सिंह हैं जब की निर्देशक पराग पाटिल और लेखक राकेश त्रिपाठी हैं. संगीत ओम झा का तो गीत राज कुमार आर पाण्डेय, अजित मंडल, सुमित सिंह चंद्रवंशी, श्याम देहाती, का है. छायांकन (DOP) साहिल जे अंसारी नें किया है. जबकि संकलन संतोष हरावडे और एक्शन दिलीप यादव का है.

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू के इन नए भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें Video

यह फिल्म यशी फिल्म्स अभय सिन्हा एवं चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रस्तुत तथा वर्ल्ड वाईद फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पाण्डेय चिंटू, अवधेश मिश्रा, काजल राघवानी, रक्षा गुप्ता, प्रीति सिंह,  संजय पाण्डेय, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, संजीव मिश्रा, अरुण सिंह, रोहित सिंह मटरू, सुबोध शेठ, यादवेंद्र यादव  है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें