बीता दो दशक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए स्वर्णिम साबित हुआ है. इन 20 सालों में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन एक्टर्स नें इंट्री की है और सफलता का परचम लहराया है. अगर देखा जाए तो आज के दौर में भोजपुरी एक्टर्स भोजपुरी बेल्ट के साथ-साथ दूसरी जगहों पर भी काफी पॉपुलर हो रहें हैं. इनकी फैन फोलोविंग का ही कमाल है की आज भोजपुरी एक्टर्स बिग बॉस (Bigg Boss), द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा बन रहें हैं.
ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया खेसारीलाल यादव का ये गाना, देखें Video
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को यह सफलता किसी एक एक्टर या ऐक्ट्रेस की बदौलत नसीब नहीं हुई है. इसमें डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, कोरियोग्राफर, सहित कैमरा और तकनीकी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अगर देखा जाए तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh), दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’), यश कुमार (Yash Kumar), अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu), प्रदीप पाण्डेय (Pradeep Pandey), शुभम तिवारी (Shubham Tiwari), सहित दर्जनों नाम हैं जिनकी फैन्स की संख्या लाखों में हैं. वहीं अगर ऐक्ट्रेस की बात की जाए तो रानी चटर्जी (Rani Chatterjee), मोनालिसा (Monalisa), आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), शुभी शर्मा (Shubhi Sharma), अंजना सिंह (Anjana Singh), रिंकू घोष (Rinku Ghosh), पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde), पूनम दूबे (Poonam Dubey), यामिनी सिंह (Yamini Singh), कनक यादव (Kanak Yadav), गुंजन पन्त (Ganjan Pant), सहित दर्जनों नाम हैं जो इस समय टॉप पर हैं.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाई भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, हॉट फोटोज से फैंस का लूटा दिल
अगर हम भोजपुरी में निगेटिव रोल में सबसे पॉपुलर एक्टर्स की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर अवधेश मिश्रा का नाम आता है. इसके अलावा देव सिंह, संजय पाण्डेय,सुशील सिंह, अनूप अरोरा मनोज सिंह टाइगर, विनोद मिश्र, सी पी भट्ट, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, जैसे तमाम नाम है जो बड़े एक्टर्स की तरह ही पसंद किये जाते रहें हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों जो नाम सबसे ऊपर हैं वह है निगेटिव रोल से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अवधेश मिश्र का. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जो सभी रोल में फिट बैठतें हैं. आज के दौर में अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव की एक नई कहानी लिख रहें हैं.
अवधेश मिश्र नें जब भोजपुरी फिल्मों में नेगेटिव रोल से अपने कैरियर की शुरुआत की थी तो वह अपने रोल में ऐसे ढल जाते थे की भोजपुरी बेल्ट की महिला दर्शक इनके नेगेटिव रोल को लेकर गालियाँ देती थी. ऐसे में उन्होंने खुद को एक ही रोल से निकलनें की शानदार कोशिस किया और बीते वर्षों में उन्होंने कई ऐसे रोल किये जिसके जरिये वह दर्शकों के दिलों में ऐसा जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. जो शायद आज तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के किसी एक्टर्स और ऐक्ट्रेस को नसीब नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- ट्रेलर रिलीज के बाद विवादों से घिरी भोजपुरी फिल्म “पांचाल”, देखें Video
बीते सालों में उनके दवारा किये सीरियस रोल नें भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की एक नई कहानी लिखी है अगर देखा जाए निगेटिव रोल में उनके द्वारा फिल्म “ज्वालामंडी एक प्रेम कहानी” में किये गए ज्वालाबाई नाम के किन्नर के खतरनाक लुक नें खूब वाहवाही बटोरी थी. वहीं वह मै सेहरा बांध के आउंगा, डमरू, राजतिलक, मेरी जंग मेरा फैसला, पत्थर के सनम,बार्डर, आवारा बलम जैसी दर्जनों सफल फिल्मों में अपने रोल से भोजपुरी बेल्ट में छा गए. भोजपुरी सिनेमा के सफल फिल्मों में गिने जाने वाले ‘विवाह’ से वह लोगों के दिलों में उतर गए थे. पूरी तरह से इस पारिवारिक फिल्म में उन्होंने अपने रोल को पूरी तरह से जीवंत कर दिया था .
अगर हम उनके हाल में बन कर तैयार फिल्मों की बात करें तो अनलॉक के दौरान उनकी दो फिल्मों के ट्रेलर रिलीज के बाद भोजपुरी गलियारे में यह चर्चा होने लगी है की भोजपुरी सिनेमा में दूर-दूर तक कोई उनका पीछा करने वाला नहीं हैं. यह दोनों फ़िल्में पराग पाटिल के निर्देशन में बनाई गई हैं. 17 जुलाई को दोस्ताना (Dostana) का ऑफिशियल ट्रेलर एंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी (Enterr10 Music Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में वह एक बूढ़े बाप के रोल में ट्रेलर में छा गए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में में एक्टर प्रदीप पाण्डेय चिंटू (Pradeep Pandey “Chintu”) को उतनी सराहना नहीं मिली है जितनी अवधेश मिश्र को मिली है.
अब एक बार फिर 15 अगस्त को रिलीज किये गए “सइयां हमार कलाकार बा”( Saiyan Hamar Kalakar Baa) के ट्रेलर को लौंच किया गया है. इस फिल्म के पूरे ट्रेलर में अवधेश मिश्र (Awadhesh Mishra) ही छाये हुए हैं जब की फिल्म में उनके साथ अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) भी मुख्य भूमिका मे हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक शहनाई वादक की भूमिका निभाई है. इन दिनों वह जितना फिल्मों में हिट होते जा रहें हैं वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग भी दिनों दिन बढ़ रही है.