Social Issue: बिहार पुलिस के एक जवान ने दूसरी शादी की, तो उस की पहली पत्नी ने जबरदस्त हंगामा किया… दरअसल, यह मामला बिहार के एक जिले से सामने आया है, जहां पुलिस जवान ने बिना अपनी पहली पत्नी को बताए और बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली.
पहली पत्नी को जब इस बारे में पता चला, तो उस ने गुस्से में आ कर जम कर हंगामा किया और पुलिस जवान पर कई आरोप लगाए… महिला ने पुलिस जवान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई.. इस के बाद मामला इलाके में चर्चा की बात बन गया और लोग इसे ले कर सोशल मीडिया पर भी कमैंट करने लगे.
जानिए पूरा मामला
भागलपुर में एक सिपाही ने पहली बीवी को छोड़ कर दूसरी औरत से शादी रचा ली, जिस को ले कर पहली बीवी ने जम कर तांडव किया.
इन दिनों देखा जा रहा है कि 2 शादी करना ट्रैंड सा हो गया है. और तो और अब इस में पुलिस के जवान भी शामिल हो गए हैं. यह मामला भी खूब तूल पकड़ रहा है. यह मामला शिवनारायणपुर के बिहार पुलिस जवान मोहम्मद वहाब अंसारी का है. वह बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर के नई बीवी घर ले आया, तो हंगामा मच गया, क्योंकि जब इस की खबर पहली पत्नी अजमीरा खातून को मिली और उस ने जम कर तांडव किया.
पहली बीवी अपने परिवार वालों के साथ मोहम्मद वहाब अंसारी के घर पर पहुंची और हंगामा शुरू हो गया. इस मामले में जब आरोपी सिपाही से पूछा गया कि आप ने अपनी पहली बीवी को तलाक दिया है या नहीं, तो उस ने कहा कि नहीं मैं ने तलाक नहीं दिया है.
तब आप क्या कानून को नहीं मानते हैं, तो उस ने कहा कि यह हमारी गलती है, हम गलती स्वीकार करते हैं.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही मोहम्मद वहाब अंसारी पर ऐसा आरोप है कि कुछ दिन पहले ही अजमीरा खातून को घर से बेघर कर दिया है. उन को बिहार पुलिस के जवान मोहम्मद वहाब से एक बच्चा भी है. पहली बीवी ने पति पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. कहा कि वे दहेज की भी मांग करते हैं, जबकि जवान मोहम्मद वहाब ने पहली बीवी से लव मैरिज की थी.. और दूसरी बीवी से भी लव मैरिज की है… तो ऐसे बिहार पुलिस जवान को कब तक सजा मिलेगी, यह देखने वाली बात है.
लेकिन इस घटना ने यह सवाल उठाया कि समाज में ऐसे मामलों के प्रति सोच और संवेदनशीलता क्या होनी चाहिए, खासकर जब बात पारिवारिक और कानूनी अधिकारों की होती है? यह घटना एक गंभीर और दिलचस्प मामला है, जो समाज में बढ़ते हुए तलाक और दूसरी शादी के मामलों को ले कर कई सवाल खड़े करता है. कानूनी रूप से देखा जाए तो एक पति को बिना अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए दूसरी शादी करना भारतीय दंड संहिता और मुसलिम पर्सनल ला के तहत गलत है.
इस तरह की घटनाओं से समाज में दोहरी शादी को ले कर और भी विचार-विमर्श बढ़ेगा… खासकर पुलिस जैसे संवेदनशील विभाग में काम करने वाले लोगों से यह उम्मीद की जाती है कि वे कानून और नैतिकता का पालन करें, ताकि समाज में एक पौजिटिव संदेश जाए.