भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Film Industry) इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. यही वजह है की भोजपुरी फिल्मों की स्क्रिप्ट और फिल्मांकन में ख़ासा बदलाव देखनें को मिल रहा है. अनलॉक-2 के दौरान मिली छूट को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री में फिर से उम्मीदें जगने लगी हैं जिसके चलते पूरी तरह बन कर तैयार फिल्मों के रिलीजिंग की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के चॉकलेटी हीरो माने जाने वाले प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) की आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना’ (Dostana) का फर्स्ट लुक जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की इस जोड़ी पर जान छिड़कते थे फैंस, दोनों को पति-पत्नी मानने लगे थे लोग

आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना’ (Dostana) के फर्स्ट लुक में प्रदीप पांडे चिंटू ( Pradeep Pandey Chintu) भोजपुरी फिल्मों के गॉड फादर माने जाने वाले अभिनेता अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) को अपनी पीठ पर बैठाये हुए है. जो भोजपुरी बेल्ट के लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. पारिवारिक एवं समाजिक परिवेश की कहानी पर बनी इस फिल्म के पोस्टर की सराहना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स नें भी की है.

 

View this post on Instagram

 

#awdheshmishraofficial #goodmorningfriends #loveuall❤️❤️❤️😘😘😘

A post shared by Awdhesh Mishra (@awdheshmishraofficial) on

Bhojpuri Film Industry के जानें माने एक्टर संतोष श्रीवास्तव (Santosh Srivastav) ने अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है दोस्तों बिना शेयर किए नही रहा गयाकमाल का पोस्टर है जिसमें एक बेटे द्वारा अपने पिता को अपने कंधे पर रखकर ले जाया जा रहा है.. जब बेटा बड़ा हो जाता है तो पिता की सारी जिम्मेदारियां उस बेटे के कंधे पर होती है. लेखक भाई राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने बहुत अच्छी फिल्म लिखी हैऔर निर्देशक पराग पाटिल को सचमुच ऐसे कॉन्सेप्ट पर फिल्में बनाने में महारत हासिल है.
जब वर्सेटाइल और मल्टी टैलेंटेड एक्टर अवधेश मिश्रा जी हों तो वाकई चरित्र में अपने आप ही जान पड़ जाती है लगता है कि ये चरित्र उन्ही के लिए ही लिखा गया है. चिंटू.... चिंटू के बारे में क्या लिखूं.. विरासत में अभिनय मिला है कमाल की टाइमिंग है चिंटू की.. मैंने इनकी फिल्में देखी है फिल्मो का भविष्य है सुपर स्टार चिंटू ..ऐसी फिल्में बननी चाहिए जरूर बननी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...