मलाइका से Arjun Kapoor का ब्रेकअप हुआ कंफर्म, एक्‍टर ने कहा, मैं सिंगल हूं !

ऐक्‍टर अर्जुन कपूर ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस क्‍लियर कर दिया है. उन्‍होंने खुलेआम कह दिया है कि वे सिंगल हैं. यह ऐक्‍टर आजकल 2 वजहों से चर्चा है, एक तो अपनी मूवी ‘सिंघम अगेन’ को ले कर और दूसरी मलाइका अरोड़ा के साथ अपने ब्रैकअप को ले कर.

काफी दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था क‍ि मलाइका और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन पिछले दिनों मलाइका के पिता की अचानक हुई डैथ के बाद अर्जुन उन के सपोर्ट में खड़े नजर आए थे वे उन के घर के दरवाजे पर दिखे थे. इस के बाद दोनों के फैंस को यह लग रहा था कि शायद इन के बीच सब ठीक चल रहा है, लेकिन अब एक इवैंट के दौरान जब अर्जुन ने कहा कि वे सिंगल है तो यह जोड़ा चर्चा में आ गया.

दरअसल, महाराष्‍ट्र पौलिटिक्‍स के चर्चित नेता राज ठाकरे की ओर से मुंबई के शिवाजी पार्क में दी गई दीवाली पार्टी के दौरान जब भीड़ ने मलाइका का नाम ले कर चिल्‍लाना शुरू किया, तो अर्जुन को यह कहना पड़ा, “नहीं, अभी सिंगल हूं.”

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अपने रिलेशनशिप को साल 2019 में जगजाहिर किया था. दोनों ने लवीडवी कपल के रूप में अपने रिश्‍ते पर मुहर लगाई थी. इस के बाद मलाइका को अर्जुन कपूर के घर में सब के साथ देखा गया. लेकिन 23 अक्तूबर को मलाइका अरोड़ा के जन्‍मदिन पर अर्जुन ने उन्‍हें विश नहीं किया था, बल्‍कि इंस्‍टाग्राम पर एक अजीब सा पोस्‍ट डाला था, जिस में लिखा था, ‘कभी भूलो मत कि तुम कौन हो.’

‘लायन किंग’ के इस डायलौग को लोग मलाइका से जोड़ कर देख रहे थे. अर्जुन कपूर की आने वाली मूवी की बात करें, तो वे जल्‍दी ही डायरैक्‍टर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे. इस में अर्जुन हीरो नहीं, बल्कि एक खतरनाक विलेन की भूमिका में दिखेंगे.

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि मलाइका और अर्जुन के रिलेशनशिप के बाद सलमान खान समेत उन की फैमिली ने ऐक्‍टर से दूरी बना ली थी, जबकि एक जमाने में अर्जुन कपूर और सलमान खान एकदूसरे के बेहद करीब थे. बोनी कपूर से भी सलमान खान के गहरे रिश्‍ते थे, लेकिन सलमान के भाई अरबाज खान की तलाकशुदा पत्‍नी मलाइका के साथ अर्जुन की नजदीकियों ने कपूर और खान खानदान के बीच की दूरी को इतना बढ़ा दिया कि जिसे पाटना अब मुश्किल सा है.

छैंया छैंया एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा के पापा ने छत से कूदकर की आत्महत्या

बौलीवुड की आइटम गर्ल एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा के चाहने वालों  के लिए बुरी खबर है. मलाइका अरोड़ा के पापा अनिल अरोड़ा अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक्ट्रैस समेत पूरा परिवार और बौलीवुड शोक में है. उनके पिता ने घर की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली है. एक्ट्रैस के पिता ने ऐसा कर सबको हैरानी में डाल दिया है. ये खबर सभी के लिए चौंकाने वाली थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


यह  दुर्घटना बुधवार को सुबह 9 बजे घटी है. खबर सुनते ही मलाइका अफरा तफरी में घर पहुंची. साथ एक्स हसबैंड अरबाज खान भी उनके घर पर दिखाई दिए.  इसके अलावा बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी दुख शरीक होने घर पहुंचे.

खबर है कि अनिल ने बांद्रा वाले सातवीं मंजिल से अपने घर की छत से कूद कर जान दे दी. लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर अनिल अरोड़ा ने ऐसा क्यों किया. हालांकि इस मौके पर मलाइका की बहन और अनिल कपूर की छोटी बेटी अमृता अरोड़ा का वीडियो सामने आया है, वह भी रोती हुई घर के अंदर जाती हुई नजर आई.

मलाइका को जब पिता के निधन की खबर मिली तब वो पुणे में थीं और इस घटना जानकारी मिलते ही वो तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शुरुआती जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उनकी बौडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. खबर है कि अनिल अरोड़ा का शव भाभा हौस्पिटल में रखा गया है.

एक्स हसबैंड भी पहुंचे मलाइका के घर

एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के इस मुश्किल वक्त में अरबाज खान भी साथ खड़े नजर आए . वह तुरंत मलाइका के घर पहुंचे. उन्हें मलाइका की मां के घर के बाहर देखा गया. एक्टर के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंची.

बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी नजर आए

बता दें दुख के मौके पर मलाइका के बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी उनके साथ नजर आएं. वे दौड़तेदौड़ते मलाइका के घर पहुंचे. अर्जुन कपूर को कोने में खड़े होकर नम आंखों से रोते हुए देखा गया.

अनिल अरोड़ा थे मर्चेंट नेवी ओफिसर

अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार से थे. उनका परिवार बौर्डर पर बसे फाजिल्का जिले का रहने वाला था. अनिल अरोड़ा ने भारतीय मर्चेंट नेवी में नौकरी की. अनिल अरोड़ा ने जौयस पोलीकार्प से शादी की थी, जो मलयाली क्रिश्चियन परिवार से हैं. कपल के दो बच्चे मलाइका और अमृता हैं. मलाइका जब 11 साल की थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. तब से ही दोनों अलग रह रहे थे. मलाइका ने अपने पैरेंट्स के अलग होने का दर्द भी शेयर किया था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था जब वे 11 साल की उम्र में पेरेंट्स के सेपरेशन ने मुझे अपनी मां को नए चश्मे से देखने की राहें खोल दीं. मलाइका ने कहा था कि उन्होंने मां को खूब काम करते हुए देखा है. उन्होंने कहा कि उनसे उन्होंने वर्क एथिक सीखा और ये भी सीखा कि जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें आएं, सुबह सबकुछ भूलकर कैसे उठा जाता है.

बौलीवुड में इन सेलेब्स ने किया था सुसाइड

सुशांत सिंह राजपूत

बौलीवुड के होनहार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा के घर में फांसी पर लटके पाए गए थे. माना गया था कि वे काफी वक्त से डिप्रेशन के शिकार थे. उनके पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, उनके घर से कुछ एंटीडिप्रेसेंट गोलियां भी मिली थीं. इसे सुसाइड माना गया था. हलांकि इस सुसाइड केस को लेकर कई तरह की थ्योरी दी गई.

जिया खान

जिया एक ब्रिटिश अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर थीं. 3 जून 2013 को जिया अपने घर में फांसी लगा कर मर गई थी. मौत के कुछ दिनों बाद जिया के घर से छह पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था. उस लेटर में जिया के बौयफ्रेंड सूरज पंचोली का नाम था. बताया गया था कि वह काफी समय से डिप्रेशन में थीं. जिया ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली फिल्म निशब्द की थी. इससे इंडस्ट्री में वह काफी पौपुलर हो गई थी. जिया खान को आमिर खान की फिल्म गजनी में देखा गया. जिया खान के सुसाइड को लेकर काफी तरह की बातें की गई, लोगों ने कहा कि उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया गया.

मलाइका अरोड़ा का अर्जुन कपूर के साथ डांस हुआ वायरल, फैंस हो गए दीवाने

हिंदी फिल्मों की ‘आइटम गर्ल’ मलाइका अरोड़ा अकसर अपनी फिटनैस वीडियो को ले कर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उन के वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)


इन दिनों ऐसा ही एक ओर वीडियो जम कर वायरल हो रहा है, जिस में मलाइका अरोड़ा अपने बौयफ्रैंड अर्जुन कपूर के साथ हैं और अपने ही एक आइटम डांस पर ठुमकती नजर आ रही हैं.

आप को बता दें कि इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ जम कर डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने मैरून और ब्लैक कलर की शौर्ट ड्रैस पहनी है तो वहीं अर्जुन कपूर ब्लैक कलर की शौर्ट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ‘होंठ रसीले’ गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


इस वीडियो को देख कर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमैंट करते हुए लिखा, ‘ये तब तक ऐसे रहेंगे, जब तक शादी नहीं करेंगे.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये दोनों बहुत क्यूट हैं.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के एक्सप्रैशंस काफी क्यूट लग रहे हैं.’ मलाइका और अर्जुन के इस वीडियो पर एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उम्र मिले न मिले, लेकिन वाइब जरूर मिलनी चाहिए.’

बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बाद में अर्जुन और मलाइका ने इन खबरों को खारिज कर दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)


गौरतलब है कि साल 2019 में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते को औफिशियल किया था. ये दोनों अकसर सोशल मीडिया पोस्ट के जरीए एकदूसरे पर प्यार बरसाते भी नजर आ जाते हैं.

मलाइका-अर्जुन को एक-दूसरे से दूर देख यूजर्स ने कहा- लड़ाई हुई क्या?

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों को एक साथ देखा गया था, इन दिनों दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जिसे देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों में लड़ाई हो गई है. अर्जुन और मलाइका हमेशा एक साथ नजर आते हैं और एक-दूसरे के साथ प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हमेशा हाथों में हाथ डालकर चलने वाले कपल एक-दूसरे के साथ दूरियां बनाएं नजर आएं. इस वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ तो गड़बड़ चल रहा है. एक वीडियो में यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि लड़ाई हो गई तुमलोगों में, दोनों में अनबन क्यों हुई हैं.

ब्रेकअप हो गई है क्या इस तरह के तमाम कमेंट आ रहे हैं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक -दूसरे के साथ प्यार जताते नजर आएं थें कुछ वक्त पहले मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में. अर्जुन कपूर जब रैप वाक कर रहे थें, तब मलाइका अरोड़ा उन्हें फ्लाइंग किस कर रही थीं.

अगर वर्कफ्रंट कि बात करें तो अर्जुन कपूर की फिल्म एक विलेन 29 जुलाई को सिनेमा घर में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इस फिल्म में अर्जुन का नया लुक लोगों को खूब पसंद आया है. अर्जुन के इस फिल्म की तारीफ हर कोई करताजर आ रहा है. बता दें कि इससे पहले भी अर्जुन कपूर कई सारे सुपरहिट फिल्म को कर चुके हैं जिससे उनकी एक अलग छवि दर्शकों के बीच बनी हुई है.

वहीं फैंस एक सवाल हमेशा पूछते हैं कि कब दोनों शादी के बंधन में बधेंगे, इस सवाल का जवाब न तो मलाइका दे पाती हैं और ना ही अर्जुन कपूर दे पाते हैं.

 

मलाइका अरोड़ा के हाथ में दिखी ये रिंग, क्या कर ली हैं Arjun Kapoor से सगाई?

बॉलीवुड एक्टर आर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. ये कपल अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते हैं. अब फैंस को इनके शादी का बेसब्री से इंतजार है आखिर ये कपल कब शादी करेंगे.

तो अब मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को चौंका दिया है. दरअसल इस तस्वीर में मलाइका रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगा रहे हैं कि कपल ने सगाई कर ली है.

