सवाल
मैं 24 साल का युवक हूं. मेरी एक गर्लफ्रेंड है. हम दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं . एक साथ घूमने साथ जाते हैं. दोनों शौपिंग भी साथ करते हैं किसी पार्टी फंक्शन में भी एक साथ जाना पसंद करते हैं, हम दोनों में किसिंग भी होती है लेकिन सैक्स करने के लिए मेरी गर्लफ्रेंड मेरे साथ तैयार नहीं होती, वह सैक्स टौयज यूज करती है. मैं इस बात से बेहद परेशान हूं क्या करूं. मेरे होते हुए क्या मेरी गर्लफ्रेंड का ऐसा करना ठीक है. मुझे बताएं?
जवाब
आपकी गर्लफ्रेंड आपके साथ सैक्स नहीं करना चाहती है. हो सकता है उन्हें आपसे ये सब शादी के बाद करना पसंद आए. आप की गर्लफ्रेंड की यह सोच हो सकती है कि सैक्स शादी के बाद करना चाहिए इसलिए वह सैक्स टौयज का यूज करती हैं.
सैक्स टौयज यूज करना गलत नहीं है लेकिन अगर पार्टनर फिट है और आप के साथ रिलेशन भी अच्छे है तो दोनों साथ में सैक्स कर सकते हैं आपको इस बात से ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. कम से कम उन की इस आदत से यह बात तो साफ होती है आप की गर्लफ्रेंड आप के साथ लौयल है. वह किसी ओर के साथ कोई जिस्मानी संबंध नहीं बनाती हैं. वह सिर्फ आफसे प्यार करती है और सही समय आने पर आप से ही रिश्ता कायम करेगी.
सैक्स टौयज के इस्तेमाल को ले कर अभी भी कई लोगों के मन में दुविधाएं होती है. पर यह उस महिला के लिए सही है जिन के पति अपनी व्यस्तता या किसी तरह की कमी की वजह से सैक्स का सुख नहीं दे पाते हैं. कुछ हसबैंडवाइफ नौकरी की वजह से या किसी दूसरी मजबूरी की वजह से अलगअलग शहरों में रहते है तो ऐसे में महिला अपने यौन सुख के लिए तरसती है. किसी गैर पुरुष की तरह आकर्षित हो कर संबंध बनाने से बेहतर है वह सैक्स टौयज का इस्तेमाल करे. इस से पति के साथ उस के संबंध भी अच्छे बने रहेंगे साथ ही बदनामी का भी डर नहीं रहेगा. गर्लफ्रेंड के केस में यह सुनना अटपटा लगता है क्योंकि यह जरूरी है कि एक पार्टनर अपने पार्टनर के साथ ही सैक्स करें.