ऋतिक रोशन की Ex-Wife नजर आईं अपने बॉयफ्रेंड के साथ

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन खान साल 2014 में एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. बीते दिनों ऋतिक रोशन को सबा आजाद के साथ मुंबई की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले देखा गया था. एक्ट्रेस सबा आजाद और ऋतिक रोशन की नजदीकियों के चर्चे आजकल हर जगह हैं. मीडिया भी इन दोनों को कैप्चर करने का मौका नहीं छोड़ती .

View this post on Instagram

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

बता दें कि सबा आजाद का पूरा नाम सबा सिंह ग्रेवाल है. एक्ट्रेस होने के साथ साथ सबा थियेटर डायरेक्टर और म्यूजिशियन भी हैं. सबा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू दिल कब्बड्डी से साल 2008 में किया था.

 

View this post on Instagram

A post shared by Arslan Goni (@arslangoni)

इन दोनों के पब्लिकली अपीयरेंस के कुछ घंटों बाद ही अभिनेता  की एक्स-वाइफ सुजैन खान का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुजैन अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के हाथों में हाथ डाले दिखाई दीं. सुजैन और अर्सलान का ये वीडियो इन्टरनेट की दुनिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो देखकर फैंस के लगातार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. किसी को दोनों की जोड़ी क्यूट लग रही हैं, तो कोई इस पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘बदला लेना सही नहीं है.’

‘मिर्जापुर’ की ‘स्वीटी’ वेब सीरीज ‘मर्डर इन अगोंडा’ में करेंगी जासूसी

‘मिर्जापुर’’,‘‘द गौन गेम’’,‘‘क्रैक डाउन’’ ओर ‘‘बीचम हाउस’’ में अपेन अभिनय का परचम लहराने के बाद अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर अब जासूसी करते हुए नजर आने वाली हैं. जी हां! वह विक्रम राय निर्देशित वेब सीरीज ‘‘मर्डर इन अगोंडा’’ में जासूस के किरदार में नजर आने वाली हैं. ‘मर्डर इन अगोंडा’’ के टीजर ने पहले ही लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

विक्रम राय द्वारा निर्देशित और दक्षिण गोवा में फिल्माई गई वेब सीरीज ‘‘ मर्डर इन अगोंडा’’ में श्रिया पिलगांवकर का किरदार मूलतः सरला नामक फोरेंसिक एक्सपर्ट का है, जो कि अपने भाई के निवेदन करने पर एक इत्या के मामले में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने के साथ ही जासूसी भी करती हैं. इस वेब सीरीज में गोवा के एक हाई-प्रोफाइल हत्या कांड को सुलझाते हुए दिखाया गया है.

इस सीरीज की चर्चा करते हुए श्रिया पिलगांवकर ने बताया कि इस वेब सीरीज में अभिनय करते हुए उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए. क्योंकि बचपन से ही उन्हें क्राइम कहानियों की किताबें पढ़ने का बेहद शौक रहा है. वह कहती हैं-‘‘मुझे मर्डर मिस्ट्री वाली कहानियां बेहद पसंद हैं. मैं बचपन से ही ऐसी कहानियों को पढ़ने में बहुत दिलचस्पी लेती रही हूं. एनिड ब्लीटॉन, अगाथा क्रिस्टी, शेरलॉक होम्स और सत्यजीत रे द्वारा लिखित फलुदा जैसी पुस्तकों को पढ़ते समय मैं खुद से उन कहानियों के रहस्य का खुलासा होने से पहले ही उसे सुलझाने की कोशिश करती थी.

इतना ही नहीं स्कूल के दिनों में भी मुझे जासूसी करने का शौक रहा है. इस वेब सीरीज में अभिनय करते हुए मुझे विश्वास था कि मैं एक अच्छी जासूस बनूंगी.

‘मर्डर इन अगोंडा‘ मेरी पहली मिनी सीरीज है, जिसके लिए गोवा में जासूसी अवतार धारण कर शूटिंग करने का मेरा अनुभव शानदार रहा.’’

जानें क्यों अभी तक नानी से नहीं मिली है प्रियंका चोपड़ा की बेटी?

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. लेकिन कपल ने अब तक अपने बच्चे की एक भी फोटो शेयर नहीं की है. इसके बारे में जब प्रियंका की मां मधु चोपड़ा से पूछा गया तो उन्होंने भी यही कहा कि वो भी अब तक अपनी पोती का चेहरा नहीं देख पाई हैं.

बता दें की जनवरी में अपने पहले बच्चे के आने की घोषणा करने के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सभी को चौंका दिया था. कपल ने सरोगेसी के जरिये अपनी बच्ची का वेलकम किया था. गुरुवार की शाम को प्रियंका की मां और कॉस्मेटोलॉजिस्ट मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी प्रियंका पर खुलकर बात की.

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

एक लाइव सेशन के दौरान, मधु ने बताया कि वह अभी तक अपनी नातिन से नहीं मिली हैं. यह पूछे जाने पर कि प्रियंका अपना ये फेज कैसे एंजॉय कर रही हैं, इस पर मधु ने कहा कि प्रियंका अपने परिवार में नन्हे मेहमान के आने से काफी खुश हैं. आगे मधु ने कहा, “मैंने उसे नहीं देखा है. मैं यहां हूं और वह एलए में है. हम कभी-कभी फेसटाइम करते हैं. मुझे लगता है कि वह खुश है. अभी के लिए मैं बस इतना ही कह सकती हूं. लेकिन शायद जब मैं जाऊं और उससे मिलूंगी, मैं इसका बेहतर जवाब दे सकूंगी.

मधु चोपड़ा ने नानी बनने को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से ऐसा कुछ होने का इंतजार कर रही थीं. मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसका मैं बहुत लंबे समय से इंतजार कर रही थी. यह अब हो गया है और मैं अपनी खुशी छुपा नहीं सकती. मैं सिर्फ छोटी बच्ची के बारे में सोचती हूं.’

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

“निक और प्रियंका के भारत आने के सवाल पर मधु चोपड़ा ने कहा “मैं हमेशा उम्मीद कर रही हूं. यह उसका देश है, वह आ सकती है.”

रणदीप हुड्डा के साथ OTT डेब्यू करेगा ‘राधे मां’ का बेटा हरजिंदर सिंह!

राधे मां एक ऐसी शख्सियत हैं, जो आए दिन खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. राधे मां को लोगों के द्वारा संत घोषित किया गया है. लेकिन क्या आप उनके परिवार के बारे में जानते हैं? राधे मां का बेटा एक एक्टर है और जल्द ही ओटीटी की दुनिया में भी डेब्यू करने वाला है. जी हां, रणदीप हुड्डा के साथ राधे मां का लाडला हरजिंदर सिंह नजर आने वाले हैं.

राधे मां के बेटे का ओटीटी डेब्यू

राधे मां को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. राधे मां को दुनियाभर में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि राधे मां का एक बेटा भी है, जो कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘आई एम बन्नी’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. राधे मां के बेटे का नाम हरजिंदर सिंह है. हरजिंदर जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ नामक वेब सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है की इस सीरीज में हरजिंदर का रोल काफी स्ट्रांग होगा. जब से लोगों को इस बारे में पता चला है, तब से वे हरजिंदर को वेब सीरीज में देखने को बेताब हैं.

एक्टर ही बनना चाहते थे हरजिंदर

राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह  ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही क्रिकेटर या फिर एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे दो ही शौक रहे हैं. मुझे क्रिकेटर बनना था और दूसरा एक्टर. जितना मैं जानता हूं क्रिकेटर की एक उम्र होती है. एक वक्त था जब एक्टिंग की भी उम्र थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आप कभी भी कैमरे के सामने आ सकते हैं. बस युवा किरदार नहीं कर सकते हैं वरना हमेशा एक्टिंग कर सकते हैं. मैं एमआईटी पुणे से पढ़ा हूं. वहां पर जो भी इवेंट्स होते थे तो मैं उनमें लगा ही रहता था. वहां से फिर धीरे धीरे लिंक निकलता चला गया. मुझे यह भी समझ में आ चुका था कि स्टेज पर रहना मुझे खुशी देता है.’

रणदीप हुडा के फैन हैं हरजिंदर

रणदीप हुड्डा के साथ काम करने के अपने अनुभव को लेकर हरजिंदर कहते हैं,  ‘उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. एक एक्टर के तौर पर वह मुझे बहुत पसंद हैं. मैंने उन्हें लखनऊ शूटिंग में बताया था कि मैं कई बार कई फिल्में सिर्फ उनकी वजह से देखने गया हूं वरना मैं नहीं जाता था’.

हरजिंदर के पास काम की कमी नहीं

हरजिंदर ने बताया कि उनके पास कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, लेकिन उनके बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी.

सुजैन खान की बहन ने किया उर्फी के स्टाइल पर कमेंट तो मिला ये जवाब

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. कई बार एक्ट्रेस अपने स्टाइल के कारण बुरी तरह ट्रोल भी हो चुकी हैं, हालांकि वह उनपर निशाना साधने वालों को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं.

View this post on Instagram

A post shared by Urrfii (@urf7i)

हाल ही में उर्फी जावेद ने ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बड़ी बहन फराह खान अली को जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल, फराह खान ने उर्फी जावेद के पहनावे पर सवाल उठाया था, साथ ही उनके स्टाइल को भी डिसटेस्टफुल कहा, जिसे लेकर उर्फी जावेद भड़कीं नजर आईं.

View this post on Instagram

A post shared by Urrfii (@urf7i)

फराह खान अली ने उर्फी जावेद के पहनावे पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा, “माफ करना, लेकिन इस यंग लड़की को अजीबों-गरीब पहनावे के लिए फटकार लगनी चाहिए. लोग इसका मजाक बना रहे हैं और यह सोच रही है कि वे इसके ड्रेसिंग के अंदाज को पसंद करते होंगे. उम्मीद करती हूं कि कोई ये बात इसे समझाएगा.” फराह खान अली की इन बातों पर उर्फी जावेद भी करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटीं.

उर्फी जावेद ने फराह खान अली के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, “मैम आपकी नजरों में टेस्टफुल ड्रेसिंग है क्या? क्या आप मुझे बताएंगी. मुझे मालूम है कि लोग मेरे ड्रेसिंग सेंस को पसंद नहीं करते. मैं किसी बबल में नहीं रह रही हूं और मुझे न तो लोगों के विचारों की परवाह है. आप ऐसे कपड़े पहनती होंगी, जिनपर डिजाइनर टैग होगा, लेकिन क्या यह टेस्टफुल है? आपके रिश्तेदार ऐसी फिल्मों में कास्ट होते हैं और ऐसी फिल्में बनाते हैं, जहां महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर आइटम नंबर करती हैं तो क्या वह टेस्टफुल है.”

उर्फी का गुस्सा यहीं नहीं रुका ,उन्होंने फराह खान को लताड़ लगाते हुए आगे कहा, “एक आइटम नंबर के लिए महिला के शरीर को ऐसे पेश करना क्या सही है. स्टार किड्स जो भी पहनते हैं, वह सब टेस्टफुल होता है? मुझे बदलने के लिए इसलिए कहना क्योंकि दुनिया मुझे पसंद करती है बिल्कुल 80 के दशक की बातें हैं. क्या आप अपनी बेटी को भी यही सिखाएंगी. ‘लोग आपको पसंद नहीं करते हैं, इसलिए खुद को बदल लो’ इस बात की उम्मीद आपसे तो नहीं की थी. आपने मुझे स्लट शेम किया है. आपको कभी भी स्टारकिड्स को तो सलाह देते नहीं देखा.”

उर्फी जावेद ने भी फराह खान अली की मोनोकिनी में एक फोटो  शेयर की. एक्ट्रेस ने उन्हें फटकार लगाते हुए लिखा, “महिलाओं को नीचा नहीं दिखाना चाहती, लेकिन यह पाखंड सच में मुझे पसंद नहीं है. आप वो पहन सकते हैं जो आप चाहते हैं, पोस्ट भी कर सकते हैं. तो मैं भी वो चीजें पहन सकती हूं जो मैं चाहती हूं”

बता दें कि उर्फी जावेद टीवी के कई बड़े चैनल्स के साथ काम कर चुकी हैं. जिनमें सोनी चैनल शो बड़े भईया की दुल्हनिया ,स्टार प्लस के शो चन्द्र नंदिनी और मेरी दुर्गा ,यह रिश्ता क्या कहलाता है ,और कसौटी जिंदगी की शामिल हैं
इसके अलावा बिग बॉस OTT में भी उर्फी नजर आ चुकी हैं.

अतरंगी अंदाज में दिखे शिल्पा के पति राज कुंद्रा हुए बुरी तरह ट्रोल

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा  अपने एक फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में है. बीते साल काफी सुर्खियां बटोरने वाले राज कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा, जिसमें वो मीडिया के सामने ऐसा रूप लेकर आए कि जिसने भी देखा वो दंग रह गया. कइयों को तो इस  बात का यकीन ही नहीं हुआ कि वो वाकई में राज कुंद्रा ही हैं.

इस वीडियो में राज कुंद्रा ने काले रंग की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही राज चश्मा पहने भी नजर आ रहे हैं. लेकिन खास बात यह थी कि उन्होंने अपनी इस जैकेट से अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था, जिसकी वजह से कोई भी उनकी शक्ल देख नहीं पा रहा था. वीडियो में राज कुंद्रा को पहचानना मुश्किल है.

बुरी तरह ट्रोल हुए राज

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो को देख नेटिजन्स एक बार फिर राज कुंद्रा और उनके पॉर्नोग्राफिक केस के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. राज के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ऐसा काम करते ही क्यों हो जो मुंह छुपा ना पड़े.

वहीं एक और यूजर ने लिखा, ये तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहा. जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ऐसा काम करोगे तो मुंह छुपा ही पड़ेगा.

पिछले साल गए थे जेल

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी  के पति और जाने-माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा  बीते साल काफी सुर्खियों में थे. दरअसल राज को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में 19 जुलाई 2021 मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था. इस दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि राज कुंद्रा बीते डेढ़ साल में करीब 100 से ज्यादा अश्लील फिल्में बना चुके थे. मामले में करीब 2 महीने जेल में बंद रहने के बाद सितंबर में राज कुंद्रा को जमानत मिली थी.

जुबिन नौटियाल की दुल्हन बनेंगी ‘Kabir Singh’ की ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल अपने गानों के कारण तो सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें लेकर यह खबर आई है कि वह ‘कबीर सिंह’ और ‘द बिग बुल’ एक्ट्रेस निकिता दत्ता  के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि वह उत्तराखंड की वादियों में सात फेरे लेंगे. इसके साथ ही यह भी अफवाह है कि दोनों के परिवार एक-दूसरे से मिल चुके हैं, साथ ही शादी की प्लानिंग के लिए जुबिन नौटियाल एक्ट्रेस निकिता दत्ता के घर भी आए थे.

View this post on Instagram

A post shared by Sneh Zala (@snehzala)

ज़ुबिन और निकिता को अक्सर एक साथ रेस्त्रां और एयरपोर्ट पर देखा गया था .इसके साथ ही दोनों एक-दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी खूब कमेंट करते हुए नजर आते थे. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह वादियों का लुत्फ उठाती नजर आई थीं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, “मैं अपनी आत्मा इन पहाड़ों में छोड़ आई हूं।”

निकिता के इस पोस्ट पर ज़ुबिन ने बड़े रोमांटिक अंदाज़ में कमेंट करते हुए लिखा “क्या आप अपना दिल भी यहां भूल आई थीं?” ज़ुबिन के इस कमेंट से फैंस ने अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया. कई यूजर ने तो उनसे कमेंट में यह तक पूछ लिया था कि वे शादी कब कर रहे हैं?

बता दें कि जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता की मुलाकात ‘कबीर सिंह’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में जहां निकिता दत्ता ने शाहिद कपूर के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी तो वहीं जुबिन नौटियाल ने फिल्म के कई गाने गाए थे.

दोनों की शादी की खबरें भले ही चर्चा का विषय बनी हों, लेकिन इस बात पर दोनों की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

सनी लिओनी ने सोशल मीडिया पर दिखाए अपने जख्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक बार फिर से ओटीटी पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. सनी लियोनी की वेब सीरीज अनामिका 10 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

 

‘अनामिका’ ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की जाएगी.फिल्म रिलीज़ से पहले सनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘अनामिका’ का जमकर प्रमोशन किया है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने अनामिका की ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आपके रोंगटे ख़ड़े हो जाएंगे. एक्ट्रेस लगातार अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी फोटोज़ शेयर कर रही हैं जिनमें उनके शरीर और चेहरे पर जख्मों के निशान दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

एक फोटो में सनी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं और उनके चेहरे से लेकर पीठ तक पर चोट के निशान नज़र आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी लियोनी की ‘अनामिका’ वेब सीरीज के 8 एपिसोड स्ट्रीम किए जाने हैं, जिसमें उनके साथ समीर सोनी , सोनाली सहगल , राहुल देव , शहज़ाद शेख और अयाज़ खान जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे.

सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ मुख्य भूमिका निभायेंगी  राधिका मदान 

भारतीय सिनेमा में महिला प्रधान फिल्मों का सिलसिला चल रहा है और इसी में अगली कड़ी जोड़ते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर सुधांशु सरिया के प्रोडक्शन हाउस ‘फोर लाइन एंटरटेनमेंट’ ने अपनी आने वाली अगली फीचर फिल्म ‘सना’ की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें : Lock Upp: सारा की इस बात को सुनकर रोए शिवम शर्मा

सुधांशु सरिया अपनी आगामी फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक भी है, जिसमें मुख्य रूप से राधिका मदान होगी. सरिया का यह पहला आत्मनिरीक्षण ड्रामा फिल्म है. राधिका मदान अभिनीत इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम अब पूरे जोरों से चालु है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएँगी.

निर्माता-निर्देशक-लेखक सुधांशु सरिया कहते है कि  “मैं हमेशा ऐसी फिल्में बनाने में विश्वास करता हूँ, जो गुणवत्ता में महत्वाकांक्षी और अपने दमदार कहानी से लोगों में कुछ अच्छा संदेश फैलाए. मैंने इस सपने को सात साल से संजो कर रखा है. मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है मेरे द्वारा रचे गए किरदार में राधिका मदान जान डालेगी. फिल्म एक शक्तिशाली विषय पर है और मुझे उम्मीद है कि यह दुनिया भर के दर्शकों को अपने आप से जोड़ पाएंगी. मुझे पूरा विश्वास  है कि यह फिल्म उन लोगों को सोचने पर मजबूर कर देगी जो बहुत ही आसानी से महिलाओं पर प्रश्न चिन्ह लगा देते है.”

ये भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी ने मारी रोहित शेट्टी को बोतल, वीडियो वायरल

इस पर राधिका मदान कहती है कि , “एक कलाकार  के रूप में मैं हमेशा से प्रभावशाली किरदार निभाने की तलाश में रहती हूं, जो थोड़ा अलग हो. ‘सना’ आज के मुंबई में स्थापित एक मजबूत और महत्वाकांक्षी महिला की यात्रा पर आधारित है. वह एक दमदार प्रोटॅगनिस्ट है जो कि बहुत ही जटिल है और लोग उससे जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. फिल्म की विचारधाराएं मेरे अपने विचारों को बहुत अधिक दर्शाती है, बस यही बात थी जिसके वजह से मैंने इस फिल्म को करने के लिए हाँ कह दिया.”

ये भी पढ़ें : शाहिद कपूर की बहन बनीं दुल्हन, ननद की शादी में दिखा

फोर लाइन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और लिखित और राधिका मदान अभिनीत, ‘सना’ की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएँगी. हाल ही में सरिया की जंगली पिक्चर्स के साथ एक महिला-नेतृत्व वाली जासूसी ‘उलज’ का निर्देशन करेंगे इसकी घोषणा हुई .अमेज़ॅन प्राइम के लिए एक सीरीज  ‘मासूम’ का लेखन, सह-निर्देशन और शो रनिंग भी कर रहे है, इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स के लिए ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ का सह-निर्माण और लेखन कर रहे है.

शाहिद कपूर की बहन बनीं दुल्हन, ननद की शादी में दिखा भाभी मीरा राजपूत का स्टाइलिश अंदाज

बीती रात बॉलीवुड स्टार पंकज कपूर की बेटी सना कपूर सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ शादी के बंधन में बंध गई. शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर सना कपूर और मयंक पाहवा की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सना कपूर बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की बहन भी हैं. वहीँ मयंक पाहवा भी बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और अभिनेत्री सीमा और मनोज पाहवा के सुपुत्र हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sanah Kapur (@sanahkapur15)

 

ये भी पढ़ें : नागिन 6 : जल्द होगी टेलीविज़न की सबसे जहरीली शादी, प्रथा(Tejasswi)और ऋषभ(Simba) करेंगे

ऐसा दिखा दुल्हन का अंदाज


सना कपूर ने अपनी शादी के दिन स्काई ब्लू और रेड कलर का लहंगा पहना था. वहीं मयंक पाहवा ब्लैक लुक में नजर आए. दोनों ने शादी के लिए महाबलेश्वर की एक खूबसूरत लोकेशन को चुना था.

ननद की शादी में दिखा मीरा राजपूत का अलग अंदाज़

अपनी ननद की शादी में मीरा राजपूत काफी अलग अंदाज़ में नज़र आई. मीरा शादी में व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी पहन कर पहुंची थीं. शाहिद कपूर ने शादी की रस्मों के दौरान वाईफ मीरा के साथ जमकर पोज़ दिए. फोटोज़ में दोनों बॉलीवुड कपल कमाल के लग रहे थे.

बहन की विदाई पर इमोशनल हुए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)


बहन की विदाई के समय शाहिद कपूर काफी इमोशनल हो गए. शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दिल का हाल बयां किया.
शाहिद कपूर ने लिखा, ‘समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला. मेरी बिट्टो अब दुल्हन बन गई है. मेरी बहन बड़ी हो गई है. इस नई शुरूआत के लिए मैं तुमको बधाई देता हूं.’

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों छोड़ा कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ ‘उपासना

फैंस भी दे रहे हैं सना कपूर (Sanah Kapoor) और मयंक पाहवा (Mayank Pahwa) को बधाई
फैंस लगातार सना और मयंक को शादी की बधाई देते हुए उनके खूबसूरत भविष्य की कामना कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें