45 साला उर्मिला मातोंडकर ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा और कांग्रेस में शामिल हो गईं. तब उन्होंने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपाल शेट्टी से करारी शिकस्त मिली थी.

लोकसभा चुनाव हुए अभी 5 महीने ही बीते थे कि उर्मिला मातोंडकर को एहसास हो गया कि यहां उन की दाल नहीं गलने वाली. उन्हें लगने लगा कि वे यहां रह कर कोई बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकतीं. अपनी हार के पीछे वे मुंबई कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी मानती हैं. कमजोर रणनीति, कार्यकर्ताओं की अनदेखी और फंड की कमी को उन्होंने जिम्मेदार बताया.

उन्होंने एक गोपनीय खत लिखा था जो लीक हो गया. इस बात से आहत हो कर उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देना बेहतर समझा.

ये भी पढ़ें- क्या मायावती उत्तर प्रदेश में विपक्ष को कमजोर करना चाहती हैं?

उर्मिला मातोंडकर ने अपने इस्तीफे में लिखा है, ''मैं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. पहली बार मेरे मन में इस्तीफे का विचार तब आया था जब मेरी लगातार कोशिशों के बावजूद तत्कालीन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को लिखे 16 मई के मेरे खत के संबंध में पार्टी ने कोई ऐक्शन नहीं लिया. इस के बाद इस खत में की गई गोपनीय बातों को बड़ी आसानी से मीडिया में लीक कर दिया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...