Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav को अबतक नहीं मिले 25 लाख, शहनाज गिल हुई हैरान

सलमान खान के हिट शो बिग बॉस ओटीटी2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए है, कभी उनका लाइव आना, कभी उनकी कोई वीडियो उनको चर्चा में ले आती है. ऐसे में अब एल्विश यादव को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर शहनाज गिल भी हैरान रह गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि हाल में एल्विश यादव शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में नजर आए थे, जहां उन्होने शहनाज से ढेर सारी बातें की है.और बातों-बातों में उन्होने बताया कि अबतक उन्हे बिग बॉस विनर बनने के बाद भी जितने की राशी 25 लाख रुपए नहीं मिले है. ये बात सामने आते ही हर कोई सुनकर हैरान है यहां तक की खुद शहनाज गिल भी दंग रह गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश शो में ये भी बताते  है कि शो में जाने से पहले उन्होने कई बार पूछा था कि वाइल्ड कार्ड एंट्री को वोट मिलते है न? तब मेकर्स की तरफ से जवाब आया था कि वाइल्ड कार्ड को वोट मिलेंगे तो ज़रुर जिताएंगे. याद दिला दें कि एल्विश यादव ने बिग बॉस में ताबड़तोड़ वोटिंग हासिल की थी, जबकि वे वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में आए थे, लेकिन फिर भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए और फिनाले में अभिषेक मल्हान को मात दी है. इसके बाद बातों ही बातों में बताया कि उन्हे ट्रॉफी तो मिली लेकिन अभी तक 25 लाख का कैश नहीं दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

चौथे फोन पर एल्विश का जवाब

इंटरव्यू के दौरान एल्विश के पास दो मोबाइल फोन थे, तो शहनाज ने पूछा कि वो तीसरा फोन कब खरीद रहे है. तो इस पर एल्विश कहते है कि उनके पास तीन पहले से फोन है तो इस पर तपाक से शहनाज पूछती है कि चौथा फोन कब ले रहे हो.इस सवाल पर एल्विश जवाब देते है कि चौथा भी ले लेंगे. जब बिग बॉस वाले 25 लाख रुपए भेज देंगे. ये सुनकर शहनाज गिल पहले हैरान होती है फिर कहती है ‘ये तो गलत है’.

Shehnaz gill के शो में पहुंचे Elvish Yadav, दोनों ने ऐसे की मस्ती

बिग बॉस फेमस शहनाज गिल इन दिनों अपने शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’  को लेकर चर्चा में है. इस शो में शहनाज फेमस सेलेब्रिटिज का इंटरव्यू लेती है औऱ दिल खोलकर उनसे बात करती है.अब हाल ही में उनके शो में एल्विश यादव पहुंचे. जो कि बिग बॉस ओटीटी2 के विनर है. जहां दोनों ने खूब मस्ती की है. अब एल्विश और शहनाज की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल के टॉक शो के लिए एल्विश यादव ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक लैदर जैकेट पहनी थी. इस आउटफिट में राव साहब बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं. इस तस्वीर में एल्विश यादव ब्लैक चश्मा लगाकर स्वैग दिखाते नजर आ रहे हैं तो वहीं शहनाज गिल भी ब्लैक आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल एल्विश यादव को डांटती नजर आ रही हैं. शहनाज और एल्विश की यह तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

इस तस्वीर में शहनाज गिल और एल्विश यादव ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में बिग बॉस के ये दोनों सितारे बेहद ही अच्छे लग रहे हैं. इस तस्वीर में शहनाज गिल और एल्विश यादव ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में बिग बॉस के ये दोनों सितारे बेहद ही अच्छे लग रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, “आ शो पर सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव आए। एल्विश एनर्जी से भरपूर हैं. यह एपिसोड में जल्द ही यूट्यूब पर शेयर करूंगी. ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल और एल्विश यादव की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सिस्टम हैंग होने वाला है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वाओ जस्ट वाओ. बता दें कि एल्विश यादव शहनाज गिल के चैट शो में अपने नए गाने को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. एल्विश यादव जल्द ही उर्वशी रौतेला के साथ नए सॉन्ग में नजर आने वाले हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल की लंबी- चौड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को इंस्टा पर 15.9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

