सवाल
मेरी उम्र 21 साल है. मैं उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में रहता हूं और दिल्ली की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता हूं. उस कंपनी में हमारा मैनेजर हर सिक्योरिटी गार्ड के साथ हमेशा गालीगलौज करता है. वह हम से ज्यादा काम लेता है और तनख्वाह भी समय पर नहीं देता है. मैं 12वीं जमात पास हूं और आगे पढ़ना चाहता हूं, पर मुझे समय नहीं मिल पाता है. क्या इस नौकरी के साथसाथ में कहीं से कोई कंप्यूटर कोर्स सीख सकता हूं?
जवाब
आप क्या चाहते हैं... क्या यही कि जब आप ड्यूटी पर पहुंचें, तो मैनेजर फूलमालाओं और मिठाई से आप का स्वागतसत्कार करते हुए कहे कि आइए सर, वैलकम. आप जिस देश में रहते हैं, उस में छोटे लोगों के साथ वही बरताव किया जाता है, जो आप के साथ किया जा रहा है. छोटी जाति वालों, छोटे ओहदे वालों और गरीबों का भविष्य ही बड़े लोग लिखते हैं. फिर भी हम आप के जज्बे और हिम्मत की दाद देते हैं. आप पढि़ए और खूब पढि़ए, बड़े आदमी बनिए. आप कंप्यूटर भी सीखिए और स्किल वाला कोई दूसरा काम भी, लेकिन सब से पहले आप को अपने मैनेजर जैसे लोगों से सबक लेते हुए अच्छा इनसान बनना है. कम सोचिए, लेकिन आगे की तालीम जारी रखिए, क्योंकि आप की लड़ाई मगरमच्छों से है और रहना सभी को इस तालाब यानी देश में है.
सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.
मोबाइल नंबर : 08826099608