सवाल

मैं 30 साल की औरत हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. मैं एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हूं. मेरी सास चाहती हैं कि मैं यह नौकरी छोड़ दूं. उन का मानना है कि इस नौकरी के चलते मैं घर के दूसरे काम नहीं कर पा रही हूं. मैं ने उन से कहा कि मैं कामवाली बाई लगवा देती हूं, तो वे बोलती हैं कि मैं उन्हें पैसे का रोब दिखा रही हूं.

मेरे पति भी अपनी मां की हां में हां मिला देते हैं, जबकि दिल्ली जैसे शहर में एक आदमी की तनख्वाह में काम नहीं चल पाता है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपनी सास को कैसे समझाऊं. इस बात से मैं बहुत तनाव में रहती हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप अपनी जगह सही हैं, इसलिए जैसे भी हो सास को मैनेज करें और पति को भी समझाएं कि बच्चों के भविष्य के मद्देनजर आप की नौकरी कितनी जरूरी है. ऐसा लगता है कि आप के पति की पगार से घरखर्च आराम से चल जाता है, इसलिए भी यह समस्या उठ खड़ी हो रही है. आप की सास को यह डर भी हो सकता है कि जिस दिन नौकरानी नहीं आएगी, उस दिन उन्हें काम करना पड़ेगा.

पुराने खयालों की औरतें सोचती हैं कि बहू घर में चूल्हाचौका और झाड़ूपोंछा करते हुए गुलामों की तरह रहें. अगर बेटा और सास आप की बात सीधे न समझें, तो अपनी बात पर अड़ जाएं, क्योंकि सास आज हैं, कल नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...