हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी हीरो मानें जानें वाले प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘दोस्ताना’ (Dostana) का ट्रेलर एंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी (Enterr10 Music Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लौंच कर दिया गया है जो रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है और महज तीन दिनों में ही 1 मिलियन व्यूज तक पहुंच गया है. अभी पिछले हफ्ते इस फिल्म का फर्स्ट लुक लौंच किया गया था जिसमें इसके पोस्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों खेसारीलाल यादव ने मुंबई पहुंच कर मांगी प्रशंसकों से माफी, देखें Video
इस फिल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) को बाप बेटे के रिश्तों की खूबसूरत कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है जिसमें अवधेश मिश्रा एक डाकिये के रोल में नजर आ रहें हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा की कमाल की ऐक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) एक डाक्टर के रूप में नजर आ रही हैं. बाप बेटे के रिश्तों पर बनी इस फिल्म में निर्देशक पराग पाटिल (Parag Patil) ने जान फूंक दी है. फिल्म के ट्रेलर को ही देख कर दर्शकों के आंखों में आंसू आ जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=Z4cuwtqryHo
ट्रेलर को देख कर भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा है “कमाल का ट्रेलर है, दर्शकों को तौलिया लेकर इस फिल्म को देखना पड़ेगा. आज जब इस हाई फाई जनरेशन के दौर में जहां एक बाप और बेटे में कॉम्युनिकेशन गैप बढ़ रहा है वहीं निश्चित इस फिल्म को देखने के बाद बाप और बेटे की बीच की दूरियां खत्म हो जाएंगी. उन दोनों में दोस्ताना हो जाएगा ऐसा मुझे विश्वास हैं.”