सौजन्य- मनोहर कहानियां
तेजस की चुप्पी से धीरेधीरे शोभना की हिम्मत बढ़ती गई और वह जब देखो तब तेजस का अपमान करने लगी. उसी को ही नहीं, उस के मांबाप और भाईबहन को भी अपशब्द कहने लगी थी. उन का आनाजाना तो उस ने कब का बंद करा दिया था.
तेजस को उन से फोन पर भी बातें करते देख या सुन लेती तो उस के बाद तेजस की जम कर बेइज्जती करती ही, फोन छीन कर उन लोगों को भी बुरी तरह बेइज्जत करती.
अपमान का घूंट पी कर रह जाता तेजस
इस से तेजस दुखी तो रहता ही था, उसे शोभना के साथ रहने में घुटन सी होने लगी थी. अब वह ससुराल में बिलकुल नहीं रहना चाहता था. पर मजबूरी में उसे रहना पड़ रहा था.
ऐसे में ही उस ने कुछ दिनों पहले शोभना से कहा भी था, ‘‘अब अगर तुम ने मेरे घर वालों को कुछ कहा तो मैं तुम्हारे साथ या तुम्हारे और अपने साथ कुछ कर लूंगा.’’
एक तरह से तेजस ने शोभना को धमकी दी थी. यह बात शोभना ने अपनी मां से बताई भी थी. पर उस समय किसी ने तेजस की इस बात पर ध्यान नहीं दिया था. आखिर उस ने जो धमकी दी थी, पूरी ही कर डाली.
इधर शोभना की मांगें भी बढ़ गई थीं. जब देखो, तब वह किसी न किसी चीज की फरमाइश करती रहती थी. तेजस की आमदनी सीमित थी. इसलिए पत्नी की हर मांग वह पूरी नहीं कर सकता था. मांग पूरी न होने पर शोभना तेजस को बुरी तरह अपमानित कर देती.
ये भी पढ़ें- Satyakatha: पैसे का गुमान
शोभना अपने घर में ही नहीं, मांबाप और भाई के सामने भी उस की शिकायत कर के उसे अपमानित करती. एक तरह से शोभना ने उस का जीना हराम कर दिया था. उस की हालत ऐसी कर दी थी कि वह न जी सकता था और न मर सकता था.
इधर शोभना ने तेजस पर एक आरोप और लगा दिया. इस में कितनी सच्चाई थी, यह तो तेजस जानता था या शोभना. शोभना का कहना था कि तेजस के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हैं. किस से संबंध हैं, यह शोभना किसी को नहीं बता सकी. इस बात को वह साबित भी नहीं कर सकी.
पर इस बात को ले कर घर में रोज झगड़ा होने लगा था. इस बात को ले कर शोभना ने तो उस का जीना हराम कर ही रखा था, सासससुर और सालेसलहज भी उसे परेशान कर रहे थे.
तेजस का दुख ऐसा था, जिसे वह किसी से कह नहीं सकता था. कहता भी किस से, कोई सुनने वाला भी तो नहीं था. ससुराल में उस की कोई सुनता नहीं था. घर वालों से वह कुछ कह नहीं सकता था. क्योंकि शोभना उसे कहने ही नहीं देती थी. अगर कहता भी तो घर वाले कुछ कर नहीं सकते थे. इसलिए तेजस मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा.
सारी परेशानी की जड़ नजर आई पत्नी
इस सारी परेशानी की जड़ उसे शोभना ही लग रही थी. इसलिए अब उस के मन में आने लगा कि अगर शोभना को खत्म कर दिया जाए तो उस की सारी परेशानी खत्म हो जाएगी.
लेकिन शोभना को खत्म करना उस के लिए आसान नहीं था. पर आदमी जब परेशान हो जाता है तो उसे कोई भी काम मुश्किल नहीं लगता. तेजस भी शोभना से इतना परेशान और दुखी हो चुका था कि वह उस की हत्या जैसा जघन्य अपराध करने के बारे में सोचने लगा.
आखिर में गृहक्लेश और प्रेम प्रकरण के आरोप से तंग आ कर घरजमाई के रूप में अपमान का घूंट पीते हुए तेजस इस बात पर विचार करने लगा कि पत्नी और बेटी को कैसे ठिकाने लगाया जाए?
इस के लिए वह यूट्यूब और गूगल पर सर्च करने लगा कि चूहे को मारने वाला जहर कौनकौन सा है, मौत कैसे होती है हाऊ टू गिव डेथ रैट किलर व्हाट इफेक्ट आन मैन, पौइजन, द रैट किलर पौइजन, हाऊ टू किल ए मैन विद पिलो.
पूरी जानकारी एकत्र कर तेजस चूहा मारने वाली दवा खरीद लाया. 10 अक्तूबर, 2021 को उस ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए शाम को आइसक्रीम ला कर रख दी.
ये भी पढ़ें- Crime: मर्द से औरत बनने का अधूरा ख्वाब
रात का खाना खा कर काव्या रात करीब 10 बजे अपनी मामी के साथ सोसायटी के कौमन प्लौट में गरबा खेलने चली गई. शोभना घर में ही थी. तेजस भी घर में ही था. पर उस के हावभाव से ऐसा कुछ नहीं लग रहा था कि वह इतना बड़ा कांड करने वाला है. हां, वह शांत जरूर था.
रात साढ़े 11 बजे काव्या गरबा खेल कर ऊपर आई तो तेजस ने जहर मिली आइसक्रीम पत्नी और बेटी को खाने को दी और खुद बिना जहर मिली आइसक्रीम खाई. आइसक्रीम खा कर सभी सोने के लिए लेट गए.
शोभना और काव्या तो सो गईं, पर तेजस जागता रहा. रात साढ़े 12 बजे जहर ने अपना असर दिखाया तो शोभना जाग गई. तकलीफ की वजह से वह रोने लगी तो तेजस फुरती से उठा और शोभना के सीने पर सवार हो कर उस का गला पकड़ कर दबाने लगा. शोभना ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की तो इसी छीनाझपटी में तेजस का नाखून शोभना के गले में लग गया.
करीब 10 मिनट तक गला दबाए रहने के बाद जब तेजस को विश्वास हो गया कि अब शोभना मर गई है तो उस के बाद उस ने काव्या के मुंह पर तकिया रख कर दबाया कि कहीं बेटी जीवित न रह जाए.
इस की वजह यह थी कि वह नहीं चाहता था कि काव्या जीवित रहे. क्योंकि अगर वह जीवित रह गई तो वह उसे कैसे अपना मुंह दिखाएगा? क्योंकि उस ने उस की मां की हत्या की है.
ये भी पढ़ें- Crime: सोशल मीडिया बनता ब्लैकमेलिंग का अड्डा
जहर देने और गला दबाने के बाद भी वह करीब एक घंटे तक यह देखता रहा कि कहीं मांबेटी जीवित तो नहीं हैं. जब उसे पूरा विश्वास हो गया कि मांबेटी मर चुकी हैं, तब रात करीब डेढ़ बजे नीचे जा कर उस ने साले को जगा कर बताया कि पता नहीं क्यों शोभना उठ नहीं रही है. इस के बाद जब शोभना और उस की बेटी को अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उन की तो मौत हो चुकी है.
तेजस से पूछताछ के बाद पुलिस ने सारे सबूत जुटा कर डीसीपी लखधारी सिंह झाला ने प्रैस कौन्फ्रैंस कर मांबेटी की हत्या का खुलासा किया. इस के बाद 13 अक्तूबर को तेजस पटेल को बड़ौदा की अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया.