पाकिस्तानी मॉडल नायब नदीम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसी शख्स ने नायाब नदीम की हत्या की है. ये भी बताया जा रहा है कि शाम से उनके घर के बाहर कोई अंजान शख्स चक्कर लगा रहा था.
खबरों के अनुसार नायाब घर में अकेली रहती थी. 11 जुलाई को उनके भाई मुहम्मद अली ने नायाब के घर पहुंचे तो उनकी लाश घर के फर्श पर पड़ी थी. मुहम्मद अली ने इस खबर की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह
रिपोर्ट के अनुसार अली ने ये भी बताया कि नायाब उनके साथ दोपहर में आइसक्रीम खाने गुलबर्ग गई थी. और आइसक्रीम खाने के बाद उन्होंने नायाब को घर वापस छोड़ दिया था. तो वहीं अली ने शाम में नायाब को फोन किया. पर नायाब ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद वो फिर से उनसे मिलने नायाब के घर पहुंच गए. जहां नायाब की लाश मिली.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट
उन्होंने ये भी बताया कि, जब वो घर पहुंचे तो बाथरूम की खिड़की टूटी हुई थी. उसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या वहीं से घर में घुसा होगा. पुलिस क कहना है कि फिलहाल इस मामले में कई पहलुओं से जांच की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया