मशहूर कवि व गीतकार रोजम ने विक्रम भट्ट की हारर और रोमांचक फिल्म ' द सेलो' की कहानी और पटकथा लिखी है, जिसमें उन्हें हौलीवुड की चर्चित फिल्मों "हाउस आफ वैक्स", " द रिपिंग" और " द कांन्ज्यूरिंग"  के पटकथा लेखकों करी हेस और चाड़ हेस का साथ मिला है. हौरर और रोमांचक फिल्म " द हेलो"  की कहानी काफी अनोखी है.

सऊदी अरब के मशहूर कवि और गीतकार तुर्क अल शेख कि "पेननेम" है रोजम. वह भारतीय संगीत व फिल्मों के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. हाल ही में एक पुरस्कार समारोह की उन्होंने मेजबानी की थी ,जिसमें शाहरुख खान को पुरस्कृत किया गया था . इसी समारोह के लिए रोजम ने संगीतकार ए आर रहमान के साथ ट्रैक बनाया था.

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर का सेक्सी डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

rojam
फिल्म " द सेलो" की चर्चा करते हुए फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट कहते हैं-" सऊदी अरब के मशहूर लेखक तुर्क अल शेख  और मैं इस हारर वह रोमांचक फिल्म की वजह से एकजुट हुए हैं. तुर्क अल शेख  लिखित इस कहानी और पटकथा में कैरी हेस और छाड़ हेस ने अपनी सलाह दी है .तुर्क अल शेख  इस फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैं .मैं इसका निर्देशन कर रहा हूं. हम इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा सऊदी अरब में फिल्माएंगे. मैं विशेष रूप से अल उला की खास लोकेशन पर जाने को लेकर उत्सुक हूं."
KAIRY-and-CHAAD-HASe

फिल्म के सलाहकार और पटकथा लेखक कैरी हेस और चार हेस ने कहा है- " फिल्म ' द कांन्ज्यूरिंग' की सफलता के बाद हमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं और रचनात्मक लोगों के साथ काम करने के कई अवसर मिले हैं. पर हम रोज, मैं और विक्रम भट्ट जैसे रचनात्मक और प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ विश्व स्तर पर काम करने को लेकर उत्साहित हैं. विक्रम भट्ट आत्मा को लेकर बेहतरीन फिल्में बनाने में माहिर है . फिल्म का निर्माण एक सहयोगी प्रक्रिया है और सर्वश्रेष्ठ के साथ काम करना एक सम्मान है. हम फिल्म ' द सेलो' को लेकर उत्साहित हैं."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...