 

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए एल्विश यादव, फैंस हुए खुश – देखे वीडियो

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है फेमस यूट्यूबर एल्विश की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते है ऐसे में उन्हे एयरपोर्ट पर स्प़ॉट किया गया है जहां उनके फैंस का तांता लग गया है, उनके स्टाइल की हर कोई तारीफ करने लगा. लोग उनपर खूब प्यार बरसाते नजर आए. देखने वाले उनपर कमेंट करने लगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि एल्विश यादव गुरुवार को मुंबई में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. एल्विश यादव को देखते ही पैपराजी से लेकर उनके फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब दिखे. एल्विश यादव को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. इसके बाद एल्विश यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

एल्विश यादव को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. इसके बाद एल्विश यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एल्विश यादव को लेकर एक फैन ने लिखा है, ‘राव साहब का कोई मुकाबला नहीं हैं.’ एक फैन ने लिखा है, ‘एल्विश यादव भाई डाउन टू अर्थ हैं.’ एल्विश यादव जब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में थे तभी काफी चर्चा में रहते थे. एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश यादव जब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में थे तभी काफी चर्चा में रहते थे. एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. एल्विश यादव अपने यूट्यूब वीडियोज से काफी अच्छी कमाई करते हैं. एल्विश यादव महीने का करीब 15 लाख रुपये कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है.

बिग बॉस के शो में नजर आएंगे Sumbul touqeer के पिता, मेकर्स कर रहे है कोशिश

बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए अभी एक हफ्ता हुआ है और बिग बॉस 17 के चर्चे शुरु हो गए है, शो में इस बार नए बदलाव किए जा रहे है वही कंटेस्टेंट की लिस्ट बननी भी शुरु हो चुकी है. वही पहले शो में नजर आ चुकी सुबुल तैकीर खान के पिता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि वह शो में कंटेस्टेंट के रुप में नजर आने वाले है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

आपको बता दें, कि सुंबुल बिग बॉस 16 में नजर आई थी, फिनाले के दो हफ्ते पहले वो घर से बेघर हो गई थी. लेकिन इस बार खबर है कि शो में सुबुंल के पिता हिस्सा लेंगे. मेकर्स ने उन्हे अप्रोच किया है. मेकर्स और सुंबुल के पिता के बीच बातचीत चल रही है. अगर सब सही रहा तो वह शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. शो की थीम इस बार अलग होगी. 4 कपल और 5 सिंगल शो में नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

सुंबुल के पिता तौकीन हसन खान ने हाल फिलहाल में दूसरी शादी की है. शादी में सुबुंल और उसकी बहन काफी खुश थे.दोनों अपनी नई मां के साथ लाइफ स्पेंड करने के लिए काफी खुश थे. उनकी नई मां की पहले से एक बेटी है. तो हो सकता है कि सुंबुल के पिता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे कर दें, जो कि शो को एंटरटेनिंग बना सकता है.

बॉलीवुड नहीं राजनीति में आएंगे Bigg Boss OTT Winner एल्विश यादव!

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. विनर बनने के बाद रविवार को गुरुग्राम में उनका मीटअप रखा गया था. जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री भी पहुंचे थे. यहां उन्होने कई बड़ी बड़ी बाते की है. उन्होने राजनीति से जुड़े कई बड़े सवालो के जवाब दिए है जिससे देखते हुए लग रहा है कि एल्विश राजनीति में जाना चाहते है.लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है आइए बताते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि कई कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए एल्विश ने वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है और 25 लाख रुपए जीते है. गुरुग्राम में उनका मीटअप रखा गया. ये कार्यक्रम गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में रखा गया. जहां  हरियाणा के मुख्यमंत्री भी पहुंचे. भारी संख्या में एल्विश के फैंस इकठ्टा हुए. इस दौरान एल्विश ने कहा कि मैं बहुत स्पेशल फील कर रहा हूं. जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री से मिला था तब भी स्पेशल फील आई थी. उन्होने बुलाया और कहा कि बहुत अच्छा काम कर रहे हो. वो मुझे आर्शीवाद देने आए. वही, इस दौरान एल्विश से सवाल किया गया कि ये देखते हुए अब आप राजनीति की तरफ जाएंगे या बॉलीवुड की तरफ? इस पर एल्विश ने जवाब दिया कि मैने कुछ नहीं सोचा है. यह समय बताएंगा. जहां टाइम लेकर चला जाएगा मैं वही चला जाऊंगा. हरियाणा के युवाओं के लिए एल्विश ने कहा कि खूब आगे बढ़िए, खूब मेहनत करिए. हमारे प्रदेश के युवाओं में काफी क्षमता है. ऑल द बेस्ट.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

बताते चले कि इससे पहले शनिवार को एल्विश अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे.जहां पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस लाइव में 6 लाख के आसपास लोग लाइव आए थे. बड़ी संख्या में जुडे लोगों की वजह से इंस्टा बीच में रुक भी गया था. इस पर एल्विश ने कहा कि  मेरा इंस्टाग्राम लाइव क्रैश हो गया, फोन लोड नहीं ले पा रहा था, लेकिन अच्छी बात ये है कि हम नंबर 1 पर आ गए है.  हमने इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आप सभी को शुक्रिया. आपने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. और अपने भाई को कुछ बना दिया. आप नहीं होते तो ये नहीं होता. धन्यवाद.

 

मेरठ पहुंचीं बिग बॉस फेम अर्चना गौतम, लोगों ने किया ग्रैंड वेलकम

बिग बॉस16 फेम कटेस्टेंट इन दिनों चर्चा में चल रहे है, कभी प्रियंका अपनी हार को लेकर सोश मीडिया पर छाई हुई तो, कभी शिव ठाकरे टॉप 2 में होने की वजह से चर्चा में रहे है. बिग बॉस 16 का विजेता बीते रविवार एमसी स्टैन रहे है. लेकिन उनके अलावा अचर्ना गौतम टॉप 5 में बनी रही थी और अब अर्चान अपने होमटाउन पहुंची है जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

आपको बता दें, कि अर्चना गौतम अपने होमटाउन, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पहुंची है, जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ है.मेरठ में गैंड वेलकम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है की अर्चना गौतम फैंस के बीच घिरी हुई है और पगड़ी पहनकर डांस कर रही है. वही उनके चहाने वाले इस मूमेंट को अपने फोन में कैद करते दिख रहे है. अर्चान गौतम और उनके फैंस की खुशी साफ झलक रही है  अब अर्चना गौतम के इस वीडियो को लोग जमकर वायरल कर रहे है साथ खूब सारा प्यार बरसा रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना गौतम ‘बिग बॉस 16’ के घर में अपनी एक्टिविटी से लोगों का ध्यान खींचा था. शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम थीं. भले ही अर्चना गौतम के हाथ ट्रॉफी नहीं लगी है लेकिन घर में उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था. ‘बिग बॉस 16’ के होस्ट सलमान खान ने फिनाले के मौके पर अर्चना गौतम के साथ जमकर मस्ती की थी. गौरतलब है कि 12 फरवरी को हुए शो के फिनाले में एमसी स्टैन ने ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी अपने नाम की और शिव ठाकरे रनर अप रहे.

Bigg Boss finalist शिव ठाकरे पहुंचे अमरावती,लोगों ने किया जोरदार स्वागत

रिएलिटी बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनके कंटेस्टेंट की वाह – वाही अभी जारी है शो का क्रेज लोगों पर अब भी छाया हुआ है ऐसे में पॉपुलर रनरअप रहे शिव ठाकरें अपने शहर अमरावती पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, उनके नाम के नारे तक लगाएं है.

आपको बता दें, कि बिग बॉस के 16 वें सीजन को एमसी स्टेन ने अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले इस बार काफी धमाकेदार था. फिनाले के दिन शो में कई सितारे पहुंचे थे. वहीं ग्रैंड फिनाले के बाद फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में अर्चना गौतम ने अपने डांस से महफिल लूट ली थी. अब सभी सदस्य 4 महीने बाद अपने-अपने घर जा रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 16 के रनरअप शिव ठाकरे का उनके होमटाउन अमरावती में जोरदार स्वागत हुआ है.

ट्विटर पर शिव ठाकरे के कई वीडियोज और फोटोज लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर ऐसा लगता है कि बिग बॉस मराठी 2 के विजेता की एक झलक पाने के लिए सड़क पर हजारों लोग जमा हो गए हैं. शिव ठाकरे के घर को उनके स्वागत के लिए फूलों की रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया था. शिव ठाकरे ने भी अपने चाहने वालों पर जमकर प्यार बरसाया है. शिव अपने कार से उतर कर लोगों के बीच गए और सभी को शुक्रिया कहा. इन सभी चीजों को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि शिव ठाकरे भले की ट्रॉफी जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया हैं.

बिग बॉस 16 के बाद शिव ठाकरे जल्दी है रोडीज में नजर आ चुके है. यहां तक की शव ठाकरे मराठी 2 के विजेता रह चुके है बिग बॉस 16 के रनरअप रहे है और अब जल्द ही रोहित शेट्टी के शो “खतरों के खिलाड़ी 13” में नजर आने वाले है शिव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में बताया कि आफ्टर पार्टी में सलमान खान ने उनसे बात की और उनको कई चीजें समझाईं. शिव ठाकरे ने ये कहा कि सलमान ने उनके माता-पिता से मराठी भाषा में बात की थी. शिव ने आगे कहा कि सलमान खान संग ऐसे बात करना बड़ी बात है और उनको दिखाए गए रास्ते पर ही चलना पसंद करेंगे.

Bigg Boss 16: प्रियंका की हार से हैरान हुए सलमान खान, अकिंत भी हुए इमोशनल

bigg boss 16 finale : बिग बॉस सीजन 16 ने इस साल काफी धमाल मचाया है. शो हर दिन टीआरपी की रेस में रहा है वही, अब बिग बॉस फिनाले हो चुका है और अपना विजेता भी चुन लिया गया है. जी हां, बिग बॉस की ट्रॉफी ना तो प्रियंका के हाथ लगी, ना ही शिव ठाकरे के, ट्रॉफी का विजेता कोई और ही बना है जिससे देख सलमान खान भी दंग रह गए है.

आपको बता दें, बिग बॉस 16 का विनर एम सी स्टेन हुए ह . उन्होंने अपने नेचर से सभी का दिल जीत लिया और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है.जिससे उनके फैंस बेहद ही खुश नज़र आ रहे है वही, दूसरी तरफ प्रियंका की हार से सभी को हैरानी हुई है इतना ही नहीं, उनके खुद के बॉयफ्रेंड भी इस बात पर इमोशनल हो गए है.

पूरे सीजन के दौरान प्रियंका इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट रहीं जो अकेले तो खेली ही खेली, बल्कि सभी के खिलाफ अपनी बुलंद आवाज को उठाती हुई नजर आईं. हर दिन ट्विटर पर प्रियंका ट्रेडिंग में बनी रही. अब भी भले ही विनर एमसी स्टैन हो, लेकिन ट्विटर पर प्रियंका ही ट्रेंड कर रही हैं. सलमान खान ने जब टॉप 2 के नाम अनाउंस किए तो, प्रियंका को घर छोड़कर बाहर पड़ा. लेकिन इस दौरान भी वह मुस्कुराती हुई घर से बाहर आईं. प्रियंका का ये हौसला देख सलमान खान खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, पूरे सीजन में अकेले खेलती, रही 15-16 लोगों से अकेले लड़ीं, साथ छूटने के बाद भी वो इस तरह घर से बाहर आ रही है. सलमान ने कहा कि उनके पैरेंट्स और फ्रैंड्स का भी यही कहना था कि प्रियंका ही विनर होगी. सलमान ने पहली इस तरह से प्रियंका की तारीफ की.

बता दें, कि सलमान ने अंकित गुप्ता से भी सवाल किया क्या उन्हें प्रियंका पर प्राउड है. सलमान के सवाल का जवाब देते हुए अंकित काफी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. अंकित का ये रुप प्रियंका के लिए पहली बार देखने को मिला. वहीं जब प्रियंका स्टेज पर मुस्कुराती हुई आईं. तो सलमान भी उनकी तारीफ करते हुए नजर आए. हालांकि सलमान की बातों से ऐसा लगा कि वो खुद भी कलर्स के इस फैसले खुश नहीं थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें