Honey Singh पर पत्नी ने लगाया मारपीट का गंभीर आरोप, पढ़ें खबर

मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी सिंह तलवार (Shalini Talwar) ने घरेलू हिंसा और मारपीट का केस दर्ज करवाया है. शालिनी सिंह तलवार ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में ये केस दर्ज कराया है.

इस याचिका में शालिनी सिंह ने अपने पति हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के अलावा यौन हिंसा, उनपर मानसिक अत्याचार करने और उसके साथ वित्तीय तौर पर धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Imlie: अपनी बेटी मालिनी की जान लेगी अनु! अब क्या करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

 

रिपोर्ट के अनुसार शालिनी सिंह की याचिका पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उन्हें 28 अगस्त तक पत्नी द्वारा लगाये गये सभी आरोपों का जवाब देने को कहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

 

बता दें कि हनी सिंह ने 2011 में शालिनी तलवार से शादी की थी. वे फिल्म ‘कॉकटेल’ में ‘अंग्रेजी बीट गाने से में मशहूर हुए थे, जिसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाकर फैंस के बीच काफी मशहूर हुए. ‘आज ब्लू है पानी पानी’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का गाना ‘लुंगी डांस’ भी सुपरहिट साबित हुआ था.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या एक होंगे कार्तिक और सीरत? आएगा 5 साल का लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

 

ये भी पढ़ें- आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम

मॉडल ताशा हयात ने केआरके पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पढ़ें खबर

अपने बेबाक बयानों और बौलीवुड के हर शख्स के खिलाफ बयानबाजी करने के साथ ही हर फिल्म के कटु आलोचक, अभिनेता,  निर्माता व निर्देशक केआरके यानी कि कमाल आर खान के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं.

सलमान खान की फिल्म ‘‘राधे’’ के प्रदर्शन के बाद केआरके ने अपने यूट्यूब पर फिल्म‘‘राधे’’की जमकर आलोचना करने के साथ ही सलमान खान के एनजीओ ‘‘बीइंग ह्यूमन’’को लेकर भी काफी कुछ कहा था. जिसके चलते सलमान खान ने केआरके को अदालत में घसीट लिया है. अभी तक केआरके इस मामले में अदालत के चक्कर में फंसे हुए हैं.कुछ दिन पहले वह गायक मीका सिंह से भी उलझ पड़े थे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

तो वहीं अब मॉडल व गायिका ताशा हयात ने केआरके पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करायी है. वैसे कमाल आर खान सदैव किसी न किसी से पंगा लेते रहते हैं. वह अब तक अजय देवगन, मीका सिंह, विंदू दारा सिंह, शारीब तोशी, अली कुली मिर्जा सहित कईयों के साथ दुव्र्यवहार कर चुके हैं. अब तक लोग चुप रहते थे या ट्वीटर पर केआरके को जवाब देकर बैठ जाते थे.

taasha-hayat

पर अब मामला ज्यादा बिगड़ता जा रहा है. गायिका ताशा ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केआरके के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए उन पर छेड़छाड़ के साथ ही यौन संबंधों के लिए जबरदस्ती करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. ताशा हयात ने मीडिया से खास बातचीत में कहा- ‘‘जब मेरा गाना ‘जरिया’रिलीज हुआ था, तब केआरके ने मेरे गाने के वीडियो पर अच्छी रिव्यू दी थी.उनका यह नजरिया मुझे बहुत अच्छा लगा. उसके बाद वह अक्सर मुझसे बात करने लगे और मिलने के लिए कहने लगे.

उनके कई बार आग्रह करने पर मैंने उनसे मिलने के लिए हामी भरी तो केआरके ने मुझे अपने बंगले पर मिलने के लिए बुलाया. मैं उनके घर पहुंची तो उन्होने मुझे पूछा कि क्या मैं उनके रूम में उनसे मिलने आ सकती हूं.’’

ये भी पढ़ें- आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम

ताशा हयात आगे बताती हैं-‘ ‘मैने केआरके को एक अच्छा इंसान मानते हुए उनके रूम में चली गयी. तब केआरके ने मुझसे पूछा कि मैं उनके लिए क्या कर सकती हूं? मैंने कहा कि मैं आपके लिए शो कर सकती और और आपके किसी शो के लिए मुफ्त में गा सकती हूं.

taasha

उसके बाद उन्होंने मुझसे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बारे में काफी कुछ कहा.और फिर उन्होने मुझे समझौता करने के लिए कहा. मैं उनकी बात समझकर उनके कमरे से जैसे ही बाहर आने लगी, उन्होंने मेरा हाथ कसकर पकड़ लिया और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. उसके बाद केआरके ने कहा कि वह मेरे लिए कुछ भी करेंगे और उसके बाद मुझे कोई किसी चीज के लिए मना नहीं करेगा. उनकी बात न मानने पर उन्होंने मेरे खिलाफ वीडियो बनाने की धमकी भी दी.लेकिन किसी न किसी तरह मैं वहां से खुद को छुड़ाकर सही सलामत आ गयी.

उसके बाद उन्होंने मुझे गाली देकर मेरे खिलाफ वीडियो बनाने की धमकी दी.उनका गाली गलौज का सिलसिला रूक नही रहा था.तब मैंने उनके खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. मेरी खुद की इज्जत है और मैं हर बात मीडिया के सामने नहीं कह सकती. मैंने वर्सोवा में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.पर अभी तक मैंने इस संबंध में अपने परिवार से बातचीत नहीं की है.

क्योंकि मैं एक परंपरागत रूढ़िवादी परिवार से हूं. मुझे अपनी सीमाएं पता है और मुझे पता है मैं क्या कर सकती हूं.’’

ताशा हयात ने आगे कहा- ‘‘केआरके ने उसके बाद भी मुझे फोन करके ब्लैकमेल किया. कमाल आर खान ने मुझे अपने दुबई के नंबर से फोन किया और मिलने के लिए कहा. मुंबई में कई लड़कियां ऐसी हैं, जो इस तरह की हरकतों का सामना करती हैं. मैं उन सभी से यही कहना चाहती हूं कि आप मजबूत बनो और किसी की धमकियों से मत डरो. उन्होंने ऐसा सिर्फ मेरे साथ नहीं बल्कि कई और लड़कियों के साथ भी किया है. लेकिन मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.’’

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

ताशा हयात यही पर नही रूकी. ताशा ने आगे कहा- ‘‘मुझे अपने देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हर किसी को यह हक है कि वह अपनी पसंद का काम करके जिंदगी में कुछ हासिल करे. जब केआरके जैसे शैतान लोग ऐसी हरकत करते हैं, तो भोली भाली लड़कियां इससे लोग टूट जाती हैं. उन्होंने कईयों के साथ ऐसा किया है.

मनोरंजन जगत में कुछ लोग अच्छे भी हैं. हमारा फर्ज है कि हम गंदगी को साफ करें. मैं हर लड़की को उम्मीद देना चाहती हूं कि आप अपनी मेहनत करते रहें और इस तरह के लोगों से न डरें.

आपको सिर्फ अपनी प्रतिभा और मेहनत पर यकीन होना चाहिए. अगर वह चीज आपके लिए है तो आपके पास आएगी.’’

रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

पिछले डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन भी लगा. इस बीच सारे आफिस व सारा कामकाज ठप्प रहा. जिसके चलते कई लोगों की नौकरी चली गयी.फिल्म इंडस्ट्री में भी काम काज बंद रहा.फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के अलावा छोटे कलाकारों को दो वक्त की रोटी व आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा.

फिल्म इंडस्ट्री का काम काज अभी भी ठीक से शुरू नहीं हो पाया है. सिनेमाघर बंद है. कुछ छोटी फिल्मों की ही शूटिंग शुरू हो पायी है. पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. मगर बौलीवुड के बड़े स्टार कलाकारों पर इसका कोई असार नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

इनकी जिंदगी कोरोना से पहले वाले हालात जैसी ही चलती जा रही है.यह कोरोना काल में भी करोड़ो रूपए की प्रापर्टी खरीदते रहे हैं. मशहूर भवन निर्माता रूस्तम जी ने मुंबई के खार इलाके में एक आलीशान रिहाइशी काॅम्पलेक्स ‘‘रूस्तमजी पैरामाउंट’’का निर्माण किया है,जो कि शाहरुख खान के आफिस वााली इमारत के सामने खार डांडा के नजदीक है. इसी काॅम्पलेक्स में अभिनेत्री रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने फ्लैट खरीदने की जानकारी सामने आयी है.

सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार रानी मुखर्जी ने इस काम्पलेक्स की ई विंग की इमारत की बारहवीं मंजिल पर 1485 स्क्वायर फुट की कारपेट एरिया का फ्लैट तकरीबन सात करोड़ बारह लख रूपए में खरीदा है.जिसके लिए रानी मुखर्जी ने 15 जुलाई को 21 लाख 37 हजार रूपए की स्टैंप ड्यूटी चुकायी है.

जबकि दिशा पाटनी ने एफ विंग की 16 वीं मंजिल पर लगभग 1118 स्क्वायर फुट कारपेट एरिया का फ्लैट पांच करोड़ 95 लाख रूपए में खरीदा है.जिसके लिए दिशा पाटनी ने 16 जुन को 17 लाख पचासी हजार रूपए की स्टैंप ड्यूटी चुकायी थी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

एक रिपोर्ट की माने तो रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने अपने अपने फ्लैट का अग्रीमेंट 31 मार्च 2021 को किया था,जो कि स्टैंप ड्यूटी में छूट का आखिरी दिन था.यानी कि पांच प्रतिषत की बजाय सिर्फ तीन प्रतिशत ही स्टैंप ड्यूटी देनी पड़ी.महाराष्ट् सरकार ने कोरोना महामारी के चलते रजिस्ट्ेषन व स्टैंप ड्यूटी आफिस में भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए स्टैंप ड्यूटी भरने के लिए 31 मार्च के बाद चार माह का वक्त दिया था,यह समय सीमा 31 जुलाई को खत्म हो रही है.

वैसे अभी तक रानी मुखर्जी या दिशा पाटनी की तरफ से इस सौदे को लेकर कुछ भी नही कहा गया है.

ये भी पढ़ें- आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video

एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

एक्स पॉर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर छाये रहती हैं. दो साल पहले ही उन्होंने रॉबर्ट सैंडबर्ग संग शादी की थी. अब मिया खलीफा ने पति से अलग होने का फैसला किया है. जी हां, यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली है,

दरअसल मिया ने सोशल मीडिया के जरिए पति से रिश्ता खत्म करने की जानकारी दी हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि हम पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि हमने इस शादी को बचाने के लिए सब कुछ किया लेकिन एक साल तक कोशिश करने के बाद हम एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं ये जानते हुए कि हम हमेशा के लिए अच्छे दोस्त रहेंगे.

ये भी पढ़ें- आदित्य को गुंडों से पिटवाएगी मालिनी का मां, क्या बचा पाएगी Imlie?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mia K. (@miakhalifa)

 

मिया खलीफा ने लिखा हम खुश हैं कि हमने पूरा समय लिया और इस रिश्ते को सब कुछ दिया…

उन्होंने आगे लिखा कि हम हमेशा एक-दूसरे को प्यार और सम्मान देते रहेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि ये रिश्ता किसी एक घटना की वजह से नहीं टूटा है. बल्कि यह ऐसे मतभेदों पर हुआ जिन्हें बदला नहीं जा सकता था. ये निर्णय लेने में काफी देर कर दी लेकिन हम खुश हैं कि हमने पूरा समय लिया और इस रिश्ते को सब कुछ दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mia K. (@miakhalifa)

 

मिया खिलाफ हुईं ट्रोल

आपको बता दें कि मिया खिलाफ अपने तलाक की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में मिया ने लिखा कि जब कोई तलाक लेता है तो आई एम सॉरी की जगह ‘बधाई हो’ कहना सीखें.  तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनका समर्थन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC की रीटा रिपोर्टर ब्रा स्ट्रेप दिखाने पर हुईं ट्रोल, पति ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mia K. (@miakhalifa)

 

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty ने बयां किया अपना दर्द, पढ़ें खबर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मिडिया पर सनसनी मच गई है. लोग शिल्पा शेट्टी को ट्रोल भी कर रहे हैं तो इस मामले को लेकर कई मिम्स भी वायरल हो रहा है. इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल एक्ट्रेस ने पति की गिरफ्तारी के बाद पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया है.

ये भी पढ़ें- Hamariwali Good News की नव्या ने छोड़ा शो, मेकर्स को लेकर कही ये बात

शिल्पा शेट्टी ने  शेयर किया ये पोस्ट

shilpa-shetty

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक किताब की तस्वीर शेयर की है इसमें लिखा है कि कभी भी गुस्से में मुड़कर पीछे मत देखो या डर की वजह से आगे मत देखो, जागरूक रहो.

 

इस पोस्ट में आगे लिखा है कि हम गुस्से में पीछे मुड़कर देखते हैं उन लोगों को जो हमें चोट पहुंचा चुके हैं. जो निराशाएं हमने महसूस की है, दुर्भाग्य हमने सहा है. हमें हमेशा डर रहता है कि कहीं अपनी नौकरी ना खो दे. कहीं कोई बीमारी ना हो जाए.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

इस पोस्ट में ये भी लिखा है कि मैं एक गहरी सांस लेता हूं ये जानकर कि मैं जिंदा हूं और भाग्यशाली हूं. पहले भी मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है और आगे भी इन चुनौतियों का सामना करना होगा. मुझे जिंदगी जीने से कोई नहीं भटका  सकता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रहे हैं. लेकिन पुलिस का ये भी कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.

करण कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद खबर आई थी कि सुपर डांसर 4  से शिल्पा शेट्टी की छुट्टी हो चुकी है. नए जज के रूप में करिश्मा कपूर का नाम सामने आया है.

मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में कर रहे हैं कैमियो का रोल प्ले

‘‘घायल’’,‘‘दामिनी’’,‘‘बरसात’’,‘‘चाइना गेट’’,‘‘खाकी’’, ‘‘हल्ला बोल’’सहित कई सफलतम फिल्मों के लेखक व निर्देशक राज कुमार संतोषी इन दिनों अपनी फिल्म ‘‘बैड ब्वाॅयज’’की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म‘बैंड ब्वायज’’की कहानी से प्रभावित होकर 360 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं.

राजकुमार संतोषी इन दिनों अपनी फिल्म‘‘बैड ब्वाॅय’’के लिए नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन कुरैशी के साथ हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी स्टूडियो में एक खूबसूरत रोमांटिक गाना ‘‘जनाब-ए-अली‘‘ फिल्माने में व्यस्त हैं. जिसका नृत्य निर्देशन पियूष भगत और शाजिया सामजी कर रही हैं.इसी गाने में ओजी डिस्को किंग और ग्रैंड मास्टर मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्य कलाकारों के साथ मिलकर एक छोटा सा कैमियो कर रहे हैं.मिथुन दा ऐस म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के म्यूजिक की धुन पर आएंगे नजर. निर्देशक राजकुमार संतोषी कहते है-

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘कोकिला बेन’ हुईं अस्पताल में भर्ती, पढ़ें खबर

‘‘कोविड ने रिलीज के शेड्यूल में गड़बड़ी की है, हालांकि हम जल्द से जल्द फिल्म को रिलीज करने की उम्मीद करते हैं.मिथुन दा एक लेजेंड हैं, गाने में मिथुन दा के होने से ना केवल अतिरिक्त तड़का आएगा बल्कि लोगों मैं फिल्म ‘बैड बॉय‘ को लेकर और भी जोश बढ़ जाएगा.’’ फिल्म के मुख्य अभिनेता नमाशी चक्रवर्ती कहते हैं, ‘‘आज मैंने अपने आदर्श के साथ न केवल ऑन-स्क्रीन, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी काम किया है. 360 फिल्मों और तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के अनुभव के साथ अब तक के सबसे महान अभिनेता ने मुझे और मेरी पहली फिल्म को आशीर्वाद दिया.उनके साथ एक ही फ्रेम में रहने के लिए, मैं बहुत ही ज्यादा आभारी हूँ.‘‘

फिल्म की मुख्य अदाकारा अमरीन कुरैशी ने कहा, ‘‘मैं दिग्गजों के साथ काम करके बहुत खुश हूं, मेरे डेब्यू प्रोजेक्ट में, मिथुन अंकल डांस के प्रतीक हैं और वह मेरे सबसे पसंदीदा रहे हैं. यह वास्तव में संजोने का एक क्षण है कि मेरी फिल्म में मुझे ऐसा करने का अवसर मिला है, जिसमे मुझे मिथुन सर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है.”

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

निर्माता साजिद कुरैशी कहते हैं, ‘‘हर दिन, हम फिल्म की रिलीज के करीब पहुंच रहे हैं.यह गाना हमारे लिए बहुत खास है.इस गाने मेंमिथुन दा का होना एक आदर्श है.यह आधुनिक और पुराने विश्व आकर्षण का एक आदर्श मिश्रण है.”

फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

हर इनसान में कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जो देखनेसुनने में काफी अजीब होती हैं. जैसे किसी को नाखून चबाने की आदत होती है, तो किसी को बिना हाथ धोए खाना खाने की. लेकिन सिर्फ आम लोगों में ही नहीं, बल्कि, नामचीन लोगों में भी कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिन के बारे में देखसुन कर काफी अजीब लगता है. ऐसे लोग क्या करते हैं, कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, यह उन के चाहने वाले सिर्फ जानना ही नहीं चाहते हैं, बल्कि उन की आदतों को अमल में भी लाना चाहते हैं. तो आज हम कुछ बौलीवुड सितारों की ऐसी अजीबोगरीब आदतों के बारे जानते हैं, जो आप को हैरान कर देंगी :

सलमान खान

यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि बौलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान को तरहतरह के साबुन जमा करने का शौक है. वे पूरी दुनिया में घूमघूम कर कई तरह के साबुन जमा कर चुके हैं.

अमिताभ बच्चन

बौलीवुड के ‘महानायक’ अभिताभ बच्चन को अपनी कलाई पर 2 घड़ियां बांधने का शौक है. वे ऐसा तब करते हैं जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन विदेश यात्रा पर होते हैं. इस से वे दोनों जगह के टाइम जोन को मिलाते हैं, लेकिन अब वह उन का स्टाइल स्टेटमैंट बन गया है.

ये भी पढ़ें-  आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

विद्या बालन

बौलीवुड हीरोइन विद्या बालन की आदत भी बड़ी अजीब है. उन्हें इस हाईटैक जमाने में मोबाइल फोन इस्तेमाल करना बिलकुल भी पसंद नहीं है. वे कई घंटों तक अपना मोबाइल फोन चैक नहीं करती हैं, जिस की वजह से वे अकसर कई इवैंट मिस कर देती हैं. इस के अलावा उन्हें साड़ी खरीदने का बहुत शौक है. उन की अलमारी में कई सौ साड़ियां हैं.

सुष्मिता सेन

आप को सुन कर थोड़ा अजीब लगेगा कि सुष्मिता सेन को सांप पालने का शौक है. उन्होंने अपने घर में एक अजगर पाला हुआ है. इस के अलावा उन्हें ओपन टैरेस पर नहाना पसंद है और इस के लिए उन्होंने अपनी छत पर बाथटब भी बनवाया हुआ है.

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान बौलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथसाथ खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं. लेकिन उन की भी एक अजीब आदत है. जी हां, बता दें कि करीना कपूर को नाखून चबाने की आदत है. कई इवैंट्स के दौरान उन्हें ऐसा करते देखा गया है.

सैफ अली खान

सैफ अली खान को अपने बाथरूम में समय बिताना अच्छा लगता है और इस की वजह है कि उन के बाथरूम में लाइब्रेरी के साथसाथ फोन ऐक्सटैंशन भी है.

आयुष्मान खुराना

बौलीवुड हीरो आयुष्मान खुराना को अपना मुंह साफ रखने की ज्यादा ही आदत है. उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था कि उन्हें दिनभर में तकरीबन 7 से 8 बार ब्रश करने की आदत है.

आमिर खान

आमिर खान से तलाक ले चुकी उन की दूसरी पत्नी किरण राव ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आमिर खान को रोज नहाना बिलकुल पसंद नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘नामकरण’ शो की इस एक्ट्रेस के पास नहीं है पैसे, किडनी फेल होने की वजह से अस्पताल में हुई भर्ती

दीपिका पादुकोण

बौलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में से एक दीपिका पादुकोण को खासकर एयरपोर्ट जैसी जगहों पर लोगों की ऐक्टिविटी को गौर से देखना, उन के बारे में अंदाजा लगाने की आदत है.

अलिया भट्ट

अलिया भट्ट को मर्दों का परफ्यूम इस्तेमाल करना पसंद है और यह बात उन्होंने खुद बताई थी.

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा साफसफाई को ले कर इतनी ज्यादा संजीदा हैं कि वे कहीं होटल बुक करने से पहले वहां का वाशरूम जरूर चैक करती हैं.

जितेंद्र

बीते जमाने के हीरो जितेंद्र को अपने बाथरूम में कमोड पर बैठ कर पपीता खाना अच्छा लगता है.

शाहरुख खान

शाहरुख खान को जूते पहनना इतना ज्यादा पसंद है कि वे पूरे दिन अपने पैरों में जूते पहने रहते हैं. वे तभी जूते उतारते हैं, जब सोने जाते हैं. इस के अलावा उन के पास हजारों जींस हैं, कई वीडियो गेम और गेमिंग गैजेट भी हैं. वे जब भी खाली होते हैं, तब अपने इस शौक को पूरा कर लेते हैं.

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर को कौफी पीने की ऐसी लत है कि वे दिनभर में 10 कप कौफी के गटक जाते हैं.

सनी लियोनी

सनी लियोनी शूटिंग के दौरान तकरीबन हर 15 मिनट में बाहर निकल आती हैं, ताकि वे अपने पैर साफ कर सकें. इस बात का जिक्र उन्होंने खुद किया था.

ये भी पढ़ें- दिव्यांका त्रिपाठी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में कम उम्र के एक्टर संग करेंगी रोमांस, पढ़ें खबर

पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम की संदिग्ध हालत में मौत, घर में बिना कपड़ो के मिली Dead Body

पाकिस्तानी मॉडल नायब नदीम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसी शख्स ने नायाब नदीम की हत्या की है. ये भी बताया जा रहा है कि शाम से उनके घर के बाहर कोई अंजान शख्स चक्कर लगा रहा था.

खबरों के अनुसार नायाब घर में अकेली रहती थी. 11 जुलाई को उनके भाई मुहम्मद अली ने नायाब के घर पहुंचे तो उनकी लाश घर के फर्श पर पड़ी थी. मुहम्मद अली ने इस खबर की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह

रिपोर्ट के अनुसार अली ने ये भी बताया कि नायाब उनके साथ दोपहर में आइसक्रीम खाने गुलबर्ग गई थी. और आइसक्रीम खाने के बाद उन्होंने नायाब को घर वापस छोड़ दिया था. तो वहीं अली ने शाम में नायाब को फोन किया. पर नायाब ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद वो फिर से उनसे मिलने नायाब के घर पहुंच गए. जहां नायाब की लाश मिली.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

उन्होंने ये भी बताया कि, जब वो घर पहुंचे तो बाथरूम की खिड़की टूटी हुई थी. उसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या वहीं से घर में घुसा होगा. पुलिस क कहना है कि फिलहाल इस मामले में कई पहलुओं से जांच की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

State Of Siege Temple Attack Review: निराश करती हैं अक्षरधाम हमले पर बनी ये फिल्म

रेटिंगः दो़ स्टार

निर्माता: अभिमन्यू सिंह

लेखकः  विलियम बॉर्थविक और सिमॉन

फैंटाउजो

निर्देशकः केन घोष

कलाकारः अक्षय खन्ना, विवेक दहिया, प्रवीन डब्बास, समीर सोनी, गौतम रोड़े,मीर

सरवर,मंजरी फणनीस, अक्षय ओबेरॉय और अभिमन्यु सिंह

अवधि: एक घंटा पचास मिनट

ओटीटी प्लेटफार्म: जी 5

2002 में गुजरात के अक्षर धाम मंदिर पर जो आतंकवादी हमला हुआ था, उसी सत्य घटनाक्रम से प्रेरित होकर निर्देशक केन घोष व क्रिएटर अभिमन्यू सिंह एक फिल्म ‘‘स्टेट आफ सीएज’’लेकर आए हैं. यॅूं तो निर्माता व निर्देशक की तरफ से इसे काल्पनिक कहानी बतायी गयी है.

कहानीः

फिल्म की कहानी 2001 से शुरू होती है जहां एनएसजी कमांडो मेजर हनुत सिंह(अक्षय खन्ना) अपनी टीम के साथ मिनिस्टर की बेटी को बचाने जाते हैं. रोहित बग्गा (विवेक दहिया) जो हनुत को खास पसंद नहीं करता, जबकि समीर (गौतम रोड़े) हनुत का अच्छा दोस्त है.यहां मंत्री की बेटी को बचाने की मुहीम में अपने वरिष्ठ कर्नल एम.एस. नागर (प्रवीण डबास) के आदेश को नजरंदाज एनएसजी कमांडो मेजर हनुत सिंह पाकिस्तानी आतंकवादी अबू हाजमा को जिंदा पकड़ने के चक्कर में अपने एक साथी को खोने के साथ ही खुद घायल हो गए थे. अबू हाजमा को पकड़ नही पाए,जबकि बिलाल भारत की जेल पहुंच चुका था.अब अबू हाजमा नए आतंकवादियों को तैयार कर 2002 में फारुख उमर, हनीफ सहित चार लोगों को गुजरात में अहमदाबाद के कृष्णा धाम मंदिर पर हमला करने भेजता है, उसी वक्त वहीं एक होटल में मंत्री चोकसी का कार्यक्रम हो रहा है, जहां सारी एनएसजी फौज लगी हुई है. मंदिर के अंदर पुजारी, सैकड़ों भक्त के साथ साथ मंदिर के ऑडीटोरियम में स्कूल के कई बच्चे व षिक्षक मौजूद हैं. तभी चार आतंकवादी पहुंचकर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगते हैं. चारों आतंकवादी मंदिर के अंदर अलग अलग जगह पर पहुंचकर लोगों को जीवित बचे लोगों को बंधक बना लेते हैं.

ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

उसके बाद पाकिस्तान से अबू हाजमा भारत सरकार से बिलाल की रिहाई की मांग करता है. कृष्णा धाम मंदिर में लोगों के मरने की खबरें सुनकर भारत के प्रधानमंत्री बिलाल को छोड़ने का ऐलान कर देते हैं.उधर एनएसजी कमांडों के मेजर हनुत सिंह जिद करके कुछ साथियों के साथ कृष्णा धाम मंदिर पहुॅचकर कुछ लोगों को जिंदा मंदिर से बाहर निकालने में कामयाब होने के साथ ही दो आतंकवादियों को खत्म करने में सफल होते हैं. पर फिर मेजर हनुत सिंह घायल हो जाते है.कर्नल सिंह अब हनुत सिंह की जगह दूसरे कमांडो को नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देते है.मगर हालात बिगड़ते देख हनुत सिंह पुनः मंदिर के अंदर जाते हैं.अंततः अन्य दो आतंकवादी मारे जाते हैं, उधर उरी के आसपास के एलओसी पर बिलाल को छोड़ने गए सैनिकों इसकी खबर मिलती है, तो वह बिलाल से वापस चलने के लिए कहते हंै,पर वह पाकिस्तान की तरफ भागता है, तब एक सैनिक उसे मौत के घाट उतार देता है.

लेखन व निर्देशन:

लेखन व निर्देशन की अति कमजोर कड़ियों के चलते फिल्म अपनी दमदार शुरूआत के चंद मिनटों बाद ही फुसफुसा पटाखा हो जाती है. फिल्म में निर्देशक केन घोष पूरी तरह से भ्रमित है,ऐ सा नहीं कहा जा सकता बल्कि उन्होंने जानबूझकर ऐसे दृष्य गढ़े हैं. कहानी जब गुजरात पहुंचती है, तो लेखक व निर्देषक ने दिखाया है कि मंदिर के अंदर आतंकवादियों के चंगुल से अपने बेटे को बचाने के लालच में मंदिर प्रांगण के पास दुकान चला रहा एक हिंदू पिता आतंकवादियों को एनसीजी कमांडों की हर गतिविधि की जानकारी फोन पर देते हैं.

आखिर इस तरह के दृश्यों से वह क्या संकेत देना चाहते हैं? इतना ही नही भारत के किसी भी एनएसजी कमांडो के शौर्य के सामने एक भी आतंकवादी ठहर नही सकता, मगर फिल्मकार ने एक आतंकवादी के सामने मेजर हनुत सिंह को कमजोर दिखाया,क्या इस पर हर किसी को आपत्ति होनी चाहिए? फिल्म में भारत व पाकिस्तान की राजनीति को भी गलत अंदाज में पेष किया गया है. 19 वर्ष पहले अक्षरधाम पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देष में भूकंप ला दिया था,मगर केन घोष ने उस पर फिल्म तो बनायी,मगर डरकर ‘अक्षरधाम’को ‘कृष्णधाम’ कर दिया. ऐसा क्यो?इसकी एक मात्र वजह यह है कि वर्तमान समय में हमारे फिल्मकार सच कहने की हिम्मत खो चुके हैं.2002 के आतंकवादी हमले मे तीस लोगो ने अपनी जिंदगी खोयी थी, ऐसे में कोई भी फिल्मकार इसे कमतर कैसे आंका सकता है. तभी तो केन घोष ने मध्य का रास्ता चुनते हुए फिल्म में ‘अच्छा मुस्लिम’और ‘देषद्रोही हिंदू’को मिश्रित कर दिया. फिल्म में मंदिर का एक मुस्लिम सफाई कर्मी मोहसिन (चंदन रॉय), का आतंकवादियो के सामने दिया गया मानवता का भाषण सिर्फ निराष ही करता है. मोहसिन, एक हत्यारे (अभिलाष चैधरी) से कहता है- ‘‘मैं एक मुसलमान हूं लेकिन मैं आपके जैसा नहीं हूं,’’ फिल्म ‘‘स्टेट आफ सीजः मंदिर अटैक’’की षुरूआत में जब एक वतन परस्त कमांडो मेजर हनुत सिंह अपने वरिष्ठ के आदेष का उल्लंघन कर अपने चंद साथियों के सेाथ मिशन पर आगे बढ़ता है, तो लगता है कि फिल्म सही दिशा में जा रही है. मगर दस मिनट बाद कहानी गुजरात पहुंचते ही फिल्म धीरे धीरे बिखरती चली जाती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

फिल्म का क्लायमेक्स बहुत ढीला है. फिल्म के कुछ दृश्य अविश्वसनीय है. मसलन-एनएसजी कमांडो जब अपनी ड्यूटी पर है, तब वह अपना मोबाइल फोन साथ में ले जाते हैं और अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात करते हैं. पर क्या ऐसा संभव है? कहानी सत्य घटनाक्रम पर आधारित होने के बावजूद उसका पूरा मुंबई मसाला फिल्मीकरण कर दिया गया है. लेखक व निर्देशक ने हनुत सिंह सहित कई किरदारों को सही ढंग से गढ़ा ही नही है.फिल्म में लोग मरते हैं,गोलियां चलती हैं, मगर दर्शकों के मन में आतंकवादियों के प्रति गुस्से का भाव नही पैदा कर पाती.

फिल्म में मानवता का संदेष भी दिया गया है.मंदिर का ही एक पुजारी अंत में मृत आतंकवादियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए एक संवाद कहते हैं-‘‘हिंसा हर समाज को तोड़ने का काम करती है.’’मगर यह फिल्म सांप्रदायिका संघर्ष रोकने का कोई संदेश नहीं देती.

अभिनयः

एनएसजी कमांडो हनुत सिंह के किरदार में अक्षय खन्ना ने बेहतरीन अभिनय किया है.मगर लेखक व निर्देषक ने उनके चरित्र को सही ढंग से गढ़ा ही नही. अक्षय खन्ना उत्कृष्ट कलाकार हैं.ऐसे में उन्हे किरदार चयन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म के सभी कलाकारों ने महज अपनी ड्यूटी ही निभायी है.

ये भी पढ़ें – ‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

साल 1991 में आई फिल्म ‘लम्हे’ एक ऐसी प्रेम कहानी थी, जिसे भारतीय दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. वजह, हीरो अनिल कपूर श्रीदेवी से प्यार करता है, पर वह किसी दूसरे आदमी से शादी कर लेती है.

बाद में जब श्रीदेवी और उस के पति की मौत हो जाती है तो उन की बेटी, जो श्रीदेवी ही है, अपने से कहीं ज्यादा बड़े अनिल कपूर से प्यार करने लगती है. पहले तो अनिल कपूर को श्रीदेवी की यह हरकत बचकानी लगती है, पर आखिर में वह उस से शादी कर लेता है.

दर्शकों को यही बेमेल प्यार रास नहीं आया और उन्होंने यश चोपड़ा की इस बेहतरीन फिल्म को उतनी ज्यादा कमाई नहीं करने दी, जितनी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, इस फिल्म को नैशनल अवार्ड के साथसाथ 5 फिल्म फेयर अवार्ड भी मिले थे.

यह तो हुई फिल्मी बात और कई साल पुरानी भी, पर आज जब हम और ज्यादा एडवांस हो गए हैं, तब भी ऐसे किसी बेमेल प्यार को मन से स्वीकार नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘आनंदी गांव की लाडली’ में नजर आएंगी ‘चंद्रकांता’ एक्ट्रेस ऋतु श्री, देखें Photos

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को ही ले लें. मलाइका अरोड़ा तलाकशुदा हैं और उम्र में अर्जुन कपूर से बड़ी हैं, इस के बावजूद वे दोनों साथ हैं. पर जनता है कि उन्हें जीने नहीं देती है. हाल ही में जब वे दोनों एक फोटो में साथसाथ दिखे, तो लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब भलाबुरा कहा.

दरअसल, किसी ने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस में वे दोनों कार में बैठते दिख रहे थे. इस फोटो पर लोगों ने इतने घटिया कमैंट्स किए कि बहुत से मैसेज को तो पढ़ा भी नहीं जा सकता.

इस जोड़े को ‘चप्पल से मारने’ की बात लिखी गई, तो कुछ ने अर्जुन कपूर को ‘घर तोड़ू’, ‘बुड्ढी के साथ अर्जुन बुड्ढा हो गया’, ‘मांबेटे’ जैसे घटिया कमैंट्स किए.

भले ही मलाइका अरोड़ा बिंदास हो कर अपनी जिंदगी जीती हैं और लोगों की वाहियात बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं, पर उन में भी एक औरत का दिल है और साथ ही वे मां भी हैं, इसलिए ऐसी बातों का उन के मन पर बुरा असर जरूर पड़ता है, तभी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आज भी भारतीय समाज में तलाकशुदा औरत का आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है, जबकि मर्दों के लिए नए रिश्ते में जाना और नौर्मल जिंदगी जीना बहुत आसान है.

मलाइका अरोड़ा की यह बात सौ फीसदी सच है कि भारतीय दकियानूसी समाज में किसी तलाकशुदा औरत का अपने मन से जिंदगी गुजरना बड़ा ही मुश्किल काम है. पर हमारे यहां तो उस औरत को भी ताने सुना दिए जाते हैं, जो न तो तलाकशुदा है और न ही बिना शादी किए किसी मर्द के साथ रहती है.

खूबसूरत हीरोइन प्रियंका चोपड़ा की शादी को भी लोग आज तक नहीं पचा पाए हैं. उन्होंने हौलीवुड के पौप स्टार और फिल्म कलाकार निक जोनस से शादी की थी, जो उम्र में उन से काफी छोटे हैं. लोगों को यह बात भी हजम नहीं हुई और उन्होंने उन्हें ‘ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट’ कहा, तो कुछ ने इस जोड़ी की ‘मांबेटे’ से तुलना कर दी. कुछ ने तो यह तक कहा कि पीसी यानी प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के ‘पैसे देख कर’ शादी की है.

ऐसी ही कई ऊलजुलूल बातों पर प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि अपने से उम्र में छोटे लड़के से शादी करने पर उन्हें आज भी बातें सुनने को मिल जाती हैं. फिलहाल वे खुद को इस से प्रभावित नहीं होने देतीं और अपने व निक के रिश्ते को बेहतर बनाने पर फोकस करती हैं.

ऐसा क्यों होता है कि समाज किसी तलाकशुदा या उम्र में बड़ी औरत या लड़की को अपनी मरजी से जीवनसाथी चुनने की आजादी नहीं देता है, जबकि कानून उन के साथ होता है? यहां पर आजादी से मतलब यह है कि लोगों को दूसरों की जिंदगी में  झांकने की इजाजत किस ने दी?

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

इस सवाल का जवाब यह है कि लोग खासकर मर्द समाज किसी ऐसी औरत या लड़की को हंसते हुए नहीं देख सकता, जो उन की नजर में ‘पवित्र’ नहीं है. विधवा, तलाकशुदा या उम्र में बड़ी लड़की को इतने ज्यादा गुणों वाला जीवनसाथी कैसे मिल सकता है, यह बात मर्दों को हजम ही नहीं होती है.

एक और मामला देखते हैं, जिस में लड़की न तलाकशुदा है, न विधवा है और न ही उस ने अपने से कम उम्र के मर्द से शादी की है, पर फिर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब खरीखोटी सुनाई.

टैलीविजन सीरियल के बाद फिल्मों में अपनी जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे को तो आप जानते ही होंगे, जो एक समय में फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड रही थीं और उन की मौत के बाद वे बहुत दुखी भी हुई थीं.

तब लोगों ने उन की खूब तारीफ की थी, पर बाद में जब अंकिता ने अपने बौयफ्रैंड के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें शेयर कीं, तब लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘सुशांत को इतनी जल्दी भूल गई’, ‘इसलिए सुशांत ने छोड़ दिया था’, ‘सब नौटंकी थी क्या?’ और भी न जाने क्याक्या सुनाया था.

अगर आज अंकिता लोखंडे अपने प्रेमी के साथ खुश हैं, तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता का उन के लिए शोक मनाना नौटंकी कैसे हो सकता है? वैसे भी तब उन दोनों के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं था कि वे किसी तरह की नौटंकी करतीं.

उन्होंने सुशांत के साथ अच्छाबुरा वक्त गुजारा था, जिस की यादें वे जिंदगीभर नहीं भूलेंगी और आगे भी सुशांत को ले कर बोलने के लिए आजाद हैं और उन की यह आजादी सोशल मीडिया के चंद चिरकुट छीन नहीं सकते हैं.

ये वे ही लोग होते हैं, जिन की नजर में कोई मर्द बुढ़ापे में भी सेहरा बांध ले तो वह किसी अबला का सहारा कहलाता है. दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, कबीर बेदी, मिलिंद सोमन, शाहिद कपूर, संजय दत्त में क्या समानता है? इन सब की पत्नी उम्र में इन से काफी छोटी हैं. पर किसी मर्दवादी ने चूं तक नहीं की. मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर में तो 29 साल का अंतर है, फिर भी वे दोनों एक हुए.

दिक्कत यह है कि लोग अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह सम झ लेते हैं कि अब उन्हें किसी के बारे में कुछ  भी लिखनेबोलने का हक हो गया है. वे सोशल मीडिया को अपने बाप की जागीर मान लेते हैं और जानबू झ कर ऐसा लिखते हैं, जो सामने वाले को चुभे. उन की भाषा भी वाहियात होती है.

जब कभी कोई आहत सैलेब्रिटी उन्हें जवाब देता है या अपना गुस्सा जाहिर करता है तो उन के मानो पैसे वसूल हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि वे खुद सैलेब्रिटी बन गए हैं, बदले में चार गालियां पड़ गईं तो क्या फर्क पड़ता है.

पर यह सब होता क्यों है? क्यों लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर वगैरह पर अपनी भड़ास निकालते हैं?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

दरअसल, अगर हम अपनी पौराणिक किताबों को खंगालेंगे तो पता चलेगा कि यह तो हमेशा से होता आया है. ‘महाभारत’ में द्रौपदी को चौसर के खेल में बेच दिया जाता है, तो ‘रामायण’ में एक अदना से आदमी के कहने पर राम अपनी पत्नी सीता को दोबारा से अकेली वन में भेज देते हैं.

बहुपत्नी का तब रिवाज था. हारा हुआ राजा अपनी बेटी का ब्याह जीते हुए राजा से कर देता था, फिर चाहे उस की उम्र लड़की से कितनी ही ज्यादा क्यों न हो. बाली ने तो अपने छोटे भाई सुग्रीव की पत्नी पर ही कब्जा कर लिया था.

इन बड़ीबड़ी किताबों में विधवा, बां झ औरतों को दुखभरी जिंदगी जीनी पड़ती थी. किसी ने व्यभिचार किया तो सजा मर्द के बजाय औरत को दी जाती थी. ऐसी किताबों का आम जनता पर इतना गहरा असर पड़ा कि भारत में कुछ समय पहले तक विधवा विवाह को अच्छा नहीं माना जाता था. कहींकहीं तो उन्हें पति की लाश के साथ जबरन सती कर दिया जाता था, मतलब चिता में जिंदा  झोंक दिया जाता था. बां झ को सामाजिक कामों से दूर रखा जाता था और उन को ‘डायन’ प्रचारित कर मार दिया जाता था.

आज भी भारत के कुछ राज्यों में बाल विवाह आम है, जहां दो बच्चों को उस उम्र में एकदूसरे से बांध दिया जाता है, जब उन्हें भाईबहन के अलावा किसी और रिश्ते की पहचान तक नहीं होती है.

यही वजह है कि जब कोई औरत अपने मन के मुताबिक जिंदगी गुजारना चाहती है तो लोग उस की इज्जत की धज्जियां उड़ाने में लग जाते हैं. फिर वे यह नहीं देखते कि खुद समाज में उन की क्या औकात है. जिन्हें अपने घर और समाज में कोई नहीं पूछता, वे ही सोशल मीडिया पर तीसमार खां बनते हैं.

हमें तो फख्र होना चाहिए अर्जुन कपूर, निक जोनस के साथसाथ उन तमाम मर्दों पर, जो किसी औरत के अतीत को जान कर भी उन्हें अपनी गर्लफ्रैंड, जीवनसाथी बनाते हैं और मर्द व औरत के कद को बराबर कर देते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें