केरल के कोझिकोड जिले में जाहद फाजिल और जिया पावल एक ट्रांसजेंडर जोड़ी है. पेशे से डांसर जिया का जन्म पुरुष के रूप में हुआ था, जिस की दोस्ती जब जाहद से हुई थी, तब वह लड़की थी. यानी जाहद का जन्म एक लड़की के रूप में हुआ था. दोनों ने कुछ दिनों में ही पाया कि उन के बीच विपरीत लिंग जैसा आकर्षण है. एकदूसरे के प्रति यही सैक्सुअल खिंचाव उन में आपसी प्रेम का कारण भी बना. वे एक प्रेमी युगल बन गए, लेकिन उन के अपने लिंग की अनुभूति  अलगअलग थी.

तब लड़की जैसी दिखने वाली जाहद ने महसूस किया था कि उस में लड़का होने के तमाम बायोलौजिकल गुण हैं. इसी तरह से जिया को भी अहसास हुआ था कि वह लड़का जरूर है, लेकिन उस के सारे लक्षण लड़कियों जैसे ही हैं. फिर क्या था, उन्होंने अपनेअपने दिल की सुनी और हमेशा एकदूसरे का हाथ थामे रहने के लिए अपनेअपने लिंग परिवर्तन करवा लिए. इस तरह से जाहद फाजिल लड़की से लड़का और जिया पावल लड़का से लड़की बन गई और फिर दोनों एक ट्रांसजेंडर जोड़ी के रूप में सोशल मीडिया पर छा गए.

यह करीब कोरोना काल के पहले साल 2019 की बात है. तब उन्होंने अपनी प्रेम कहानी के साथ जिंदगी को अलग अंदाज में जीने की शुरुआत की और अपने अनुभवों को इंस्टाग्राम पर भी साझा करने लगे. कहने को उन का लिवइन रिलेशन था, लेकिन सब कुछ जानपहचान वालों की नजर में था. किसी से कुछ भी छिपा नहीं था.

वे चाहते थे कि उन की कहानी अन्य ट्रांसजेंडर्स से अलग तरह की हो. वे समाज में सम्मान पाएं और भविष्य में याद किए जाएं. साथ ही उन की महत्त्वाकांक्षा सामान्य जोड़े की तरह अपना परिवार भी बनाने की थी. वे कम से कम एक बच्चा भी चाहते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...