bigg boss 16 finale : बिग बॉस सीजन 16 ने इस साल काफी धमाल मचाया है. शो हर दिन टीआरपी की रेस में रहा है वही, अब बिग बॉस फिनाले हो चुका है और अपना विजेता भी चुन लिया गया है. जी हां, बिग बॉस की ट्रॉफी ना तो प्रियंका के हाथ लगी, ना ही शिव ठाकरे के, ट्रॉफी का विजेता कोई और ही बना है जिससे देख सलमान खान भी दंग रह गए है.
आपको बता दें, बिग बॉस 16 का विनर एम सी स्टेन हुए ह . उन्होंने अपने नेचर से सभी का दिल जीत लिया और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है.जिससे उनके फैंस बेहद ही खुश नज़र आ रहे है वही, दूसरी तरफ प्रियंका की हार से सभी को हैरानी हुई है इतना ही नहीं, उनके खुद के बॉयफ्रेंड भी इस बात पर इमोशनल हो गए है.
She won without winning 🥺❤️
Even Salman was shocked#PriyankaChaharChaudhary #PriyankaPaltan pic.twitter.com/77w8obpcHp
— Priyanka Chahar Choudhary (@priyankaccgem) February 13, 2023
पूरे सीजन के दौरान प्रियंका इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट रहीं जो अकेले तो खेली ही खेली, बल्कि सभी के खिलाफ अपनी बुलंद आवाज को उठाती हुई नजर आईं. हर दिन ट्विटर पर प्रियंका ट्रेडिंग में बनी रही. अब भी भले ही विनर एमसी स्टैन हो, लेकिन ट्विटर पर प्रियंका ही ट्रेंड कर रही हैं. सलमान खान ने जब टॉप 2 के नाम अनाउंस किए तो, प्रियंका को घर छोड़कर बाहर पड़ा. लेकिन इस दौरान भी वह मुस्कुराती हुई घर से बाहर आईं. प्रियंका का ये हौसला देख सलमान खान खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, पूरे सीजन में अकेले खेलती, रही 15-16 लोगों से अकेले लड़ीं, साथ छूटने के बाद भी वो इस तरह घर से बाहर आ रही है. सलमान ने कहा कि उनके पैरेंट्स और फ्रैंड्स का भी यही कहना था कि प्रियंका ही विनर होगी. सलमान ने पहली इस तरह से प्रियंका की तारीफ की.