सिर्फ पत्नियों के लिए ही नहीं पतियों के लिए भी जरूरी है पार्लर जाना

सपना अपनी सहेली ज्योति की शादी में अपने पति के साथ गई. वहां ज्योति ने अपनी छोटी बहन आरती से सपना कोे मिलवाया तो वह बोली, ‘‘हैलो सपना दी, हैलो अंकल. सपना दी, क्या जीजाजी को साथ नहीं लाईं?’’

‘‘आरती, यही तो हैं सपना के पति. ये अंकल नहीं तुम्हारे जीजाजी हैं,’’ ज्योति ने बताया.

यह सुन कर आरती बोली, ‘‘सौरी सपना दी, मैं ने पहचाना नहीं.’’

फिर तो मियांबीवी दोनों ने बेमन से शादी अटैंड की और घर लौट आए. सपना को रहरह कर आरती की कही बात याद आती रही. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लापरवाही की वजह से पुरुष अकसर उपहास का पात्र बन जाते हैं. ऐसा अकसर देखा जाता है कि फैस्टिवल हो या शादीब्याह का सीजन, महिलाएं तो निकल पड़ती हैं सुंदर दिखने की चाहत में, जबकि पति महोदय ‘हम ठीक लग रहे हैं’ की तख्ती गले में लटकाए फिरते हैं. और ऐसे में कहीं कोई और आरती जैसी उन्हें अंकल कह देती है तो मियांबीवी दोनों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंच जाती है और फंक्शन का सारा मजा किरकिरा हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि उपहास का पात्र बनने से पहले ही ऐसी स्थिति न आए इस के लिए जागरूक रहा जाए.

आकर्षण दोनों के लिए जरूरी

सौंदर्य एवं आकर्षण को हमेशा से ही स्त्री से जोड़ कर देखा गया है. जबकि हकीकत तो यह है कि जिस तरह से पुरुष सुंदर स्त्री चाहता है, उसी तरह स्त्री भी यही चाहती है कि उस का साथी किसी भी माने में उस से या किसी और से कम न हो. इसीलिए मौजूदा समय में हर छोटेबड़े शहर में खुलने वाले यूनीसैक्स सैलून ऐसे हैं, जहां एक ही छत के नीचे पुरुष व महिला दोनों सुंदर दिखने की चाह को पूरा करते हैं. लेकिन बदलती तसवीर के बावजूद भी कई कपल ऐसे हैं, जो लकीर के फकीर बन कर बैठे हैं या तो अज्ञानता के कारण या फिर लोग क्या कहेंगे इस डर से और फिर गाहेबगाहे वे अपना मजाक बनवा लेते हैं.

सकरात्मक सोच अपनाएं

पति को सौंदर्य के प्रति जागरूक करने के लिए सकारात्मक सोच अपनाएं. उन्हें समझाएं कि जैसे वे आप को सजासंवरा देखना चाहते हैं, वैसे ही आप भी उन्हें स्मार्ट और हैंडसम देखना चाहती हैं. उन के ‘ना’ को ‘हां’ में बदलने के लिए प्यारभरी बातों का सहारा लें.

रिलैक्स थेरैपी

काम की आपाधापी, टैंशन आदि के कारण शरीर व दिमाग थकने लगता है, जिस के कारण उत्सव चाहे जो भी हो भारी लगने लगता है. इसीलिए बौडी व माइंड को रिलैक्स देने के लिए किसी अच्छे स्पा सैंटर में जा कर आप दोनों बौडी स्पा, सोना, पूल, स्टीम रूम और वर्लपूल जैसी सुविधाओं का लाभ उठाएं. इन से उन की बौडी रिलैक्स तो फील करेगी ही, उन में नई स्फूर्ति व ताजगी का संचार भी होगा. इस पौजिटिव चेंज के बाद वे अपने कायाकल्प के लिए आगे भी झिझकेंगे नहीं.

खुद करें पहल

पति की कायापलट करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आप को क्याक्या तैयारी करनी है. मसलन, अगर उन के ड्रैसिंग स्टाइल में चेंज लाना है, तो उन की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही आप कदम उठाएं. इस के लिए आप ड्रैस डिजाइनर कीहैल्प भी ले सकती हैं.

बौडी ऐक्सफोलिएशन

प्रदूषण के कारण पुरुषों में टैनिंग व डैड स्किन की समस्या बेहद कौमन होती है. त्वचा से डैड सैल्स की परत को हटाने के लिए ऐक्सफोलिएशन बेहद कारगर उपाय है. वैसे तो ऐक्सफोलिएशन ट्रीटमैंट सैलून में उपलब्ध है, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर भी अपने पतिदेव की नियमित रूप से स्क्रबिंग कर सकती हैं. मार्केट में कई ब्रैंड के बौडी स्क्रब उपलब्ध हैं, आप अपनी पसंद का उन में से कोई ले सकती हैं.

फेशियल

महिलाओं की तुलना में पुरुषों की त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती है. उन की त्वचा ज्यादा ही रूखीसूखी होने के अलावा ब्लैक पोर्स, ब्लैक हैड्स और टैनिंग आदि से घिरी होती है. इसलिए उन की त्वचा के अनुरूप प्रोडक्ट व सर्विसेज मार्केट में उपलब्ध हैं. फेशियल द्वारा पुरुषों की स्किन को हैल्दी व ग्लोइंग इफैक्ट दिया जा सकता है.

पुरुषों की स्किन के अनुरूप कुछ खास फेशियल ये हैं:

बूस्ट फेशियल: इस को मिनी फेशियल भी कहा जाता है. अगर आप के पास बिजी शैडयूल के चलते समय की कमी है, तो रेडियंस बूस्ट फेशियल बेहतर औप्शन है. इस में क्लींजिंग, एक्फोलिएशन स्टीम, बूस्टिंग मास्क, टोनिंग, मौइश्चराइजिंग और शोल्डर मसाज की जाती है. इसे करवाने में तकरीबन 30-35 मिनट लगते हैं.

रिजेनिरेटिंग फेशियल: यह फेशियल हर प्रकार की स्किन के अनुकूल है. अगर आप पैचेज को लाइट करवाने के इच्छुक हैं तो यह फेशियल इस्तेमाल करें. यह सनडैमेज व पिग्मैंटेशन पैचेज के लिए भी बेहद कारगर है. इस में ड्यूल क्लींजिंग, स्टीम ऐक्सफोलिएशन, प्रैशर पौइंट मसाज, टैन रिमूविंग पैक, शोल्डर मसाज व सनप्रोटैक्शन वाला मौइश्चराइजर इस्तेमाल किया जाता है. इस में लगने वाला समय तकरीबन 1 घंटे का होता है. सूरज के हानिकारक प्रभाव से झुलसी त्वचा के लिए यह बेहद कारगर स्किन ट्रीटमैंट फेशियल है.

डर्मालौजिकल फेशियल: रूखीसूखी डिहाइड्रेट त्वचा के लिए डर्मालौजिकल फेशियल एकदम उपयुक्त फेशियल है. इस में सी माइल्ड क्लींजिंग, स्ट्रीम ऐक्सफोलिएशन, शोल्डर मसाज, फेशियल प्रैशर पौइंट मसाज, हाइड्रेटिंग मास्क, सीरम व स्कैल्प मसाज आती है. इस फेशियल का समय 1 घंटा रहता है.

ऐंटी ऐजिंग ट्रीटमैंट

ऐंटी ऐजिंग ट्रीटमैंट की बात करें तो स्किनपील, लेजर स्किन रिसर्फेसिंग, बोटोक्स ट्रीटमैंट, डर्माबे्रजन, कोलाजन ट्रीटमैंट व कौस्मैटिक सर्जरी पुरुषों के लिए समान रूप से कारगर है. लेकिन ये ट्रीटमैंट महंगे व कुशल डाक्टर की देखरेख में हीप्रभावशाली परिणाम देने वाले होते हैं.

हेयरकट व हेयरस्टाइलिंग

पिछले कुछ सालों से पुरुषों में हेयरकट व हेयरस्टाइलिंग को ले कर काफी क्रेज व बदलाव देखा जा रहा है. इस की शुरुआत आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ की हेयरस्टाइल से हुई. फिर इन्हीं की फिल्म ‘गजनी’ के इन के लुक, सलमान के फिल्म ‘वीर’ के लुक, रितिक रोशन के फिल्म ‘जोधा अकबर’ के बैंगबैंग लुक व योयो हनी सिंह आदि के स्टाइलिश लुक का क्रेज सिर चढ़ कर बोला. इसी में बाउंस हेयर, ऐंगुलर फ्रिंज व डीप हेयरकट प्रमुख हैं.

प्रोडक्ट्स

बालों को वाल्यूम व मनपसंद स्टाइल देने के लिए मार्केट में कई हेयरस्टाइलिंग प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. इन का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से आराम से कर सकते हैं: पौलिश स्पे्र: बालों में चमक बढ़ाने के लिए इस का प्रयोग किया जाता है.

जैल व क्रीम: बालों में वेट लुक के लिए जैल व बालों को घना दिखाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है.

ऐरोसोल स्प्रे: बालों को परफैक्ट बाउंस देने के लिए ऐरोसोल हेयर स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है.

मूस: बालों को ब्लो ड्राइंग व स्कं्रच करने के लिए मूस का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में अलगअलग कंपनी के स्टाइलिंग प्रोडक्ट उपलब्ध हैं.

मैनिक्योर पैडिक्योर

ज्यदातर पुरुषों के हाथपैर रूखे, बेजान व भद्दे से दिखाई देते हैं. फिर वे चाहे कितने ही अच्छे कपड़े क्यों न पहने, उन के हाथपैर उन के आलसी व बेढंगेपन का भंडा फोड़ देते हैं. इसलिए किसी नेल सैलून में जा कर क्यूटिकल को रिमूव करवाएं व नेल्स को ट्रिम करवा कर अपने हाथपैरों की खूबसूरती बढ़ाएं. कई पुरुषों के नाखून बहुत हार्ड होते हैं, जो अंदर ही अंदर धंस कर दर्द पैदा कर देते हैं. इसलिए नेल सौफ्टनर का इस्तेमाल कर के नाखूनों को नरम बना कर काट लें. इस के अलावा जैल, औयल, स्पा व वैक्स मैनिक्योर पैडिक्योर करवाएं.

हेयर रिमूवल

हेयर रिमूवल से मतलब बिकनी, आर्म्स व लैग्स वैक्सिंग से नहीं है. बल्कि कितनी ऐसी जगहें होती हैं जहां पर आप का ध्यान नहीं जाता, लेकिन देखने वाले उन्हें नोटिस जरूर कर लेते हैं. जैसे कानों के ऊपर, नाक के किनारों पर व हेयरकट के बाद गले के आसपास बेतरतीब छोटेछोटे बाल और अंडरआर्म्स के बाल जिन के कारण बदबूदार पसीने और संक्रमण के कारण भी पुरुष बेढंगे व बैरोनक नजर आते हैं. इन्हें आसानी से ट्रिम व रिमूव करवाया जा सकता है, जिस से आप दोनों की जोड़ी भी हिट नजर आए.

रखें उन की पसंद का खयाल

माना कि आप उन की पर्सनैलिटी को निखारने की कोशिश कर रही हैं, मगर इस बात का ध्यान रखें कि उन की पसंद को अनजाने में ही आप नजरअंदाज न कर दें. हम बात कर रहे हैं ड्रैसिंग सैंस की. महिलाओं और पुरुषों के डै्रसिंग सैंस बिलकुल अलगअलग होता है, इसलिए अपनी पसंद उन पर थोपने से अच्छा है कि आप काउंटर बौय या गर्ल की मदद लें. ऐसा करने से आप के पतिदेव को अपने ऊपर कुछ थोपा हुआ महसूस नहीं होगा. इस फैस्टिवल सीजन में अपने साथसाथ अपने पतिदेव का भी रूप निखार के आप पा सकती हैं लोगों की तारीफ का अवार्ड, जो फैस्टिवल सीजन में आप की खुशियों में चार चांद लगा देगा.

Cosmetic Treatment से 40 की उम्र के बाद भी दिखें जवान

बोटोक्स: बोटोक्स का इंजैक्शन मसल्स यानी  मांसपेशियों में लगाया जाता है. इस से उम्र कम लगने लगती है, क्योंकि यह त्वचा पर उभरी लकीरों व झुर्रियों को मिटाने का काम करता है. इस का असर स्थायी नहीं रहता. समयसमय पर इंजैक्शन लगवाते रहना पड़ता है. 28 से ले कर 65 साल तक के लोग इस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फिलर्स: यह भी एक तरह का इंजैक्शन ही है, जिस का प्रयोग त्वचा में कसाव लाने व झुर्रियां मिटाने के लिए किया जाता है. ये इंजैक्शन त्वचा की केवल ऊपरी सतह को छूते हैं. ये बोटोक्स की तरह त्वचा के अंदर तक नहीं जाते.

लाइपोसक्शन: यह ट्रीटमैंट चरबी की परेशानी से मुक्ति दिलाता है. मोटापे से परेशान लोग इस तकनीक का सहारा लेते है. इस के तहत एक छोटी सी सर्जरी के जरीए पेट या शरीर के दूसरे हिस्से के फैट को गलाया जाता है.

लेजर थेरैपी: यह ट्रीटमैंट त्वचा के दागधब्बों व गड्ढों को मिटाने में कारगर है. चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए भी इस थेरैपी का प्रयोग किया जाता है.

तेजी से बढ़ता प्रसार

डा. सुनील चौधरी कहते हैं कि खूबसूरती की ये मैडिकल तकनीकें पहले भी थीं, लेकिन तब इन का इस्तेमाल मौडल, ऐक्टर या अन्य हाई प्रोफाइल लोग ही करते थे या फिर केवल महिलाएं. मगर आज इन तकनीकों द्वारा सुंदर बनने की दौड़ में सब से ज्यादा 40 पार के पुरुष शामिल हैं.

सही सैंटर का चुनाव

सौंदर्य के प्रति बढ़ती पुरुष वर्ग की चाहत अच्छी है, मगर कहीं से भी ट्रीटमैंट लेने की जल्दबाजी बुरी है. खूबसूरती की ललक में ऐसी गलतियां न करें जो सेहत पर भारी पड़ जाएं. कई लोग विज्ञापन पढ़ कर ऐसे ब्यूटी सैंटर में चले जाते हैं, जहां कोई कौस्मैटिक सर्जन या डर्मैटोलौजिस्ट ही नहीं होता. ब्यूटी ऐक्सपर्ट खुद ये सेवाएं देते हैं, जो खतरनाक साबित होती हैं.

केवल कौस्मैटिक सर्जन या डर्मैटोलौजिस्ट को ही अधिकार है कि ये ट्रीटमैंट्स दे. इन ट्रीटमैंट्स में कई तरह की बारीकियों का ध्यान रखना पड़ता है.

साइड इफैक्ट: ये ब्यूटी ट्रीटमैंट्स पूरी तरह नुकसानरहित नहीं हैं. इन के साइड इफैक्ट होते हैं. जो लोग ढलती उम्र में कभीकभार अर्थात 2-3 बार ही ये उपचार लेते हैं वे खतरे से बचे रहते हैं, पर जो लोग कम उम्र अर्थात 18 से 20 साल से इस का सहारा लेने लगते हैं उन्हें कई तरह के साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं. कई बार जिस हिस्से पर ट्रीटमैंट दिया जाता है उस के आसपास की त्वचा संक्रमित हो जाती है. त्वचा पर लाली आ जाती है, वह रूखीसूखी हो जाती है, उस पर छोटेछोटे दाने उभर आते हैं.

सावधानी: किसी कौस्मैटिक सर्जन की सलाह से ही ऐसा कोई ब्यूटी ट्रीटमैंट लें. सस्ते के चक्कर में न पड़ें और जानीपहचानी जगह से ही ट्रीटमैंट लें. डाक्टर को अपनी मैडिकल हिस्ट्री जरूर बताएं, कार्डियोवैस्क्यूलर और न्यूरोमस्क्यूलर सरीखी बीमारियों की गिरफ्त में हों तो किसी भी ट्रीटमैंट से परहेज करें. इन के इस्तेमाल के बाद भी कई तरह की सजगता की दरकार होती है. ऐक्सपर्ट डाइट में जो बदलाव सुझाएं, उन का पालन करें.

बौयज के लिए परफेक्ट है इस कंटेस्टेंट के लुक

हर जगह “नच बलिए” की लहर हैं. जोड़ियों के बारे में लोग ना सिर्फ जानना चाह रहे है बल्कि उनके फैशन और स्टाइल को भी ट्राय करने में लगे है. इन्हीं जोड़ियों में से एक है अनुज सचदेव और टीवी की पुरानी कौमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया की. दोनो ही छोटे पर्दे के काफी पौपुलर एक्टर है जो करोडों दिलों पर राज करते हैं. बात की जाएं अनुज की तो उनकी एक्टिंग काफी पसंद की जाती है पर उनके फिजिक और बौडीशेप के भी कम दिवाने नहीं है. अनुज अपनी स्टाइल को लेकर भी काफी पसंद किए जाते है इसलिए आज हम लेकर आए उनके कुछ खास लुक्स जो आपको जरुर ट्राय करने चाहिए.

जींस और टी-शर्ट लुक

अगर आप कुछ हल्का ट्राय करना चाहते है तो टी-शर्ट और जींस से बेहतर कुछ नहीं होगा पर अगर आप ध्यान देंगे तो अनुज के इस ओडनरी लुक में भी कुछ खास दिखेगा जो उनके इस स्टाइल को काफी क्लासी बना रही हैं वो है इनकी पेंडेंट और चेन. अगर आप नोर्मल ड्रेसअप में पेंडेंट और चेन ट्राय करते है तो वो ज्यादा अच्छा लगता हैं.

 

View this post on Instagram

 

Fall asleep with a dream but make sure you wake up with a purpose. 😇 #MondayMotivation #ApnAnuj

A post shared by Anuj Sachdeva (@apnanuj) on

 

View this post on Instagram

 

Make more moves; less announcements. #StreetStyle #MondayMotivation

A post shared by Anuj Sachdeva (@apnanuj) on

करें ये फौर्मल्स ट्राय

अनुज के इस फोर्मल्स कौम्बिनेशन की बात करें तो ये काफी समान्य है पर अनुज ने जिस तरीके इसे कैरी किया है वो काफी अच्छा लुक दे रहा हैं. इस लुक आप अपनी औफिस मिटिंग में जरुर ट्राय कर सकते हैं.


चैक शर्ट के साथ ट्राय करें लौंग बूट

जैसा की हम पहले भी बता चुके है की आज कल चैक प्रिंट काफी ट्रेंड में हैं. अनुज की इस चैक रेड हुडी शर्ट को ही देख लिजिए. इस लुक में सबसे ज्यादा उनके बूट है जो पूरे लुक को काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.

टी-शर्ट और शूज का रखे कलर सेम

अनुज की तरह आपकी भी हाईट अच्छी है तो इस लुक को जरुर ट्राय करें. इस लुक में अनुज ने शूज और टी-शर्ट का कलर सेम रखा है जो काफी अच्छा लग रहा हैं. अगर आप कौलेज जाते है तो ये रेगुलर के लिए अच्छी चौइंस है.

तो ये है अनुज के कुछ लुक्स जिसे आपको जरुर ट्राट करना चाहिए.

स्टाइलिश जैकेट के लिए परफेक्ट है रैपर बादशाह के ये 4 लुक

बौलीवुड में जहां एक ओर एक्टर्स की एक्टिंग के लोग दिवाने है, वही कुछ सिंगर्स ऐसे भी है जिनकी फैन फौलोविंग देखते ही बनती है. अपनी आवाज से करोड़ो दिलों को तो सिंगर जीत ही लेते है लेकिन कुछ ऐसे भी सिंगर है जो अपनी आवाज के साथ-साथ अपनी स्टाइल के लिए भी खासा पौपुलर है. फैशनेबल सिंगर की इस कड़ी में सबसे पहला नाम सामने आता है पौप और रैपर बादशाह का. रैपर बादशाह का स्टाइल इतना क्लासी है की लाखों लोग उनके स्टाइल को फौलो करते है. चाहे उनकी ड्रेसिंग ले लो या फिर उनकी जेन या सनग्लासेस के स्टाइल, फैंस उनसे जुड़ी सभी चीजों के लिए काफी क्रेजी है. इसलिए आज हम लेकर आए है बादशाह के कुछ कलरफुल जैकेट लुक जिसे ट्राय कर आप भी काफी क्लासी दिख सकते है.

  1. ब्लेक एंड रेच जैकेट लुक

बादशाह हेल्दी होने के बादशाह खुद को काफी अच्छे से प्रजेंट करते है. अब उनके इसी लुक को देखिए. रेड एंड ब्लैक के साथ वाइट के कौम्बिलेशन वाले इस जैकेट मे बादशाह कितने क्लासी लग रहे है. इस जैकेट के साथ बादशाह का वाइट शूज काफी रिच लुक दे रहा हैं और साथ में बादशाह की जैन तो है ही.

 

View this post on Instagram

 

We drip, you trip.

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

2. औरेंज जैकेट है परफेक्ट

बादशाह की जैकेट के स्टाइल काफी यूनिक है. इस लुक में बादशाह ने जो औरेंज जैकेट पहनी है काफी अच्छी लग रही है साथ में सिल्वर शूज इस लुक को कंप्लीट कर रहा है. इस स्टाइल की खास बात है इस लुक का कलर कौम्बिनेशन, औरेंज वाइट और ब्लेक का ये कलर कौम्बिनेशन काफी कौम्प्लिमेंटेबल है.

 

View this post on Instagram

 

Fuego baby @louisvuitton

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

3. बादशाह का फुल ब्लेक लुक

इस लुक को अगर मेन इन ब्लेक कहेंगे तो गलत नही होगा. बादशाह के इस लुक मे वो ऊपर से लेकर नीचे तक ब्लेक कलर में है बस उनके शूज वाइट कलर होने से इस लुक में चार चांद लग  गए ये. इस लुक की खास बात है उनके हेयर, तो साइड से थोड़े ब्लूइश दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Are you ready?

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

4. जोधपुरी स्टाइल की जैकेट कम शर्ट

बादशाह हमेशा कुछ अलग ट्राय करते है जो काफी हटके और क्लासी होता है. इस लुक की अगर बादह करें तो इसमें उन्होंने जोधपुरी पेर्टन की एक शर्ट कम जैकेट पहनी है और साथ में इनका येलों सन ग्लास इस लुक काफी अच्छा बना रहा है.

View this post on Instagram

 

Fashion daddy

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

फिर फैशन में लौटी दाढ़ी, जानें क्या है वजह

लड़कों में आजकल दाढ़ी बढ़ाने का चलन हो चुका है.पहले जहाँ क्लीन शेव पुरुष के चेहरे को ही आकर्षण माना जाता था. वही आजकल हल्की या घनी दाढ़ी का जमाना है. ये लुक तक़रीबन हर चेहरे पर सूट करता है. असल में इसका चलन बौलीवुड की कुछ फिल्मों में एक्टर के दाढ़ी रखने से आया है, जिसमें आमिर खान, शाहरुख़ खान,रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर आदि कई है,जिन्होंने दाढ़ी रखकर फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनायी. इसलिए दाढ़ी रखना और ‘माचों मैन’ दिखना अब लड़कों की चाहत बनने लगी है और आज के यूथ इसे अलग-अलग तरीके का शेव देकर रखने लगे है. इस बारें में बौलीवुड हेयर एक्सपर्ट नौशाद अहमद कहते है कि समय के साथ-साथ पुरुषों के स्टाइल में भी बदलाव आया है.

दाढ़ी से पुरुषों में उनके स्ट्रोंग लुक और उनकी मैच्युरिटी को दर्शाती है. जिसे आजकल की लड़कियां अधिक आकर्षित होती है. फ्रेंच कट, गौटी या फुल बियर्ड आदि आजकल अधिक प्रचलन में है. लेकिन जब भी आप दाढ़ी रखने के बारें में सोचे, तो किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें, ताकि आपकी दाढ़ी आपके चेहरे के अनुसार हो. दाढ़ी रखने के फायदे निम्न है,

दाढ़ी रखना किसी भी लड़के के लिए स्टाइल स्टेटमेंट है.

इससे व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है.

किसी भी तरह के चेहरे की लुक को ये स्मार्टली बदल सकती है.

एक शोध के अनुसार यह कई बिमारियों से भी बचाती है,क्योंकि रोज शेव करने से कई सूक्ष्म खरोचें चेहरे पर हो जाती है,जो बेक्टेरिया को पनपने का स्थान दे देती है.

धूल और प्रदुषण से होने वाली अस्थमा और एलर्जी को कम करती है.

दाढ़ी सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से करीब 95 प्रतिशत तक बचाव करती है,जिससे त्वचा की कैंसर होने का रिस्क नहीं रहता.

यह त्वचा को झुर्रियां पड़ने से बचाती है.

दाढ़ी त्वचा की नमी को कायम रखने में समर्थ होती है, जिससे त्वचा सम्बन्धी किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सकता है.

इसके अलावा यह चेहरे की ग्लो को बनाये रखने में भी समर्थ होती है.

इसके आगे नौशाद कहते है कि दाढ़ी रखना अपने आप में स्टाइल स्टेटमेंट होने के बावजूद इसकी नियमित देखभाल करना जरुरी है, ताकि आप साफ और स्वस्थ दिखें, इसलिए निम्न बातों पर अवश्य ध्यान दें.

स्वास्थ्य की तरह दाढ़ी के बालों में ग्रोथ का होना जरुरी है ,इसलिए अपने आहार में विटामिन्स और मिनरल को हमेशा शामिल करें.

त्वचा को साफ़ रखने के लिए नियमित एक्सफोलीएशन जरुरी है, इसलिए रोज क्लींजर से सुबह शाम इसे साफ़ करें और सप्ताह में एक बार एक्सफ़ोलिएशन करें.

दाढ़ी को पोषण देने के लिए इसे किसी भी प्रकार के आयल से मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, आवले का तेल मसाज के लिए सबसे अच्छा विकल्प है,रोज 20 मिनट तक मसाज कर ठंडे पानी से धो लें, इसकी चमक को बनाये रखने के लिए आवले के तेल में सरसों की पत्ती के रस को मिलाकर सप्ताह में दो या तीन दिन मसाज करें.

दाढ़ी की सही देखभाल के लिए सही दिनचर्या का पालन करना बहुत जरुरी है, मसलन समय से प्रोटीन युक्त भोजन लेना,अच्छी नींद लेना, अधिक तरल पदार्थ का सेवन करना,तनाव मुक्त होना आदि ,इससे घने और स्वस्थ बालों के विकास में मदद मिलती है.

दाढ़ी को एक नियत समय पर ट्रिमिंग कर, बीच –बीच में इसे कंडीशनिंग करते रहना चाहिए इसके लिए जैतून का तेल और नारियल का तेल काफी अच्छा रहता है,इसके अलावा बाज़ार में कुछ ब्रांडेड उत्पाद भी मिलते है, जो दाढ़ी की कंडीशनिंग के लिए अच्छा होता है.

अगर आप दाढ़ी रखने के शौक़ीन है, तो स्मोकिंग से दूर रहे, क्योंकि स्मोकिंग से बाल झड़ते है और इससे आपका शौक पूरा नहीं हो सकेगा

फैशन में पीछे नहीं देसी छोरे

कई साल पुरानी बात है. जब हिंदी फिल्मों में गोविंदा का जलवा था. डेविड धवन की फिल्मों में तो वे एक अलग ही अंदाज में नजर आते थे. उन की अदाकारी और नाच के साथसाथ एक और चीज जो उन्हें दूसरे हीरो से अलग करती थी, वह था उन के हर रंग के कपड़े पहनने का स्टाइल. जो रंग लड़कों के लिए बेकार माने जाते थे, गोविंदा उन्हीं रंगों के कपड़ों जैसे पीली कमीज के नीचे बैंगनी रंग की पैंट या गुलाबी रंग का सूट बड़े परदे पर बड़ी शान से पहनते थे.

स्टाइल आइकन थे गोविंदा

गोविंदा की इस अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस पर खूब चुटकियां ली जाती थीं. उसी दौर में किसी उभरते सिख फैशन डिजाइनर से जब बोल्ड ड्रेसिंग सेंस वाले फिल्म हीरो का नाम बताने के लिए कहा गया था तब उन्होंने बेझिझक गोविंदा का नाम लिया था. इस की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि गोविंदा ने उन रंगों के कपड़ों का बाजार भी गरमा दिया है जो दुकानों पर धूल खाता था, लेकिन अब छोटे शहरों या गांवकस्बों के नौजवान धड़ल्ले से उन रंगों के कपड़ों से कमीज या पैंट बनवाते हैं.

होता क्या है कि जब भी फैशन के बारे में बात की जाती है तो पढ़ेलिखे शहरी नौजवानों की पसंद या नापसंद को ही ध्यान में रखा जाता है जबकि आज भी भारत की ज्यादातर आबादी गांवों में रहती है और वह फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है.

गांव में भी छाया शहरी फैशन

हरियाणा के जींद जिले के रत्ता खेड़ा गांव के शक्ति वशिष्ठ का आज के फैशन को ले कर मानना है, “अब गांवदेहात में भी शहरी फैशन घुस चुका है. नई उम्र के लड़के जींस और टीशर्ट पहनते हैं. खेतों में भी अब लड़के काम करते हैं तो वे कुरतापाजामा के अलावा जींस के साथ टीशर्ट या कमीज पहन लेते हैं.
”किसी खास मौके के लिए थोड़ा महंगा कपड़ा खरीदा जाता है. चूंकि फिल्मों का असर फैशन पर सब से ज्यादा रहता है इसलिए गांव के पास के कस्बों या थोड़े बड़े शहरों में कपड़ों की खूब दुकानें खुलने लगी हैं. एक्सपोर्ट के कपड़े भी खूब बिकते हैं.

”चूंकि गांव में अब पढाई का जोर बहुत ज्यादा हो गया इसलिए खुद को फैशन के मुताबिक रखने में अब नौजवान झिझकते नहीं हैं. कपड़ों के अलावा वे अपने जूतेचप्पलों को भी नए चलन के हिसाब से खरीदते हैं.”

बात भी सही है क्योंकि हमारे देश में हर तरह का फैशन फिल्मी दुनिया से होता हुआ देशभर में अपना सिक्का जमाता है इसलिए ऐसे तबके की अनदेखी नहीं करनी चाहिए जो शहरों में नहीं रहता है या जो खुद के बनाव सिंगार पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर सकता है.

 देशी छोरों हेयर स्टाइल

2 फिल्मों के हीरो से इस बात को जोड़ते हैं. यहां कपडे की नहीं हेयर स्टाइल की बात हो रही है. हिंदी फिल्म ‘आशिकी’ और ‘तेरे नाम’ में राहुल रॉय और सलमान खान के कपड़ों को तो पसंद किया ही गया था, उन के हेयर स्टाइल ने तो कहर मचा दिया था. हर तीसरा लड़का उस हेयर स्टाइल को अपना चुका था.
आज ही देख लो. रणवीर सिंह के कपड़े और उन का स्टाइल भी बहुत बोल्ड है जिसे हर नौजवान अपनाने की कोशिश करता है फिर वह चाहे सोशल मीडिया पर ट्रोल ही क्यों न हो जाए. वैसे भी अब लड़का देहाती हो या शहरी, फैशन को ले कर सब एकसुर में यह कहने की हिम्मत तो रखते ही हैं कि अपना टाइम आएगा…

Edited By – Neelesh Singh Sisodia 

पुरुषों को भी हो सकता है प्रेगनेंसी का एहसास, जानें कैसे?

किसी भी लड़की के लिए प्रेग्नेंसी जीवन के उन खास पलों में से एक है जो काफी अहम होता है. इस एहसास को पुरुषो कभी अनुभव नही कर सकते है पर सोचिए की अगर हम कहे की प्रेग्नेंसी के दौरान जैसा महिलाएं महसूस करती है वैसा ही किसी पुरुष को भी गर्भावस्था के लक्षण महसूस हो तो आप मानेंगे? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि पुरुषों को भी गर्भावस्था के लक्षण महसूस हो सकते हैं. यह एक प्रकार का सिंड्रोम होता है जो पुरुषों को ठीक वैसे ही लक्षण महसूस कराता है जिसे महिलायें गर्भवती होने पर करती हैं इसे सिंपथेटिक प्रेगनेंसी जिसे कौवौड सिंड्रोम (Couvade syndrome) के नाम से भी जाना जाता है. इस स्थिति में स्वस्थ आदमी को भी गर्भावस्था के लक्षणों का आभास होता है.

क्या है कौवौड सिंड्रोम

एक रीसर्च के मुताबिक कौवौड सिंड्रोम आम हो सकता है, और ये कोई घोषित मानसिक बीमारी नहीं है. हालांकि आगे और भी रीसर्च से यह निर्धारित करने की जरूरत है कि कौवौड सिंड्रोम मनोवैज्ञानिक कारणों वाली कोई शारीरिक स्थिति है या नहीं. कौवौड सिंड्रोम के जुड़े लक्षणों की सूचनाओं के आधार पर व्यापक रूप से भिन्न हैं और आमतौर पर गर्भावस्था के पहले और तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान ही होते हैं.

ये भी पढ़ें- इस घरेलू नूस्खे से दूर करें सांसों की बदबू

शरीर में कैसे आते है बदलाव

इस स्थिती में शरीर में लक्षणों आम होते है जैसे पेट में दर्द, सूजन, भूख में परिवर्तन, सांस की समस्याएं, दांत में दर्द, पैर में ऐंठन, पीठ दर्द और मूत्र या जननांग में जलन.

इसके मनोवैज्ञानिक लक्षणों में नींद आने में समस्या, चिंता, अवसाद, कम कामेच्छा, थकान और बेचैनी जैसे लक्षण शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पिता बनने के लिए नींद लेना है जरुरी, जाने क्यों

कौवौड सिंड्रोम से घबराएं नहीं

चाहे कौवौड सिंड्रोम असली है या नहीं, खास बात यह है कि एक पिता बनना भावनात्मक और तनावपूर्ण रूप से रोमांचक हो सकता है. अगर आपकी साथी भी गर्भवती हैं तो तनाव प्रबंधन करने के लिए कदम उठाएं और पिता बनने के लिए तैयार हो जाएं. आप इसके लिये डाक्टर से सलाह ले सकते हैं या फिर अपने मित्रों और परिवार के लोगों से इस संबंध में प्रोत्साहन ले सकते हैं. अपने साथी से भी इस संबंध में बात करें. ये कोई खातरनाक सिंड्रोम नही है बल्कि ये एक समान्य है.

‘अर्जुन रेड्डी’ के इस एक्टर से सीखिए स्टाइल मंत्रा

अर्जुन रेड्डी फेम और तेलुगु सुपर स्टार विजय देवरकोंडा अपनी एक्टिंग और लुक्स के लिए काफी पौपुलर है. साउथ ही नही पूरे इंडिया में उनके फैंस की कमी नहीं है. विजय देवरकोंडा ने तेलुगु सिनेमा को काफी सुपरहिट फिल्में दी है. ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘गीता गोविंदम’ जैसी ब्लौकबस्टर फिल्म से वो करोड़ों लोगो को दिल में एक खास जगह बनाने में कामियाब रहे. उनके गाना इन्कम इन्कम सोंग यूट्यूब पर इतना पौपुलर हुआ की कई बौलीवुच सोंग्स को भी पीछे छोड़ दिया है, अव तक इस गाने को 70 करोड़ लोगों ने देख चुका हैं. इस पौपुलेरिटी के साथ ही विजय देवरकोंडा यंग लोगों के बीच अपनी स्टाइल के लिए भी फैमस हैं. इसलिए आज हम लेकर आए उनके कुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय करने से आप भी काफी स्टाइलिंश लगेंगे.

विजय का फुल वाइट लुक

वाइट कलर को पीस (PEACE) कलर के नाम से  भी जाना जाता है. इस लुक में विजय काफी शांत लग रहे है जिससे वो और भी ज्यादा अच्छे लग रहे हैं. इस फुल वाइट सूट को आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा की इस सूट के साथ विजय ने क्रीम  कलर के शूज पहने है जो काफी अच्छा लुक दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

The art of living.

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

ये भी पढ़ें- शादी या पार्टी में ट्राय करें शोएब इब्राहिम के लुक

प्रिंटेड शर्ट में विजय

प्रिंटेड शर्ट का भी अपना अलग ही टेस्ट होता है अब विजय की इस शर्ट को ही देख लिजिए. जिग जेग और ट्रेंगल प्रिंट वाली इस शर्ट में विजय काफी कूल लग रहे है. अगर आप कौलेज गोइंग स्टूडेंट है और कुछ नया ट्राय करना चाहते है तो इस लुक जरुर ट्राय करें.

 

View this post on Instagram

 

What?

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

विजय का साइड स्ट्रीप कोट

आजकल साइड स्ट्रीप पेंट तो काफी लोग ट्राय करते है पर विजय के कोट की साइड स्ट्रीप फैशन मे काफी यूनीक है और देखने में काफी अच्छा लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Stare.

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

ये भी पढ़ें- 43 की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं राजीव 

विजय का डिजाइनर पेंट लुक

विजय की डिजाइनर काफी क्लासी लग रही है, पार्टी वियर इस पेंट का लुक काफी अच्छा लग रहा है. इस लुक आप किसी पब पार्टी में जरुर ट्राय कर सकते हैं.

तो ये थे विजय देवरकोंडा के कुछ खास लुक्स जिसे ट्राय कर आप भी काफी स्टाइलिंश लग सकते हैं.

डार्क कौम्प्लेक्शन के लिए परफैक्ट है नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के ये लुक्स

अगर वाकई में किसी की जिंदगी को रोशन होते देखना है तो बौलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को देखिएं. जिन्होंने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बूते पर आज इस मुकाम को पाया हैं. उन्होंने इस बात को साबित किया है की अगर आप सच्चे दिल से किसी चीज को पाना चाहते है तो पूरी कायनात उस चीज को आपसे मिलाने की साजिश में लग जाती हैं.

1999 में आई  फिल्म शूल में एक डायलौग के साथ बौलीवुड में डेब्यू करने वाले नवाज ने कभी नहीं सोचा था की वो कभी बौलीवुड के सुपर स्टार बन जाएंगें. इंडस्ट्री में 12 साल इस्ट्रगल करने के बाद 2012 में आई “गैंग्स औफ वासेपुर” ने नवाज को रातों रात बौलीवुड का स्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद नवाज की जिंदगी बदल गई और आने वाली सभी फिल्मों नवाज ने खूब कमाल किया.

फिल्मों के बाद नेटफ्लीक्स की वेब सीरिज “sacred games” उनकी एक्टिंग को सभी वे काफी पसंद किया. इस साल 15 अगस्त को “sacred games season 2” आने वाला है जिसको फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टिंग के साथ नवाज के स्टाइल में भी काफी आगे है. इसलिए आज हम उनके कुछ स्टाइलिंश लुक लेकर आए है जो डार्क कौम्प्लेक्शन वाले लड़को के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- वरुण धवन के इन 4 स्टाइलिश लुक्स को जरूर करें फौलो

रौयल ब्लू सूट

अकसर हमने देखा है डार्क कौम्प्लेक्शन वाले लोग रौयल ब्लू कलर से काफी बचते हैं. लेकिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को देखकर ऐसा लगता है की ये कलर उनकी पर्सनेलिटी को  काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं. आप किसी पार्टी में रौयल कलर सूट को ट्राय कर सकते हैं और साथ में रेड टाई इस लुक को और भी अच्छा बना रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Done with the Official Screening of Raman Raghav 2.0, Obliged with the response. #NawazAtCannes

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

चैक ग्रे सूट

बौलीवुड में चैक प्रिंट काफी टेंडिग है. सारे स्टार चैक प्रिंट में आए दिन नजर ऐ रहे हैं. अब नवीज को ही देक लीजिए. चैक प्रिंट सूट उनपर कितना जच रहा हैं साथ में प्रिंटेड टाई इस पुरे लुक को कौम्प्लिमेंट दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं सूरज पंचोली के ये लुक्स

ट्राय करें नवाज का कैजुअल सूट

इस सूट को आप कैजुअली किसी भी औफिस मिटिंग में ट्राय कर सकते है. इस लुक की सबसे खास बात है की ये सोलिड कलर का काफी अच्छा कौम्बिनेशन है. इस लुक में जो नवाज ने ओपन सूट पहना हो उनपर काफी कूल लग रहा हैं.

ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स

 

View this post on Instagram

 

#Repost @missmalini with @get_repost ・・・ @nawazuddin._siddiqui is incredibly talented and he proves it with every single performance. In fact, his latest film, Thackeray, is his highest opening film as a solo actor till date. The viewers in India seem to have loved him playing the larger than life character. The movie which was made in about Rs. 20 crores is being reported to have made Rs. 16 crores at the box-office already. Here’s wishing you a big congratulations, @nawazuddin._siddiqui! We hope you continue to do such amazing work. – @clumsyismynormal, Bollywood Blogger💫 Follow @missmalinibollywood for your filmy fix📹✨ . . . . . #NawazuddinSiddiqui #Bollywood #Actor #thackeray #Movie #BoxOffice

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के ये लुक आप ट्राय करें और अपने कलर को स्टाइल के बीच में आने ना दे.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट

शादी या पार्टी में ट्राय करें शोएब इब्राहिम के लुक

टीवी के जाने माने एक्टर शोएब इब्राहिम छोटो पर्दे के स्टार है जिन्होंने अलग-अलग जौनर में एक्टिंग कर ये बता दिया की वो कितने मंछे हुए कलाकार है. सोशल मीडिया में खासा पौपुलर शोएब अपने फैंस के लिए रेगुवर फोटोज शेयर करते रहते है जिससे उनके काम की सारी इंफौर्मेशन उनके चाहने वालों तक पहुंचती रहती हैं. शोएब ने 2011 में आए टीवी सीरियल “ससुराल सिमर का” का में ‘प्रेम राजेंद्र भारद्वाज’ का रोल निभाया जिससे वो काफी पौपुलर हुए. इस सीरियल के बाद प्रेम की फैंन फौलोविंग भी काफी बढ़ गई. उनकी फैन फौलोविंग की बात की जाए तो अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फौलोवर्स हैं. एक्टिंग के साथ-साथ शोएब काफी स्टाइलिश है जिसके कारण फैंस उनके ड्रेसिंग को भी फौलो करते हैं. इसलिए आज हम लेकर आए है शोएब के कुछ इंडियन्स लुक जिसे आप किसी भी फेस्टिवल पर ट्राय कर सकते हैं.

ग्री पठानी में शोएब

शोएब के इस लुक की अगर बात करें तो ये काफी अच्छा लग रहा हैं. ग्रीन कलर की इस पठानी में शोएब का लुक काफी क्लासी लग रहा है. सिल्क की इस पठानी की बाद की जाने पासे किसी भी ट्रेडिशनल इवेंट पर ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

प्लेन कुर्ती विद डिजाइलर कोटी

इस लुक सबसे अच्छी बात है इसका कौम्बिनेशम, डार्क ब्लू और ब्लेक डिजाइनर कोटी शोएब पर काफी जच रही हैं. शादी संगीत के लिए ये लुक परफेक्ट साबित होगा.


ब्लेक कुर्ती पजामा में मचाया धमाल

ब्लेक कलर किसे पसंद नहीं होता, अब शोएब को ही देख लिजिए. इस इंडियन लुक में वो कितने अच्छे लग रहे है. ब्लेक कुर्ता पजामा के साथ पठानी गमझा इस लुक को कंप्लीट कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

I am not where I need to be, but ALHAMDULILLAH I am not where I used to be. #jummahmubarak

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

येलों डिजाइनिंग इंडियन आउटफिट

अगर आपको जल्द ही किसी शादी में जाना है और आप सोच रहे है की क्या पहना जाए तो ये लुक आपके लिए एक परफेक्ट औपशन  है. साइड और फ्रंट कट वाले इस कुर्ते की खास बात है की ये आपको एक यूनिक लुक देगा जो किसी भी फंग्शन के लिए परफेक्ट रहेंगा.

 

View this post on Instagram

 

Dekho magar pyaar se…. 😉 #varun #jeetgayitohpiyaamorre #shoaibibrahim

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें