Bigg Boss 14 के घर में जैस्मीन-रूबिना के बीच हुई जमकर लड़ाई, देखें Video

टेलीविजन के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है और साथ ही बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तरह ये सीजन भी जल्द ही रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है. इस सीजन की सबसे अनोखी बात ये है कि इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ घर में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) सीनियर्स के रूप में नजर आ रहे हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स को अपने समान की डिमांड से लेकर किचन और बेडरूम तक सीनियर्स की बात मानने पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही पागल हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई एक्साइटमेंट

एसी के चलते बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर में काफी बड़ी लड़ाई होती नजर आई और ये लड़ाई टेलीविजन सीरियल्स की 2 बहुओं के बीच हुई जिनका नाम है जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik). इन दोनों की लड़ाई का मुद्दा ये था कि जैस्मीन भसीन ने सीनियर्स से मेकअप आइटम्स की मांग की तो वहीं दूसरी तरफ रूबिना दिलाइक ने अपने लिए जूते और चप्पल मांगे.

सीनियर्स के अनुसार किसी एक कंटेस्टेंट को अपनी चीजों को लेकर कॉम्प्रोमाइज करना था लेकिन दोनो में से कोई भी एक दूसरे के सामने झुकने के लिए तैय्यार नहीं था. जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के मुताबिन रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik) एक जोड़ी जूते-चप्पल के साथ भी गुजारा कर सकती हैं तो उनकी डिमांड गलत है. इसी बहस में दोनों कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के इन दो कंटेस्टेंट्स की हुई शहनाज गिल से तुलना, पोस्ट शेयर कर दिया जवाब

ऐसे में सीनियर्स ने भी दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों में से कोई भी समझने को तैय्यार नहीं था. इन दोनों की लड़ाई के चलते लग्जरी आइटम के लिए सारा गुरपाल (Sara Gurpal) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के बीच भी कहा सुनी हुई जो कि बाद में शांत हो गई और दोनों एक दूसरे के दोस्त भी बन गए.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की ऐसी हालत देख उड़े फैंस के होश, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

अब देखने वाली बात ये होगी कि शो के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को और क्या क्या इंटरस्टिंग देखने को मिलने वाला है और सीनियर्स किस प्रकार जूनियर्स को उन्हीं की चीज़े देने के लिए परेशान करेंगे.

Bigg Boss 14 के इन दो कंटेस्टेंट्स की हुई शहनाज गिल से तुलना, पोस्ट शेयर कर दिया जवाब

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) का ग्रैंड प्रीमियर बीते शनिवार को ऑन एयर कर दिया गया है. ऐसे में बिग बॉस के फैंस बेहद ही खुश हैं और साथ ही इस बात को देखने के लिए एक्साइटिड हैं कि आगे आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को क्या क्या नया देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की ऐसी हालत देख उड़े फैंस के होश, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल और सबसे पौपुलर सीजन रहा है सीजन 13 जिसके ना सिर्फ विनर ने बल्कि हर कंटेस्टेंट ने दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी थी. ऐसे में बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में आए नए कंटेस्टेंट्स की तुलना अब सीजन 13 के कंटेस्टेंट्स के साथ हो रही है.

जी हां बिग बॉस के फैंस के दिलों में सीजन 13 के कंटेस्टेंट्स के लिए इतना प्यार है कि वे सब सीजन 14 के कंटेस्टेंट्स में सीजन 13 के कंटेस्टेंट्स ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में साउथ इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल (Sara Gurpal) की तुलना फैंस सीजन 13 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस तारीख को रिलीज होने जा रही है अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, पढ़ें खबर

लेकिन शायद पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल (Shehnaz Gill) को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होनें हाल ही में अपने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,- “I love myself & I don’t judge myself, which in return helps me not to judge others.. So stay positive, stay safe & spread love… No one can be anyone else & anyone else can’t be you… So be the best version of yourself”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में ये सितारे लगाने जा रहे हैं अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद, देखें वीडियो

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के इस कैप्शन ने उन लोगों को जवाब दिया है जो कि उनकी तुलना किसी और से कर रहे थे. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस के मेकर्स अपने दर्शकों को सरप्राइज देने का एक भी मौका नहीं छोड़ते तो ऐसे में फैंस को पूरी पूरी उम्मीद है कि मेकर्स शहनाज गिल (Shehnaz Gill) को इस बार बिग बॉस में जरूर बुलाएंगे.

Bigg Boss 14 के प्रीमियर में ये सितारे लगाने जा रहे हैं अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद, देखें वीडियो

बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर को अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं और बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस को ये चुनिंदा घंटे बिताने काफी भारी लग रहे हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के दिलों में इस समय खूब सारी एक्साइटमेंट है कि इस बार उन्हें कौन कौन से सितारे देखने को मिलने वाले हैं. किसी भी बिग बॉस सीजन के लिए उस सीजन का प्रीमियर काफी मायने रखता है.

आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) का प्रीमियर आपकी आज की शाम में चार चांद लगा सकता है. हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली हैं जो कि फैंस को बेहद पसंद आने वाली हैं. खबरों की माने तो इन परफॉर्मेंस में नए कंटेस्टेंट के साथ साथ एक्स कंटेस्टेंट भी दिखाई देंगे जो कि दर्शकों को एंटरटेंन करने का एक भी मौका नहीं छोडेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में हॉटनेस का तड़का लगाएंगी ये टीवी एक्ट्रेस, देखें Promo

आज हम आपका बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ परफॉर्मेंस के बारे में जो आपको आज की शाम में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर में देखने को मिलने वाली है.

हिना खान

टेलीविजन की हॉट और टेलेंटिड एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान (Hina Khan) बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हैं और वे हर सीजन में अपनी झलक जरूर दिखाती हैं. प्रोमो देख कर इस बात का अंदाजा तो आब लगा ही सकते हैं कि हिना खान (Hina Khan) भी बिग बॉस 14 के प्रीमियर में अपने धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाली हैं.

गौहर खान

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में अपने नए रूल्स बनाने आ रही हैं सीजन 7 की विनर गौहर खान, देखें Promo

हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया था जिसमें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान (Gauhar Khan) फैंस से ये कहती दिखाई दी थीं कि,- “पिछली बार रूल्स निभाए, इस बार रूल्स बनाउंगी.” गौहर खान के इस अंदाज ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि गौहर खान (Gauhar Khan) कौन कौन से रूल्स बनाने जा रही हैं.

निक्की तम्बोली

एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और अब वे बिग बॉस 14 के घर में एंट्री लेने जा रही हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और अपनी हॉट परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने को तैय्यार भी हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत के बाद एक और स्ट्रग्लिंग एक्टर ने की सुसाइड, परिवार वालों ने जताया मर्डर का शक

एजाज खान

टेलीविजन के पौपुलर एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) भी बिग बॉस 14 के घर में अपनी दमदार एंट्री लेने को तैय्यार हैं. एजाज खान फिल्म ‘कमांडो’ के गाने ‘तेरा बाप आया’ पर परफोर्म करने जा रहे हैं जिससे कि ऐसा लग रहा है कि एजाज खान (Eijaz Khan) घर के अंदर भी सबकी बोल्ती बंद करने वाले हैं.

राधे मां

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ी हिमांशी खुराना की हालत, हॉस्पिटल में हुईं एडमिट

बिग बॉस 14 के प्रीमियर में राधे मां (Radhe Maa) को भी बुलाया गया है जिससे कि वे भगवान से कंटेस्टेंट्स के लिए दुआ मांगती हुईं नजर आने वाली हैं कि घर में शांती बनी रहे और साथ ही सबको अपना आशीर्वाद भी देंगी.

Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने जा रही हैं साउथ फिल्मों की ये हॉट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

आने वाले 3 अक्टूबर को टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) की शुरूआत होने जा रही है. जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे फैंस के दिलो में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है कि आखिर कौन कौन सी हस्तियां इस बार लेने वाली है बिग बॉस के घर में एंट्री. बिग बॉस के मेकर्स आए दिन दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कोई ना कोई प्रोमो या शो से जुड़ी कोई लेटेस्ट अप्डेट शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मुंबई सबको अपना लेती है’ – साधना सिंह

ऐसे में मेकर्स ने बिग बॉस (Bigg Boss) के औफिशियल ट्विटर पेज से एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) बेहद ही हॉट अंदाज में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस निक्की तम्बोली ‘दिलबर’ (Dilbar) गाने पर पर्फोर्म कर रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है कि, “Sirf 5 din mein uthega parda iss haseen chehre se! #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday at 9 PM.”

 

View this post on Instagram

 

#behappy #bebright #beyou 💥

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli) on

आपको बता दें एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपनी लेटेस्ट फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और तो और वे इतनी ग्लैमरस हैं कि कोई भी उन्हे देखते ही उन्हें दिल दे बैठे. बात करें उनकी फैन फौलोविंग की तो इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं और इसकी एकमात्र वजह है उनकी खूबसूरत व हॉट फोटोज.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई वजह

 

View this post on Instagram

 

You ain’t gotta like me🤨 I like me 😉 #healthylifestyle #fitness #girlboss #stayhome 📸 @aviraj

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli) on

अब देखने वाली बात ये होगी कि जब इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस बिग बॉस 14 में एंट्री लेंगी तब बिग बॉस फैंस को क्या क्या नया देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इन इंटरनेशनल एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने लुक्स से जीता फैंस का दिल, देखें लिस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें