प्यार दीवाना होता है, यह बात भरतपुर की फिजिकल टीचर मीरा के जज्बे से जाहिर हुई. अपनी स्टूडेंट और इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी कल्पना से प्यार हो जाने के बाद मीरा ने न सिर्फ अपना लिंग चेंज कराया और कल्पना से शादी भी की. अनोखी प्रेम कहानी जिस में सैक्स चेंज से ले कर पारिवारिक असहमति, सामाजिक आपत्तियां, कानूनी दायरा और मैडिकल प्रौब्लम की दीवारों को फांदने में जो दिक्कतें आईं, वे राजस्थान में भरतपुर के एक राजकीय माध्यमिक स्कूल के मैदान में कबड्डी खिलाड़ी कल्पना अपनी फिजिकल टीचर मीरा का इंतजार कर रही थी. सूर्योदय में अभी वक्त था, लेकिन अंधेरा थोड़ा कम होने लगा था.

कल्पना ने एक ही जगह पर छोटेछोटे स्टेप के साथ जंपिंग, जौगिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. कुछ अन्य लड़कियां भी प्रैक्टिस के लिए मैदान में आने लगी थीं. उन के साथ दौड़ की प्रैक्टिस होनी थी. कुछ समय में ही मेन गेट से दौड़ लगाती हुई फिजिकल टीचर मीरा भी आती दिख गई.

वह जैसे ही कल्पना के पास आई, उस ने गुडमार्निंग मैडम कहा. मीरा पहले की तरह बोल पड़ी, ‘‘तुझे कितनी बार कहा है, मुझे मैडम मत बोल...कुछ और बोल लिया कर.’’

‘‘तो सर बोलूं? ...हांहां, यही ठीक रहेगा, आप जेंट्स वाले कपड़े पहनती हैं इसलिए.’’ हाजिरजवाब कल्पना बोल पड़ी.

‘‘अरे, तू कुछ भी बोल देती है. मैं तुम्हारी टीचर हूं.’’ मीरा झेंपती हुई बोली.

‘‘एक बात बोल्यूं, बुरा न मानियो मैडमजी ...अरे नहीं, सरजी. आप इन कपड़ों में ही जंचते हो. छोरे जैसे लगते हो.’’ कल्पना मजाकिया अंदाज में बोली.

‘‘चलोचलो, बहुत हो गया हंसीमजाक. आज मेरे साथ ग्राउंड के 4 फेरे लगाणी है. नैशनल कबड्डी में जीतना कोई मजाक ना होवे.’’ मीरा बोली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...