दिव्यांका त्रिपाठी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में कम उम्र के एक्टर संग करेंगी रोमांस, पढ़ें खबर

छोटे पर्दे का सुपरहिट सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) को दर्शक आज भी याद करते है. इस शो में राम यानी राम कपूर और प्रिया यानी साक्षी तंवर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.  हाल ही में इस शो ने 10 साल पूरे किए हैं.

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि इस शो का सीक्वल बनने वाला है. खबरों के मुताबिक एकता कपूर ने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के लिए टीवी कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी और नकुल मेहता (Nakuul Mehta And Divyanka Tripathi) को फाइनल कर लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

 

इसी बीच दिव्यांका त्रिपाठी के किरदार को लेकर मिली है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी एक उम्रदराज महिला का किरदार निभाने वाली हैं. और वह ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में खुद से कम उम्र के एक्टर का साथ रोमांस करने वाली हैं.

 

बताया जा रहा था कि एकता कपूर करण पटेल को सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में मेन लीड के तौर पर लेना चाहती हैं. इस शो में एक बार फिर से दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की जोड़ी नजर आ सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

 

‘ये है मोहब्बतें’ के रमन भल्ला और इशिता की जोड़ी  फैंस को बेहद पसंद आई थी. हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि मेकर्स को करण पटेल की जगह किसी नए चेहरे की तलाश है. मेकर्स चाहते हैं कि नकुल मेहता, दिव्यांका त्रिपाठी के साथ स्क्रीन शेयर करें.

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के पहले सीजन में राम कपूर ने उम्रदराज बिजनेसमैन का किरदार निभाया था तो वहीं दूसरी तरफ साक्षी संवर (Sakshi Tanwar) ने कम उम्र की लड़की का किरदार निभाया था.

TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

टीवी  इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) अपनी एक्टिंग के कारण चर्चे में रहती हैं. वह  कुछ दिनों  से ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग कर रही थीं. तो इब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही टीवी शो में नजर आने वाली हैं.

बताया जा रहा है कि दिव्यांका त्रिपाठी को एक पौपुलर टीवी शो में काम करने ऑफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

 

जी हां, बताया जा रहा है कि कि दिव्यांका त्रिपाठी जल्द ही सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार निभाने वाली हैं.

 

खबरों की माने तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने दिव्यांका त्रिपाठी को अप्रोच किया है. तो इसी बीच दिव्यांका त्रिपाठी ने इस खबर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. एक्ट्रेन ने इस खबर को झूठा करार दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा है कि ‘अफवाहें ऐसे ही उड़ाई जाती हैं. इन खबरों का असलियत से कोई नाता नहीं है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक शानदार शो है.

 

उन्होंने आगे या कहा कि इस शो की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है लेकिन मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं एक नए कॉन्सेप्ट की तलाश में हूं.

ये भी पढ़ें- Pratyusha Banerjee के बॉयफ्रेंड Rahul Raj Singh ने पेरेंट्स पर लगाए गंभीर आरोप, दिया ये शॉकिंग बयान

 

दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक दाहिया संग सेलिब्रेट की सगाई की एनिवर्सरी, देखें Photos

छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दाहिया ने अपनी सगाई की एनिवर्सरी  सेलिब्रेट किया है. दरअसल यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली है.

दिव्यांका त्रिपाठी ने इस खास मौके पर पति विवेक दाहिया संग इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. और फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रुबीना को गाली देने पर भड़के सलमान, लगाए सोनाली की क्लास

 

दिव्यांका ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि  जिंदगी हमें सरप्राइज देती है, लेकिन वक्त निकालकर हमें जिंदगी को भी सरप्राइज देना चाहिए. देखो विव आज हम कहां हैं..अपने सपनों की एक छोटी सी दुनिया में..हमारे लिए फैसले को शुक्रिया! चीयर्स टू आवर #engagementanniversary

वह इस पोस्ट में आगे लिखती हैं कि  ‘उन्हें भी चीयर्स’, जो किसी भी मायने में अपनी जिंदगी को बदलने का प्लान बना रहे हैं. जिंदगी एक जुआ है और अगर आपको यकीन है,  तो गहरी सांस लेते हुए अपने फैसले ले डालिए.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने बताया, स्वर्गीय पति चाहते थे ‘मैं Bigg Boss का हिस्सा बनूं’

वर्क फ्रंट की बात करे तो दिव्यांका इम दिनों फेमस सीरीज शो ‘क्राइम पेट्रोल सर्तक : वुमेन अगेनस्ट क्राइम’ को होस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं.

अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होनें कल यानी कि 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह खबर सचमुच काफी दुखद थी और हैरान कर देने वाली थी. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आने से पहले टेलिवीजन में भी काम कर चुके थे और सभी के साथ उनकी एक अच्छी बोन्डिंग थी.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

बौलीवुड से लेकर क्रीकेट जगत और टेलिवीजन इंडस्ट्री के सभी लोग सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को अपने अपने तरीकों से याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए आज हर कोई सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अपना दुश व्यक्त कर रहा है और ऐसे में टेलिवीजन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सुशांत सिंह को काफी प्यार दिया है और उनके लिए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

Not fair sushi ! One week everything changed ! Not fair my baby!

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया हॉट फोटोशूट, देख कर उड़े फैंस के होश

टेलिवीजन की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने तो अपनी और सुशांत की एक पर्सनल चैट भी शेयर की है जिसमें वे सुशांत को अपने नए शो में कास्ट करने की बात कर रही थीं. इस चैट के कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा है कि, “Not fair sushi ! One week everything changed ! Not fair my baby.” ऐसे में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), करनवीर बोहरा (Karanvir Bohra), आरती सिंह (Aarti Singh), यूविका चौधरी (Yuvika Choudhary), उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia), विवेक दहिया (Vivek Dahiya), प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) जैसे एक्टर्स ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद किया. तो चलिए आपको दिखाते हैं इन सभी एक्टर्स के पोस्ट.

 

View this post on Instagram

 

Why? Why? Why? I’m in dismay…. How could you do this brotha? Rest in peace my friend @sushantsinghrajput 😢🙏

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on

 

View this post on Instagram

 

Feels very heavy 💔 #RIPSushant

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on

हालांकि सुशांत सिंह ने आत्महत्या क्यूं की ये बात तो किसी को नहीं पता लेकिन खबरों की माने तो वे काफी समय से डिप्रेशन में थे.

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम ने डिलीट की इस बिग बौस एक्स कंटेस्टेंट की न्यूड फोटो, नए पोस्ट में लिखा ऐसा कैप्शन

पार्थ समथान के साथ ये हौट एक्ट्रेस बनीं 2019 की टौप टेलीविजन एक्टर, देखें फोटोज

यह साल छोटे पर्दे के अभिनेताओं के लिए काफी यादगार और आकर्षक रहा है. कई रिएलिटी शो, डेली सोप और कौमेडी सीरियल्स की पौपुलैरिटी की वजह से अभिनेताओं और अभिनेत्रीयों की लोकप्रियता में उतार चढाव दिखें. 2019 में सोशल मीडिया प्लेटफौर्म, वायरल समाचार और न्यूजप्रिंट पर धूम मचानेवाले टेलीविजन हस्तियों की स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने सूची जारी की हैं.

इस रेटिंग के अनुसार, टेलीविज़न सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’  के अभिनेता पार्थ समथान और अभिनेत्री हिना खान ने 2019 के स्कोर ट्रेंड्स के ईयर एंडर लिस्ट में 100 अंको से अव्वल स्थान हासिल किया हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इस साल बौलीवुड में रही इन गानों की धूम, देखें Video

इस धारावाहिक में ‘पार्थ’, ‘अनुराग बासु’ का किरदार निभा रहें थे. तो हिना, ‘कमौलिका’ के किरदार में नजर आई थी. इन दोनों को लोकप्रियता में ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पूरे अंक मिले हैं. दोनों की इस पूरे साल में बढी लोकप्रियता की वजह से न्यूज़प्रिंट और वायरल समाचारों में भी इन दोनों के बारे में काफी लिखा गया.

टेलिविजन स्टार दिव्यंका त्रिपाठी की धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ की वजह से वह लोकप्रियता में बनी हुई हैं. फैन्स की फेवरेट डा. इशिता भल्ला 32.7 स्कोर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वही फैन्स के फेवरेट मिस्टर बजाज यानी की लोकप्रिय अभिनेता करण सिंह ग्रोवर 92.5 रैंकिंग से दूसरे स्थान पर हैं. कहा जा रहा हैं, की, ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ से करण बाहर होने की वजह से ही उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है. यह आंकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गयें हैं.

करण के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक याने की अभिनेता मोहसिन खान 72 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वही, ‘ये है मोहब्बतें’ के रमन भल्ला अभिनेता करण पटेल ने 52.4 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया.

अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में, ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा शर्मा की भूमिका में नजर आईं, अभिनेत्री एरिका फर्नांडीस 31 अंकों के साथ तीसरे और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा, अभिनेत्री शिवांगी जोशी 22.8 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर किया ये VIDEO, बार-बार देख रहे हैं फैन्स

‘इश्कबाज़’ के शिवाय सिंह औबरौय याने की अभिनेता नकुल मेहता 43.44 स्कोर के साथ और ‘नागिन-3’ में दिखी सुरभि ज्योति को 19.8 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर बनें हुए हैं.

छठे स्थान पर ‘इश्क में मरजावां’ के राज दीप सिंह याने की अभिनेता अर्जुन बिजलानी तो सातवें स्थान पर ‘बेपनाह प्यार’ के रघुबीर मल्होत्रा याने की पर्ल वी पुरी हैं. तो, ये है मोहब्बतें के आदी, अभिषेक वर्मा 8 वें स्थान पर और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के मोहित मलिक 9वें रैंकिंग पर हैं. तो ‘भाभीजी घर पे हैं’ के अभिनेता आसिफ शेख 10वें पायदान पर रहें हैं.

टेलीविजन अभिनेत्रीयों में, ‘नागिन 3’, ‘यें है मोहब्बतें’, ‘नच बलिए 9’ और किचन चैंपियन की वजह से अनीता हसनंदानी नें चार्ट पर एक छठा स्थान हासिल किया. जिनके बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिशा वाखानी  सातवें स्थान पर हैं. ‘काहा हम कहा तुम’ फेम दिपीका कक्कड़ नौवें स्थान पर हैं. तो ‘नच बलिए 9’ की वजह से श्रद्धा आर्या रैंकिंग में 10 वें स्थान पर है.

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बतातें हैं, “हम मीडिया का विश्लेषण करने के लिए भारत में 14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र करते हैं. इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं. विभिन्न परिष्कृत एल्गोरिदम तब डेटा की इस भारी मात्रा को संसाधित करने और हस्तियों के स्कोर और रैंकिंग पर पहुंचने में हमारी मदद करते हैं.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: गुस्से में सलमान ने खुद साफ किया बाथरूम-किचन तो यूं माफी मांगने लगे घरवाले, देखें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें