मेरी पढ़ाई-लिखाई और उच्च शिक्षित होने का क्या फायदा, मैं क्या करूं?

सवाल 

मैं एक पढ़ीलिखी गृहिणी हूं. विवाह को 8 वर्ष हुए हैं. 2 प्यारे बच्चे है. पति बहुत प्यार और परवाह करने वाले हैं. मैं हर प्रकार से खुश हूं पर मन के किसी कोने में एक कसक दबीछिपी रहती है और मैं उदास हो जाती हूं. दरअसल, स्कूल और कालेज में मैं काफी होनहार छात्रा थी. बचपन से मन में ख्वाहिश थी कि पढ़ाई पूरी कर के नौकरी या कोई व्यवसाय करूंगी पर कालेज से निकलते ही शादी हो गई और फिर 2 बच्चों की परवरिश और घर की देखरेख में ऐसी मसरूफ हुई कि दिल की ख्वाहिश दिल में ही रह गई. लगता है जैसे गृहिणी का काम भी कोई काम है? यह तो अनपढ़ और कम शिक्षित स्त्रियां भी बखूबी कर लेती हैं, तो मेरी पढ़ाई-लिखाई और उच्च शिक्षित होने का क्या फायदा? मैं क्या करूं?

जवाब 

आप एक कुशल गृहिणी हैं. आप ने कुशलतापूर्वक घरपरिवार की जिम्मेदारी वहन की और बच्चों की भलीभांति परवरिश कर रही हैं, यह कम महत्त्व की बात नहीं है. आप यह क्यों समझती हैं कि गृहिणी हो कर रह जाने से आप की पढ़ाई जाया हो गई है. कहते हैं कि एक स्त्री के पढ़ेलिखे होने से पूरे परिवार और समाज का कल्याण होता है, इसलिए अपने दायित्व को कम आंके. यदि आप को मलाल है कि गृहिणी के कर्तव्य के चलते आप कुछ अधिक नहीं कर पाईं तो आप घर पर रह कर ट्यूशन आदि का काम कर सकती हैं. इस से न सिर्फ आप अपनी शिक्षा का सदुपयोग कर सकेंगी, बल्कि आप को आत्मसंतोष भी मिलेगा. कोई एनजीओ वगैरा भी जौइन कर सकती हैं.

कार की चाबी और बियर के गिलास ने मेरी जिंदगी बदल दी

सवाल

मैं 41 साल की महिला हूं. 2 बच्चे हैं, जो बोर्डिंग में पढ़ाई कर रहे हैं. पति ने उच्च शिक्षा विदेश से ली मगर खानदानी बिजनैस को आगे बढाने के लिए उन्होंने विदेश की नौकरी छोड़ दी. घर में बेशुमार धनदौलत है.  मैं भी उच्च शिक्षित हूं पर कभी नौकरी में दिलचस्पी नहीं ली. घर में काफी खुला माहौल है और आए दिन पार्टियां होती रहती हैं.

कुछ साल पहले पति के एक मित्र ने अपने फौर्महाउस में एक रात पार्टी रखी, जिस में हम चुनिंदा लोग शामिल हुए. वह एक ऐसी पार्टी थी जिस में शराब के नशे में किस के साथ क्या हो रहा है इस का किसी को सुध नहीं था. उस रात टेबल पर 5 गिलास में पहले तो बीयर डाली गई फिर एक-दूसरे की कार की चाबियां. फिर पुरूषों की आंखों पर पट्टियां बांध दी गईं. अब उन्हें एक-एक गिलास उठा कर उस में से कार की चाबी निकालनी थी. जिस किसी की कार की चाबी निकलती उस की बीवी को उस के साथ हमबिस्तर होना जरूरी था. अगर किसी के हाथ अपनी ही कार की चाबी निकली तो उसे यही सब फिर से दोहराना जरूरी था. हम सब शराब के नशे में मदहोश थे. यह एक ऐसा खेल था जिस में हम सब की ही रजामंदी थी. यह खेल कई सालों तक चला. इस बीच मैं शराब की आदी हो गई और अकेले भी खुद उन दोस्तों के साथ शराब पीती फिर सैक्स संबंध बनाती.

अब मुझे इन सब चीजों से चिढ़ होने लगी है और कभी-कभी तो घर में अकेली ही बंद रहती हूं. शराब छोड़ देने की पूरी कोशिश की पर बिना पिए रहा नहीं जाता. इस से मेरी शारीरिक दशा खराब हो गई है. चेहरे की रौनक बगैर मेकअप के सही नहीं लगती.

उधर पति को इन सब से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ पैसा चाहिए और मौजमस्ती. गलती तो मेरी थी कि मेरे कदम क्यों बहक गए? बड़ी उलझन में हूं. समझ नहीं आता क्या करूं?

यह एक पाठक की समस्या है. इस पर आप की राय क्या है? अपना सुझाव नीचे दिए कमैंट्स बौक्स में जरूर दें…

मैं अभी तक कंसीव नहीं कर पाई हूं, कही इसकी वजह पूर्व में ली गई दवाएं तो नहीं हैं?

सवाल

मैं 24 वर्षीय युवती हूं. शादी से पहले मेरे 1-2 बौयफ्रैंड से सैक्स संबंध थे. उस समय मुझे 2 बार गर्भ भी ठहरा था. तब मैं ने दवा खा कर गर्भपात कर लिया. अब मेरी शादी को 3 साल हो चुके हैं मगर मैं अभी तक कंसीव नहीं कर पाई हूं. इस की वजह पूर्व में ली गई दवाएं तो नहीं हैं? कृपया मेरा मार्गदर्शन करें कि भविष्य में मैं मां बन पाऊंगी या नहीं?

जवाब

सही खानपान और व्यायाम करें और डाक्टर की सलाह ले कर गर्भधारण में सहायक दवा का सेवन करें. आपकी अभिलाषा जरूर पूरी होगी. और अपने दिमाग में ऐसी बाते ना आने दें.

ये भी पढ़ें- 

एक दोस्त है जिस के प्रति मेरे मन में दोस्ती से ज्यादा…

सवाल

मेरी उम्र 19 वर्ष है. मेरा एक दोस्त है जिस के प्रति मेरे मन में दोस्ती से ज्यादा भी कुछ है. परंतु मुझे यह नहीं पता कि उस के मन में मेरे लिए कुछ है या नहीं. आजकल एक लड़की उस के आगेपीछे घूमने लगी है. मेरा दोस्त भी उसे अच्छाखासा भाव दे रहा है. मुझे तो उन दोनों को देख कर बहुत चिढ़ हो रही थी तो मैं ने उस लड़की से यह कह दिया कि वह मेरा बौयफ्रैंड है और उसे धक्का देते हुए कहा कि उस से दूर रहा कर. अब मुझे डर लग रहा है कि जब मेरे दोस्त को इन सब बातों का पता चलेगा तो कहीं वह मुझे गलत समझ कर मेरे बारे में उलटासीधा न सोचने लगे.

जवाब

आप की सब से बड़ी गलती है उस लड़की को धक्का देना, जबकि आप को यह तक पता नहीं कि वह लड़का आप से प्यार करता है या नहीं. आप ने यह भी जानने की कोशिश नहीं की कि जिस लड़की को आप ने धक्का दिया वह लड़की उस से प्यार करती है या सिर्फ दोस्त है. हो सकता है वह सिर्फ दोस्त हो और आप जिस से प्यार करती हैं वह भी उसे दोस्त मानता हो. अब जब वह यह वाकेआ उसे बताएगी तो वह क्या सोचेगा, पता नहीं, लेकिन इतना तो जरूर सोचेगा कि आप की सोच छोटी है. पहले आप को सारी बातें क्लीयर कर लेनी चाहिए थीं. और जब आप उस से प्यार करती हैं तो इजहार करने में डरती क्यों हैं? अब बेहतर यही होगा कि पहले आप उस लड़की को सौरी बोलिए और अपने दोस्त को ये सारी बातें बताइए. इस से आप का मन भी हलका हो जाएगा और उसे यह भी पता चल जाएगा कि आप उसे प्यार करती हैं. यह उस के ऊपर निर्भर करेगा कि वह आप के बारे में क्या खयाल रखता है.

मैं हाइड्रोसिल में परेशान हूं, क्या करुं?

सवाल 

मेरी 36 साल की उम्र है. मेरे हाइड्रोसिल में परेशानी है. मेरी पीठ में भी दर्द रहता है. उपाय बताएं?

जवाब

हाइड्रोसिल बीमारी फाइलेरिया के चलते होती है. इस में नसों में सूजन आ जाती है. इस से दर्द होने लगता है. हो सकता है कि दर्द ज्यादा हो जो आप को पीठ की नसों में महसूस हो रहा हो. फाइलेरिया के इलाज से आप के हाइड्रोसिल की नसों की सूजन कम होगी, जिस से आप को फायदा होगा.

जानें हाइड्रोसील के बारे में…

हाइड्रोसील लड़को में होने वाली एक आम बीमारी के साथ-साथ एक खतरनाक बीमारी भी है जो लड़कों के अंडकोष (Testicle) में होती हैं. यह एक अंडकोष में भी हो सकती है और दोनों अंडकोषों में भी हो सकती हैं. इसमें अंडकोष (Testicle) सूज जाते हैं जिनमें असहनीय दर्द होता हैं. इसका प्रमुख कारण हैं अंडकोष में पानी जमा हो जाना.  तब अंडकोष की थैली फूल जाती है, तो इसे ‘हाइड्रोसील इस प्रोसेसस वजायनेलिस’ या ‘पेटेन्ट प्रोसेसस वजायनलिस’ भी कहते हैं.

इस स्थिती में लड़के ना तो चल पाते  हैं ही ठीक से आराम कर पाते हैं. ऐसा माना जाता की कुछ लोगों में हाइड्रोसील की समस्‍या वंशानुगत या जन्मजात भी हो सकती है. जन्मजात हाइड्रोसील नवजात बच्चे में होता है और जन्‍म के पहले वर्ष में समाप्त हो सकता है. वैसे तो यह समस्‍या किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन 40 वर्ष के बाद इसकी शिकायत अक्‍सर देखी जाती है. कभी-कभी हाइड्रोसील में अंडकोष की सूजन में दर्द बिल्कुल भी नही होता और कभी-कभी तो बर्दाश्त के बाहर दर्द होता हैं.

मेरा दिल एक 45 साल के डिवोर्सी पुरुष पर आ गया है, मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करुं?

जबाव 

मेरी उम्र 26 वर्ष है और मैं एक आईटी कंपनी में जौब करती हूं. मैं बहुत बिंदास हूं, जिस के कारण मेरी कंपनी के लड़के मुझे क्रश की नजर से देखते हैं. लेकिन एक 45 वर्षीय डिवोर्सी पुरुष पर मेरा दिल आ गया है. वह भी मुझ से शादी करना चाहता है. क्या मेरा उस से शादी करने का फैसला सही है?

सवाल

बिंदास होने का यह भी मतलब नहीं कि आप किसी से भी प्यार कर बैठें. आप का डिवोर्सी पुरुष से शादी करने का फैसला बिलकुल भी सही नहीं है, क्योंकि एक तो उम्र का अंतर और दूसरा डिवोर्सी होना, इस से घर में विवाद होने की आशंका ज्यादा रहती है. साथ ही आप उस व्यक्ति के उन कारणों से भी अनजान हैं जिस की वजह से उस का पहले वाला रिश्ता टूटा है. ऐसे में जानबूझ कर खुद को खतरे में डालने का कोई फायदा नहीं. इसलिए आप इस रिश्ते को शादी तक पहुंचाने की जल्दबाजी न करें. पहले उस के साथ कुछ समय गुजारें. अगर वे वफादार व परिपक्व हों और आप के प्रति गंभीर हों, तो विवाह किया जा सकता है.

मेरी शादी 8 महीने पहले हुई है पर मैं अपने पति को जरा भी पसंद नहीं करती, क्या करूं?

सवाल-

मै 28 साल की हूं. मेरी शादी 8 महीने पहले हुई है. मैं अपने पति को जरा भी पसंद नहीं करती. हालांकि वे उच्च पदस्थ अधिकारी हैं और स्वभाव से भी सरल हैं. मैं मुंबई स्थित एक मल्टीनैशनल कंपनी में जौब करती हूं. मुंबई में रहते हुए ही पिछले 4 सालों से अपने बौयफ्रैंड के साथ रिलेशनशिप में रही. हम लोग एक ही फ्लैट में साथ रहते थे. बौयफ्रैंड बंगाल का रहने वाला है जबकि मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूं. हमारे रिश्ते के बारे में मेरे पेरैंट्स को भी जानकारी थी पर उन्हें यह रिश्ता पसंद नहीं था.

बौयफ्रैंड शादी करने के लिए तैयार था. उस के घर वालों को भी कोई आपत्ति नहीं थी. पर मेरे घर वाले जिद कर मुझे एक बार साथ ले गए और शादी का दबाव बनाने लगे. इस दौरान उन्होंने मुझे राजी करने के लिए जातिधर्म व सामाजिक बदनामी का भय भी दिखाया. मैं फिर भी नहीं मान रही थी. फिर एक दिन मेरी मम्मी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्हें अस्पताल में भरती कराने तक की नौबत आ गई.

घरपरिवार, मामामामी और यहां तक कि मेरी एक टीचर, जिन्हें मैं बेहद सम्मान देती थी, से मुझ पर दबाव बनवाया जाने लगा. मैं टूट गई और शादी के लिए हां कर दी. पति सुलझे हुए खयाल के लगे. मैं उन के साथ देहरादून भी गई, जहां उन की पोस्टिंग थी.

पर रातदिन बौयफ्रैंड की यादों में ही खोई रहती. नौकरी का हवाला दे कर बाद में मैं मुंबई आ गई और फिर से बौयफ्रैंड के साथ रहने लगी. बौयफ्रैंड बहुत रोया और पति से तलाक लेने की बात पर जोर देता रहा. मैं ने उसे बताया कि मैं पति से सैक्स संबंध बना चुकी हूं, बावजूद इस के वह कह रहा है कि उसे कोई ऐतराज नहीं है और वह मुझे ताउम्र प्यार करता रहेगा. उस के दबाव पर मैं ने एक दिन पति को फोन पर सब सचसच बता दिया. वे कुछ पल तो चुप रहे, फिर कहा कि तुम्हारी अपनी जिंदगी है. तुम जिस के साथ रहना चाहो रहो.

पर मैं तुम्हें तलाक नहीं दूंगा और तुम मेरे पास खुद लौट कर आओ इस का इंतजार करूंगा. मैं ने पति को बहुत समझाने की कोशिश की पर वे नहीं माने और कहते रहे कि तुम नहीं तो कोई नहीं. इधर बौयफ्रैंड से दूर जाने की बात सुनते ही वह परेशान हो जाता है और किसी कीमत पर साथ न छोड़ने की जिद पर अड़ा हुआ है. मैं बहुत उलझन में हूं. समझ नहीं आ रहा क्या करूं. कृपया सलाह दें?

जवाब-

आप अपने घर वालों की इमोशनल ब्लैकमेलिंग की शिकार हुईं, इस में कोई शक नहीं. जातिधर्म व सामाजिक बदनामी का भय दिखा कर उन्होंने आप को मजबूरन शादी करने के लिए राजी किया, यह उन की गलती थी. दूसरी तरफ, अगर आप अपने बौयफ्रैंड के साथ रिलेशनशिप में इतना आगे निकल चुकी थीं

तो आप को भी यह शादी नहीं करनी चाहिए थी. आप और आप का बौयफ्रैंड दोनों अपने पैरों पर खड़े थे और बालिग थे. घर वाले नहीं मान रहे थे तो आप कोर्ट मैरिज कर सकती थीं. देरसबेर वे इस रिश्ते को अपना ही लेते. अब जबकि आप की शादी हो गई है और जैसाकि आप ने बताया कि आप के पति सुलझे हुए इंसान हैं तो आप को अपने पति के साथ ही रहना चाहिए. वर्तमान में बौयफ्रैंड के साथ का रिश्ता अब नाजायज माना जाएगा. बेहतर होता कि बौयफ्रैंड के साथ रिश्ते की बात आप अपने पति से नहीं कहतीं और सब भूल कर नए जीवन की बेहतर तरीके से शुरुआत करतीं. अब जबकि आप ने अपने पति को सब सचसच बता ही दिया है और इस के बावजूद वे आप का साथ देने को तैयार हैं तो जाहिर है वे वाकई सुलझे हुए इंसान हैं जो विवाहरूपी संस्था को कमजोर नहीं होने देना चाहते. तलाक के बाद उन पर भी उंगलियां उठेंगी, यह वे जानते होंगे.

पति अच्छा कमाते हैं, उच्च पदस्थ अधिकारी हैं और आप को दिल से अपना रहे हैं तो बेहतर होगा आप अपने पति के पास लौट जाएं और इस अवैध रिश्ते पर विराम लगा दें.

मैं आगे पढ़ना चाहती हूं पर मेरी सास कहती हैं बहू-बेटियां घर से बाहर नहीं जाती, मैं क्या करुं?

सवाल 

मैं 20 वर्षीया शादीशुदा युवती हूं. विवाह को 3 वर्ष हो चुके हैं. 1 साल की एक बेटी भी है. पति दिल्ली में नौकरी करते हैं. मैं यहां ससुराल में रहती हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरा मायका शहर में है इसलिए मैं गांव के रहनसहन से बिलकुल भी परिचित नहीं हूं. शादी के लिए भी मैं ने इसीलिए हां कर दी थी कि मुझे लगा था कि पति दिल्ली में नौकरी करते हैं इसलिए विवाह के बाद वे मुझे अपने साथ ले जाएंगे. पर ऐसा हुआ नहीं.

ससुराल में रहते हुए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती हूं कि सास को खुश रखूं पर वे बातबात पर टोकती रहती हैं. उन्हें मेरी कोई आदत, कोई काम पसंद नहीं आता. क्या करूं समझ में नहीं आ रहा? मैं आगे पढ़ना चाहती हूं. नौकरी करना चाहती हूं पर सास और देवर साफ मना कर देते हैं कि उन की बहूबेटियां घर से बाहर नहीं जातीं.

घर की चारदीवारी में मेरा दम घुटता है. मैं मायके भी नहीं जा सकती. पति को अपनी समस्या बताती हूं तो वे अपनी बेबसी बता देते हैं. अपने घर वालों के खिलाफ जाना तो दूर कभी मेरी ओर से बात भी नहीं करते. कई बार तो इतना गुस्सा आता है कि मन करता है कि घर से भाग जाऊं या तलाक दे दूं. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब 

अभी आप की बच्ची छोटी है इसलिए 1-2 साल ससुराल में रहने से उस की अच्छे से परवरिश हो जाएगी. उस के बाद आप पति को उन के साथ रहने के लिए मना सकती हैं. यदि वे आप की बात नहीं सुनते तो आप के घर वाले आप के पति और उन के परिवार वालों को समझा सकते हैं कि वे आप को पति के साथ रहने की अनुमति दे दें. इस से पति को भी सुविधा रहेगी.

साथ ही सास और परिवार वालों को भरोसा दिलाएं कि आप लोग गांव आते रहेंगे. हो सकता है कि शुरूशुरू में इस बात को मानना उन्हें उतना सहज न लगे पर कुछ समय बाद सब सामान्य हो जाएगा.

शहर में रह कर आप न सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं, बेटी को भी अच्छे स्कूल में पढ़ा सकती हैं. पर इस सब के लिए आप को थोड़ा धीरज से काम लेना होगा. ठंडे दिमाग से सोचने पर हर समस्या का हल निकल जाता है. विवेक से काम लेंगी तो घर से भागने या तलाक जैसे मूर्खतापूर्ण हल के बारे में सोचने का मौका नहीं मिलेगा.

मेरी गर्लफ्रेंड की एक ही शिकायत रहती है कि तुम्हें मुझसे प्यार नहीं, क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 21 साल है और मैं एक कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर की नौकरी कर रहा हूं. मैं ने 2 महीने पहले ही ग्रैजुएशन कंपलीट की है. कालेज की ही मेरी एक जूनियर है जिस के साथ मैं पिछले 8 महीनों से रिलेशनशिप में हूं. पहले 3 महीने तो हम ने बातें करते हुए और यहांवहां घूमतेफिरते निकाल दिए. अब मसला यह है कि मैं जब भी उसे अपने पास आने के लिए या किस से बढ़ कर भी कुछ करने के लिए कहता हूं तो वह आनाकानी करने लगती है.

हर वक्त उस की एक ही शिकायत रहती है कि तुम्हें मुझ से प्यार नहीं, होता तो यों फिजिकल होने के लिए नहीं कहते रहते. मुझे समझ नहीं आता कि उसे समझाऊं कैसे कि मुझे उस से प्यार है और यह प्यार ही तो है जो मुझे उस की तरफ आकर्षित करता है. पर उसे मेरी बात समझ नहीं आती. आखिर मैं उसे समझाऊं तो समझाऊं कैसे?

जवाब

आप की गर्लफ्रैंड अगर आप के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रही है तो इस के पीछे जरूर कोई वजह है. अकसर लड़कियां यह सब कहती हैं कि आप केवल उन से शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं तो केवल यही एक कारण नहीं हो सकता. लड़कियां छोटीछोटी बातों पर इंसिक्योर हो जाती हैं और ओवर थिंकिंग करने लगती हैं. हो सकता है कि आप की गर्लफ्रैंड को यह लग रहा हो कि आप शारीरिक संबंध बना कर उस से दूर हो जाएंगे या आप की मंशा शारीरिक संबंध बनाना ही है. वजह चाहे कोई भी हो आप को जानना आवश्यक है, और उसे भरोसा दिलाना भी आप ही को है.

ये भी पढ़ें-

6 महीने से मैं अपने पड़ोस की एक भाभी से प्यार करने लगा हूं लेकिन…

सवाल

मैं 25 साल का शादीशुदा मर्द हूं. मेरी पत्नी में कोई कमी नहीं है लेकिन पिछले 6 महीने से मैं अपने पड़ोस की एक भाभी से प्यार करने लगा हूं. हमारा जिस्मानी रिश्ता भी बन चुका है. भाभी चाहती हैं कि हम दोनों तलाक ले कर एकदूसरे से शादी कर लें. हमें क्या करना चाहिए?

जवाब

आप की बीवी ने भी अगर किसी पड़ोसी से प्यार किया होता, रिश्ते बनाए होते और आप को तलाक देने पर उतारू हो आती, तब आप पर क्या गुजरती. पड़ोसन भाभी से यह सब कर के आप एक गलती कर चुके हैं, अब दूसरी से बचें. अपनी गलती, हवस या नाजायज रिश्ते की सजा पत्नी को न दें. तलाक लेना आसान नहीं है. अगर पत्नी उस पर एतराज करे तो सालों तलाक नहीं मिलेगा.
बेहतर होगा कि भाभी को सख्ती से तलाक के लिए मना कर दें. जिस्मानी रिश्ता बनाने के खतरे भी जेहन में रखें और जो चल रहा है, उसे चलने देने में हर्ज भी नहीं है.

3 हफ्तों बाद मेरी शादी होने वाली है लेकिन मुझे उससे कुछ खास लगाव नहीं है, क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 26 वर्ष है. 3 हफ्तों बाद मेरी शादी होने वाली है. जिस व्यक्ति से मेरी शादी होनी है, मुझे उस से कुछ खास प्रेम नहीं है, लेकिन वह मुझे अच्छा लगता है और पति के रूप में स्वीकार्य है. मैंने उस से पिछले 3 महीनों में काफी बातचीत की है, परंतु मुझे ऐसा महसूस ही नहीं होता कि मुझे उस से प्रेम हो गया है. दूसरी तरफ उस की बातें सुन कर ऐसा लगता है जैसे वह सिर से पैरों तक मेरे प्रेम में पागल है.

जवाब

आप का चिंतित होना बिलकुल सही है. परंतु आप को अपनी इस उलझन का जवाब अपने होने वाले पति से ही मिलेगा. शादी के बंधन में बंधने से पहले आप को यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी है कि आप का मन क्या चाहता है. आप को यह समझना आवश्यक है कि प्रेम की जो परिभाषा आप की नजर में है, कहीं उस में तो कुछ त्रुटि नहीं. आप उन को समझती हैं, खुश रखती हैं, उन की इच्छा का सम्मान करती हैं, उन की खुशी में अपनी खुशी ढूंढ़ती हैं, उन के दुख को अपना दुख समझती हैं, यही प्रेम है. हो सकता है कि आप भी उन से उतना ही प्यार करती हों पर समझ न पा रही हों. आप को उन से बात कर अपनी उलझनें दूर कर लेनी चाहिए. पतिपत्नी का रिश्ता बहुत ही करीबी होता है. संदेहाग्रस्त होते हुए यह रिश्ता नहीं बनाया जा सकता.

ये भी पढ़ें-

मुझे हस्तमैथुन करने की आदत है. सेक्स के दौरान मैं फौरन पस्त हो जाता हूं. बीवी मुझे नामर्द कहती है. मैं क्या करूं.

सवाल
मेरी शादी को 6 साल हो चुके हैं. मुझे हस्तमैथुन करने की आदत है. दिन में 2 बार हस्तमैथुन करता हूं, इस वजह से मेरा अंग पतला, छोटा और टेढ़ा हो गया है. सेक्स के दौरान मैं फौरन पस्त हो जाता हूं. लिहाजा, बीवी मुझे नामर्द कहती है. मैं क्या करूं?

जवाब
जब आप की शादी हो चुकी है, तो हस्तमैथुन करने की क्या जरूरत है? वैसे, हस्तमैथुन करने से अंग के आकारप्रकार में कोई फर्क नहीं पड़ता. आप हस्तमैथुन करना बंद कर दें और अच्छी तरह फोरप्ले कर के हमबिस्तरी करें. ऐसा करने से आप जरूर कामयाब होंगे

मैं एक युवक से प्यार करती हूं और हम शादी करना चाहते हैं लेकिन घरवाले राजी नहीं हैं, क्या करूं?

सवाल
मैं 2 साल से एक युवक से बहुत प्यार करती हूं. वह भी मुझे बहुत चाहता है. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पर दोनों अलग कास्ट के हैं, जिस की वजह से मेरे परिवार वाले उस युवक से मेरी शादी नहीं करेंगे. कई बार मैं ने अपनी फैमिली से दोनों की शादी की बात करनी चाही पर कह नहीं पाई. हम दोनों एकसाथ रहना चाहते हैं. कई बार घर छोड़ने की भी सोची पर घर वालों की बदनामी न हो इसलिए घर नहीं छोड़ पाई. अब आप ही बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

यह अच्छी बात है कि आप अपने परिवार वालों के बारे में अभी भी सोच रही हैं और उन की इज्जत के कारण घर से भाग कर शादी करने का फैसला टाल रही हैं. यह याद रखें कि नए रिश्तों को संवारने के साथसाथ पुराने रिश्ते न बिखरने पाएं. आप परिवार वालों से खुद शादी की बात न करें, बल्कि अपनी बड़ी बहन या परिवार का ऐसा कोई सदस्य जिस के सामने आप खुल कर बात कर सकती हैं, को अपने परिवार वालों से बात करने का माध्यम बनाएं. समस्या का समाधान मुश्किल नहीं होता, लेकिन व्यवहार की जटिलता से समस्या पर समस्या खड़ी होती जाती है. हर किसी की भावना की इज्जत करते हुए शांति से बातचीत के रास्ते खोलें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें