सौजन्य- सत्यकथा
सोनू का यही निर्णय उस के लिए घातक साबित हुआ. नीतू को तो बस अपने प्रेमी से मिलने का बहाना चाहिए था. अब वह बेरोकटोक राजू के लिए खाने का टिफिन देने के बहाने उस से मिलनेजुलने लगी.
सोनू सुबह 9 बजे घर से निकल जाता और दिन भर कपड़े की दुकान में काम कर के थकाहारा रात 9 बजे के बाद घर पहुंचता. नीतू और उस के पति सोनू की उम्र में 12 साल का फासला था. यही वजह थी कि नीतू की शारीरिक जरूरतों को वह पूरा नहीं कर पाता था.
जब भी राजू को मौका मिलता वह नीतू के घर भी आ जाता. नीतू भी अपनी बेटियों तनु और गुड्डी को काम के बहाने घर से बाहर भेज देती और दोनों जी भर कर हसरतें पूरी करते.
29 नवंबर, 2020 की सुबह के साढ़े 7 बजे जबलपुर के रांझी थाने को फोन पर सूचना मिली कि ग्रे आयरन फाउंडी के गेट नंबर 2 के पास की नाली में कंबल में लिपटी एक लाश पड़ी है.
खबर मिलते ही टीआई आर.के. मालवीय ने पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी और पुलिस टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए.
घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ मौजूद थी. लोगों ने लाश की शिनाख्त कर बताया कि वह पास में ही रहने वाले सोनू ठाकुर की लाश है. सोनू की गरदन और बाएं हाथ की नस कटी हुई थीं. घटनास्थल के पास ही सोनू की पत्नी अपनी दोनों बेटियों को सीने से चिपकाए चीखचीख कर रो रही थी.
जब पुलिस ने सोनू के बारे में नीतू से पूछताछ की तो उस ने बताया कि रात को साढ़े 10 बजे यह घर से घूमने की बात कह कर निकले थे. जब देर रात तक नहीं लौटे तो उस ने फोन किया. फोन स्विच्ड औफ बता रहा था.
नीतू से प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए मैडिकल कालेज भेज दी और आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी.
जांच के दौरान पुलिस टीम के ट्रेनी आईपीएस अमित कुमार, टीआई आर.के. मालवीय और फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और पाया कि जीआईएफ गेट नंबर 2 के पास की जिस नाली में सोनू की लाश मिली थी, वहां खून के धब्बों के निशान थे.
सड़क पर मिले खून के निशानों का पीछा करतेकरते पुलिस सोनू के घर तक पहुंच गई.
जांच टीम को सोनू के घर में भी खून के धब्बे मिले. जबकि नीतू ने सोनू के रात साढ़े 10 बजे घर से बाहर जाने की बात कही थी. पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि नीतू के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक राजू से संबंध थे.
ये भी पढ़ें- Crime Story: काली नजर का प्यार
संदेह की सुई नीतू की तरफ घूमी तो पुलिस ने नीतू को हिरासत में ले कर सख्ती से पूछताछ की. पहले नीतू पुलिस को गोलमोल जबाब देती रही. लेकिन जब पुलिस टीम की महिला आरक्षक ने उस से सख्ती के साथ पूछताछ की तो जल्द ही उस ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
नीतू के बयान के आधार पर रांझी पुलिस ने राजू को भी हिरासत में ले कर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में नीतू और राजू ने पुलिस को जो कहानी बताई, वह नाजायज संबंधों की ऐसी कहानी निकली जो दोनों को गुनाह के रास्ते पर ले गई थी.
रौंग नंबर फोन काल से शुरू हुए नीतू और राजू के अवैध संबंधों की जानकारी धीरेधीरे पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन चुकी थी. नीतू द्वारा फोन पर की जाने वाली लंबी बातें सोनू के मन में शक की जड़ें जमा चुकी थीं.
शक होने पर सोनू नीतू पर नजर रखने लगा. एक दिन सोनू ने नीतू को मोबाइल फोन पर किसी से अमर्यादित बातें करते हुए सुन लिया तो इसे ले कर दोनों में विवाद हो गया. अपनी गलती छिपाने के लिए नीतू रोनेधोने का नाटक करने लगी. उस ने कहा कि वह उस के चरित्र पर शक कर रहा है.
राजू सोनू की गैरमौजूदगी में उसे और उस की बच्चियों को घुमाने ले जाता था. दोनों के नाजायज संबंधों का यह खेल ज्यादा दिनों तक समाज की नजरों से नहीं छिप सका. दोनों के संबंधों की चर्चा मोहल्ले में खुलेआम होने लगी. मोहल्ले के कुछ लोगों ने सोनू को बताया कि उस की गैरमौजूदगी में राजू अकसर उस के घर आताजाता है.
सोनू को अब इस बात का पक्का यकीन हो गया था कि पत्नी उस के साथ बेवफाई कर रही है. इस बात से सोनू मानसिक रूप से परेशान रहने लगा.
एक दिन सोनू को अपनी तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही थी. इसलिए अपने सेठ से बोल कर वह दोपहर के वक्त घर आ गया. उस की बेटियां खिलौनों के साथ खेल रही थीं. उस ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला, अंदर का दृश्य देख उस के होश उड़ गए. बिस्तर पर नीतू अपने प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी.
यह देख उस की आंखों में खून उतर आया. वह पत्नी पर चीखा, ‘‘हरामजादी, मेरी गैरमौजूदगी में आशिक के साथ ये गुल खिला रही है.’’
सोनू की चीख सुन कर दोनों हड़बड़ा कर कर अलग हो गए. राजू अपने कपड़े समेट कर भाग खड़ा हुआ और नीतू अपराधबोध से नजरें नीची किए खड़ी रही. उस ने पति से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया. सोनू ने भी उसे माफ कर दिया.
नीतू कुछ दिन तो ठीक रही, लेकिन उस से प्रेमी की जुदाई बरदाश्त नहीं हो रही थी. इसलिए वह उस से फिर मिलनेजुलने लगी. सोनू सब कुछ जान कर भी पत्नी की वेवफाई को बरदाश्त कर रहा था. कई बार उस के मन में विचार आता कि वेवफा पत्नी को हमेशाहमेशा के लिए छोड़ कर कहीं चला जाए, परंतु मासूम बेटियों के भविष्य की खातिर वह चुप रह जाता.
सोनू को कुछ नहीं सूझ रहा था. वैसे तो सोनू ने जीआईएफ गेट नंबर 2 के सामने खुद का घर बना लिया था. मगर नीतू के बहके कदमों को रोकने के लिए उस ने सोचविचार के बाद फैसला कर लिया कि इसी रविवार कुछ दिनों के लिए वह बीवीबच्चों को ले कर गांव चला जाएगा और गांव में ही कुछ कामधंधा करेगा.
ये भी पढ़ें- “अपराधी नौकर” से कैसे हो बचाव!
उसे भरोसा था कि कुछ दिन नीतू राजू से दूर रहेगी तो यह रोग भी दूर हो जाएगा. नीतू अपनी बेटियों की परवरिश में सब कुछ भूल कर सही रास्ते पर आ जाएगी. वापस गांव लौटने के अपने इस फैसले की जानकारी उस ने नीतू को भी दे दी थी.
जब नीतू ने राजू से परिवार सहित गांव वापस लौटने की बात कही तो राजू के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आईं.
उसे लगा कि जिस नीतू की खातिर वह अपने गांव से इतनी दूर आ गया, वही अब उस की नजरों से दूर चली जाएगी. राजू की प्लानिंग नीतू के साथ शादी कर के घर बसाने की थी. राजू के इस निर्णय में नीतू की भी सहमति थी.
अगले भाग में पढ़ें- अब दोनों सोनू की लाश को ठिकाने लगाने की सोचने लगे