Valentine’s से पहले GOA बीच पर यूं रोमांस करते दिखे नेहा कक्कड़ और आदित्य, देखें Video

बौलीवुड की बेहद पौपुलर एक्ट्रेस और सिंगिंग सेन्सेशन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों फिर से एक बार सुर्खियो में बनी हुईं हैं. पिछले कुछ दिनों से नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के रिश्ते की खबरों ने फेंस को काफी एक्साइटिड किया हुआ था और हाल ही में आए नेहा और आदित्य का गाने गोवा बीच (Goa Beach) ने तो इंटरनेट पर हलचल ही मचा दी है. 10 फरवरी को रिलीज हुए इस गाने को नेहा कक्कड़ ने और उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने गाया है और गाने की वीडियो में नेहा और आदित्य बीच पर जमकर रोमांस (Romance) करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ को मिला शादी का शगुन, आदित्य नारायण की तरफ से इस शख्स ने दी लाल चुनरी!

नेहा कक्कड़ के पापा ने सभी अफवाहों पर लगाई रोक…

goa-beach

हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की शादी की अफवाहें काफी तेजी से मीडियो में वायरल हुई थीं जिसके चलते नेहा के पापा ने इस सब अफवाहों पर रोक लगा दी है. ऐसी खबरों के बीच नेहा और आदित्य का यह पहला गाना इंटरनेट पर काफी ट्रेंड (Trend) हो रहा है और साथ ही फैंस इस गाने को काफी प्यार भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ को बहू बनाना चाहता है बौलीवुड का ये मशहूर सिंगर, जानें कौन है ये

फेमस सिंगर उदित नारायण ने कहा कुछ ऐसा…

कुछ दिनों पहले सोनी टीवी (Sony TV) के बेहद पौपुलर सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 11 (Indian Idol 11) के सेट पर फेमस सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) अपनी पत्नी दीपा नारायण (Deepa Narayan) के साथ पहुंचे थे और इस दौरान उन्होनें कुछ ऐसा खुलासा किया था जिसके बाद से नेहा और आदित्य की जोड़ी और ज्यादा चर्चित हो गई थी. उन्होनें इस शो में पहुंचकर अपनी दिल की इच्छा बताते हुए कहा कि आदित्य और नेहा को एक साथ देखकर उन्हें काफी अच्छा लगता है और वे चाहते है कि नेहा कक्कड़ उनके घर की बहू बन जाए.

ये भी पढ़ें- एक्स बौयफ्रेंड को याद कर फिर रो पड़ीं नेहा कक्कड़, कहा- “मैं मर जाना चाहती थी”

आखिर क्या होगा नेहा कक्कड़ का फैसला…

aditya-neha

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का ये रिलेशन किस मुकाम तक पहुंचेगा. क्या उदित नारायण का नेहा कक्कड़ को अपने घर की बहू बनाने की दिली इच्छा पूरी हो पाएगी. कुछ समय पहले ही नेहा कक्कड़ का उनके बौयफ्रेंड हिमांश कोहली (Himansh Kohli) से ब्रेक-अप हुआ था जिसके बाद से वे काफी उदास रहने लगी थीं.

ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल 11 के सेट पर फिर रो पड़ीं नेहा कक्कड़, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

पर अब ऐसा लग रहा है कि नेहा हिमांश के साथ अपने रिश्ते को लेकर मूव-औन कर चुकी हैं और आदित्य के साथ अपने नए रिश्ते को लेकर काफी सोच विचार कर रही हैं.

नेहा कक्कड़ को बहू बनाना चाहता है बौलीवुड का ये मशहूर सिंगर, जानें कौन है ये

सोनी टीवी का बेहद पौपुलर सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में रहता है. देशभर में से चुने गए कंटेस्टेंट इंडियन आइडल के स्टेज पर आ कर अपने सिंगिग करियर की शुरूआत करते हैं और यही कारण है कि हर बार की तरह इंडियन आइडल का 11वां सीजन भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में इंडियन आइडल के सेट पर पहुंची थी बौलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जो कि अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘छपाक’ को प्रोमोट करने आईं थी.

ये भी पढ़ें- वेदिका करेगी हनीमून की तैयारी, नायरा पर फूटेगा कार्तिक का गुस्सा

इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे उदित नारायण…

इसके बाद इंडियन आइडल सीजन 11 के सेट पर पौपुलर सिंगर उदित नारायण अपनी पत्नी दीपा नारायण के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होनें सभी कंटेस्टेंट्स और जजिस के साथ खूब मस्ती की और मस्ती के साथ उन्होनें अपने फैंस के लिए काफी सारी फोटोज भी शेयर की. इस एपिसोड की सबसे खास बात ये रही कि उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ही इस शो के होस्ट हैं और आदित्य की शो की जज नेहा कक्कड़ के साथ काफी अच्छी देस्ती भी है.

ये भी पढ़ें- नायरा ने पकड़ा वेदिका का झूठ, कार्तिक के सामने ऐसे खोलेगी पोल

नेहा कक्कड़ को बनाना चाहते हैं घर की बहू…

उदित नायारण ने इस शो में आकर इस बात का खुलासा किया कि वे इस शो का हिस्सा बनना चाहते है क्योंकि यहां पर एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आते है जो कि उन्हें काफी पसंद हैं. इसी के साथ साथ उदित ने ऐसी बात कह डाली जिसे सुन शो की जज नेहा कक्कड़ भी शरमां गईं. उन्होनें इस शो पर पहुंचकर अपनी दिल की इच्छा बताते हुए कहा कि आदित्य और नेहा को एक साथ देखकर उन्हें काफी अच्छा लगता है और वे चाहते है कि नेहा कक्कड़ उनके घर की बहू बन जाए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने दिखाया अपना असली रूप, सेलेब्स और फैंस ने किए ऐसे टवीट्स

क्या होगा नेहा का फैसला…

उदित नारायण के मुंह से ये सुनकर सब काफी खुश हुए. आपको बता दें, कुछ समय पहले ही नेहा कक्कड़ का हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद वे काफी परेशान रहने लगी थीं. अब देखने वाली बात ये होगी कि नेहा उदित नारायण की बातों पर गौर करेंगी या फिर ऐसे ही हसी में टाल देंगी.

ये भी पढ़ें- सबके सामने खुद को एक्सपोज करेगी वेदिका, जल्द होगी कार्तिक-नायरा की शादी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें