सवाल 

मैं 45 साल की औरत हूं. मेरे पति की मौत हो चुकी है. मेरे 2 बच्चे हैं. मेरे 15 साल के बेटे को मेरी हर बात काटने की आदत हो गई है. वह न पढ़ता है और न ही घर का कोई काम करता है, जबकि मेरी 19 साल की बेटी मेरी कही हर बात मानती है.

पिछले कुछ समय से बेटा झूठ भी बोलने लगा है और अनापशनाप खर्च करता है. मुझे लगता है कि बेटे को कोई ऊपरी हवा लग गई है. मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा है? इस समस्या का क्या हल हो सकता है?

जवाब

ऊपरी हवा कुछ नहीं होती, वह महज अंधविश्वास है. हां, आप के बेटे को नीचे की हवा कुछ ज्यादा ही लग गई है, जिस के जिम्मेदार आप के अंधविश्वास और जरूरत से ज्यादा लाड़प्यार और छूट है. पिता की मौत ने उसे जिद्दी और आवारा बना दिया है. रहीसही कसर आप के ऊपरी हवा टाइप अंधविश्वासों ने पूरी कर दी है.

आप को सलाह देने से कोई फायदा होगा, ऐसा हमें लगता नहीं. आप को तो किसी बाबा या तांत्रिक के पास जाना चाहिए. लेकिन फिर भी जिम्मेदारी निभाते हुए हम आप को सलाह यह दे रहे हैं कि सुधरने की जरूरत बेटे से ज्यादा आप को है. उसे एक तयशुदा जेबखर्च दीजिए, पढ़ाई की अहमियत बताइए और यह भी कि बिना घर के मुखिया के कितनी मुश्किलें और परेशानियां आती हैं.

बात आसानी से नहीं बनेगी, क्योंकि यह कोई भभूत या तावीज नहीं, बल्कि सच्ची सलाह है, जिस का मकसद यह है कि आप जैसे हैरानपरेशान लोग व्यवहारिकता पर चलें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...