पिछले साल जुलाई महीने में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की बोल्ड वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी. इस की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड के इर्दगिर्द घूमी थी जिस में मुंबई का डॉन बना गणेश एकनाथ गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) मुंबई पुलिस के एक सिख इंस्पेक्टर सरताज सिंह (सैफ अली खान) को फोन कर के टिप देता है कि 25 दिन में मुंबई तबाह हो जाएगी. उस के बाद कहानी दिलचस्प मोड़ लेती हुई एक ऐसे अंजाम पर खत्म होती हैं जहां उस का दूसरा पार्ट बनना पक्का था. अब दूसरा पार्ट भी आ रहा है.
ये भी पढ़ें- सेक्स ड्राइव में कमी की वजहें…
इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गजब का काम किया था. परदे पर निभाए गए उस के किरदार का खौफ दर्शकों को भी महसूस हुआ था. वह जिस बेरहमी से अपने दुश्मनों पर गोली चलता था उसी बेरहमी से वह औरतों के साथ सेक्स भी करता था, फिर चाहे वह कोई धंधे वाली ही क्यों न हो.
दर्शकों को लुभाने के लिए सेक्स करने वाले सीन भी इस वेब सीरीज में जबरदस्त तरीके से फिल्माए गए थे. नवाजुद्दीन बिना किसी प्रोटेक्शन के इतनी सारी औरतों के साथ हमबिस्तर होता है कि वह सेक्स से जुडी बीमारी का शिकार हो जाता है. उस के पेशाब से खून निकलने लगता है. पूरे बदन पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं. एक तरह से वह मौत के मुंह में चला जाता है.
ये भी पढ़ें- सेक्स में मर्द को भी होता है दर्द…
वेब सीरीज में तो नवाजुद्दीन बच जाता है, पर हर कोई उस की तरह ऐसी बीमारी से बच जाए, यह जरूरी तो नहीं है. हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो घर में पत्नी के होते हुए बाहर गंदी बीमारियों से घिरीं देह धंधे वालियों के जिस्म से अपनी हवस पूरी करते हैं, वह भी बिना किसी प्रोटेक्शन के.
इन बदनाम गलियों में जाने वाले बहुत से लोग सिगरेटशराब जैसे नशे के भी आदी हो जाते हैं. सिगरेट तो उन के गुरदों पर बुरा असर डालती है.
क्या आप भी पेशाब में खून आने की समस्या से तो पीड़ित नहीं हैं? अगर ऐसा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि ब्रिटेन में गुरदों के कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने वाले एक संगठन ने दावा किया है कि अगर आप को पेशाब में खून दिखाई देता है, चाहे एक बार भी, तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है.
इस संगठन का कहना है कि सिगरेट पीने और मोटापे की वजह से गुरदों के कैंसर का जोखिम बढ़ता है लेकिन बीमारी का जल्दी पता चलने से मौत की दर में गिरावट आ सकती है.