चौकलेटी बौय के साथ-साथ स्टाइलिश भी है करण वाही

सीरियल ‘दिल मिल गए’ से लेकर आज तक करण वाही करोड़ो लड़कियों की जान है. अपने चौकलेटी बौय वाली इमेज के साथ उनकी क्यूट स्माइल पर छोटे से लेकर बड़े पर्दे की सभी एक्ट्रेसस कायल हैं. करण ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की, फिर साल 2014 में आई फिल्म ‘दावते इश्क’ से उन्होंने अपनी बौलीवुड की जरनी स्टार्ट की. इस फिल्म में उनका रोल इतना नोटिस नही किया गया. पर 2018 में आइ फिल्म ‘हैट स्टौरी 4’ में उनकी एक्टिंग को सभी पसंद किया. एक्टिंग के साथ-साथ करण अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखते है इसलिए उनको 2011,2013 और 2018 में भी गोल्डन अवार्ड मौस्ट फिट एक्टर से सम्मानित किया गया. एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही करण स्टाइल आइकन भी है. इसलिए आज हम आपके लिए करण के कुछ स्टाइलिश लुक लेकर आए हैं. जिसे आप ट्राय कर सकते हैं.

करण का औपन शर्ट लुक

करण काफी स्टाइलिश तो है ही साथ ही साथ उनका कलर चूज करने का तरीका काफी अच्छा है. करण के इस लुक को ही ले लीजिए वाइट शर्ट के साथ सेक शर्ट काफी स्टाइलिंश लग रही हैं. इस लुक को आप कौलेज या केजुअल मिटिंग के लिए ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

इंडियन लुक में करण

करण की बात करें तो वो किसी भी लुक में अच्छें लगते है पर इंडियन लुक मे उनकी बात ही अलग है. सोलिड ब्लू कलर के कुर्ते पजामें के साथ डिजाइनर कोटी, इस लुक को आप किसी भी इंडियन फंक्शन में ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

लाइट कलर को भी दे जगह अपनी स्टाइलिंग में

ये बात तो सच है की लाइट कलर के कपड़ो का अपना अलग ही मजा होता हैं. अब करण के इस लुक को ही ले लिजिए, लाइट कलर की शर्ट के साथ लाइट कलर की शर्ट वाला ये कौम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है  जिसे आप रेगुलर भी ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Love this pic… ❤🙈😘😍 #karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

फेस्टिवल के लिए परफेक्ट

फेस्टिवल  की शुरुआत होने ही वाली हैं ऐसे क्या पहना जाए ये सबसे बड़ा सवाल होता है ऐसे अगर आप कुछ न्यू लुक ट्राय करना चाहते है तो करण के इस ड्रेस को ट्राय कर सकते हैं. नीचे धोती और ऊपर लाइनिंग कुर्ता काफी अच्छा लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

तो ये है करण के वो चार लुक जिसे आप ट्राय करके आपनी स्टाइल और भी इंप्रूव कर सकते हैं.

फैशन के मामले में पत्नी अनुष्का से कम नहीं विराट…

विराट कौहली एक सफल क्रिकेटर के साथ-साथ एक स्टाइल आएकन भी हैं. कई ब्रेंड को प्रोमोट करने वाले विराट, काफी स्टाइलिंश हैं. शायद यही कारण है की उनकी फैन फौलोविंग के चर्चे पुरी दुनिया में है. विराट जब किसी नए लुक में आते तो वो काफी पौपुलर हो जाते हैं और उनकी स्माइल पे तो करोड़ो दिल कुरबान हैं. विराट के सोशल मीडिया अकाउंट्स की बात कि जाए तो आपको पता चलेगा की वो कितने ट्रेंड फौलोवर हैं. इसलिए आज हम लाए है विराट के कुछ खास लुक्स जिसे आप ट्राय कर सकते है.

विराट का स्टाइलिंश लुक

ग्रीन कलर की फूल स्लीव्स टी-शर्ट लुक में डार्क ब्लू ट्राउजर काफी अच्छा लग रहा हैं. साथ में वाइट इस लुक को और भी ज्यादा कौम्प्लिमेंट दे रहें हैं. इस केजुअल लुक को आप कही भी ट्राय कर सकते है.

विराट का टी-शर्ट लुक

विराट को ज्यादातर टी-शर्ट में देखा जाता है जिससे उनके टी-शर्ट लव को बखूबी समझा जा सकता हैं. विराट के टी-शर्ट कलेक्शन काफी अच्छा हैं. आप भी विराट का तरह इस मानसून सोलिड कलर के टी-शर्ट पहनकर खुद को और स्टाइलिंश दिखा सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Anticipation. #Forever

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

विराट का सस्पेंडर लुक

विराट केजुअल लुक में ही नही बल्कि फोर्मल्स में भी काफी अच्छे लगते है. इस फोर्मल्स में विराट के सस्पेंरस ने इस लुक को काफी अच्छा बना दिया है. किसी औपिस मिटिंग में या पार्टी में सस्पेंडर बेल्ट्स आपके ड्रेसिंग स्टाइल को और भी अच्छा बना सकते हैं.

आर्मी प्रिंट इस बैक

बहुत से लड़को को आर्मी लुक काफी पसंद आता हैं. फैशन के आने जाने के चलते ये गायब सा होने लगा था. पर एक भार फिर आर्मी प्रिंट वापस आ गया  है. कई सारे बौलीवुड सेलेब्स भी आर्मी प्रिंट पहने नजर आने लगे हैं. विराट के इस आर्मी प्रिंट जैसी टी-शर्ट आप जरुर ट्राय करें.

विराट के कपड़ों के फैशन ही नहीं बल्कि उनकी हेयर स्टाइल भी काफी लोगों को पसंद आती हैं और वो इन हेयर स्टाइल्स को फौलो भी करते है. इस बात पर तो अनुशका खुद उनके कई बार कौम्प्लिमेंट दे चुकि हैं.

क्या आप दिखना चाहते हैं कूल तो ट्राय करें फरहान के ये लुक्स

फरहान अख्तर ना सिर्फ एक सफल एक्टर है बल्कि उनके डायरेक्शन के भी सभी दिवाने है. फरहान की एक्टिंग की बात करें तो वो बौलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल है अपने रोल के लिए काफी मेहनत करते है. मेहनत ना सिर्फ एक्टिंग में बल्कि अपने लुक्स पर भी फरहान काफी काम  करते हैं. भाग मिल्खा भाग या जिंदगी ना मिलेगी दुबारा फरहान के लुक्स के कारण ही को काफी पसंद किया गया. इसलिअ आज हम लेकर आए उनके कुछ खास लुक्स जिसे आप किसी भी खास ओकेजन में ट्राय कर सकते है.

ब्लू ब्लेजर के साथ वाइट टी- शर्ट

फरहान के इस लुक की बात करें तो आप इसे आप किसी भी ओकेजन पर ट्राय कर सकते हैं. फिर वो चाहे पार्टी हो या कोई इवेंट. फरहान के इस लुक की सबसे खास बात ये है की इसमें उन्होने लाइट ब्लू कलर के ब्लेजर के साथ वाइट टी-शर्ट पहनी हैं जो काफी अच्छी लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

About last night .. feeling super stylish in my @zegnaofficial jacket and pants 😘 Styled by @divyakdsouza

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

पिंक सूट भी है ट्रेंडी

हमेशा लड़कियों के कलर से जाने जाने वाले पिंक कलर को फरहान ने एक खास अंदाज में ट्राट किया हैं. फ्लावरी प्रिंट शर्ट के साथ के साथ पिंक  टू पीस सूट उनके  लुक्स को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है. इस लुक को आप जरुर ट्राय  कर सकते है.

प्रिंटेड ब्लेजर लुक

प्रिंटेड शर्ट तो आपने अपने फैशन में कई बार ट्राय किया होगा पर क्या  आपने कभी प्रिंटेड ब्लेजर ट्राय  किया है अगर नही तो फरहान का ये  लुक आपके लिअ ही है. हेरम के साथ प्रिंटेड ब्लेजर और वाइट शूज  इस लुक को किसी भी डिस्को पार्टी के लिए यूज कर सकते  है.

 

View this post on Instagram

 

Who are you if not who you are? Be yourself. Image @abheetgidwani Styled by @kushalparmanand Jacket @karrtikd Shoes @filaindia

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

फरहान का  औफिस लुक

डेली औफिस जाने वालो के लिए सबसे  बड़ी दिक्कत ये  होती है की वो औफिस जाते वक्त क्या पहने. तो  देखिए ये लुक, फरहान के ये स्टाइल आप औफिस वेयर के तौर पर ट्राय कर सकते है. इस लुक में फरहान की  प्रिंटेड शर्ट और फोर्नल ट्राउजर काफी अच्छा लग रहा है.

स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं आयुष्मान खुराना के ये 4 लुक्स…

बौलीवुड इंडस्ट्री के औल राउंडर कहे जाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना एक्टिंग के साथ-साथ फैशन में भी अपने जलवे बिखेर रहे हैं. आयुष्मान खुराना अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर करते रहते हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स जो आप अपनी रियल लाइफ में ट्राय कर सकते हैं…

  1. ओरेंज बार इन द कार…

हाल फिलहाल उनकी लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उनहोनें लाईट पिंक कलर की प्रिंटिड टी-शर्ट और ट्राउसर के साथ ओरेंज कलर का लौंग कोट पहन रखा है, साथ ही में उन्होनें कैप्शन में लिखा है कि “ओरेंज बार इन द कार”. इस फोटो में आयुष्मान काफी अच्छे और ट्रेंडी लुक में नज़र आ रहें हैं. आप सब भी आयुष्मान का यह लुक किसी भी कैज़ुएल पार्टी में ओरों से बहतर और ट्रेंडी दिखने के लिए ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Orange bar in the car.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

2. कलरफुल कपड़ों का ट्रेंड…

जहां 90 के दशक में गोविंदा जैसे बड़े अभिनेता ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने बडे पर्दे पर नज़र आते थे वहीं आयुष्मान की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उन्होनें कलरफुल जैकेट के साथ कलरफुल लोअर पहन रखा है. ऐसा लगता है कि आयुष्मान फिर से वही पुराना ट्रेंड वापस लाना चाहते हैं. फैंस ने इस फोटो को काफी पसंद किया है और काफी अच्छे कमेंटस भी किए हैं. आप इस लुक को कहीं भी अपने डेली यूज़ में ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

3. आप भी ट्राई कर सकते हैं आयुष्मान का औफिस लुक…

औफिस जाने वाले लोगों को अक्सर समझ नहीं आता कि उन्हे औफिस में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए जिनसे वे और स्टाइलिश दिख सकते हैं. आयुष्मान का एक औफिशियल लुक भी सामने आया है जिसमें उन्होनें व्हाइट कलर की शर्ट, ब्लैक कलर की वी-नैक स्वैटर और क्रीम कलर का कोट पहना हुआ है. आयुष्मान इस लुक में काफी स्टाइलिश नजर आ रहें हैं, तो अगर आप भी अपने औफिस में स्टाइलिश नजर आना चाहते है तो आप भी आयुष्मान के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

4. कौलेज जाने वाले यंगस्टर्स करें आयुष्मान का ये लुक ट्राई…

आयुष्मान का एक कौलेज लुक भी देखने को मिला है जिसमें वे एक किताब पड़ते नजर आ रहे है. इस फोटो में आयुष्मान ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक और रेड कलर की प्रिंटेड शर्ट पहन रखी है. कौलेज जाने वाले युवा अपने पहनावे को ले कर काफी सोच विचार करते हैं ताकी वे अपने कौलेज में ओर ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी दिख सकें.

 

View this post on Instagram

 

#WorldBookDay

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

बता दें कि आयुष्मान बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक अच्छे सिंगर, पोएट, और टेलिविजन होस्ट भी हैं. आयुष्मान ने अपने अब तक के करियर में कई सारे अवार्डस भी जीते हैं जिनमें से तीन फिल्म फेयर अवार्ड भी शामिल हैं. वो जल्द ही फिल्म आर्टिक्ल 15 में नजर आएंगे, जिसमें वो एक पुलिस औफिसर का किरदार निभा रहे हैं.

Summer में ट्राय करें विक्की कौशल के ये 3 लुक्स फौलो

कहते हैं फिल्म समाज का आइना होता है, शायद इसलिए ही लोग फिल्मों से इतना प्रभावित होते हैं. लेकिन बौलीवुड के फेयर एंड हैंडसम हीरोज के बीच एक हीरो ऐसा भी है जिसने चौकलेटी बौय की इमेज को तोड़ते हुए बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों को जीत लिया है. टौल, डार्क एंड हेंडसम वाले इस हीरो का नाम हैं विक्की कौशल. डस्की कलर वाले विक्की की फैन फौलोविंग देखते ही बनती हैं. विक्की की स्टाइल को यंग डस्की बोय्स काफी फौलो करते हैं. फिल्में ‘मशाल’ में एक  आम लड़के के रोल में नजर आए विक्की ने कभी सोचा भी नहीं होगा की वो इतने कम समय में बौलीवुड पर राज करेंगे. फिल्म ‘राजी’ हो या ‘उरी’  विक्की के सोल्जर लुक को काफी पसंद किया गया. उनकी स्टाइल- स्टेटमेंट की बात करें तो काफी चूजी हैं. आज हम आपके बतायेंगे की आप कैसे आपने डास्की कलर में भी विक्की की तरह हैंडसम दिख सकते हैं.

प्रिंटेट शर्ट और प्रिंटेट कोट वाले विक्की के  इस लुक को आप किसी भी पार्टी या फंगशन पर ट्राय कर सकते हैं. इस लुक आप आउटडोर या इनडोर दोनों टाइम पहन सकते हैं.

समर में लाइट कलर पहनना आपकी स्किन के साथ- साथ आपकी हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा होता हैं. विक्की के इस लाइट कलर टि-शर्ट और ओवर शर्ट लुक को कौलेज में ट्राय कर सकते हैं.

चेक कोट पेंट का ट्रेंड 90 के दशक से यूज किया जाता रहा हैं. विक्की के इस लुक को आप औफिस के लिए भी और पार्टीस में  भी यूज कर सकते हैं. कोट पेंट को आप कभी  भी रेडीमेट ना खरीदे क्योंकि इसकी फिटिंग पर असर पड़ सकता हैं.

विक्की के इन लुक्स को फौलो कर आप भी स्टाइलिश दिख सकते हैं.

फैशन में पीछे नहीं देसी छोरे

कई साल पुरानी बात है. जब हिंदी फिल्मों में गोविंदा का जलवा था. डेविड धवन की फिल्मों में तो वे एक अलग ही अंदाज में नजर आते थे. उन की अदाकारी और नाच के साथसाथ एक और चीज जो उन्हें दूसरे हीरो से अलग करती थी, वह था उन के हर रंग के कपड़े पहनने का स्टाइल. जो रंग लड़कों के लिए बेकार माने जाते थे, गोविंदा उन्हीं रंगों के कपड़ों जैसे पीली कमीज के नीचे बैंगनी रंग की पैंट या गुलाबी रंग का सूट बड़े परदे पर बड़ी शान से पहनते थे.

स्टाइल आइकन थे गोविंदा

गोविंदा की इस अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस पर खूब चुटकियां ली जाती थीं. उसी दौर में किसी उभरते सिख फैशन डिजाइनर से जब बोल्ड ड्रेसिंग सेंस वाले फिल्म हीरो का नाम बताने के लिए कहा गया था तब उन्होंने बेझिझक गोविंदा का नाम लिया था. इस की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि गोविंदा ने उन रंगों के कपड़ों का बाजार भी गरमा दिया है जो दुकानों पर धूल खाता था, लेकिन अब छोटे शहरों या गांवकस्बों के नौजवान धड़ल्ले से उन रंगों के कपड़ों से कमीज या पैंट बनवाते हैं.

ये भी पढ़ें-  अधिकारों वाली अधिकारी…

होता क्या है कि जब भी फैशन के बारे में बात की जाती है तो पढ़ेलिखे शहरी नौजवानों की पसंद या नापसंद को ही ध्यान में रखा जाता है जबकि आज भी भारत की ज्यादातर आबादी गांवों में रहती है और वह फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है.

गांव में भी छाया शहरी फैशन

हरियाणा के जींद जिले के रत्ता खेड़ा गांव के शक्ति वशिष्ठ का आज के फैशन को ले कर मानना है, “अब गांवदेहात में भी शहरी फैशन घुस चुका है. नई उम्र के लड़के जींस और टीशर्ट पहनते हैं. खेतों में भी अब लड़के काम करते हैं तो वे कुरतापाजामा के अलावा जींस के साथ टीशर्ट या कमीज पहन लेते हैं.
”किसी खास मौके के लिए थोड़ा महंगा कपड़ा खरीदा जाता है. चूंकि फिल्मों का असर फैशन पर सब से ज्यादा रहता है इसलिए गांव के पास के कस्बों या थोड़े बड़े शहरों में कपड़ों की खूब दुकानें खुलने लगी हैं. एक्सपोर्ट के कपड़े भी खूब बिकते हैं.
”चूंकि गांव में अब पढाई का जोर बहुत ज्यादा हो गया इसलिए खुद को फैशन के मुताबिक रखने में अब नौजवान झिझकते नहीं हैं. कपड़ों के अलावा वे अपने जूतेचप्पलों को भी नए चलन के हिसाब से खरीदते हैं.”

ये भी पढ़ें- प्रेमी को…

बात भी सही है क्योंकि हमारे देश में हर तरह का फैशन फिल्मी दुनिया से होता हुआ देशभर में अपना सिक्का जमाता है इसलिए ऐसे तबके की अनदेखी नहीं करनी चाहिए जो शहरों में नहीं रहता है या जो खुद के बनाव सिंगार पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर सकता है.

 देशी छोरों हेयर स्टाइल

2 फिल्मों के हीरो से इस बात को जोड़ते हैं. यहां कपडे की नहीं हेयर स्टाइल की बात हो रही है. हिंदी फिल्म ‘आशिकी’ और ‘तेरे नाम’ में राहुल रॉय और सलमान खान के कपड़ों को तो पसंद किया ही गया था, उन के हेयर स्टाइल ने तो कहर मचा दिया था. हर तीसरा लड़का उस हेयर स्टाइल को अपना चुका था.
आज ही देख लो. रणवीर सिंह के कपड़े और उन का स्टाइल भी बहुत बोल्ड है जिसे हर नौजवान अपनाने की कोशिश करता है फिर वह चाहे सोशल मीडिया पर ट्रोल ही क्यों न हो जाए. वैसे भी अब लड़का देहाती हो या शहरी, फैशन को ले कर सब एकसुर में यह कहने की हिम्मत तो रखते ही हैं कि अपना टाइम आएगा…

Edited By – Neelesh Singh Sisodia 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें