टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. काम्या पिछले कुछ दिनों से अपनी कई हौट फोटोज शेयर कर रही हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने जो अपनी ऐसी हौट बिकिनी फोटो शेयर की है कि फैन्स भी हैरान हो गए हैं. दरअसल, काम्या ने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैन्स को काम्या का ये हौट अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फोटो में काम्या ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर से बाहर होते ही इस कंटेस्टेट ने किया दिल दहलाने वाला खुलासा

बिजनेसमैन शलभ डांग को कर रही हैं डेट…

 

View this post on Instagram

 

I m sexy n i know it 😈

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

वैसे बता दें कि इन दिनों काम्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. काम्या बिजनेसमैन शलभ डांग को डेट कर रही हैं. काम्या शलभ के साथ फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. अभी हाल ही में काम्या ने शलभ का बर्थडे भी बड़े ही शानदार तरीके से मनाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके साथ ही काम्या ने शलभ के लिए केक भी काफी मजेदार लिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में होगी ‘कांटा लगा’ फेम इस हौट एक्ट्रेस की एंट्री, आने से पहले से किया ये ऐलान

काम्या ने रखा था करवा चौथ…

 

View this post on Instagram

 

Its is indeed a very Happy Diwali ❤️ @shalabhdang

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

काम्या ने शलभ के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था. काम्या ने करवाचौथ की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. काम्या ने कुछ दिनों पहले ही शलभ को लेकर कहा था, ‘मेरी और शलभ की फरवरी से बात शुरू हुई थी. शलभ ने मिलने के किछ दिन बाद ही मुझे प्रपोज कर दिया था. मैं अगले साल शादी करूंगी.’

ये भी पढ़ें- अब फैंस को हरियाणवी सिखाएगी सपना चौधरी, वायरल हुआ वीडियो

बंटी नेगी से की थी शादी…

बता दें कि काम्या ने इससे पहले बंटी नेगी से शादी की थी, लेकिन शादी के 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. दोनों की बेटी है ‘आरा’ जो सौम्या के साथ ही रहती है. वहीं काम्या के बौयफ्रेंड शलभ का भी 10 साल का बेटा है. काम्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: टीवी की ‘नागिन’ के सामने पोल डांस करने पर मजबूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...