बौलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन वह सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस के साथ अपने वर्कआउट ( Workout) का वीडियो शेयर करती रहती हैं.
अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पुश अप्स करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कभी भी, कहीं भी...'
ये भी पढ़ें- Jamai Raja 2 : निया शर्मा ने रवि दुबे संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीर
इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ सेट लाइफ, एक्टर लाइफ, रील्स, रील इट फील इट, रील करो फील करो लिखा. पुश अप्स वीडियो के बैकग्राउंड में 'सरवाइवर बैंड' का 'आई औफ टाइगर' सौन्ग सुनाई दे रहा है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में आप देख सकते हैं गुल पनाग साड़ी पहनकर पुश अप्स लगा रही हैं. हालांकि पुश अप्स लगाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन साड़ी में पुश अप्स लगाना मुश्किल हो सकता है.
लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि गुल पनाग साड़ी में काफी आसानी से पुश अप्स करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और फैन्स कमेंट कर के उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- टेलीविजन एक्टर करन वाही हुए ट्रोलिंग के शिकार, दीवाली
वर्क फ्रंट की बात करे तो गुल पनाग आखिरी बार वेब सीरीज 'पताललोक' में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने जयदीप अहलावत की पत्नी का किरदार निभाया था. सीरीज में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वह वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में भी नजर आई थीं.