सवाल
2 बच्चे होने के बावजूद मेरी पत्नी मेरे पास नहीं रहना चाहती. मैं उसे किसी चीज की कमी नहीं होने देता, फिर भी वह नहीं मानती. क्या करूं?
जवाब
आप की पत्नी ने आप के साथ रह कर 2 बच्चे पैदा किए, फिर अब क्यों आप के साथ नहीं रहना चाहती? आप को इस बात की वजह जान कर उसे दूर करना होगा. आप बहुत ही प्यार से उस से वजह का पता लगाएं और उसे जड़ से मिटा दें. सिर्फ कमी न होने देना ही काफी नहीं है. आप उस का पूरापूरा खयाल रखें और अकसर घुमाने के लिए शहर से बाहर ले जाएं. भरपूर प्यार से वह आप की कायल हो जाएगी.
युवक भी वर्जिन होते हैं
कालेज और क्लास में अकसर स्टूडैंट्स के बीच आम बहस का टौपिक होता है कि उन की गर्लफ्रैंड या क्लासमेट ने अपनी वर्जिनिटी कब खोई थी. बड़े दिलचस्प अंदाज में युवक अंदाजा लगाते हैं कि फलां युवती वर्जिन है या नहीं. अपनी गर्लफ्रैंड बनाने की पहली प्राथमिकता भी वह एक वर्जिन युवती को ही देते हैं, लेकिन वे खुद के गिरेबान में कभी झांक कर नहीं देखते कि वे वर्जिन कहां हैं?
अमिताभ बच्चन इस विषय पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं कि अगर युवतियों से उन की वर्जिनिटी, कौमार्य या कुंआरेपन को ले कर सवाल पूछे जाते हैं तो युवकों से भी ये सवाल पूछे जाने चाहिए. इस में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. वे आगे कहते हैं कि अगर किसी युवती से कुछ पूछा जाता है तो उस पर सवालिया निशान लगता है जैसे उस ने कोई गलत काम कर दिया है, लेकिन जब युवकों का मामला हो तो सवाल विस्मयादिबोधक चिह्न के साथ आता है जैसे उन्होंने कोई महान काम कर दिया हो.