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत क्रीम कलर की डिजाइनर साड़ी में नजर आ रही हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस ने एक बेहद खूबसूरत इंगेजमेंट रिंग पहनी हुई है. तो दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने हाथों में शैंपेन का ग्लास लिए हुए फोटो शेयर की है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार मदालसा शर्मा ने समंदर किनारे दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

अगर आपको भी लगता है कि एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है तो हम आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा एक नामी रिंग ब्रांड को एंडोर्स कर रही हैं. ये तस्वीर उनके इसी कैंपेन का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- मालिनी लगाएगी पति चुराने का इल्जाम तो Imlie उठाएगी ये कदम

अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें Photos

बौलीवुड के  फेमस कपल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर रहे हैं.

दरअसल इसकी जानकारी मलाइका अरोड़ा ने खुद इंस्टाग्रम पर दी है. एक्ट्रेस ने फैंस के साथ कुछ फोटोज शेयर किया है. इन फोटोज में दोनों नए साल की छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

मलाइका अरोड़ा ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कपल अपने नए साल की छुट्टियों को बेहद मजे से एक साथ एन्जाय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम निशांत सिंह मलखानी का हुआ एक्सीडेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

नए साल का जश्न मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने गोवा में ही सेलिब्रेट किया था. जिसके बाद कपल ने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वे अपना क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक बेहद सेंसेशनल तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें अदाकारा पूल के पानी से तर-बदर दिख रही हैं.

इन छुट्टियों के दौरान मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के लिए लजीज खाना बनाया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने इस तस्वीर से दी है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि ये कपल अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा, अभी की डिमांड

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की ये तस्वीर, लिखा- ‘जब तुम पास होते हो…’

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की जोड़ी बौलीवुड के रोमांटिक कपल में से एक हैं. उन दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. हाल ही में ये कपल अपना क्वालिटी टाइम (Quality Time) स्पेंड करने के लिए धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में गए हुए हैं.

बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग के लिए गए थे, तो वहीं मलाइका उनके साथ टाइम स्पेन्ड करने के लिए वहां पहुंच गई.

अब मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर ‘बायफ्रेंड’ अर्जुन कपूर के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अर्जुन के कंधे पर सिर लगाकर खड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई का हौट फोटोज सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

इसमें अर्जुन कपूर ने ब्लैक ट्राउजर और लाइट ग्रे कलर की गर्म टीशर्ट में नजर आ रहे हैं  तो वहीं मलाइका ने आलिव कलर की ड्रेस पहनी हैं. तस्वीर में इन दोनों का रोमांटिक अंदाज बहुत प्यारा लग रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, ‘जब तुम आसपास होते हो तो कोई भी लम्हा फीका नहीं होता..

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस गुल पनाग ने साड़ी पहनकर लगाए पुश अप्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

इस तस्वीर केो फैंस खुब पसंद कर रहे हैं. फोटो को 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि मलाइका और अर्जुन दोनों ही लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं. हाल ही में दोनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. बाद में दोनों ने कोरोना को मात दी थी.

ये भी पढ़ें- अब पुलिस की वर्दी में नजर आएंगी ‘सास-बहू और बेटियां’

“पानीपत”: एक खास सोच के साथ बनी फिल्म

फिल्म समीक्षाः ‘‘पानीपतः संजय दत्त का शानदार अभिनय..’’

रेटिंगः ढाई स्टार

निर्माताः सुनीता गोवारीकर और रोहित शेलातकर

निर्देशकः आषुतोश गोवारीकर

संगीतकार: अजय अतुल

कलाकारः अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सैनन, मोहनीश बहल, पद्मिनी कोल्हापुरे, जीनत अमान, और नवाब शाह

अवधिः दो घंटे 53 मिनट

फिल्मकार आशुतोश गोवारीकर पहली बार इतिहास पर केंद्रित फिल्म लेकर नही आए हैं. वह इससे पहले भी ‘जोधा अकबर’ और ‘मोहन जोदाड़ो’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. पर इस बार वह 1761 की पानीपत की तीसरी लड़ाई पर फिल्म लेकर आए हैं, जिसके संबंध में हर किसी को पता है कि आततायी व लुटेरे अति क्रूर अफगानी शासक अहमद शाह अब्दाली से मराठा परास्त हुए थे. मगर निर्देशक आशुतोश गोवारीकर अपनी इस फिल्म में पानीपत के उस तीसरे युद्ध में मराठाओं के परास्त होने की वजहों के साथ शौर्य, जांबाजी, प्रेम, बलिदान की गाथा को पिरोया है.

कहानीः

फिल्म शुरू होती है सदाशिव राव भाऊ (अर्जुन कपूर) द्वारा उदगीर के निजाम को परास्त कर विजयी होकर लौटने और नाना साहेब पेशवा के दरबार में उनके सम्मान से. सदाशिव राव भाउ अपने चचेरे भाई नाना साहब पेशवा (मोहनीश बहल) की सेना का जांबाज पेशवा है. अपने सम्मान के दौरान सदाशिव दरबार मे ही उदयगीर की सेना स जुड़े इस इब्राहिम खान गार्डी (नवाब शाह) को कुछ विरोधों के बावजूद मराठा सेना का हिस्सा बनाने की घोषणा करता है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रवि किशन की खूबसूरत बेटी ने इस फिल्म में किया डेब्यू, ट्रेलर हुआ लौन्च

उदगीर के निजाम को परास्त करने के बाद दरबार में सदाशिव राव भाऊ के बढ़ते रसूख और ख्याति से पेशवा की पत्नी गोपिका बाई (पद्मिनी कोल्हापुरे) इस बात को लेकर असुरक्षित हो जाती हैं कि कहीं गद्दी का वारिश सदाशिव न बन जाए. वह अपने पुत्र विश्वास राव (अभिषेक निगम) को गद्दीन शीन देखना चाहती हैं. इसी के चलते सदाशिव के प्रभाव को कम करने के लिए उसे युद्ध से हटाकर धनमंत्री बना दिया जाता है.

उधर राज वैद्य की बेटी पार्वती बाई (कृति सेनन) सदाशिव से प्रेम करने लगी है, वह उनके शरीर पर लगी चोट पर दवा लगाते हुए अपने प्रेम का इजहार भी कर देती है. और जल्द ही वह विवाह के बंधन में बंध जाते हैं. तभी दिल्ली की गद्दी को हथियाने के लिए नजीब उद्दौला (मंत्रा) अफगानिस्तान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली (संजय दत्त) के साथ हाथ मिलाता है. ऐसे समय में दिल्ली की गद्दी और देश को बचाने के लिए मराठा सेना का नेतृत्व सदाशिव राव भाऊ को सौंपा जाता है.

सदाषिव राव, शुजाउद्दौला (कुनाल कपूर) व अन्य राजाओं के साथ नजीब उद्दौल व अहमद शाह अब्दाली के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं. पानीपत के मैदान में सदाशिव और अब्दाली की जंग के बीच वीरता और शौर्यता के साथ-साथ विश्वासघात की कहानी सामने आती है. पर इस युद्ध में विश्वास राव व सदाशिव के साथ तकरबीन डेढ़ लाख सैनिक मारे जाते हैं और अहमद शाह अब्दाली की जीत होती है.

निर्देशनः

फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर ने इतिहास के उस जटिल अध्याय को चुना है, जहां सत्ता के लिए पीठ पर खंजर भोंकना आम बात थी. पेशवा शाही की अंदरूनी राजनीति के साथ-साथ दिल्ली की जर्जर होती स्थिति और अपने निजी स्वार्थों के लिए देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने वाले राजाओं के साथ आशुतोश ने उन वीरों की शौर्यगाथा का भी चित्रण किया है, जो देश की आन-बान के लिए शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

ऐतिहासिक विषयों पर फिल्म बनाते समय आषुतोश गोवारीकर का सारा ध्यान भव्य सेट और कास्ट्यूम पर ही रहता है. जिसके चलते वह इस बार काफी चूक गए हैं. एडीटर कई जगह मात खा गए. फिल्म बेवजह लंबी होने के साथ ही धीमी गति से आगे बढ़ती है. पानीपत पहुंचते पहुंचते इंटरवल हो जाता है.

इसके अलावा कास्ट्यूम पर ध्यान देते समय वीएफएक्स पर कम ध्यान दिया है, जिसके चलते अमहद शाह अब्दाली का दरबार सही ढंग से नहीं उभरा. वीएफएक्स काफी कमजोर है.अहमद शाह अब्दाली के चरित्र को भी फिल्मकार ठीक से रेखांकित नहीं कर पाए. वास्तव में फिल्मकार का सारा ध्यान राष्ट्वाद और मराठा वीरता तक ही रहा. सदाशिव राव और पार्वती बाई की प्रेम कहानी भी ठीक से उभर नहीं पायी. गोपिका बार्ठ के किरदार को भी सही ढंग से चित्रित नहीं किया गया.

फिल्म के कई संवाद मराठी भाषा मे हैं, जिसके चलते गैर मराठी भाषायों को दिक्कत होगी. युद्ध के दृष्य सही ढंग से नही बने हें. एक्शन दृष्य भी कमजोर हैं. अफगानी शासक अहमद शाह अब्दाली जिस तरह का खुंखार दरिंदा था, उस तरह से वह इस फिल्म में नहीं उभरता. सदाशिव राव और अहमद शाह अब्दाली के बीच युद्ध के एक भी दृष्य का न होना कई सवाल खड़े करता है. नितिन देसाई का आर्ट डायरेक्शन और नीता लुल्ला के कौस्ट्यूम ने इस एतिहासिक फिल्म को भव्य बनाने में मदद की हैं. कैमरामैन सी के मरलीधरन बधाई के पात्र हैं.

अभिनयः

सदाशिव राव भाऊ के किरदार में अर्जुन कपूर ने काफी मेहनत की है, मगर एक मराठा योद्धा के रूप मे वह सटीक नही बैठते. पार्वती बाई के किरदार में कृति सैनन खूबसूरत लगी हैं और अपने किरदार के साथ उन्होनें न्याय भी किया है. अहमद शाह अब्दाली के किरदार में संजय दत्त ने जबरदस्त परफौर्मेंंस दी है. विश्वास राव के किरदार में अभिशेक निगम अपनी अभिनय प्रतिभा की छाप छोड़ जाते हैं. सहयोगी कलाकारों में पद्मिनी कोल्हापुरे, मोहनीश बहल, सुहासिनी मुले, नवाब शाह, अभिषेक निगम आदि ने अपनी भूमिकाओं को सही ढंग से निभाया है. जीनत अमान की प्रतिभा को जाया किया गया है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया एक्टर नहीं बनाता- देव सिंह

‘पानीपत’ का नया सौन्ग ‘मन में शिवा’ का हुआ भव्य लौन्च, देखें फोटोज 

सबसे विश्वासु फिल्ममेकर आशुतोष गोवारीकर हमेशा से ही स्क्रीन पर एक विशाल भव्यता दिखाते रहे है, यह दर्शको के लिए सुनहरा सिनेमेटिक अनुभव होता है जैसे पहले कभी ऐसा अद्भुत अनुभव न मिला हो इतना ही नहीं फिल्म का संगीत भी उतना ही जानदार और श्रवणीय होता है. उनकी आगामी सबसे बड़ी फिल्म ‘पानीपत’ निश्चित रूप सब कुछ वैसे ही है जैसे वे हमेशा फिल्मो में दर्शाते है.

‘मर्द मराठा’ जैसे हाय एनर्जी सौन्ग से लोगों में जोश पैदा करने के बाद अब फिल्म से दूसरा पावर पैक्ड सौन्ग “मन मे शिवा” प्रदर्शित होने के लिए तैयार है, यह सौन्ग साहस, एकता और वीरता का जश्न मनाता है.

panipat

यह सौन्ग अर्जुन कपूर, कृति सेनन और फिल्म के अन्य महत्वपूर्ण कलाकारों के साथ फिल्माया गया है , इस सौन्ग के जरिये फिल्म में इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को चिह्नित करता है. ‘मन में  शिवा’ यह एक विजय उत्सव है और यह दिल्ली में लाल किले पर मराठाओ की जीत और सदाशिव राव भाऊ के नेतृत्व में लाल किले पर पहली बार मराठा झंडा फहराने पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- राखी सावंत के भाई की फिल्म ‘मुद्दा 370 जे & के’ के पोस्टर्स आऊट, पढ़ें खबर

प्रतिभाशाली संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल द्वारा रचित और शानदार गीतकार जावेद अख्तर द्वारा लिखित , मन में शिवा ’ दिलचस्प रूप से तीन शिव – भगवान शिव, छत्रपति शिवाजी महाराज और सदाशिव राव भाऊ को मानवंदना देता है. इस गीत को कुणाल गांजावाला, दीपांशी नागर और पद्मनाभ गायकवाड़ की मधुर आवाज़ों में स्वरबद्ध किया गया है.

panipat-1

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने सौन्ग के बारे में कहा, “दिल्ली के लाल किले पर मराठों का विजय एक महत्वपूर्ण घटना है. सदाशिव राव भाऊ को छोड़कर कोई भी ऐसा नहीं कर पाया था. यह एक सराहनीय उपलब्धि थी जिसमें मराठा शौर्य और वीरता की बात की गई है और मुझे एक गीत चाहिए था जिससे जीत का जश्न खूब दिखे. अजय-अतुल की रचना बेहद शानदार है और बखूब ही भावनाओ को दर्शाया है और जावेदसाहब ने इस सौन्ग में न केवल मराठा के साहस को बढ़ाते हैं बल्कि तीनों शिवों- भगवान शिव, छत्रपति शिवाजी महाराज और सदाशिव राव भाऊ को भी मानवंदना देते हैं. राजू खान ने भी बहुत ही शानदार कोरियोग्राफी की है जो सौन्ग मे और ऊर्जा बढाती है.”

आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर पीरियड ड्रामा सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलताकर की कंपनी- विजन वर्ल्ड द्वारा निर्मित है. फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं. 6 दिसंबर 2019 के दिन फिल्म पानीपत को रिलायंस एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड रिलीज कर रहा है.

panipat-2

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिखेरे अपने हुस्न के जलवे, वायरल हुआ नया फोटोशूट

बिकिनी में मलाइका का हौट अवतार, पानी में यूं लगाई आग

अपने अफेयर के लिए काफी सुर्खियों में रहने वाली बौलीवुड की मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा एक फिर सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हौट अंदाज में फोचोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मलाइका ने येलों कलर की बिकिनी पहनी हैं जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. जैसे ही मलाइका ने ये फोटोज शेयर की फैंस ने जमकर कमेंट्स करना शुरु कर दिया. मलाइका हमेशा ही टोन्ड लैग्स और सेक्सी फिगर में फैंस को अट्रैक्ट करती हैं. उनके फिटनेस के सभी कायल हैं.

अर्जुन कपूर के कारण चर्चा में

मलाइका की पर्सनल लाइफ जैसे ही लोगों के सामने आए वो सभी के लिए चर्चा का विषय बन गई. अर्जुन कपूर और मलाइका के बीज का प्यार गहराता जा रहा है. आए दिन दोनों को काफी साथ देखा जा रहा. दोनो इंस्टाग्राम पर भी वो काफी फोटोज शेयर कर रहा हैं. बात अगर उनकी कैमिस्ट्री की करें तो फैंस दोनों को साथ में काफी पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक दोनों की फोटोज को काफी शेयर किया जाता हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

करन की पार्टी वीडियों से भी आई थी सुर्थियों में

हाल ही में एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वायरल हो रही इस वीडियों में कुछ बौलीवुड स्टार्स करन जौहर के घर पर पार्टी करते दिख रहे थे जिसमें मलाइका और अर्जुन भी थे. इस वीडियों में सभी स्टार्स नशे में थे जिसके चलते इंटरनेट काफी अलोचना की हुई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें