सवाल
मैं 45 साल का एक शादीशुदा मर्द हूं और मेरे 2 बच्चे भी हैं. मेरी समस्या यह है कि रात को बिस्तर पर मेरी बीवी मुझे भाव नहीं देती है, जिस से मेरा सैक्स का मजा किरकिरा हो जाता है. इस बात से घर में तनाव बना रहता है.
इतना ही नहीं, अब मुझे लगता है कि मेरी पत्नी, जिस की उम्र मुझ से 2 साल ज्यादा है, सैक्स को ले कर ठंडी पड़ गई है. वह अब सत्संग में जा कर अपना समय बिताने लगी है और मेरी जिंदगी को नरक बना रही है. मैं क्या करूं?
जवाब
शादी के कुछ सालों बाद बच्चे हो जाने के बाद कई औरतों का मन सैक्स से उचटने लगता है. इस की कई वजहें होती हैं, मसलन सैक्स में नयापन न होना, मजा न आना, सेहत से जुड़ी परेशानियां और धर्मकर्म के चक्कर में मन में वैराग्य का आ जाना वगैरह.
आप को बहुत सब्र और समझ से काम लेते हुए अपनी बीवी को रास्ते पर लाना पड़ेगा. पहले तो यह सोचना छोड़ दें कि सैक्स का मजा किरकिरा हो रहा है, फिर सैक्स को मजेदार बनाने का जतन करें और पत्नी से नजदीकियां बढ़ाएं. उस के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारें.
उस की जरूरतों का खयाल रखें, उसे घुमाएंफिराएं. इसी दौरान उस का मूड सैक्सी करने की कोशिश करें. कभीकभार मोबाइल फोन पर उसे ब्लू फिल्मों की क्लिप दिखाएं, सैक्सी बातें करें. उस की तारीफ करें. धीरेधीरे वह रास्ते पर आ जाएगी और अगर बात न बने तो किसी माहिर डाक्टर से मिलें.