सवाल

मैं 55 वर्षीया गृहिणी हूं, पढ़ीलिखी हूं और घरबाहर की दुनिया से पूरी तरह अपने को अपडेट रखती हूं. कोविड-19 के कारण औरों की तरह मैं ने भी अपने परिवार और स्वयं को घर में सुरक्षित रखा हुआ है. लेकिन जब से लौकआऊट शुरू हुआ है तो सरकारी नौकरी होने के कारण पति को औफिस जाना पड़ता है. आशंकित रहती हूं कहीं पति को कोरोना संक्रमण हो गया तो क्या करूंगी. यदि पति को होम क्वारंटाइन करना पड़ गया तो कैसे सब मैनेज करूंगी. कृपया सलाह दें.

ये भी पढ़ें- मैं मां बनना चाहती हूं पर मुझे लगता है कि मेरे पति में कमी है, मैं क्या करूं?

जवाब

आप का पति को ले कर चिंतित होना जायज है. एहतियात के तौर पर और मानसिक रूप से हर किसी को इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.

यदि घर का कोई भी सदस्य इस से संक्रमित हो जाता है तो लक्षणों को देखते हुए उसे होम क्वारंटाइन कर देना चाहिए. यह दूसरी बात है कि व्यक्ति की हालत यदि ज्यादा खराब है तो उसे अस्पताल ले जाना ही पड़ेगा परंतु व्यक्ति को सामान्य बुखार के साथ बाकी लक्षण हैं तो उसे होम क्वारंटाइन की जरूरी गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए.

अच्छे वैंटिलेशन वाले कमरे में मरीज को आइसोलेट कर के रखें. मरीज अपने कमरे में ही रहे. केवल एक ही व्यक्ति जिस की इम्युनिटी पावर सही है उसे ही मरीज की देखभाल में लगाएं.
मरीज से किसी भी प्रकार का शारीरिक संपर्क होने के बाद अपनेआप को अच्छे से सैनिटाइज करें. मरीज से मिलने के तुरंत बाद घर के सदस्यों से न मिलें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...