एजाज खान और पवित्रा पुनिया के डांस स्टेप्स देख फैंस हुए हैरान, किए ऐसे ट्वीट्स

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन करता नजर आ रहा है. आए दिन कंटेस्टेंट्स को नए नए टास्क परफोर्म करता देख फैंस को खूब मजा आ रहा है. बीते दिनों बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में डिस्को नाइट का आयोजन किया गया जिसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी की दावेदारी भी हासिल करनी थी.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड हिमांश कोहली की ऐसी फोटो हुई वायरल, गुस्से में कही ये बात

ऐसे में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स इस डिस्को नाइट का जमकर मजा उठाते नजर आए और साथ ही सभी ने खूब डांस किया. इस दौरान कंटेस्टेंट एजाज खान (Eijaz Khan) पहले ही राउंड में बाहर हो गए लेकिन उनकी करीबी दोस्त पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने अपने डांस मूव्स से सबका ध्यान अपनी तरफ एट्रैक्ट कर लिया. ऐसे में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने कई बार एजाज खान के पास जाकर उन्हें अपने पास बुलाने की कोशिश की लेकिन एजाज खान (Eijaz Khan) नहीं आए.

लेकिन पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) भी कहां हार मानने वाली थीं. पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एजाज खान (Eijaz Khan) के इर्द गिर्द ही डांस करने लगीं और उनके हॉट डांस मूव्स देख एजाज खान (Eijaz Khan) से रहा नहीं गया और वे भी उनके साथ डांस करने लगे. बॉलीवुड गानों पर सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब कमर हिलाई और तो और फैंस पवित्रा और एजाज की रोमांटिक कैमिस्ट्री देख दोनों की जमकर तारीफ करने लगे.

ये भी पढ़ें- ब्लू बिकिनी पहन कश्मीरा शाह ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, स्वीमिंग पूल किनारे कराया फोटोशूट

डांस करते करते एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एक दूसरे के काफी नजदीक नजर आए और एक दूसरे की बाहों में बाहें डाल जमकर डांस करने लगे. जहां एक तरफ कुछ फैंस दोनों की कैमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस इन दोनों के रिलेशन को फेक भी बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

Bigg Boss 14 में इन कंटेस्टेंट्स की सकती है री एंट्री, मेकर्स देंगे फैंस को सरप्राइज

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं जिस वजह से फैंस की एक्साइटमेंट दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में बिग बॉस के घर से 2 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होना पड़ा और उनका नाम है निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik).

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर से हुआ निशांत मल्कानी का सफर खत्म, फैंस ने साधा जान कुमार सानू पर निशाना

जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस बार शो के मेकर्स इस सीजन को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और मेकर्स की मेहनत सफल भी हो रही है. एक बार फिर मेकर्स फैंस को झटका देने के लिए तैय्यार बैठे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि टेलीविजन एक्टर एली गोनी (Aly Goni) की बिग बॉस के घर में एंट्री होने वाली है और फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश

आपको बता दें कि एली गोनी (Aly Goni) कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के बेहद करीबी दोस्त हैं और दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत प्यार देते हैं. फैंस के दिलों में जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और एली गोनी (Aly Goni) को साथ में देखने के लिए काफी उत्सुकता नजर आ रही है. इसी के साथ ही मेकर्स ने फैंस के लिए एक और सरप्राइज तैय्यार रखा है.

जी हां, खबरों की माने तो पहले ही हफ्ते घर से बेघर हुईं कंटेस्टेंट सारा गुरपाल (Sara Gurpal) एक बार फिर शो में दिखाई देने वाली हैं. ना सिर्फ सारा गुरपाल (Sara Gurpal) बल्कि कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) भी शो में फिर से नजर आने वाले हैं. फैंस के लिए सरप्राइज ये है कि ये तीनों कंटेस्टेंटस घर में एंट्री कुछ दिनों बाद लेने वाले हैं लेकिन उससे पहले ये तीनों सीक्रेट रूम में रहेंगे और अपनी गेम स्ट्रौंग करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

अब देखने वाली बात ये होगी कि मेकर्स आखिर फैंस को और क्या क्या सरप्राइज देते दिखाई देंगे.

Bigg Boss 14 के घर से हुआ निशांत मल्कानी का सफर खत्म, फैंस ने साधा जान कुमार सानू पर निशाना

टेलीविजन इंडस्ट्री के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों जहां एक तरफ सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपनी जगह बनाने की दौड़ में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक एक करके कुछ कंटेस्टेंट्स घर से बेघर भी होते जा रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें सभी को उस कंटेस्टेंट का नाम बताना था जो कि बिग बॉस के घर में रहने लायक नहीं है.

ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश

ऐसे में ग्रीन जोन में रह रहे 8 कंटेस्टेंट्स में से 7 कंटेस्टेंट्स ने निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) का नाम लिया जिस वजह से निशांत घर से बेघर हो गए. वहीं दूसरी तरफ एक और कंटेस्टेंट फैंस के वोट्स की कमी के चलते घर से बेघर हो गईं और उनका नाम है कविता कौशिक (Kavita Kaushik). सभी कंटेस्टेंट्स ने जब निशांत सिंह मल्कानी को गुडबाय बोला तो निशांत के दोस्त जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) काफी रोने लगे.

फैंस को जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) का रोना कुछ और नहीं बल्कि एक्टिंग लगा. फैंस का कहना है कि अगर जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) निशांत को घर से बेघर नहीं करना चाहते थे तो फिर उन्होनें निशांत का नाम क्यूं लिया. निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) के जाने के बाद भी जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) लगातार रोते नजर आए जिसे देख फैंस ने जान कुमार सानू को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

फैंस ने यहां तक की जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) के आंसुओं को मगरमच्छ के आंसू भी बोला. फैंस का कहना है कि जान कुमार सानू को अब तक बिग बॉस (Bigg Boss) की गेम समझ नहीं आ रही है. आइए दिखाते हैं आपको कुछ ट्वीट्स जिसमे फैंस ने कंटेस्टेंट जान कुमार सानू को फेक बताया है –

ये भी पढ़ें- मीका सिंह और शेफाली जरीवाला ने इस गाने में दिखाई अपनी कैमिस्ट्री, फैंस को नहीं आया पसंद

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में होने वाली है जैस्मीन के खास दोस्त की एंट्री, पहले ही हो सकती हैं एलिमिनेट

Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

टेलीविजन इंडस्ट्री के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों जहां एक तरफ सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपनी जगह बनाने की दौड़ में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में एक बार फिर प्यार के फूल खिलने लगे हैं. जी हां बिग बॉस के घर में 2 कंटेस्टेंट्स के बीच लव एंगल देखने को मिल रहा है और वे 2 कंटेस्टेंट्स हैं एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia).

जैसा कि आप सब प्रोमो में देख सकते हैं एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एक रोमांटिक डेट पर जाने वाले हैं जहां पर वे दोनों एक दूसरे के साथ जमकर रोमांटिक बातें करते नजर आएंगे. इस दौरान एजाज खान (Eijaz Khan) पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को ये कहते नजर आने वाले हैं कि ऐसे बहुत कम लोग हैं जो उनके लिए प्यार से खाना बनाते हैं और पवित्रा पुनिया उन लोगों में से एक हैं. एजाज की ये बात सुनकर पवित्रा पुनिया शरम से लाल हो जाएंगी.

इस दौरान एजाज खान (Eijaz Khan) पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की आंखों में डूब जाएंगे. और तो और दोनों ने एक दूसरे के साथ डांस भी किया और डांस करते करते पवित्रा पुनिया ने एजाज खान (Eijaz Khan) को किस की. यह सब देख फैंस को काफी अच्छा लगा. बिग बॉस ने भी इन दोनों की डेट बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन दोनों के प्यार की शुरूआत बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की पौपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने कराई है और आते ही पंजाब की कैटरीना कैफ ने इस दोनों को डेट पर भेज दिया.

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने बिग बॉस 14 में आते ही सलमान खान के साथ खूब फ्लर्ट किया और हर बार की तरह इस बार भी वे खूब मस्ती भरे अंदाज में नजर आईं.

Bigg Boss 14 में होने वाली है जैस्मीन के खास दोस्त की एंट्री, पहले ही हो सकती हैं एलिमिनेट

टेलीविजन इंडस्ट्री के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आए दिन घर में खूब हंगामे होते देखने को मिल रहे हैं और तो और बीते दिनों कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने तो जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) पर नेपोटिज्म (Nepotism) का भी आरोप लगा दिया था जिसके बाद से घर में और सोशल मीडिया पर दोनों जगह खूब हंगामा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में आईं एफ.आई.आर. की चंद्रमुखी चौटाला, बोल्ड फोटोज देख उड़ जाएंगे होश

अब बात करें आने वाले एपिसोड की आज के एपिसोड में ग्रीन जोन और रेड जोन के कंटेस्टेंट्स के बीच एक गेम देखने को मिलने वाला है. ऐसे में रेड जोन के कंटेस्टेंट को ग्रीन जोन में आने के लिए अपने आप को साबित करना होगा और ये बताना होगा कि वे कंटेस्टेंट ग्रीन जोन में आना क्यूं डिजर्व करता है.

इस टास्क में कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के बीच खूब लड़ाई होगी दिखाई देगी और तो और राहुल वैद्य जैस्मीन को खूब खरी खोटी सुनाने वाले हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को ये तक कहते दिखाई देंगे कि वे बाल की खाल निकालती हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) एक घूमने वाली चेयर पर बैठेंगे और अचानक से जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) रेड जोन में आ कर रुक जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कविता कौशिक ने एजाज खान पर लगाया गंभीर आरोप, देखें प्रोमो

ऐसे में अगर सच में जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) रेड जोन में आती हैं तो वे सीधे सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगी. खबरों की माने को कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के बेस्ट फ्रेंड एली गोनी (Aly Goni) बिग बॉस के घर में जल्द ही एंट्री लेने वाले हैं और फैंस इन दोनों को साथ में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. ऐसे में फैंस को अब इस बात का डर लग रहा है कि कहीं एली गोनी (Aly Goni) के आने से पहले जैस्मीन भसीन घर से बेघर ना हो जाएं.

ये भी पढ़ें- मीका सिंह के साथ रोमांस करती नजर आईं Bigg Boss 13 फेम शेफाली जरीवाला, वायरल हुईं Photos

Bigg Boss 14 में कविता कौशिक ने एजाज खान पर लगाया गंभीर आरोप, देखें प्रोमो

जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 का हर एपिसोड किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में आने लगा है. बात करें आने वाले एपिसोड की तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के अपकमिंग एपिसोड में एजाज खान (Eijaz Khan) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के बीच जमकर हंगामा देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- मीका सिंह के साथ रोमांस करती नजर आईं Bigg Boss 13 फेम शेफाली जरीवाला, वायरल हुईं Photos

दरअसल कविका कौशिक (Kavita Kaushik) एजाज खान (Eijaz Khan) पर एक गंभीर आरोप लगाती दिखाई देंगी जिसे सुन एजाज खान (Eijaz Khan) टूट जाएंगे. शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया जिससे कि हमें ये साफ दिखाई दे रहा है कि दर्शकों को कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और एजाज खान (Eijaz Khan) के बीच घमासान देखने को मिलने वाला है. बात की जाए बिग बॉस के घर में रिश्तों की तो यहां कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते पल पल में बदलते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू पर लगाया नेपोटिज्म का आरोप, मां ने दिया ऐसा बयान

 

View this post on Instagram

 

Bigg boss lovers keep following guys 💓😍😎💓@313.1sonu

A post shared by @ 313.1sonu on

प्रोमो में कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एजाज खान (Eijaz Khan) पर ये आरोप लगाया है कि उनकी वजह से घर में मेरा कोई कनेक्शन नहीं बन पा रहा है. ये बात सुनकर एजाज खान (Eijaz Khan) हैरान हो जाते हैं. इसके आगे कविका कौशिक (Kavita Kaushik) ने एजाज खान (Eijaz Khan) पर हमला बोलते हुए कहा है कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने ‘बिग बॉस 14’ के घर में मेरा इस्तेमाल किया है. मुझे देखते ही उन्होंने मुझे अपना दोस्त बता दिया. जबकि मैं एजाज खान से ज्यादा अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को जानती हूं.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 में मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी के रोल में इस एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल, इन फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर

ये सब सुनने के बाद एजाज खान (Eijaz Khan) कविका कौशिक (Kavita Kaushik) को खूब समझाने की कोशिश करेंगे लेकिन वे उनकी एक भी नहीं सुनेंगी. इस वजह से एजाज खान (Eijaz Khan) कैमरे के आगे फूट फूट कर रोते नजर आएंगे. प्रोमो में एजाज खान कहते दिख रहे हैं कि मुझे नहीं पता कि कौन मेरा दोस्त है और कौन नहीं…. लेकिन मैं कविता कौशिक को अपनी अच्छी दोस्त मानता था.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथें पकड़ी गईं एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान, साथ ही मिला इतने ग्राम गांजा

Bigg Boss 14 में राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू पर लगाया नेपोटिज्म का आरोप, मां ने दिया ऐसा बयान

जबसे बॉलीवुड के टेलेंटिड एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या की है तबसे इंडस्ट्री से जुड़ा एक नाम बार बार सामने आ रहा है जो कि नेपोटिज्म (Nepotism) का है. आपको बता दें कि बॉलीवुड में जो कि पौपुलर एक्टर्स और डायरेक्टर्स हैं वे सब सिर्फ अपने जानने वालों और अपने करीबी लोगों को ही आगे बढ़ने देते हैं और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जैसे एक्टर्स जो खुद अपनी मेहनत से इस इंडस्ट्री से जुड़े हैं उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 में मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी के रोल में इस एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल, इन फिल्मों में भी आ चुकी हैं

बॉलीवुड में नेपोटिज्स फैलाने वाले लोगों में से सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जैसे लोगों का नाम शामिल था. जैसा कि हम सब जानते हैं कि इन दिनों बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) खूब सुर्खियों में बना हुआ है और ऐसे में कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे और बिग बॉस के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) ने बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे कि वे दोनों चर्चाओं में आ गए हैं.

दरअसल राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) को बिग बॉस के घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया. नॉमिनेट करने की पीछे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की वजह ये थी कि उन्हें लगता है जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) नोपोटिज्म की वजह से यहां हैं. राहुल के इस वाक्य के बाद ना सिर्फ बिग बॉस के घर में बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी हंगामा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथें पकड़ी गईं एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान, साथ ही मिला इतने ग्राम गांजा

इसी के चलते जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) की मां रीटा भट्टाचार्य (Rita Bhattacharya) ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को जवाब देते हुए कहा कि “जान को तो छोड़ ही दीजिए, उनके दूसरे बेटे भी राहुल से अच्छा गा सकते हैं.” इसके आगे रीटा भट्टाचार्य (Rita Bhattacharya) ने कहा,- “जान अपनी मेहनत के दम पर शो में है. अगर राहुल सोचता है कि जान नेपोटिज्म के कारण शो में है तो वे दोनों एक साथ एक ही प्लैटफॉर्म पर क्यों हैं? जान के पिता ने इंडस्ट्री में 23 हजार गाने गाए हैं, इस नाते जान को तो कम से कम 23 गाने तो गा ही लेने चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं है, जान ने जो हासिल किया है, सब अपनी बदौलत किया है.”

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस किम शर्मा ने समुंद्र किनारे अपने फिगर से उड़ाए फैंस के होश, युवराज सिंह कर बैठे ऐसा कमेंट

जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) की मां ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पर निशाना साधते हुए बयान दिया कि, “मैंने इंटरनेट पर कई वीडियो देखे जिनमें राहुल भारत के सबसे अमीर परिवार के घर में गाना गा रहा है. जिसके घर में वो गाना गा रहा था, वह भी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर पिता की संतान है. उस वक्त उसे नेपोटिज्म की याद क्यों नहीं आई? जान को भूल जाइए, उसके पिता भी नेपोटिज्म का प्रोडक्ट नहीं हैं. अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर वे कुमार सानू बने. कुमार जानते हैं कि उनका बेटा अच्छा गा सकता है, फिर भी फिल्म इंडस्ट्री में एक म्यूजिक कंपोजर या डायरेक्टर नहीं है जिन्हें उन्होंने कहा हो कि उसे एक मौका दो.

Bigg Boss 14 के घर में एक बार फिर पवित्रा-राहुल के बीच हुआ घमासान, देखें प्रोमो

जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 का हर एपिसोड किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में आने लगा है. बात करें आने वाले एपिसोड की तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के अपकमिंग एपिसोड में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच जमकर घमासाल देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- Splitsvilla फेम आहना शर्मा से शेयर की बौयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटो, फैंस ने की जमकर तारीफ

आपको बता दें कि इससे पहले भी कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच घर की ड्यूटीज को लेकर लड़ाई हो चुकी है और अब एक बार फिर दोनों कंटेस्टेंट्स आमने सामने आने वाले हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को कुछ ऐसा कहने वाले हैं जिसे सुन पवित्रा अपना आपा खो देंगी.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 : गालियों और गोलियों से भरपूर वेब सीरीज, रिलीज हुआ दूसरा सीजन

दरअसल, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पवित्रा और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का मजाक उड़ाते हुए उनके नाम साथ में जोड़ेंगे जो कि पवित्रा से बिल्कुल बरदाश्त नहीं होगा. ऐसे में पवित्रा राहुल की बातें सुन कर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाएंगी और तो और वे खुद अंदर से टूट जाएंगी. इस दौरान रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) पवित्रा को समझाने की कोशिश करेंगी और उन्हें ये कहती नजर आएंगी की उन्हें हिम्मत से काम लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में छिड़ी कैप्टेंसी की जंग, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की इस लड़ाई में जहां एक तरफ रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) पवित्रा को समझाती नजर आएंगी तो वहीं दूसरी तरफ घर के पहले कैप्टन निशांत मलकानी (Nishant Malkani) राहुल से ये कहते दिखाई देंगे कि उन्हें पवित्रा से माफी मांग लेनी चाहिए. अब देखने वाली बात ये होगी कि और क्या क्या हंगामे दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं.

Bigg Boss 14 के घर में छिड़ी कैप्टेंसी की जंग, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी

जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आने लगा है और तो और तूफानी सीनियर्स यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) अपनी गेम से इस सीजन को और भी ज्यादा इंटरस्टिंग बनाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कॉमेडी कपल’ : लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म

आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के घर में पहला कैप्टेंसी टास्क होने जा रहा है और इस कैप्टेंसी टास्क में दर्शकों के खूब हंगामा देखने को मिलेगा. इस दौरान कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) जमकर मेहनत करेंगी की वे घर की पहली कैप्टन बने क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि वे बाकी कंटेस्टेंट्स से पीछे नहीं रहना चाहतीं.

ऐसे में कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) अपने दोस्तों की मदद ना करते हुए खुब अपने लिए खेलेंगी और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) को ऐसे खेलता देख उनके दोस्त जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) और निशांत मलखानी (Nishant Malkani) को काफी बुरा लगेगा. इस टास्क में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) को संचालक बनाया तो ऐसे में वे दोनों ही आपस में भिड़ते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का ये गाना हुआ रिलीज, दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि जहां एक तरफ निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) घर के पहले कैप्टन बनने का सपना देख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ निशांत मलकानी (Nishant Malkani) अपनी गेम से घर के पहले कैप्टन बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट निशांत मलकानी और कनिका मान का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, देखें Photos

Bigg Boss 14 : हिना खान और गौहर खान हुईं सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ, जारी हुआ नया प्रोमो

जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आने लगा है और तो और तूफानी सीनियर्स यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) अपनी गेम से इस सीजन को और भी ज्यादा इंटरस्टिंग बनाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर छाईं श्वेता तिवारी और पलक तिवारी, ग्लैमर का लगा डबल तड़का

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पिछले एपिसोड में तीनों सीनियर्स ने अपनी अपनी टीम अलग कर ली है और इस समय पूरा घर 3 ग्रुप्स में बंट चुका है. पिछले दिनों सभी कंटेस्टेंटस को अपना अपना सीनियर चुनने का अवसर मिला तो ऐसे में रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और निशांत मलकानी (Nishant Malkani) ने हिना खान (Hina Khan) को, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और जान कुमार सानु (Jaan Kumar Sanu) ने गौहर खान (Gauhar Khan) को और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और एजाज खान (Eijaz Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को चुना.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के सभी फ्रेशर्स ने चुना अपना सीनियर, 3 ग्रुप्स में बंटा पूरा घर

हाल ही में मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का एक धमाकेदार प्रोमो शेयर किया है जिसमें तीनों सीनियर्स आपस में ही भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस ने तीनों सीनियर्स की टीम को एक टास्क दिया था जिसमें काफी धमाल देखने को मिला. इसके बाद बिग बॉस ने सभी सीनियर्स को बुला कर अपना अपना निर्णय सुनाने को कहा तो ऐसे में हिना खान (Hina Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को ‘चीटर’ कहा और तो और गौहर खान (Gauhar Khan) भी इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ दिखाई दीं.

इस प्रोमो को देख एक बात तो तय है कि आने वाला एपिसोड धमाकों से भरा होने वाला है.

ये भी पढ़ें- सारा गुरपाल की आंखें देख फैंस को मिली राहत, इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें