सवाल

मैं 55 वर्षीया गृहिणी हूं, पढ़ीलिखी हूं और घरबाहर की दुनिया से पूरी तरह अपने को अपडेट रखती हूं. कोविड-19 के कारण औरों की तरह मैं ने भी अपने परिवार और स्वयं को घर में सुरक्षित रखा हुआ है. लेकिन जब से लौकआऊट शुरू हुआ है तो सरकारी नौकरी होने के कारण पति को औफिस जाना पड़ता है. आशंकित रहती हूं कहीं पति को कोरोना संक्रमण हो गया तो क्या करूंगी. यदि पति को होम क्वारंटाइन करना पड़ गया तो कैसे सब मैनेज करूंगी. कृपया सलाह दें.

ये भी पढ़ें- मैं मां बनना चाहती हूं पर मुझे लगता है कि मेरे पति में कमी है, मैं क्या करूं?

जवाब

आप का पति को ले कर चिंतित होना जायज है. एहतियात के तौर पर और मानसिक रूप से हर किसी को इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.

यदि घर का कोई भी सदस्य इस से संक्रमित हो जाता है तो लक्षणों को देखते हुए उसे होम क्वारंटाइन कर देना चाहिए. यह दूसरी बात है कि व्यक्ति की हालत यदि ज्यादा खराब है तो उसे अस्पताल ले जाना ही पड़ेगा परंतु व्यक्ति को सामान्य बुखार के साथ बाकी लक्षण हैं तो उसे होम क्वारंटाइन की जरूरी गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए.

अच्छे वैंटिलेशन वाले कमरे में मरीज को आइसोलेट कर के रखें. मरीज अपने कमरे में ही रहे. केवल एक ही व्यक्ति जिस की इम्युनिटी पावर सही है उसे ही मरीज की देखभाल में लगाएं.
मरीज से किसी भी प्रकार का शारीरिक संपर्क होने के बाद अपनेआप को अच्छे से सैनिटाइज करें. मरीज से मिलने के तुरंत बाद घर के सदस्यों से न मिलें.

हाथ सुखाने के लिए घर के टौवल का नहीं बल्कि डिस्पोजेबल पेपर टौवल का इस्तेमाल करें. अपने हाथों से चेहरे, नाक, मुंह, आंख को न छुएं. घर के सभी सदस्यों को मास्क पहने रहना जरूरी है. हाथों में ग्लव्स भी पहने रहें और उन्हें दोबारा न इस्तेमाल करें. जब भी ग्लव्स या मास्क पहनें या उतारें, हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. मरीज के लिए कपड़े, चप्पल और खाने के बरतन अलग रखें. उन्हें दूसरे सदस्यों के साथ शेयर न करें.

ये भी पढ़ें- मुझसे लड़कियां इंप्रैस नहीं होती, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...