सवाल
मेरी उम्र 19 साल है और मेरे होने वाले पति की उम्र 30 साल है. क्या शादी के बाद उम्र का यह फर्क हमारे रिश्ते में आड़े तो नहीं आएगा?
जवाब
उम्र में 11 साल का फर्क आगे चल कर आड़े आ सकता है लेकिन जब शादी तय हो ही गई है तो आगे की सोचें कि आप के पति आप से जल्दी बूढ़े हो जाएंगे. आप की और उन की पसंद और नापसंद, शौक और दूसरे मामलों में भी फर्क हो सकता?है. लिहाजा, अभी से खुद को पति के हिसाब से ढालना शुरू कर दें, तो यह कोई बड़ी समस्या नहीं रह जाएगी. बड़ी उम्र का पति ज्यादा अच्छी देखभाल करता है.
ये भी पढ़ें : मैं अपने ब्वायफ्रैंड के साथ सैक्स कर चुकी हूं. अब वह मुझ से कटता है, जबकि मेरा मन उसे पाने को करता है. क्या करूं.
ये भी पढ़ें : मैं एक लड़के के साथ डेढ़ साल से सेक्स कर रही हूं. लड़के के घर वाले उस की कहीं और शादी करना चाहते हैं. मैं क्या करूं.