‘मिर्जापुर’’,‘‘द गौन गेम’’,‘‘क्रैक डाउन’’ ओर ‘‘बीचम हाउस’’ में अपेन अभिनय का परचम लहराने के बाद अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर अब जासूसी करते हुए नजर आने वाली हैं. जी हां! वह विक्रम राय निर्देशित वेब सीरीज ‘‘मर्डर इन अगोंडा’’ में जासूस के किरदार में नजर आने वाली हैं. ‘मर्डर इन अगोंडा’’ के टीजर ने पहले ही लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है.
View this post on Instagram
विक्रम राय द्वारा निर्देशित और दक्षिण गोवा में फिल्माई गई वेब सीरीज ‘‘ मर्डर इन अगोंडा’’ में श्रिया पिलगांवकर का किरदार मूलतः सरला नामक फोरेंसिक एक्सपर्ट का है, जो कि अपने भाई के निवेदन करने पर एक इत्या के मामले में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने के साथ ही जासूसी भी करती हैं. इस वेब सीरीज में गोवा के एक हाई-प्रोफाइल हत्या कांड को सुलझाते हुए दिखाया गया है.
इस सीरीज की चर्चा करते हुए श्रिया पिलगांवकर ने बताया कि इस वेब सीरीज में अभिनय करते हुए उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए. क्योंकि बचपन से ही उन्हें क्राइम कहानियों की किताबें पढ़ने का बेहद शौक रहा है. वह कहती हैं-‘‘मुझे मर्डर मिस्ट्री वाली कहानियां बेहद पसंद हैं. मैं बचपन से ही ऐसी कहानियों को पढ़ने में बहुत दिलचस्पी लेती रही हूं. एनिड ब्लीटॉन, अगाथा क्रिस्टी, शेरलॉक होम्स और सत्यजीत रे द्वारा लिखित फलुदा जैसी पुस्तकों को पढ़ते समय मैं खुद से उन कहानियों के रहस्य का खुलासा होने से पहले ही उसे सुलझाने की कोशिश करती थी.
इतना ही नहीं स्कूल के दिनों में भी मुझे जासूसी करने का शौक रहा है. इस वेब सीरीज में अभिनय करते हुए मुझे विश्वास था कि मैं एक अच्छी जासूस बनूंगी.