सवाल

मैं 25 साल का एक लड़का हूं. मैं पटना में रहता हूं और दिल्ली या मुंबई जैसे किसी बड़े शहर में नौकरी करना चाहता हूं. मैं ने बीए तक की पढ़ाई की है. पर मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है. क्या इसी पढ़ाई के बूते दिल्ली या मुंबई जाने का रिस्क लिया जा सकता है? मैं क्या करूं?

जवाब

इतनी कम पढ़ाई के दम पर आटोरिकशा चला सकते हैं या मेहनतमजदूरी या फिर हम्माली कर सकते हैं और जब यही सब करना है, तो मुंबईदिल्ली ही क्यों, पटना क्या बुरा है? दिल्लीमुंबई में कहीं नौकरी मिल भी गई, तो आप भी जानते हैं कि खुद का खर्च उठाना भी मुश्किल हो जाएगा.

हां, कारोबार में हाथ आजमाएं तो बात बन भी सकती है, लेकिन यह महज ख्वाबों सी बात है कि बड़े शहर में जिंदगी आसानी से बन जाती है.

अगर सहूलियत हो तो आप और ज्यादा पढ़ें, फिर आगे की सोचें.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...