सवाल 

मैं 23 साल का एक पढ़ालिखा लड़का हूं. मेरी नौकरी भी लग गई है. मेरे घर वाले अब मेरी शादी करना चाहते हैंजबकि मैं अपने पड़ोस की एक लड़की से प्यार करता हूं. वह 20 साल की है और अच्छी पढ़ीलिखी भी है. वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है. पर चूंकि वह हमारी जाति से नहीं हैतो मेरे घर वाले मुझे उस से दूर रहने को बोलते हैं.

जवाब

वह लड़की भी मुझ से प्यार करती है और आगे की जिंदगी मेरे साथ बिताना चाहती है. उस के मांबाप को हमारे रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है. हम दोनों ऐसा क्या करें कि मेरे घर वाले इस रिश्ते को अपनी रजामंदी दे दें?

आजकल जाति का अलग होना कोई खास माने नहीं रखता है. आप अपने घर वालों को समझाएं कि आप उस लड़की से शादी कर के ही सुकून की जिंदगी गुजार सकते हैं.

आज के दौर में धर्म और जाति की चिंता और परवाह कई जिंदगियों को वीरान कर देती है. समाज में इज्जत और जाति को नाक का सवाल बनाने से किसी को कुछ हासिल नहीं होता. अगर इस के बाद भी घर वाले न मानेंतो आप अपनी मरजी से उस लड़की से शादी कर लेंक्योंकि आप दोनों ही बालिग हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े फैसले लेने का हक आप को है.                                          

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...