लड़की मुझसे ऊंचे पद पर है घरवाले शादी करने से मना करते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 24 साल है. मैं उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में रहता हूं. मेरी नौकरी तो प्राइवेट है, पर तनख्वाह अच्छी है. वहां एक लड़की मेरी अच्छी दोस्त है. वह मेरी मैनेजर भी है. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पर मेरे घर वाले बोल रहे हैं कि लड़की तुझ से बड़े पद पर है, तो वह जिंदगीभर तुझ पर अपना हुक्म चलाएगी. मैं अपने परिवार वालों की सोच कैसे बदलूं?

जवाब

आप घर वालों की सोच ज्यादा बदलने की कोशिश मत कीजिए, जो पुराने खयालों के हैं कि पत्नी उम्र में पति से छोटी हो, पति से कम पढ़ीलिखी हो, कद में छोटी हो और अब नए जमाने में आमदनी में भी नीचे हो. मैनेजर होने के नाते वह अभी दफ्तर में भी तो आप पर हुक्म चलाती है न, जो आप को मानना पड़ता है.

आपसी तालमेल और समझ आप दोनों के बीच होना जरूरी है कि दफ्तर की जिंदगी और पद घर की जिंदगी में दखल नहीं देंगे. घर वालों की बातों पर ध्यान मत दीजिए, लेकिन आप को यह खयाल रखना पड़ेगा कि शादी के बाद पत्नी की पोस्ट और पगार को ले कर आप में गिल्ट या हीनभावना न आए.

क्या चाटपपड़ी के धंधे की रील्स बनाकर कमाई की जा सकती है?

सवाल

मैं 19 साल का एक लड़का हूं. मैं सोनीपत में रहता हूं और मैं ने बीए तक की पढ़ाई की है, पर मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करूं. मेरे पापा की चाटपपड़ी की छोटी सी दुकान है. वे चाहते हैं कि मैं उन का हाथ बंटाऊं. वैसे, आजकल सोशल मीडिया पर बहुत दिखाते हैं कि लोग छोटेछोटे काम से भी काफी पैसा बना रहे हैं. कोई किसी छोलेकुलचे वाले की रील बना रहा है, तो कोई किसी मोमोज बनाने वाले की. क्या चाटपपड़ी का धंधा भी ऐसे ही चमक सकता है?

जवाब

कम लागत से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है और जल्द से जल्द कमाना है, तो वह अब फूड आइटम से ही मुमकिन है. आप अपने पापा का बिजनैस में हाथ बंटाएं और उस में नएनए प्रयोग करें तो खासा पैसा कमा सकते हैं. हां, इस के लिए आप को मेहनत बहुत करना पड़ेगी और शर्म छोड़ना पड़ेगी. याद रखें कि इस धंधे में साफसफाई की खासी अहमियत है, इस के बाद स्वाद की. इन पर जरूर ध्यान दें.

मेरी पत्नी मर चुकी है और मैं बच्चों के खातिर दूसरी शादी करना चाहता हूं, क्या यह सही है?

सवाल

मैं ओडिशा का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 42 साल है. मैं दिल्ली में एक सरकारी दफ्तर में मैनेजर हूं. मेरी पत्नी की मौत हुए 4 साल हो गए हैं. मेरे 2 बच्चे हैं. मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं. रिश्ते भी आ रहे हैं, पर मेरे बच्चे इस बात से सहमत नहीं हैं. वे दूसरी मां लाने के पक्ष में नहीं हैं. वे बड़ा ही जिद्दी भरा रवैया अपना रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं? सलाह दें कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

बच्चों का डर कुदरती है कि नई मां आ कर आप को उन से दूर कर देगी, क्योंकि ज्यादातर मामलों में ऐसा देखने में भी आता है. नई पत्नी भी कुछ सपने और अरमान ले कर आएगी, जिन में बच्चों की जिम्मेदारी शामिल हो यह जरूरी नहीं, इसलिए सोचसमझ कर फैसला लें, क्योंकि मसला बहुत नाजुक है. बच्चों को समझाएं कि आप की कुछ जरूरतें और इच्छाएं हैं. वे न मानें तो शादी कर लें, क्योंकि और बड़े होने के बाद बच्चों को आप से बहुत ज्यादा मतलब नहीं रह जाएगा. आप जिस से भी शादी करने का फैसला लें, उसे भी समझ दें कि उस की ज्यादातर कोशिश बच्चों के साथ एडजस्ट करने की हो.

मेरी सास चाहती है कि मैं नौकरी न करूं, क्या यह सही है?

सवाल

मैं 30 साल की औरत हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. मैं एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हूं. मेरी सास चाहती हैं कि मैं यह नौकरी छोड़ दूं. उन का मानना है कि इस नौकरी के चलते मैं घर के दूसरे काम नहीं कर पा रही हूं. मैं ने उन से कहा कि मैं कामवाली बाई लगवा देती हूं, तो वे बोलती हैं कि मैं उन्हें पैसे का रोब दिखा रही हूं.

मेरे पति भी अपनी मां की हां में हां मिला देते हैं, जबकि दिल्ली जैसे शहर में एक आदमी की तनख्वाह में काम नहीं चल पाता है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपनी सास को कैसे समझाऊं. इस बात से मैं बहुत तनाव में रहती हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप अपनी जगह सही हैं, इसलिए जैसे भी हो सास को मैनेज करें और पति को भी समझाएं कि बच्चों के भविष्य के मद्देनजर आप की नौकरी कितनी जरूरी है. ऐसा लगता है कि आप के पति की पगार से घरखर्च आराम से चल जाता है, इसलिए भी यह समस्या उठ खड़ी हो रही है. आप की सास को यह डर भी हो सकता है कि जिस दिन नौकरानी नहीं आएगी, उस दिन उन्हें काम करना पड़ेगा.

पुराने खयालों की औरतें सोचती हैं कि बहू घर में चूल्हाचौका और झाड़ूपोंछा करते हुए गुलामों की तरह रहें. अगर बेटा और सास आप की बात सीधे न समझें, तो अपनी बात पर अड़ जाएं, क्योंकि सास आज हैं, कल नहीं.

मैं जिस कंपनी में गार्ड हूं वहां का मैनेजर हमेशा गालीगलौज करता है, मुझे तनाव रहता है

सवाल

मेरी उम्र 21 साल है. मैं उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में रहता हूं और दिल्ली की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता हूं. उस कंपनी में हमारा मैनेजर हर सिक्योरिटी गार्ड के साथ हमेशा गालीगलौज करता है. वह हम से ज्यादा काम लेता है और तनख्वाह भी समय पर नहीं देता है. मैं 12वीं जमात पास हूं और आगे पढ़ना चाहता हूं, पर मुझे समय नहीं मिल पाता है. क्या इस नौकरी के साथसाथ में कहीं से कोई कंप्यूटर कोर्स सीख सकता हूं?

जवाब

आप क्या चाहते हैं… क्या यही कि जब आप ड्यूटी पर पहुंचें, तो मैनेजर फूलमालाओं और मिठाई से आप का स्वागतसत्कार करते हुए कहे कि आइए सर, वैलकम. आप जिस देश में रहते हैं, उस में छोटे लोगों के साथ वही बरताव किया जाता है, जो आप के साथ किया जा रहा है. छोटी जाति वालों, छोटे ओहदे वालों और गरीबों का भविष्य ही बड़े लोग लिखते हैं. फिर भी हम आप के जज्बे और हिम्मत की दाद देते हैं. आप पढि़ए और खूब पढि़ए, बड़े आदमी बनिए. आप कंप्यूटर भी सीखिए और स्किल वाला कोई दूसरा काम भी, लेकिन सब से पहले आप को अपने मैनेजर जैसे लोगों से सबक लेते हुए अच्छा इनसान बनना है. कम सोचिए, लेकिन आगे की तालीम जारी रखिए, क्योंकि आप की लड़ाई मगरमच्छों से है और रहना सभी को इस तालाब यानी देश में है.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

मेरा बेटा हर बात काटता है, मैं क्या करूं?

सवाल 

मैं 45 साल की औरत हूं. मेरे पति की मौत हो चुकी है. मेरे 2 बच्चे हैं. मेरे 15 साल के बेटे को मेरी हर बात काटने की आदत हो गई है. वह न पढ़ता है और न ही घर का कोई काम करता है, जबकि मेरी 19 साल की बेटी मेरी कही हर बात मानती है.

पिछले कुछ समय से बेटा झूठ भी बोलने लगा है और अनापशनाप खर्च करता है. मुझे लगता है कि बेटे को कोई ऊपरी हवा लग गई है. मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा है? इस समस्या का क्या हल हो सकता है?

जवाब

ऊपरी हवा कुछ नहीं होती, वह महज अंधविश्वास है. हां, आप के बेटे को नीचे की हवा कुछ ज्यादा ही लग गई है, जिस के जिम्मेदार आप के अंधविश्वास और जरूरत से ज्यादा लाड़प्यार और छूट है. पिता की मौत ने उसे जिद्दी और आवारा बना दिया है. रहीसही कसर आप के ऊपरी हवा टाइप अंधविश्वासों ने पूरी कर दी है.

आप को सलाह देने से कोई फायदा होगा, ऐसा हमें लगता नहीं. आप को तो किसी बाबा या तांत्रिक के पास जाना चाहिए. लेकिन फिर भी जिम्मेदारी निभाते हुए हम आप को सलाह यह दे रहे हैं कि सुधरने की जरूरत बेटे से ज्यादा आप को है. उसे एक तयशुदा जेबखर्च दीजिए, पढ़ाई की अहमियत बताइए और यह भी कि बिना घर के मुखिया के कितनी मुश्किलें और परेशानियां आती हैं.

बात आसानी से नहीं बनेगी, क्योंकि यह कोई भभूत या तावीज नहीं, बल्कि सच्ची सलाह है, जिस का मकसद यह है कि आप जैसे हैरानपरेशान लोग व्यवहारिकता पर चलें.

मेरा बौयफ्रेंड कैंसर बताकर मुझसे आजकल बात नहीं कर रहा है, कैसे पता करूं ये झूठ है या सच?

सवाल

मैं अपने बौयफ्रैंड से बहुत प्यार करती हूं. मेरी उम्र 20 साल है. हम दोनों 3 साल से साथ हैं लेकिन अब 10 दिनों से हमारे बीच कोई बात नहीं हो रही है. वह कहता है कि कुछ दिनों बाद बात करेगा क्योंकि उसे डाक्टर ने कैंसर बताया है. कहता है, वह मुझे बहुत प्यार करता है लेकिन अभी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. उस की इन बातों पर मुझे यकीन नहीं हो रहा. मुझे लग रहा है कि वह झूठ बोल रहा है. आप ही बताएं कि मैं उस की इन सब बातों का क्या मतलब निकालूं?

जवाब

जब आप का लव रिलेशन 3 सालों से चल रहा है तो अब तक आप दोनों के बीच बौंडिंग स्ट्रौंग हो जानी चाहिए थी, लेकिन आप की बातों से ऐसा लग रहा है कि आप का पार्टनर पहले से ही आप से झूठ बोलता रहा है, तभी आप के मन में यह बात बैठ गई है कि इस बार वह आप से अपनी बीमारी का झूठा नाटक कर के आप को धोखा दे रहा है.

आप संयम रखें और इस बीच उस से कोई बात न करें व खुद को भी स्ट्रौंग बनाएं ताकि अगर वह आप को धोखा भी दे रहा हो तो आप को खुद को संभालने का मौका मिल पाए. वक्त आने पर उस से बात कर के अपनी शंकाओं को दूर करें ताकि आप अंधकार में न रह कर सही समय पर सही निर्णय ले पाएं.

मेरा बौयफ्रेंड फ्लर्टी टाइप का है, क्या उससे शादी करना ठीक रहेगा?

सवाल

मैं 21 साल की होने वाली हूं. मेरा बौयफ्रैंड जिस की उम्र 25 साल है, मुझे बहुत प्यार करता है. वह मुझ से शादी के लिए भी तैयार है पर वह बहुत फ्लर्टी किस्म का है. हर लड़की को इंप्रैस करता है और हर बात मुझे बताता भी है. एक तरह से मुझे यह जताता है कि उस पर कई लड़कियां मरती हैं. लेकिन वह किसी को भाव नहीं देता, सिर्फ और सिर्फ मैं ही उस की जिंदगी में हूं. मेरे अलावा वह किसी और से प्यार नहीं करता. शादी के बाद भी उस का रवैया ऐसा ही रहा तो क्या मेरा उस से शादी करना ठीक रहेगा. आप ही मुझे रास्ता सुझाएं?

जवाब

एक तरफ वह आप से प्रेम व शादी की बात करता है जबकि दूसरी लड़कियों को इंप्रैस करता फिरता है. उस की ऐसी हरकत कई बातों की ओर इशारा करती है. एक, हो सकता है वह आप के साथ टाइम पास कर रहा हो. दूसरी, वह आप को यह जताना चाहता है कि आप उस के लिए इंपौर्टेंट हैं, कई लड़कियों के होते हुए भी वह सिर्फ आप को चाहता है, शादी करना चाहता है.

तीसरी बात, यह हो सकती है कि वह अपनी वैल्यू आप की नजर में बढ़ाना चाहता है ताकि आप उसे ज्यादा से ज्यादा तवज्जुह दें, उस के ऊपर ज्यादा फोकस करें क्योंकि वह आप को दिखाता है कि उस के पास तो लड़कियों की कमी नहीं है.

रही बात आप से सभी बातें शेयर करने की, तो वह सिर्फ आप को विश्वास में लेने के लिए ऐसा करता है. आप को तो हम यही सलाह देते हैं कि शादी के बारे में अभी मत सोचिए. अपने ब्रौयफ्रैंड को जरा और देखिएपरखिए. उस की फितरत के बारे में पहले पूरी तरह से श्योर हो जाएं, तभी शादी की सोचिए. वैसे भी आप की उम्र अभी ज्यादा नहीं है. बौयफ्रैंड 25 साल का है, उसे अपना कैरियर सैट करने दीजिए तब शादी का फैसला करना उचित रहेगा.

दिल्ली या मुंबई में नौकरी करने का रिस्क लिया जा सकता है

सवाल

मैं 25 साल का एक लड़का हूं. मैं पटना में रहता हूं और दिल्ली या मुंबई जैसे किसी बड़े शहर में नौकरी करना चाहता हूं. मैं ने बीए तक की पढ़ाई की है. पर मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है. क्या इसी पढ़ाई के बूते दिल्ली या मुंबई जाने का रिस्क लिया जा सकता है? मैं क्या करूं?

जवाब

इतनी कम पढ़ाई के दम पर आटोरिकशा चला सकते हैं या मेहनतमजदूरी या फिर हम्माली कर सकते हैं और जब यही सब करना है, तो मुंबईदिल्ली ही क्यों, पटना क्या बुरा है? दिल्लीमुंबई में कहीं नौकरी मिल भी गई, तो आप भी जानते हैं कि खुद का खर्च उठाना भी मुश्किल हो जाएगा.

हां, कारोबार में हाथ आजमाएं तो बात बन भी सकती है, लेकिन यह महज ख्वाबों सी बात है कि बड़े शहर में जिंदगी आसानी से बन जाती है.

अगर सहूलियत हो तो आप और ज्यादा पढ़ें, फिर आगे की सोचें.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

मैं आगे पढ़ना चाहती हूं लेकिन घर वाले मेरी शादी करना चाहते है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 19 साल की लड़की हूं और हरियाणा के एक गांव में रहती हूं. हमारे यहां लड़की को घर पर बोझ समझ जाता है और उन्हें ज्यादा पढ़ने भी नहीं दिया जाता है. मैं ने 10वीं जमात पास की है और आगे भी पढ़ना चाहती हूं, पर घर वाले मेरी शादी करना चाहते हैं. इस बात से मैं बड़ी परेशान रहती हूं. मैं ऐसा क्या करूं कि मेरी इस समस्या का हल हो जाए?

जवाब

आप जैसे भी हो पढ़ाई जारी रखने की कोशिश करें. हरियाणा की कई लड़कियां जैसे कल्पना चावला, फोगाट बहनें  मानुषी छिल्लर, रानी रामपाल और कविता चहल साबित कर चुकी हैं कि छोरियां किसी छोरे से कम नहीं हैं. यह बात अपने घर वालों को समझाएं.

बिना पढ़ाई के लड़कियों की जिंदगी गुलामों सरीखी हो जाती है. अभी आप कम गुलाम हैं, शादी के बाद मुमकिन है कि ज्यादा गुलाम बन जाएं, इसलिए पढ़ाई की लड़ाई अभी लडि़ए. घर वालों को सम?ाएं कि जमाना बदल गया है और लड़कियां अब बोझ नहीं रहीं, बल्कि बोझ उठाने वाली बन रही हैं.

अपने गांव में अच्छी पारिवारिक मैगजीन मंगवा कर लोगों को पढ़ने दें. ‘सरिता’ और ‘गृहशोभा’ ऐसे कूपमंडूक लोगों को सही राह दिखाने वाली पत्रिकाएं हैं, जो किसी भी नजदीकी बुक स्टौल पर मिल जाएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें