सवाल

मैं 22 साल की लड़की हूं. मैं पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में हूं. लड़का 25 साल का है. हम दोनों में बहुत बार फिजिकल रिलेशन बन चुका है. मैं एक बार बच्चा भी गिरवा चुकी हूं. पर अब मेरी मां को शक होने लगा है. वे मेरे शरीर को लेकर टोकती रहती हैं और पूछती हैं कि अगर तेरी जिंदगी में कोई लड़का है तो बता दें, हम वहीं तेरी शादी करा देंगे, पर मुझे डर लगता है.

साथ ही, लड़का अभी कुछ कमाधमा नहीं रहा है, तो मैं कैसे बता दूं उस के बारे में. लड़का भी बोल रहा है कि अभी घर पर कुछ मत बताना. इस बात से मुझे तनाव रहने लगा है. मेरी इस समस्या का हल कैसे निकलेगा?

जवाब

आप मां को सच बता क्यों नहीं देती हैं, क्योंकि प्यार में आप काफी आगे बढ़ चुकी हैं और मौजमस्ती भी खूब कर चुकी हैं. अब जरा सीरियस हो जाइए. अपने आशिक को कहिए कि वह कोई नौकरी या कामधंधा शुरू करे, ताकि आप दोनों शादी कर के घरगृहस्थी बसा सकें.

वह लड़का क्यों चाहता है कि घर वालों से बात छिपा कर रखी जाए, जबकि वे उस से आप की शादी करवाने के लिए तैयार हैं? लड़के की नीयत बदले, इस से पहले ही कोशिश करिए कि वह आप के घर वालों से मिल ले और आइंदा सैक्स के वक्त कंडोम का इस्तेमाल करें. बारबार की प्रेग्नेंसी आप को हर तरह से नुकसान ही पहुंचाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...