सवाल
मेरे 22 साल के एकलौते बेटे की कैंसर से मौत हो गई है. अब हम पतिपत्नी एक लड़का गोद लेना चाहते हैं, जो एक से 2 साल की उम्र का हो. हम ने सुना है कि सरकार की किसी संस्था से बड़ी उम्र का बच्चा साल 2 साल में मिल सकता है. इस के अलावा अगर कोई औरत लड़का गोद देने की इच्छुक हो तो भी हम स्वीकार करना चाहेंगे. हम यह सब कैसे करें?
जवाब
हमारे देश में बच्चा गोद लेना कितना मुश्किल काम है, इस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2021 में एक आंकड़े के मुताबिक, देश में 3 करोड़, 10 लाख अनाथ बच्चे थे, लेकिन पिछले 5 साल में कानूनी कार्यवाही लंबी होने के चलते सिर्फ 16,533 बच्चे ही गोद लिए जा सके.
बच्चा गोद लेने में इतनी कागजी कार्यवाही और कानूनी खानापूरी करनी पड़ती है कि ज्यादातर लोग यह इरादा छोड़ ही देते हैं, क्योंकि इस में 5 साल तक लग जाते हैं.
आप का जज्बा और फैसला अच्छा है, लेकिन इस के लिए आप को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से मिलना होगा और औनलाइन आवेदन भी करना होगा, जिस के लिए इस वैबसाइट 222. पर आवेदन करें.
सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.
मोबाइल नंबर : 08826099608