मुझे इन दिनों कोविड-19 के कारण डर लगता है कि कहीं पति भी इस बीमारी के शिकार ना हो जाए!

सवाल

मैं 55 वर्षीया गृहिणी हूं, पढ़ीलिखी हूं और घरबाहर की दुनिया से पूरी तरह अपने को अपडेट रखती हूं. कोविड-19 के कारण औरों की तरह मैं ने भी अपने परिवार और स्वयं को घर में सुरक्षित रखा हुआ है. लेकिन जब से लौकआऊट शुरू हुआ है तो सरकारी नौकरी होने के कारण पति को औफिस जाना पड़ता है. आशंकित रहती हूं कहीं पति को कोरोना संक्रमण हो गया तो क्या करूंगी. यदि पति को होम क्वारंटाइन करना पड़ गया तो कैसे सब मैनेज करूंगी. कृपया सलाह दें.

ये भी पढ़ें- मैं मां बनना चाहती हूं पर मुझे लगता है कि मेरे पति में कमी है, मैं क्या करूं?

जवाब

आप का पति को ले कर चिंतित होना जायज है. एहतियात के तौर पर और मानसिक रूप से हर किसी को इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.

यदि घर का कोई भी सदस्य इस से संक्रमित हो जाता है तो लक्षणों को देखते हुए उसे होम क्वारंटाइन कर देना चाहिए. यह दूसरी बात है कि व्यक्ति की हालत यदि ज्यादा खराब है तो उसे अस्पताल ले जाना ही पड़ेगा परंतु व्यक्ति को सामान्य बुखार के साथ बाकी लक्षण हैं तो उसे होम क्वारंटाइन की जरूरी गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए.

अच्छे वैंटिलेशन वाले कमरे में मरीज को आइसोलेट कर के रखें. मरीज अपने कमरे में ही रहे. केवल एक ही व्यक्ति जिस की इम्युनिटी पावर सही है उसे ही मरीज की देखभाल में लगाएं.
मरीज से किसी भी प्रकार का शारीरिक संपर्क होने के बाद अपनेआप को अच्छे से सैनिटाइज करें. मरीज से मिलने के तुरंत बाद घर के सदस्यों से न मिलें.

हाथ सुखाने के लिए घर के टौवल का नहीं बल्कि डिस्पोजेबल पेपर टौवल का इस्तेमाल करें. अपने हाथों से चेहरे, नाक, मुंह, आंख को न छुएं. घर के सभी सदस्यों को मास्क पहने रहना जरूरी है. हाथों में ग्लव्स भी पहने रहें और उन्हें दोबारा न इस्तेमाल करें. जब भी ग्लव्स या मास्क पहनें या उतारें, हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. मरीज के लिए कपड़े, चप्पल और खाने के बरतन अलग रखें. उन्हें दूसरे सदस्यों के साथ शेयर न करें.

ये भी पढ़ें- मुझसे लड़कियां इंप्रैस नहीं होती, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं 25 वर्षीया वर्किंग गर्ल हूं, अगले महीने मेरी शादी होने वाली है लेकिन मैं डरी हुई हूं क्योंकि मेरे ब्रेस्ट छोटे हैं ऐसे में स्तनों का आकार बढ़ाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल

मैं 25 वर्षीया वर्किंग गर्ल हूं. मेरी सुंदरता, अच्छी कदकाठी व खासी लंबाई लोगों को आकर्षित भी करती है लेकिन मेरे स्तन छोटे एवं लटके हुए हैं. अगले महीने मेरी शादी होने वाली है. मुझे डर है कि मेरे होने वाले पति को शायद यह अच्छा न लगे. मैं स्तनों का आकार बढ़ाने और इन्हें सुडौल करने के लिए क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरा बॉयफ्रेंड दूसरी लड़कियों से बात करता है मुझे डर लगता है कि कहीं वह मुझसे दूर ना हो जाए?

जवाब

व्यायाम या मालिश करने से स्तनों के माप में कोई परिवर्तन नहीं होता, ये सिर्फ स्तन के आसपास की मांसपेशियों को मजबूत करते हैं. पूर्णतया अर्धगोलाकार स्तन केवल औपरेशन या दूसरी तकनीकों द्वारा ही प्राप्त किए जा सकते हैं.

जहां तक आप की बात है, आप बेकार की चिंता कर रही हैं. महिला के स्तन के आकार का सैक्स के प्रति रुचि और यौनिक आनंद यानी अंतरसंबंध बनाने में आनंद लेने या देने की क्षमता से कोई संबंध नहीं होता है. आप की यौनिकता यानी सैक्सुअलिटी केवल आप के शरीर के कुछ हिस्सों तक ही सीमित नहीं है.

आप का पूरा शरीर आप के आकार, रंग, आकृति और वजन पर ध्यान दिए बिना भी यौनिक है. अपने पूरे शरीर का आनंद लें. चिंतामुक्त विवाह उपरांत सैक्स को पूरी तरह एंजौय करें.

ये भी पढ़ें- मुझसे लड़कियां इंप्रैस नहीं होती, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी जेठानी कोरोना का बहाना बनाकर घर में किसी को नहीं आने देती, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 35 वर्षीया गृहिणी हूं. हमारा संयुक्त परिवार है. ऊपर के फ्लोर में मेरी जेठानी और ग्राउंड फ्लोर में हमारा परिवार रहता है. कोरोना महामारी में लौकडाउन के दौरान कोई किसी के घर न आया न गया लेकिन अब लोग थोड़ाबहुत बाहर निकल रहे हैं, एकदूसरे के घर भी आजा रहे हैं. हमारे घर में करीबी लोग आजा रहे हैं लेकिन जेठानी ऊपर अपने फ्लोर पर किसी को नहीं आने देतीं, यहां तक कि बहुत करीबी भी जैसे मेरी ननद. पता है कि वे कोई कोरोना संक्रमित नहीं हैं, उन्हें भी ऊपर से अपनी बालकनी से हायबाय कर देती हैं. मुझे बड़ा अजीब लगता है, क्या उन का ऐसा व्यवहार उचित है?

ये भी पढ़ें- मैं तीसरी शादी करना चाहता हूं, क्या यह सही है?

जवाब

कोरोना महामारी के समय में आप की जेठानी का व्यवहार सुरक्षा की दृष्टि से ठीक है लेकिन उन का तरीका गलत है. आप उन्हें सम झाएं, अब हमें कुछ समय कोरोना के साथ ही जीना है, तो लाइफस्टाइल को थोड़ा बदलना पड़ेगा. हमें बीमारी से दूर रहना है, इंसान से नहीं. सोशल डिस्टैंसिंग अपनानी होगी. जिस का पता है कि वह बिलकुल ठीकठाक है, उसे एहतियात के साथ हाथ धो कर ही घर में प्रवेश कराएं.
वक्त वैसे ही खराब चल रहा है. ऐसा व्यवहार कर के दिल की दूरियां न बढ़ाएं. जेठानी को सम झाइए, कुछ तो सम झेंगी.

ये भी पढ़ें- मेरा Nephew आस्ट्रेलिया में रहता है, लेकिन उसके Parents भारतीय लड़की से शादी करना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं Graduation का स्टूडेंट हूं एक जॉब का ऑफर मिला है, क्या मुझे जॉब करना चाहिए?

सवाल

मैं इस साल कालेज से इंग्लिश औनर्स में ग्रैजुएट होने वाला हूं. मेरा एक दोस्त अपना स्टार्टअप शुरू करने वाला है जिस में वह मुझे अच्छी पोजिशन पर नौकरी देने वाला है. ग्रैजुएट होते ही मैं उस के साथ इस काम में मदद कर सकता हूं. लेकिन, मैं इस बात को ले कर उलझन में हूं कि क्या मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए या नौकरी के इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. दोनों में से मुझे किसे चुनना चाहिए.

बिना किसी दोराय के आप को अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए. नौकरियां आप को भविष्य में बहुत मिलेंगी और यकीनन आप की काबिलीयत पर मिलेंगी, लेकिन पढ़ाई का यह मौका फिर मिले न मिले. अभी आप को अपनी पढ़ाई पूरी करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मैं अपने बेटे की शादी के लिए पैसे नहीं जमा कर पा रही हूं, क्या करूं?

जवाब

आप यदि नौकरी में लग जाते हैं तो कुछ महीने तो आप को सब अच्छा लगेगा लेकिन फिर आप के टैलेंट से ऊपर आप की डिग्री को आंका जाएगा और यकीन मानिए, ग्रैजुएशन की डिग्री आप के बहुत ज्यादा काम नहीं आएगी. एक बार आप को पैसे कमाने की आदत लग गई तो फिर शायद आप के लिए दोबारा पढ़ाई की तरफ जाना मुश्किल भी हो सकता है. इसलिए आप पहले अपनी पढ़ाई पूरी कीजिए.

ये भी पढ़ें- मेरा बौयफ्रेंड दूसरी लड़कियों से भी बात करता है, क्या वह मुझे धोखा दे रहा है?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

6 साल से मेरा तलाक का केस चल रहा है पर कोई फैसला नहीं हुआ है, मैं क्या करूंं?

सवाल

मैं 33 साल का हूं. मेरी पत्नी 8 साल से मेरे साथ नहीं रह रही है. 6 साल से मेरा तलाक का केस चल रहा है, पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. मैं बहुत परेशान हूं. क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मुझसे जबरदस्ती तलाक के पेपर पर Signature करा लिए गए, मैं क्या करूं?

जवाब

अदालती कार्यवाही में सालों गुजर जाते हैं. आप को तलाक के बजाय समझौते वाला रास्ता अपनाना चाहिए था. आप अभी भी बीवी से बात कर के टूटा घर जोड़ सकते हैं, वरना इंतजार के अलावा कुछ नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें- मैं पैसा कमाता हूं पर मेरी पत्नी मुझे कामचोर समझती है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

 

मैं किस फसल की खेती करूं कि मेरी कमाई अच्छी हो जाए, कृपया सलाह दें!

सवाल

मेरी उम्र 25 साल है. मैं अभी तक बेरोजगार हूं. शहर में छोटामोटा काम किया, पर कोई कामयाबी नहीं मिली. राजस्थान में हमारे गांव में थोड़ी जमीन है. इतनी कि नई तकनीक की खेती कर सकूं. किस फसल की खेती करूं कि मेरी आमदनी अच्छी हो जाए?

ये भी पढ़ें- मेरी गर्लफ्रैंड शादी करना नहीं चाहती है, मैं क्या करूं?

जवाब

यह बहुत अच्छी बात है कि आप खेतीकिसानी की अहमियत सम झते हैं, नहीं तो आजकल के नौजवान नौकरी की तरफ ज्यादा भागते हैं.

उन्नत तकनीक से खेती कर ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाने के लिए आप खेतीकिसानी से संबंधित पत्रपत्रिकाएं पढ़ना शुरू करें. दिल्ली प्रैस की ही पाक्षिक पत्रिका ‘फार्म एन फूड’ आप  के लिए उपयोगी साबित होगी, जिसे  आप ह्वाट्सएप पर भी हासिल कर  सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मेरे पेरेंट्स और भाई हमेशा ताना मारते रहते हैं, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

यंगिस्तान में तेजी से पनपता लव-सेक्स और धोखे का सिलसिला!

युवा पीढ़ी का नया जोश कब जग जाएगा यह कोई नहीं जानता, प्यार मुहब्बत के दौरान अगर इसी तरह का नयापन कों युवाओ उतेजित करे तों प्यार में थोडा सा इमोशन का तड़का लगा कर आप से शुरू होने वाला प्यार का अंत तू पर होता है.  सरल भाषा में कहे तो लव, सेक्स और धोखा का सिलसिला यंगिस्तान में खूब पनप रहा है. यह समस्या केवल युवाओ में ही नहीं पनप रही है, बल्कि  नवविवाहित जोड़ियां भी इस दलदल में धसते जा रहे हैं.

रिया शर्मा बहुत खुश थी अपनी जिन्दगी से, वह एक इंटीरियर डिजाईनर है और उनकी शादी कों 3 साल हो गये है. नेहा के पति (राकेश) एक विजनेस मैन है.  इन दोनों का जीवन मस्ती से कट रही थी कि अचानक एक दिन इनके घर में भूचाल आ गया . हुआ यूं  कि एक रात राकेश घर आते ही रिया से बोला  ‘मै  तुम्हारी दोस्त (शिल्पा) से प्यार करता हूं और ये सब पिछले एक साल से चल  रहा है.  ‘ राकेश की आंखे लाल हो रही थी और  उसके सामने खाड़ी रिया कुछ बोलने का हिम्मत नहीं कर पा रही थी, उसने आगे बोला  ‘मुझे इसके लिए कोई शर्मिंदगी नही है.’ यह सुनकर रिया की आंखे भर आई और उस वक्त तो वह कुछ नहीं बोली , लेकिन हर पल इस रिश्ते में दूरी बनती चली गयी. इस पुरे वाकये पर रिया बताती है कि यह सब सुनने के बाद उसका मन  उदास हो गया और अजीब सा दर्द महसूस होने लगा. छह महीनों तक हम साथ रहे लेकिन फिर तलाक के रास्ते को मैंने सही मानते हुए राकेश से दूर जाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- क्या पुरुषों को भी होता है मोनोपौज?

रिया की तरह कई महिलाओ कों यही समस्या है कि शादी के बाद उनके पति प्यार के इस रिश्ते मे धोखा देते है . कई महिलाओ का मानना  है कि  शादी के बाद अगर एक बार भी आपसी खिंचातानी होती है, तो इसका फायदा उनके पति उठाते हैं और शादीशुदा होने के बाद भी गर्लफ्रेंड बनाने से नहीं चुकते है. संबंधो के बीच दूरियां और लव, सेक्स, धोखा के इस खेल कों समझना थोडा मुश्किल जरुर है, लेकिन नामुमकिन नहीं.

डौक्टर प्रीति रावत एक विशेषज्ञ (विवाह सलाहकार ) है,  इन मामलों के बारे में वह कहती है कि यह इन्सान के व्यवहार पर निर्भर करता है कि शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ उचित संबंध बरकरार रखे. इससे किसी को पाबन्दी नहीं है कि वह एक ही शादी करे, अगर पहली पत्नी विवाह के लिए हामी भर्ती है तों आपकी जोड़ी में एक नया चेहरा जुड़ जाएगा .

विवाह की नीव सच्चाई और वादों पर रखी जाती है . अगर इस बींच थोड़े से भी शक की आशंका पनपती है तों समझो आपका रिश्ता अस्थिर हो रहा है . मुंबई में रहनेवाली मधुगुप्ता (समाजसेविका) का मानना है कि अगर कोई आपने साथी के साथ धोखा करता है तों सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि किस जरुरतो के लिए उसने आपने साथी कों धोखा दिया.

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी होती हैं, सांस फूलने की परेशानी

विशेषज्ञों  ओर डौक्टरों का मानना  है कि आपसी रिश्ते में दूरियां और धोखे का खेल बिना किसी कारण के नहीं होता भावुकता, नास्तिकता और कुछ खास बाते जिन पर विचार  कर इन्हें दूर किया जा सकता है . अगर आप सभी कारणों को जानने और पूरी तरह समझने के बाद संयम से अपने साथी से बात करते है , तो एक हद तक आपके बीच बनी दूरियां समाप्त होती है.

बहुत से मामलों में कोशिश ही नहीं किया जाता है कि युवा अपने बहके पार्टनर को समझा-बुझा कर पहले की तरह बना सके. लेकिन जो लोग इस तरह के मामलों में कोशिश करते  है,  उन्हें इसमें जरुर सफल मिलाती है .

मैं किसी और लड़की से बात करता हूं तो मेरी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है, ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए ?

सवाल

मैं 26 वर्षीय युवक हूं. मैं जैसी गर्लफ्रैंड चाहता था वैसी ही मुझे मिली. सबकुछ अच्छा है. वह मुझे बहुत प्यार करती है, लेकिन वह मुझे लेकर ज्यादा ही पजेसिव है. मेरा किसी और लड़की से बात करना या मैं उसे दिन में एकदो बार फोन नहीं करता तो नाराज हो जाती है. फिर उसे मनाओ, तब जाकर मानती है. सोचता हूं कि शादी के बाद भी इस का रवैया ऐसा रहा तो, बस, मैं तो इसे मनाता ही रह जाऊंगा. कृपया बताएं, मेरा सोचना क्या सही है?

ये भी पढ़ें- मैं एक लड़की से प्यार करता हूं, कैसे पता करूं कि वह भी मुझसे प्यार करती है या नहीं ?

जवाब

आप की समस्या को दूसरे नजरिए से देखते हैं, तो हम यह कहेंगे कि आप लकी हैं कि आप को इतना चाहने वाली गर्लफ्रैंड मिली है. जिंदगी में सच्चा प्यार करने वाला मिले तो उस की कद्र करनी चाहिए.

इस में दोराय नहीं कि रिश्ता कोई भी हो, ट्रस्ट होना जरूरी है. आप की गलफ्रैंड आप का किसी और लड़की से बात करना पसंद नहीं करती तो इस की वजह आप का व्यवहार भी हो सकता है. गर्लफ्रैंड को यह यकीन दिलाएं कि आप सिर्फ और सिर्फ उसी के हैं. और यह यकीन आप ही उसे दिला सकते हैं. रही बात शादी की, तो शादी के बाद परिस्थिति बदल जाती है. पतिपत्नी का साथ चौबीसों घंटों का होता है.

ये भी पढ़ें- मेरी गर्लफ्रैंड मुझे बिल्कुल भी टाइम नहीं देती, मैं क्या करूं?

एकदूसरे की सभी गतिविधियों को अपने सामने देख रहे होते हैं. ऐसे में लड़की की पजैसिवनैस कम हो जाएगी. वक्त के साथ बहुतकुछ बदलता है. उस का रवैया बदलेगा, पर प्यार नहीं और पतिपत्नी के रिश्ते में तो प्यार जरूरी है. ज्यादा सोचविचार मत कीजिए. शादी कर लीजिए और प्यारभरी जिंदगी बिताइए.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी कालेज टीचर मुझे देख कर मुस्कुराती है और खाली समय में साथ चाय पीने की बात कहती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं एक गरीब घर का होनहार लड़का हूं और फिलहाल बीए फाइनल के इम्तिहान की तैयारी कर रहा हूं. अभी हाल ही में मेरा ध्यान अपनी एक कालेज टीचर को देख कर भटकने लगा है. वह भी मुझे देख कर मुस्कुराती है और खाली समय में साथ चाय पीने की बात कहती है.

कालेज के दूसरे साथी मुझे उस से दूर रहने की सलाह देते हैं कि वह औरत किरदार की अच्छी नहीं है. लेकिन मैं अपना ध्यान उस से हटा नहीं पा रहा हूं. वैसे, अपनी टीचर के साथ चाय पीने में बुराई ही क्या है? सलाह दें.

ये भी पढ़ें- मेरे प्रेमी की छोटी बहन मुझे पसंद नहीं करती, मैं क्या करूं?

जवाब-

टीचर के साथ चाय पीने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन इस के बाद जो होने के ख्वाब आप देख रहे हैं, वे यही हैं कि फिर वह अकेले में आप को घर बुलाएगी, अपनी सेक्सी अदाओं से आप को लुभाएगी, फिर आप उसे अपनी बांहों में समेट लेंगे, उस के बाद गरमागरम सांसों का एक तूफान आएगा और फिर…

कई बार एक अच्छे जने का साथ जिंदगी सुधार देता है. अगर आप को लगे कि आप खिलौना नहीं बनेंगे, तो थोड़ा जोखिम लेने में हर्ज नहीं.

ये भी पढ़ें- मेरे महल्ले के एक दबंग ने मुझे धमकी दी है कि मैं बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना छोड़ दूं, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं अपनी पत्नी को किसी चीज की कमी नहीं होने देता, फिर भी वह मेरे पास नहीं रहना चाहती मैं क्या करूं ?

सवाल
2 बच्चे होने के बावजूद मेरी पत्नी मेरे पास नहीं रहना चाहती. मैं उसे किसी चीज की कमी नहीं होने देता, फिर भी वह नहीं मानती. क्या करूं?

जवाब
आप की पत्नी ने आप के साथ रह कर 2 बच्चे पैदा किए, फिर अब क्यों आप के साथ नहीं रहना चाहती? आप को इस बात की वजह जान कर उसे दूर करना होगा. आप बहुत ही प्यार से उस से वजह का पता लगाएं और उसे जड़ से मिटा दें. सिर्फ कमी न होने देना ही काफी नहीं है. आप उस का पूरापूरा खयाल रखें और अकसर घुमाने के लिए शहर से बाहर ले जाएं. भरपूर प्यार से वह आप की कायल हो जाएगी.

युवक भी वर्जिन होते हैं

कालेज और क्लास में अकसर स्टूडैंट्स के बीच आम बहस का टौपिक होता है कि उन की गर्लफ्रैंड या क्लासमेट ने अपनी वर्जिनिटी कब खोई थी. बड़े दिलचस्प अंदाज में युवक अंदाजा लगाते हैं कि फलां युवती वर्जिन है या नहीं. अपनी गर्लफ्रैंड बनाने की पहली प्राथमिकता भी वह एक वर्जिन युवती को ही देते हैं, लेकिन वे खुद के गिरेबान में कभी झांक कर नहीं देखते कि वे वर्जिन कहां हैं?

अमिताभ बच्चन इस विषय पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं कि अगर युवतियों से उन की वर्जिनिटी, कौमार्य या कुंआरेपन को ले कर सवाल पूछे जाते हैं तो युवकों से भी ये सवाल पूछे जाने चाहिए. इस में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. वे आगे कहते हैं कि अगर किसी युवती से कुछ पूछा जाता है तो उस पर सवालिया निशान लगता है जैसे उस ने कोई गलत काम कर दिया है, लेकिन जब युवकों का मामला हो तो सवाल विस्मयादिबोधक चिह्न के साथ आता है जैसे उन्होंने कोई महान काम कर दिया हो.

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी मुझे ही अपना भाई जैसा समझने लगी है. मैं क्या करूं ?

ये भी पढ़ें-

वर्जिनिटी टैस्ट में फेल तो…

आएदिन अखबारों में इस तरह की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं, जहां वर्जिनिटी टैस्ट करने के नाम पर युवती की शादी टूट जाती है या फिर उसे प्रताडि़त किया जाता है. गर्लफ्रैंड और बौयफ्रैंड के रिश्ते भी इसी बात के आधार पर टूट जाते हैं. पिछले दिनों यह खबर आई थी कि महाराष्ट्र के नासिक में एक पति ने शादी के 2 दिन बाद ही अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वह वर्जिनिटी टैस्ट में फेल हो गई.

ये भी पढ़ें- एक फ्रैंडशिप क्लब में मेरे पैसे फंसे हुए हैं. मैं क्या करूं?

इतना ही नहीं युवती वर्जिन है या नहीं इस का फैसला करने के लिए पंचायत के सदस्यों द्वारा शादीशुदा जोड़े को बिस्तर पर सफेद चादर बिछा कर सेक्स करने के लिए कहा जाता है. सेक्स के बाद अगर चादर पर खून के धब्बे नहीं मिलते, तो युवती को वर्जिन नहीं माना जाता. इस मामले में युवक ने अपनी पत्नी के वर्जिनिटी टैस्ट का प्रमाण पंचायत को सौंपा. युवक ने सुबूत के तौर पर वह चादर पंचायत के सामने पेश की. इस चादर पर खून के धब्बे न होने पर पंचायत के सदस्यों ने पति को शादी खत्म करने की अनुमति दे दी.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें