दिल्ली सरकार ने ‘सरकार आपके द्वार’ योजना को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि योजना को रोकने से जनता को असुविधा होगी.
जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार जो फैसले कर रही है, उन्हें रोका जा रहा है. सरकार की डोर स्टेप योजना को एक दिन पहलेही एलजी ने दोबार विचार करने के लिए सरकार को वापस भेजा है. दिल्ली सरकार एलजी के फैसले का विश्लेषण कर रही है और उसके बाद आगे की योजना बनाई जाएगी.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को एलजी के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, लेकिन दिल्ली की जनता के पक्ष में बनाई गई योजना को लागू नहीं होने दिया जा रहा. उन्होंने एलजी की आपत्ति और सरकार का उस पर जवाब दिया.
उधर, भाजपा ने कहा कि दिल्ली वालों को वक्त पर सरकारी सेवाएं देने के लिए सख्ती के साथ प्रावधानों को लागू किया जाए. देरी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को यह मांग की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिल्ली (समयबद्ध सेवा प्रद्धानार्थ नागरिक अधिकार) संशोधन बिल, 2017 नवंबर में विधानसभा से अनुमोदन के उपरांत राष्ट्रपति को स्वीकृति के लिए भेजा गया है.
स्वीकृति के उपरान्त इसे ऑनलाइन प्रणाली सेवा से लिंक किया जाना चाहिए. जब तक स्वीकृति नहीं प्राप्त होती तब तक ऑनलाइन सेवाओं को ही और अधिक व्यापक और मजबूत बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘डोर स्टेप सर्विस’ से सरकार और नागरिक, दोनों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. एक ओर सरकार को प्रशिक्षण और इनसेंटिव पर बढ़ी राशि व्यय करनी होगी, वहीं दूसरी ओर नागरिकों को भी भारी फीस देनी होगी. उन्होंने कहा कि सरकार यह मान बैठी है कि इस सेवा के लिए प्रत्येक नागरिक को 50 रुपये व्यय करने होंगे तो यह बहुत बड़ी गलतफहमी है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरस सलिल सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरस सलिल मैगजीन का सारा कंटेंट
- 1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्स
- 5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां
- चटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिप
- 24 प्रिंट मैगजीन
डिजिटल

सरस सलिल सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरस सलिल मैगजीन का सारा कंटेंट
- 1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्स
- 5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां
- चटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिप