सवाल

मैं 19 साल का एक लड़का हूं. मैं सोनीपत में रहता हूं और मैं ने बीए तक की पढ़ाई की है, पर मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करूं. मेरे पापा की चाटपपड़ी की छोटी सी दुकान है. वे चाहते हैं कि मैं उन का हाथ बंटाऊं. वैसे, आजकल सोशल मीडिया पर बहुत दिखाते हैं कि लोग छोटेछोटे काम से भी काफी पैसा बना रहे हैं. कोई किसी छोलेकुलचे वाले की रील बना रहा है, तो कोई किसी मोमोज बनाने वाले की. क्या चाटपपड़ी का धंधा भी ऐसे ही चमक सकता है?

जवाब

कम लागत से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है और जल्द से जल्द कमाना है, तो वह अब फूड आइटम से ही मुमकिन है. आप अपने पापा का बिजनैस में हाथ बंटाएं और उस में नएनए प्रयोग करें तो खासा पैसा कमा सकते हैं. हां, इस के लिए आप को मेहनत बहुत करना पड़ेगी और शर्म छोड़ना पड़ेगी. याद रखें कि इस धंधे में साफसफाई की खासी अहमियत है, इस के बाद स्वाद की. इन पर जरूर ध्यान दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...