Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज पर किया गुंडों ने हमला, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कही ये बात

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे पौपुलर और सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) बिग बॉस सीजन 13 के पहले रनर-अप रह चुके हैं. भले ही असीम इस शो के विजेता नहीं रहे हों लेकिन असीम फैंस का भरपूर प्यार और इज्जत कमा कर बाहर निकले थे.

 

View this post on Instagram

 

✨✨❤️EID MUBARAK TO ALL..!!!

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इस मुंहबोले भाई के साथ मनाया रक्षा बंधन, देखें Photos

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद असीम कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं और तो और असीम और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी को जितना प्यार बिग बॉस के घर में मिलता था उतना ही दोनों की म्यूजिक वीडियोज को भी मिला है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार असीम रियाज (Asim Riaz) ईद के मौके पर अपने घरवालों के पास गए हुए थे जिस दौरान एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि असीम रियाज (Asim Riaz) अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और कसरत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते तो इस दौरान जब वे अपने होमटाउन में साइकिल चला रहे थे तो पिछे से मोटरसाइकिल पर कुछ गुंडो ने आकर उनपर हमला कर दिया और उन्हें काफी चोट पहुंचाई.

ये भी पढ़ें- सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

 

View this post on Instagram

 

“DISTANCE” ✨✨Track is out now guys show some love and support to @iamhimanshikhurana @tseries.official

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये बात अपने फैंस को बताई है और यहां तक की उस वीडियो में असीम ने उन गुंडो को कायर भी बोला है क्योंकि उन गुंडो ने असीम पर पीछे से आकर हमला किया है ना कि आगे से. इस दौरान उन्होनें अपने शरीर पर लगे चोट के निशान भी दिखाए हैं जो कि उनके कंधों पर, घुटनों पर और पीठ पर हैं.

ये भी पढ़ें- लूटकेस: रबर की तरह खींची गयी कहानी

इस दौरान फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की मनोकामना की है और सोशल मीडिया पर लगातार उनका सपोर्ट कर रहे हैं.

Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट

बिग बौस सीजन 13 जब से शुरू हुआ है तब से ही दर्शकों को इसमें लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. वैसे तो बिग बौस शो के हर सीजन में ही लड़ाई झगड़े दर्शकों को देखने को मिलते हैं लेकिन इस सीजन की बात थोड़ी अलग है. बीते दिनों आपने देखा कि कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. इन दोनों की लड़ाई के चलते बाहर इनके फैंस तक आपस में भिड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बिग बौस ने दिया घरवालों को ‘शौकिंग इविक्शन’ का नया झटका, ये सदस्य होंगे घर से बेघर

असीम रियाज को बताया आतंकवादी…

जब से सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच हाथापाई हुई थी तब से ही दोनो के फैंस आए दिन कोई ना कोई नया हैशटैग सोशल मीडियो पर ट्रेंड करते नजर आ जाते हैं. इसी के चलते सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने असीम रियाज को आतंकवादी कहना शुरू कर दिया जिसकी वजह से टेलिवीजन के कई सितारे असीम रियाज के सपोर्ट में खड़े दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

करणवीर बोहरा ने असीम रियाज का सपोर्ट करते हुए कहा…

बिग बौस फैमिली के एक्स कंटेंस्टेंट और टेलिवीजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम करणवीर बोहरा ने असीम रियाज का सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि, ‘इंटरनेट पर जो हैशटैग ट्रेंड कर रहा है अगर वो सही है तो मैं बिग बौस 13 के सभी दर्शकों से यह गुजारिश करना चाहूंगा कि आप परिवार और धर्म को बीच में ना लाएं. इस शो को सिर्फ शो के रूप में देखें और निजी कमेंट ना करें. मैं सोच भी नहीं सकता कि आसीम रियाज का परिवार किस भावनात्मक लड़ाई से गुजर रहा होगा.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

असीम रियाज के भाई ने दी चेतावनी…

करणवीर बोहरा के अलावा असीम रियाज के भाई उमर रियाज ने भी ट्वीटर पर एक ट्वीट कर सभी को चेतावनी देते हुए कहा है कि, ‘जो लोग और फैन क्लब असीम रियाज के धर्म पर कमेंट कर रहे हैं और उसे आतंकवादी कह रहे हैं मैं उन सबको चेतावनी देना चाहता हूं. मैंने इसके खिलाफ साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. आप अपने ट्वीट्स को डिलीट कर दीजिए या फिर अपने आपको जेल के अंदर देखने के लिए तैयार हो जाइए.’

अब देखने वाली बात ये होगी की क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस अपने ट्वीट्स डिलीट करेंगे या नहीं. पर जो असीम रियाज के खिलाफ ट्वीट्स आ रहे हैं वे सब वाकई काफी चौंका देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें