सवाल

मैं कालेज जाने वाला लड़का हूं. देखने में साधारण हूं. मुझे लड़कियां खास भाव नहीं देतीं, जबकि मेरा भी मन करता है कि लड़कियां मुझ से पट जाएं, बातें करें. जब दूसरे लड़कों को देखता हूं कि वे गर्लफ्रैंड बना कर घूम रहे हैं तो खुद को बहुत छोटा महसूस करता हूं? कैसे अपने को समझाऊं?

जवाब

आप कुछ ज्यादा ही छोटा महसूस कर रहे हैं. कालेज में जा कर कोई गर्लफ्रैंड बन जाए, जरूरी तो नहीं. सबकुछ हालात पर निर्भर करता है. सब से पहले तो अपने मन से यह खयाल निकाल दीजिए कि आप देखने में खास नहीं. पर्सनैलिटी बनाई जा सकती है. वही लोग पसंद किए जाते हैं जो हमेशा खुश रहते हैं, ऊर्जा से भरे होते हैं, खुशमिजाज, हमेशा पौजिटिव और अच्छी बातें करते हैं. इसलिए आप भी पौजिटिव ऊर्जा से भरे रहने की कोशिश करें. चेहरे पर मुसकराहट लाएं. नौजवान हो, जिम जाना शुरू करो.

बौडी बनने से शख्सियत में निखार आता है. गर्लफ्रैंड नहीं तो कोई बात नहीं. दोस्त बनाइए. कालेज ऐक्टिविटी में हिस्सा लीजिए. कालेज में अलगअलग कार्यक्रम होते हैं, सब में आगे रहें. अगर उन कार्यक्रमों में आप लीडर रहें तो आप की कालेज में पहचान बनने लगेगी. शक्लोसूरत के अलावा और भी बहुत सी चीजें होती हैं जिन से लड़कियां प्रभावित होती हैं. अपनी प्रतिभा को उभारो और सब के सामने उसे उजागर करो. कालेज में अपने को जितना ज्यादा ऐक्सप्लोर करोगे, उतना ही ज्यादा पहचान में आओगे. अपनी एक अच्छी पहचान बनाओ. लड़कियां अपनेआप पट जाएंगी, फिक्र मत करो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...