बच्चा पाने की चाह में दंपत्ति क्या कुछ कर गुजरते हैं, इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. ऐसे दंपत्ति जिन्हें औलाद का सुख नहीं मिला है जैसे-जैसे समय व्यतीत होता जाता है, बच्चा पाने की चाह में वह सब कुछ कर गुजरते हैं जो सामान्य आम आदमी नहीं करेगा.
ऐसी स्थिति में रूपए पैसे की हानि तो होती ही है, जग हंसाई के पात्र भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज घटना ग्राम छत्तीसगढ़ के जिला बालोद में घटित हुई. जिसका ताना-बाना झाड़-फूंक अंधविश्वास और पैसों की बर्बादी पर जाकर खत्म होता है.
यह तो एक ऐसा उदाहरण नजीर है जिस पर पुलिस ने अंकुश लगाया. और दोषियों को जेल भेजा है. अन्यथा कितने ही लोग लुट जाते हैं और जुबान भी लोक लाज के कारण बंद रखते हैं.
आइए! आज की रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही सच्चे घटनाक्रम की बानगी से रूबरू कराते हैं और यह बताने का प्रयास करते हैं कि अगर आपके आसपास भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आप सतर्क सकते रहें.
पहला घटनाक्रम-

छत्तीसगढ़ के जिला पेंड्रा मरवाही में हिमाचल से जड़ी बूटी लाकर बेचने का माया जाल रचना एक शख्स को औलाद पैदा हो जाने का भ्रम रचा कर अस्सी हजार रुपए ठग लिए.

दूसरा घटनाक्रम-

जिला बेमेतरा के एक साहू परिवार जिसे औलाद नहीं हो रही थी बच्चा होने  का झूठा दिलासा देकर 50000 रुपए ठगने वाले गांव के ही एक बैगा गुनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.
तीसरा घटनाक्रम-
छत्तीसगढ़ के रतनपुर में एक मिश्रा परिवार को पंजाब से आए हुए एक वैद द्वारा अवलाद दिलाने का आश्वासन देकर 25  हजार ठगा गया और फिर वह गायब हो गया.

संतान सुख का भ्रामक मायाजालसंतान सुख की चाहत में लोग किस तरह अंधविश्वास के फेर में झाड़-फूंक और नकली दवाइयों के चक्कर में पड़ कर लूट जाते हैं उसकी एक बानगी यहां प्रस्तुत है-

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...