TV की हॉट जोड़ी Jasmin Bhasin और Aly Goni का हो गया है ब्रेकअप?

सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 14 की सबसे हॉट जोड़ी रहे जैस्मिन भसीन और अली गोनी आजकल अपने ब्रेकअप की अफवाहों से सुर्खियों में हैं. Bigg Boss शो के दौरान दोनों ने नैशनल टीवी पर अपने रिश्ते को कबूल किया था . लेकिन जैस्मिन की फैमिली दोनों के रिश्ते को लेकर हमेशा से ही नाखुश रही.

बावजूद इसके शो खत्म होने के बाद भी दोनों को एक साथ देखा गया और जैस्मिन को अली की फैमिली के साथ काफी घुलते मिलते भी स्पॉट किया गया. जैस्मिन और अली की जोड़ी टीवी की हॉट जोड़ी में शामिल हैं,और फैंस उन्हें साथ देखकर काफी खुश भी होते हैं.

लेकिन बीते दिनों एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. यह तस्वीर जैस्मिन और उनके क्लोज़ फ्रेंड पूर्वा राणा की हैं. वैलेंटाइन डे के दिन शेयर की गई इस तस्वीर से फैंस यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि जैस्मिन अब अली के साथ रिश्ते में नहीं हैं. तस्वीर के सामने आने के बाद से ही जैस्मिन भसीन और अली गोनी के ब्रेकअप की चर्चा हर तरह हो रही है. इतना ही नहीं इन ब्रेकअप की ख़बरों के बीच अब जेस्मिन भसीन ने सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब पोस्ट शेयर करके सभी को चौंका दिया है.

जैस्मिन भसीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. इनमें से एक पोस्ट में लिखा हुआ है, ‘जब आप लोगों के साथ वैसा व्यवहार करते हैं जैसा वह आपके साथ करते हैं, तो वे परेशान हो जाते हैं’. अब जैस्मिन ने यह पोस्ट किसके लिए और क्यूँ डाला वो तो जैस्मिन खुद बता सकती हैं. लेकिन जेसली (Jasly) के फैंस इन दोनों के रिश्ते को लेकर परेशान दिखाई दे रहे हैं और इस पोस्ट के पीछे की  वजह पूछ रहे हैं .

गौर करने वाली बात यह भी है कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने  बीते कुछ दिनों से एक-दूसरे के साथ कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है .हर मौके पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने वाले अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने वैलेंटाइन डे के मौके पर भी कोई खास पोस्ट नहीं शेयर की. उनके फैंस को उनके फोटोज़ और वीडियोज़ का हमेशा इंतज़ार रहता है .

जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अपनी लेडीलव दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस को राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार था. अब ये सात फेरे ले लिए हैं.

राहुल वैद्य की शादी में उनके दोस्त अली गोनी भी खूब हंगामा मचाते नजर आए. जी हां, अली ने अपने दोस्त राहुल की शादी में खूब मस्ती की. तो वहीं राहुल वैद्य ने अली गोनी को धोखेबाज बता दिया है. आइए बताते हैं, राहुल ने अपने ही दोस्त को क्यों धोखेबाज कहा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज ने होने वाली बहू नंदिनी को मारा थप्पड़, ‘पापा’ नहीं बोल पाने की दी सजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Talk (@tellytalkindia)

 

राहुल वैद्य ने आरोप लगाया कि अली गोनी की वजह से वह अपनी ही शादी में लुट गए. दरअसल अली की वजह से राहुल को काफी पैस खर्च करनी पड़ी .राहुल वैद्य अपनी जूता चुराई की रस्म को लेकर ये बात कही. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल ने ने बताया कि किस तरह अली गोनी उनकी सालियों की बात में आ गए थे.

 

अली गोनी की वजह से राहुल वैद्य की जूतियां शादी के मंडप से गायब हो गई. राहुल वैद्य ने कहा कि अली गोनी ने मुझे धोखा दे दिया. अली गोनी ने मेरी जूतियां संभालकर रखी हुई थी. मुझे लगा, मेरी जूतियां सुरक्षित थी.  पर मेरे एक दोस्त ने अली गोनी से जूतियां ले ली और उसे मेरी सालियों को दे दी.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

राहुल वैद्य ने आगे बताया कि अली गोनी के जाते ही मेरी जूतियां गायब हो गई. उसके बाद मैंने अली गोनी को जमकर फटकार लगाई. मैंने अपनी जूतियां वापस पाने के लिए काफी मोटी रकम दी है. राहुल वैद्य का बयान आने के बाद फैंस खूब हंस रहे हैं. शादी की इस रस्म में राहुल वैद्य लुट गए.

Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह

बिग बॉस 14 फेम अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.  वह अक्सर अपनी फेैमिली और फ्रेंड्स के साथ  फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. वह इन दिनों काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. दरअसल एक्टर की बहन इल्हाम गोनी को लेकर यूजर्स गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे थे. ऐसे में अली गोनी ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान किया है.

हाल ही में अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कुछ एकाउंट्स ने मेरी बहन को गाली देते हुए और नेगेटिव बातें कहते हुए देखा. मैं चीजों को नजरअंदाज करता था लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

 

उन्होंने आगे ये भी लिखा कि मेरे परिवार को यहां घसीटने की हिम्मत मत करो. मैं अभी बहुत गुस्से में हूं और अपना अकाउंट डिलीट कर रहा हूं. अली ने  कहा कि ‘  मैं कुछ समय के लिए ट्विटर से ब्रेक ले रहा हूं.अपने लोगों को ढेर सारा प्यार.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ने एक्टर का सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैं न तो किसी को दोष दे रही हूं और न ही किसी को गलत समझ रही हूं. बस आप सभी से रिक्वेस्ट है कि पॉजिटिव और शांत रहें. जब हम भद्दी बातों का जवाब नहीं देते हैं, तो खुद खत्म हो जाती हैं. अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो तुम प्यार फैलाओगे, सिर्फ प्यार…

जानिए, ट्विटर पर क्यों हुआ ट्रेंड ‘Nikki Tamboli’ औकात में रह!

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. और फैंस इन कंटेस्टेंट के लिए स्टैंड लेते नजर आते हैं.

तो कल यानी गुरुवार को ट्विटर पर दो ट्रेंड्स ऐसे नजर आए, जिन्‍होंने सभी को चौंका दिया. जी हां, इनमें से पहला ट्रेंड था NIKKI TAMBOLI AUKAT ME REH और दूसरा ALY SIRF JASMIN KA HAI.

 

तो आईए जानते हैं, आखिर ऐसा क्‍यों हुआ? अली और जैस्‍म‍िन के फैन्‍स लगातार निक्‍की तंबोली के खिलाफ ट्वीट किए. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान निक्‍की तंबोली ने बताया कि अली गोनी के लिए उनके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से ‘जेठालाल’ हो गए थे नाराज! पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

 

और वह अली के नाम पर ब्लश करती नजर आईं. निक्‍की से ये पूछा गया कि क्‍या आप अली गोनी के साथ डेट पर जाना चाहेंगी? इस पर भी निक्‍की ने शरमाते हुए हां में जवाब दिया.

निक्की के इस बात से अली और जैस्‍म‍िन के फैन्‍स नाराज हो गए और निक्‍की को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. ट्विटर पर निक्की तंबोली ने भी अपने हेटर्स को जवाब दिया और कहा, ओह वाउ, ऐसे या वैसे, नफरत या प्‍यार, यह देखकर खुशी हो रही है कि कुछ लोगों के पास मेरे बारे में बात करने के लिए इतना टाइम है.

ये भी पढ़ें- Amrita Rao ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

Bigg Boss 14: Rubina Dilaik ने बेबी प्लानिंग को लेकर कही ये बात

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) दो दिनों में खत्म होने वाला है. अब शो में  केवल 5 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट एक- दूसरे के सामने अपने प्रसनल लाइफ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

कंटेस्टेंट की कई ऐसी बातें होती हैं जो फैंस को एक्साइट कर देती हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की है. जी हां, रुबीना ने अली गोनी को बताया कि वे बेबी प्लानिंग के बारे में क्या सोचती हैं. तो आइए जानते हैं, रुबीना दिलाइक बेबी प्लानिंग को लेकर क्या सोचती हैं.

दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना दिलाइक और अली गोनी (Aly Goni) खाना खा रहे होते हैं. और खाने के दौरान अली गोनी रुबीना से पूछते हैं, मैडम कब करोगे प्लान? इस पर रुबीना हाथ के इशारे से बताती हैं कि 5 साल बाद.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘मे डे’ एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह लिखा को ये लेटर

रुबीना के इस बात पर अली चौंक जाते हैं और कहते हैं कि 5 साल क्यों? इसके जवाब में रुबीना कहती हैं कि वे पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं. इस बात पर अली कहते हैं कि आपके वर्ल्ड घूमने के चक्कर में बच्चों की वर्ल्ड में एंट्री ही लेट हो रही है. इस पर रुबीना कहती हैं कि मेरा एक ही सपना है कि मुझे दुनिया घूमनी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

फिर अली ये कहते हुए नजर आते हैं कि वो तो आप बच्चों के साथ भी घूम सकती हैं. इस पर रुबीना कहती हैं कि नहीं, बच्चे होने के बाद कई सारी दिक्कतें होती हैं.

बता दें कि घर में रुबीना दिलाइक, राखी सावंत, निक्की तंबोली, अली गोनी और राहुल वैद्य बचे हैं. जल्द ही घर से एक और सदस्य को बाहर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan बनेंगे क्वाडफादर, बहन Saba ने किया ये पोस्ट

नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!

‘बिग बॉस 14’ फेम जैस्मिन भसीन को घर से बाहर आए हुए काफी टाइम हो गया है. और खबर ये आ रही है कि  अली गोनी (Aly Goni) को सपोर्ट करने के लिए वे फिर से घर में एंट्री लें सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मिन भसीन ने अली गोनी को लेकर कहा है कि वह बिग बॉस हाउस का सबसे सच्चा इंसान है और वह गेम के लिए डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करता है.

तो वहीं उन्होंने रुबीना (Rubina Dilaik) और अभिनव (Abhinav Shukla) को लेकर एक बड़ी बात कही. जैस्मिन ने कहा कि रुबीना और अभिनव, दोनों ही लोगों को अपने फेवर में करना जानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि घर से बाहर होकर रुबीना का गेम देखने के बाद चौंक गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

उन्होंने ये भी कहा कि रुबीना और अभिनव घर के दो सबसे चालाक लोग हैं. उनके गेम प्लान के लिए फुल मार्क्स. वे अच्छे से जानते हैं कि विरोध वाली परिस्थिति में भी लोगों को कैसे तोड़ मरोड़कर अपने समर्थन में किया जाए.

खबरों के अनुसार जैस्मिन ने ये कहा कि मैं अली को ये सलाह दूंगी कि गेम के किसी भी पॉइंट पर रुबीना और अभिनव पर वो विश्वास ना करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

खबर ये आ रही है कि जैस्मिन ने ये भी कहा कि रुबीना वो है जो आगे बढ़कर लोगों को टारगेट करती है, उनके खिलाफ झूठी कहानी गढ़ लेती है और लोगों के दिमाग में अपने आपिनियन भर देती है. जैसे ही उसे लगा कि लोग उससे दूरी बना रहे हैं तो रुबीना ने अली की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया.

Bigg Boss 14: गोपी बहू ने खोया आपा, गुस्से में अर्शी खान को सुनाईं खरी-खोटी

‘बिग बॉस 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. जी हां घर में मौजूद कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस जारी है. आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) , अर्शी खान (Arshi Khan) को परेशान करने की प्लानिंग की और वो अपनी प्लानिंग में कमयाब भी हो गये.

दरअसल इस प्लानिंग के अनुसार, राहुल और अली गोनी, अर्शी खान के सामने राखी सावंत की तारीफ करते हुए दिखे. दोनों अर्शी के सामने ये कहा कि राखी सावंत तो टॉप 3 में जाकर ही रहेंगी और ये बात अर्शी हजम नहीं कर पाईं.

ये भी पढ़ें- क्या Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill ने कर ली है शादी? जानिए Viral Photo का सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

अर्शी ने जाकर राखी सावंत से कहा, अली गोनी और राहुल वैद्य का कहना है कि तुम इस हफ्ते घर से बेघर होने वाली हो. राखी सावंत के साथ किचन में मौजूद देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बाहर आईं और उन्होंने अली-राहुल से ये बात पूछी तो अर्शी खान की पोल खुल गई.

तो वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी से कहा कि ऐसे ही घरवालों के बीच में आग लगाती हैं. घर में जैसे ही देवोलीना  ने ये बात कही, इसके बाद  अर्शी खान और उनके बीच खूब लड़ाई हुई. देवोलीना भट्टाचार्जी अपना आपा खो बैठी और अर्शी खान को खूब गाली दी, यहां तक की, उन्होंने अर्शी को मिडिल फिंगर भी दिखा दी.

अर्शी खान ने भी देवोलीना को करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर वो बार-बार बदतमीजी करेंगी तो वो उन्हें झापड़ भी मार देंगी.

ये भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बनने पर ट्रोल हुए Kapil Sharma

Bigg Boss 14: रुबीना और अली की दोस्ती से नाराज हुए अभिनव शुक्ला

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तडका मिल रहा है. इस शो से इन दिनों फैंस का खूब एंटरटेनमेंट हो रहा है. बिग बौस 14 का लेटेस्ट एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा है. तो आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को मिला नया लाकडाउन टास्क रद्द हो चुका है और ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि टास्क के रद्द होने के कारण कंटेस्टेंट के बीच जमकर हंगामा होने वाला है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में टास्क रद्द होने के कारण कंटेस्टेंट ने आपस में खूब लड़ाई किया है. और इस लड़ाई के बाद अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के बीच तीखी बहस हुई.

दरइसल लाकडाउन टास्क के लड़ाई के दौरान अली गोनी (Aly Goni) और अभिनव शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसी बात को लेकर अभिनव, रुबीना से बहस करते हुए नजर आ रहे थे कि वह अली गोनी के साथ दोस्ती क्यों निभा रही हैं.

दरअसल अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने कहा,  अली गोनी ने टास्क में उनके साथ बदतमीजी की थी, इसलिए रुबीना को उनसे दूर ही रहना चाहिए. अभिनव की बातों को सुनकर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) हैरान हो गईं.फिर उन्होंने अभिनव को समझाया.

तो इधर सोशल मीडिया पर फैंस ने अभिनव शुक्ला को जमकर लताड़ा है. यूजर्स का कहना है कि रुबीना दिलाइक और जैस्मिन भसीन की लड़ाई के बाद भी अभिनव हमेशा जैस्मिन से बातें करते रहते थे, तब उनका लाजिक कहां था.

Bigg Boss 14: रुबीना ने राहुल को सुनाई खरी-खोटी, कही ये बड़ी बात

‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss14) में हर कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर ताना मारने से नहीं चूकते हैं. और इनके बीच तकरार के साथ दोस्ती भी नजर आती है. पर घर में दो ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं, जिनकी लड़ाई कभी खत्म नहीं होने वाली.

जी हां, हम बात कर रहे है, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) की.. बिग बौस 14 का नया प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक एक-दूसरे से बुरी तरह भिड़ते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान होंगे घर से बेघर, देखें नया Promo

बिग बौस 14 के अपकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि राहुल और रुबीना के बीच जमकर लड़ाई होगी. शो के नये प्रोमो के अनुसार कि राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक से लड़ते हुए उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कमेंट करेंगे. और इसी बात पर रुबीना दिलाइक काफी गुस्सा करने वाली हैं.

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि राहुल वैद्य अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla)  को ताना मारते हुए कह रहे है, ‘जो अपनी बीबी का ना हो सका..उससे क्या उम्मीद करें.

ये सुनते ही रुबीना दिलाइक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. और गुस्से में वह राहुल को कहती हैं कि   ‘अबे साले तू असली मर्द है तो अपनी बात कर ना,  इतना ही नहीं, रुबीना आगे भी कहती है कि गेम जीतने के लिए किसी के पर्सनल लाइफ को मत घसीट…अगर तुझमें इतना ही दम है तो अपनी पार्टनर दिशा परमार को इस शो में क्यों नहीं लेकर आया?

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ फेम Mouny Roy जल्द ही करेंगी शादी, इस Video से हुआ खुलासा

तो वहीं अभिनव शुक्ला भी गुस्से में आकर राहुल वैद्य से धक्का मुक्की भी करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में अली गोनी उन दोनों के बीच आकर समझाने की कोशिश करेंगे.

Bigg Boss 14: रुबीना को गाली देने पर भड़के सलमान, लगाए सोनाली की क्लास

बिग बौस 14 विकेंड का वार में आज जबरदस्त हंगामा होने वाला है. क्योंकि शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे. शो के हर विकेंड के वार में सलमान खान आते हैं, और घरवालों से हफ्ते भर का हिसाब लेते हैं.

बताया जा रहा है कि इस विकेंड के वार में भी सलमान खान घरवालों को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्टस के अनुसार सलमान खान इस वीकेंड के वार में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) को जमकर सुनाते हुए नजर आएंगे.

‘हाउस आफ वैक्स’ के स्क्रीनराइटर के साथ Vikram Bhatt बनाएंगे हौरर फिल्म

खबर ये आ रही है सलमान खान को राखी सावंत की डबल मीनिंग बातें पसंद नहीं आई हैं, जिससे वह राखी को फटकार लगाते हुए दिखाई देंगे. दरअसल इस हफ्ते राखी सावंत ने अली गोनी (Aly Goni) के साथ कुछ डबल मीनिंग बातें की थीं. इसी बात को लेकर सलमान राखी को डांट लगाने वाले हैं.

तो वहीं सलमान खान, सोनाली फोगाट से भी नराज होते हुए दिखाई देंगे. दरअसल इस हफ्ते सोनाली ने रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को गाली दी थी. इसी कारण वह सोनाली से भी नाराज होंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान के इविक्शन की खबर पर फैंस ने कहा, ‘ये सीजन बेहद ही घटिया है’

बता दें कि सोनाली फोगाट इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. वह  इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. घर में लड़ाई-झगड़े के कारण सोनाली काफी चर्चे में है. शो के पिछले एपिसोड में  दिखाया गया  कि पति को याद कर सोनाली भावुक हो गई थीं. सोनाली ने बताया था ‘चार साल पहले जब मेरे पति की मौत हुई तो मैं मुंबई में थी. मैं ऐक्‍ट‍िंग, पौलिटिक्‍स सबकुछ छोड़ना चाहती थी. लेकिन मेरी सासू मां ने मुझे रोका और इस तरह सबकुछ छोड़ने की बजाय, उन्होंने आगे बढ़ने का हिम्मत दिया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें